Shuru
Apke Nagar Ki App…
Uttam Singh
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- ग्राम पंचायत कर गांव का विडियो है1
- आज दिनांक 08,01,2026की,खबर मै बांदा जनपद तिंदवारी पंचायत अमली कौर का,बिडिओ हैं यहा पर दलित समाज के अवास है सालो से सफाई र्कामचारी,यहां पर कभी नहीं आता सारी नालिया जाम पडी है बहुत बदबु के,कारण परेशानी,होती हैं2
- बांदा शहर कोतवाली के अंतर्गत नजर बाग में जनरल स्टोर पान की दुकान में शटर तोड़कर की चोरी की घटना को कोतवाली नगर की पुलिस और एसओजी की टीम ने अंतर्जनपदीय गिरोह के 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार1
- बाल विवाह के विरोधी और विधवा पुनर्विवाह के समर्थक केशव चन्द्र सेन की पुण्यतिथि पर वर्णिता संस्था ने किया नमन सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सेन सही मायने में मातृभूमि के समर्पित देशभक्त थे। इनका 19 नवंबर 1838 को ब्रिटिश भारत के बंगाल में प्यारे मोहन और जगदंबा देवी के घर जन्म हुआ था। इन्होंने भारतीय ब्रह्म समाज की स्थापना की। ये बाल विवाह के विरोधी और विधवा पुनर्विवाह के समर्थक थे। इन्होंने समाज में व्याप्त अनेक कुरीतियों का उन्मूलन किया। कालांतर में इनका 8 जनवरी 1884 के बंगाल प्रेसीडेंसी में निधन हो गया।1
- #घाटमपुर में जिम करने वालों के लिए भारी छूट#जान कर रहे जाएंगे हैरान@1
- मौदहा क्षेत्र के ग्राम परसदवा डेरा की जर्जर सड़के ग्रामीणों के लिए बनी गंभीर संकट मौदहा नगर क्षेत्र के ग्राम पर सरसदवा डेरा की मुख्य संपर्क सड़क वर्षों से बदहाल पड़ी है जिससे ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है सड़क निर्माण न होने के कारण बरसात के मौसम में गांव का संपर्क मार्ग पूरी तरह बाधित हो जाता है ग्रामीणों के अनुसार सबसे अधिक परेशानी बच्चों बुजुर्गों महिलाओं और बीमार मरीजों को उठानी पड़ती है गांव में प्राथमिक अथवा उच्च प्राथमिक विद्यालय न होने के कारण बच्चों को ढाई किलोमीटर दूर दूसरे गांव तक पैदल जाना पड़ता है बरसात के दौरान करीब चार माह तक हालात इतने खराब हो जाते हैं कि बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो जाती है लगातार शिकायत तो और मांगों के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया1
- बांदा : कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने किया चोरी का खुलासा, अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बांदा शहर की नजर बाग में दुकानों में चोरी की घटना को दिया गया था चोरी की घटना को अंजाम1
- मजदूरी न मिलने से परेशान मजदूरों ने उप जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन मौदहा के अंतर्गत करीब चार माह तक कार्य करने के बावजूद मजदूरी न मिलने से आक्रोशित मजदूरों ने उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मजदूरी दिलाए जाने की गुहार लगाई हैं उन्होंने ग्राम विकास योजना के तहत कुनेहटा गांव में वर्ष 2024 और 25 के दौरान लगभग 4 महीने तक मजदूरी की थी उनकी मजदूरी करीबन सवा दो लाख रुपये बनती है उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और सचिव ने अभी तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया ज्ञापन सौंपने के दौरान शोभा राम जानकी रिंकू कंचन रामदास कमलेश जगरूप सहित दर्जनों मजदूर मौजूद रहे1
- कानपुर : नाबालिग के दुष्कर्म केस से जुड़ी बड़ी खबर पुलिस जांच में दारोगा का नाम सामने दारोगा अमित मौर्या भी वारदात में शामिल शिवबरन के साथ मिलकर किया दुष्कर्म अमित मौर्या भीमसेन चौकी का है इंचार्ज घटना क्षेत्र की चौकी का इंचार्ज है दारोगा अपने ही क्षेत्र में दिया घटना को अंजाम सचेंडी थानाध्यक्ष विक्रम सिंह पर गिरी गाज थानाध्यक्ष की भूमिका भी सवालों के घेरे में थानाध्यक्ष और दारोगा अमित मौर्या निलंबित दारोगा अमित फरार, 4 टीमें तलाश में जुटीं एक आरोपी शिवबरन पहले हो चुका गिरफ्तार #Kanpur#anoopkumarnisgad #crime #breaking1