#गरीब_जन_कल्याण_फाउंडेशन के द्वारा सफाई कर्मियों को वितरित किए गए गर्म कपड़े फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मियों को होगा गर्म कपड़ों का वितरण। अध्यक्ष राजनाथ पाण्डेय गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा कानपुर नगर के बर्रा वार्ड 70 के सफाई कर्मियों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष पं राजनाथ पाण्डेय के द्वारा पुरुष एवं महिला सफाई कर्मियों को गर्म कपड़े वितरित कर किया गया। इस मौके पर वर्ष के प्रारंभ पर सभी को गर्म चाय सहित समोसा वितरित किया गया। अध्यक्ष पं राजनाथ पाण्डेय ने समाज से अपील करते हुए कहा कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए जिससे निर्धन निर्बल असहाय लोगों का उत्थान हो सके। अध्यक्ष पंडित राजनाथ पाण्डेय ने बताया कि विगत वर्षों से फाउंडेशन निरंतर प्रदेश के विभिन्न जिलों में समाज के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही हैं। राजनाथ पाण्डेय के मुताबिक जन जन तक शिक्षा पहुंचाने की मुहिम के तहत फाउंडेशन कार्य कर रही हैं उन्होंने सफाई कर्मियों से कहा कि अगर किसी भी तरह नन्हे नौनिहालों को पढ़ाई में पाठ्य सामग्री की दिक्कत आ रही हो तो उन्हें अवश्य बताए उसे जल्द पूरा कराया जाएगा। सचिव वरुण शुक्ला ने बताया कि विगत कई वर्षों से नगर सहित प्रदेश के कई जिलों में फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंदों को समय समय पर वस्त्र खाद्य एवं पाठ्य सामग्री सहित दवाएं निःशुल्क वितरित की जा रही हैं। इस मौके पर सचिव वरुण शुक्ला कोषाध्यक्ष सौरभ सिंह सरिता सिंह चंदेल काजल श्रीवास्तव कृष्णकांत गुप्ता पदमिनी शशिकांत सचान सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। #gsa_news #youtube #twitter #playlist #उत्तर_प्रदेश #facebook
#गरीब_जन_कल्याण_फाउंडेशन के द्वारा सफाई कर्मियों को वितरित किए गए गर्म कपड़े फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मियों को होगा गर्म कपड़ों का वितरण। अध्यक्ष राजनाथ पाण्डेय गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा कानपुर नगर के बर्रा वार्ड 70 के सफाई कर्मियों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष पं राजनाथ पाण्डेय के द्वारा पुरुष एवं महिला सफाई कर्मियों को गर्म कपड़े वितरित कर किया गया। इस मौके पर वर्ष के प्रारंभ पर सभी को गर्म चाय सहित समोसा वितरित किया गया। अध्यक्ष पं राजनाथ पाण्डेय ने समाज से अपील करते हुए कहा कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए जिससे निर्धन निर्बल असहाय लोगों का उत्थान हो सके। अध्यक्ष पंडित राजनाथ पाण्डेय ने बताया कि विगत वर्षों से फाउंडेशन निरंतर प्रदेश के विभिन्न जिलों में समाज के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही हैं। राजनाथ पाण्डेय के मुताबिक जन जन तक शिक्षा पहुंचाने की मुहिम के तहत फाउंडेशन कार्य कर रही हैं उन्होंने सफाई कर्मियों से कहा कि अगर किसी भी तरह नन्हे नौनिहालों को पढ़ाई में पाठ्य सामग्री की दिक्कत आ रही हो तो उन्हें अवश्य बताए उसे जल्द पूरा कराया जाएगा। सचिव वरुण शुक्ला ने बताया कि विगत कई वर्षों से नगर सहित प्रदेश के कई जिलों में फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंदों को समय समय पर वस्त्र खाद्य एवं पाठ्य सामग्री सहित दवाएं निःशुल्क वितरित की जा रही हैं। इस मौके पर सचिव वरुण शुक्ला कोषाध्यक्ष सौरभ सिंह सरिता सिंह चंदेल काजल श्रीवास्तव कृष्णकांत गुप्ता पदमिनी शशिकांत सचान सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। #gsa_news #youtube #twitter #playlist #उत्तर_प्रदेश #facebook
- कानपुर नगर , उत्तर प्रदेश थाना किदवई नगर अपडेट पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देशन में कानपुर पुलिस एक्शन मोड पर दबोचा गया 50,000 का ईनामी अपराधी पकड़ा गया अभियुक्त दिलीप राय बलवानी है. अभियुक्त दिलीप राय बलवानी को धारा 420/506/386/452/ 120 बी भादवि के तहत किया गया गिरफ्तार. प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार राम के नेतृत्व में व. उप निरीक्षक नीरज द्विवेदी, उप निरीक्षक अंकुश चौधरी, ललित कुमार व कांस्टेबल मोहित ने इस गिरफ्तारी को आंजम दिया.1
- कानपुर में पत्नी और अपने भांजे ने मिलकर पति की हत्या की और शव को बगीचे में दफनाया। शव पर 12 किलो नमक डालकर साजिश रची गई ताकि शरीर जल्दी गल-सड़ जाए और सबूत मिट जाए। महीनों तक बच्चों और परिवार को झूठा बताया गया कि पिता गुजरात गए हैं। लगभग 311 दिन बाद बुज़ुर्ग मां की जिद पर पुलिस ने खुदाई कर सच का पर्दाफाश किया। घटना ने कानपुर में प्रेम, विश्वासघात और हत्या की खौफनाक कहानी को उजागर किया।1
- आस्था की अनंत धारा 1000 वर्षों का स्वाभिमान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामय उपस्थिति में सोमनाथ की सांस्कृतिक गौरव यात्रा के साक्षी बने #SomnathSwabhimanParv1
- जालौन : तेज रफ्तार कार चालक ने महिला सहित 3 लोगों को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में महिला की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर घटना की जांच में जुटीं, उरई कोतवाली क्षेत्र, ग्राम राहिया गांव के पास की घटना।1
- Post by Ashok Kumar1
- hum bharat ko ak1
- "दिल्ली सरकार की तानाशाही! देर रात दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज़ इलाही मस्जिद पर बुलडोज़र चलाकर उसे ढहा दिया गया। पवित्र ढांचे पर बुलडोज़र चलता देख स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वहां भारी हंगामा शुरू हो गया। इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।" #Delhi #TurkmanGate #MasjidDemolition #DelhiGovernment #BreakingNews #DelhiPolice #Justice #ViralNews #OldDelhi #DargahFaizIlahi #Bulldozer #HumanRights #MinorityRights #DelhiNews #Emergency #HighAlert #JusticeForMasjid #StopBulldozer #DelhiHighCourt #SocialJustice #LocalNews #Protest #DelhiDiaries #TurkmanGateNews"1
- ब्रेकिंग जालौन जालौन में फूलन देवी की जन्मस्थली शेखपुर गुढ़ा गांव की बदहाल सड़क, अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को कीचड़ भरे दलदल से गुजरना पड़ा, यमुना घाट पर दाह संस्कार के लिए गांव के मुख्य रास्ते से शव ले जा रहे थे ग्रामीण, बदहाल कच्ची सड़क ग्रामीणों के लिए बनी पीड़ादायक, रास्ते पर भरा गंदा पानी और कीचड़, दाह संस्कार के लिए शव ले जाने वाला रास्ता दलदल में हुआ तब्दील, देश-विदेश में मशहूर दस्यु सुंदरी और पूर्व सांसद स्व. फूलन देवी के गांव से विकास कोसो दूर, ग्रामीणों ने रास्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, जालौन के कालपी तहसील क्षेत्र के शेखपुर गुढ़ा गांव का मामला।1
- Post by Uttam Singh1