आध्यात्मिक जगत की महान विभूति युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की 164 वीं जयंती पर कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम चिकित्सालय में भर्ती सभी मरीजों के वार्ड में मिशन के स्वामी संत और चिकित्सकों ने आज एक-एक मरीज के माथे पर तिलक लगाया, उनकी आरती उतारी और फूलों की माला पहनाई और फल बिस्किट वितरित किए और उनके जल्दी स्वस्थ होने और दीर्घायु की कामना की। इसे देखकर अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिवारजन बहुत भावुक हो गए। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानन्द महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद महामानव थे और उन्होंने नर सेवा नारायण सेवा का जो मूल मंत्र दिया था, उस पर मिशन हमेशा खरा उतरने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल ने अब मध्य वर्ग और गरीबों की सेवा के लिए पिछले साल उत्तराखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती महोत्सव 9 नवंबर के अवसर पर आयुष्मान कार्ड सेवा शुरू की है जिससे मध्यम वर्ग और गरीबों को बहुत फायदा मिल रहा है। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव ने बताया कि आयुष्मान सेवा ने अपने संचालन के मात्र दो महीनों के भीतर 105 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।इस योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा काफी विस्तृत रहा है, जिसमें 46 मरीजों का दवाओं के माध्यम से सफल उपचार किया गया, जबकि 59 मरीजों के जटिल ऑपरेशन संपन्न हुए। उन्होंने बताया कि इन ऑपरेशनों में मुख्य रूप से पित्त की थैली निकालना (गॉल ब्लैडर रिमूवल), टूटी हुई हड्डियों का ऑपरेशन और घुटने का प्रत्यारोपण (नी रिप्लेसमेंट) जैसी सुविधाएँ शामिल थीं। इन विशिष्ट सेवाओं के साथ-साथ, आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीजों को नियमित रूप से डायलिसिस की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक बड़ा सहारा सिद्ध हो रही है।रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानन्द महाराज, स्वामी मंजू महाराज जगदीश महाराज, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ स्मरजीत चौधरी, डॉ सुशील शर्मा, डॉ बक्शी, डॉ अनीता सान्याल, डॉ मधु शाह, डॉक्टर अश्वनी अनेजा, नर्सिंग विभाग की निदेशिका मिनी योहानन, फार्मासिस्ट गोकुल, अमरजीत आदि उपस्थित रहे।
आध्यात्मिक जगत की महान विभूति युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की 164 वीं जयंती पर कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम चिकित्सालय में भर्ती सभी मरीजों के वार्ड में मिशन के स्वामी संत और चिकित्सकों ने आज एक-एक मरीज के माथे पर तिलक लगाया, उनकी आरती उतारी और फूलों की माला पहनाई और फल बिस्किट वितरित किए और उनके जल्दी स्वस्थ होने और दीर्घायु की कामना की। इसे देखकर अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिवारजन बहुत भावुक हो गए। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानन्द महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद महामानव थे और उन्होंने नर सेवा नारायण सेवा का जो मूल मंत्र दिया था, उस पर मिशन हमेशा खरा उतरने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल ने अब मध्य वर्ग और गरीबों की सेवा के लिए पिछले साल उत्तराखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती महोत्सव 9 नवंबर के अवसर पर आयुष्मान कार्ड सेवा शुरू की है जिससे मध्यम वर्ग और गरीबों को बहुत फायदा मिल रहा है। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव ने बताया कि आयुष्मान सेवा ने अपने संचालन के मात्र दो महीनों के भीतर 105 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।इस योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा काफी विस्तृत रहा है, जिसमें 46 मरीजों का दवाओं के माध्यम से सफल उपचार किया गया, जबकि 59 मरीजों के जटिल ऑपरेशन संपन्न हुए। उन्होंने बताया कि इन ऑपरेशनों में मुख्य रूप से पित्त की थैली निकालना (गॉल ब्लैडर रिमूवल), टूटी हुई हड्डियों का ऑपरेशन और घुटने का प्रत्यारोपण (नी रिप्लेसमेंट) जैसी सुविधाएँ शामिल थीं। इन विशिष्ट सेवाओं के साथ-साथ, आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीजों को नियमित रूप से डायलिसिस की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक बड़ा सहारा सिद्ध हो रही है।रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानन्द महाराज, स्वामी मंजू महाराज जगदीश महाराज, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ स्मरजीत चौधरी, डॉ सुशील शर्मा, डॉ बक्शी, डॉ अनीता सान्याल, डॉ मधु शाह, डॉक्टर अश्वनी अनेजा, नर्सिंग विभाग की निदेशिका मिनी योहानन, फार्मासिस्ट गोकुल, अमरजीत आदि उपस्थित रहे।
- अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर 11 जनवरी को बुलाए गए उत्तराखंड बंद में पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जानकारी देते डीआईजी राजीव स्वरूप1
- पंतद्वीप पार्किंग में पार्किंग कर्मचारी को टक्कर मारने वालों की पहचान विशाल और सूरज निवासी सोनीपत के रूप में हुई है हालांकि दोनों अभी फरार हैं। जानकारी आ रही है कि विवाद पार्किंग के अधिक पैसों को लेकर शुरू हुआ, जिसमें पार्किंग कर्मचारी की जान ही चली गई। इसके बाद आरोपियों सहित पार्किंग व्यवस्थाओं पर भी उंगलियां उठ रही हैं। दरअसल हरिद्वार में प्रतिवर्ष करीब 7 करोड़ यात्री पर्यटक हरिद्वार आते हैं। जिनके सापेक्ष धर्मनगरी में पार्किंग बहुत कम हैं। फायदे का सौदा होने के कारण इस धंधे में माफियागिरी भी शामिल हो गई है। आश्रम अखाड़े नेता सब इस धंधे में हाथ डालने के लिए लालायित हैं। नतीजतन ठेकों पर चल रही पार्किंगों में सब वारे न्यारे कर रहे हैं। साथ ही शुल्क नियंत्रण और व्यवस्थाओं की कोई देखरेख नहीं है। ज्यादातर पार्किंग में नियम विरुद्ध बाजार खुले हुए हैं और मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं। देशभर में जहां पार्किंग्स में एकबार में एक दिन का शुल्क लिया जाता है वहीं हरिद्वार में 3,4,6 घंटों के हिसाब से शुल्क वसूला जाता है।जो वाहन स्वामियों को नाजायज लगता है। जिससे विवाद होते हैं।यह पार्किंग और शुल्क का कोई पहला विवाद नहीं है।सीजन में प्रायः ऐसे किस्से सामने आते रहते हैं। आमतौर पर संख्या बल के आधार पर ऐसे मामलों में पार्किंग वाले यात्रियों व पर्यटकों पर भारी पड़ते हैं लेकिन आज पार्किंग शुल्क के लिए एक कर्मचारी का अपने नियोक्ताओं और सेवा के प्रति निष्ठा दिखाना उसकी जान पर ही भारी पड़ गया। (-कुमार दुष्यंत)1
- अंकित हत्याकांड को लेकर पुष्कर सिंह धामी लगातार हरकत में आए नजर1
- नजीबाबाद नांगल न्यूज1
- ऋषिकेश की गली नंबर 25 अमित ग्राम में वन विभाग की टीम ने जब दलबल के साथ ताड़ बाढ़ का काम शुरू किया तो भूमि से संबंधित लोग आत्मदाह के लिए मजबूर होते दिखे और पुरजोर से विरोध किया।1
- गंगोह में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान देखिए : 16 मॉडिफाइड साइलेंसरो पर चला गंगोह पुलिस का हथौड़ा, 37 वाहनों के किए चालान सहारनपुर । जनपद में सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से थाना गंगोह पुलिस और क्रिटिकल कॉरिडोर टीम ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाली 16 बुलेट मोटरसाइकिलों में लगे मॉडिफाइड साइलेंसर उतरवाकर मौके पर ही नष्ट किए गए, ताकि ध्वनि प्रदूषण और कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। इसके साथ ही 1 बुलेट मोटरसाइकिल को सीज किया गया और 37 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, ओवरस्पीडिंग से बचने और यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने के लिए जागरूक भी किया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। शाहरुख अंसारी1
- बीजेपी ने मनरेगा का नाम बदलकर किया बीबी जी राम जी ,कांग्रेस ने किया विरोध1
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय के आदेश अनुसार आज दिनांक 10/ 1/ 26 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध चाइनीझ माझा/ जानलेवा माझा की बिक्री पर रोक लगाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चला कर चेकिंग की गई व माझा व पतंग विक्रय करने वाली दुकानों पर छापेमारी की गई तथा सभी दुकानदारों प्रतिबंधित माझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पूर्ण रूप प्रतिबंध लगाने के लिए नोटिस दिए गए तथा सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि जिनके द्वारा भी प्रतिबंधित माझा विक्रय किया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। पुलिस टीम उप नि0 खेमेंंद्र गंगवार SSI ज्वालापुर SI सोनल रावत अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार का0 अमित गौड़ का0 राजेश बिष्ट, आलोक कुमार, कपिल कुमार गोला चेतक कर्मी1