नगर पालिका परिषद बोदरी में शुक्रवार को 3 करोड़ 36 लाख का भूमि पूजन और लोकार्पण का कार्यक्रम होगा सम्पन्न मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी ने दी जानकारी दिनांक 9 जनवरी की शाम 8:00 बजे के करीब नगर पालिका परिषद बोदरी की मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती भारती साहू से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के नगर पालिका परिषद बोदरी के बस स्टैंड मैदान में दिनांक 10 जनवरी के दोपहर 3 बजे छतीसगढ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के कर कमलों से कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन का कार्य संपन्न होगा जिसे लेकर नगर पालिका प्रशासन पुरी तैयारी में जुटा हुआ है। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिक आधिकारी भारती साहू ने कहा कि यह लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम हमारे नगर के जनताओं के कामकाज को अधिक सुलभ-सहज बनाने की कोशिश है। जानताओ की मेहनत और योगदान को सम्मान देते हुए यह प्रयास उनके कार्य वातावरण को बेहतर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने भविष्य में भी नगर के जनताओ की कल्याण के लिए पूरा सहयोग से निस्पक्षता पूर्वक काम करते रहने की बात कही है। और बताया कि इस दौरान 3 करोड़ 36 लाख के विकास कार्यों का लोकार्णन और भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें मुख्य रुप से नवीन नगर पालिका कार्यालय भवन निर्माण कार्य 98.82 लाख रूपए में उच्च न्यायालय परिसर के पिछे आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 24.79' लाख के लागत में होगा विभिन्न वार्डो में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 23.89 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन पचरी (02 नग) और आर.सी.सी. शेड निर्माण शौचालय निर्माण कुल 05 कार्य 32.09 लाख की लागत से बाइट:- भारती साहू सीएमओ बोदरी
नगर पालिका परिषद बोदरी में शुक्रवार को 3 करोड़ 36 लाख का भूमि पूजन और लोकार्पण का कार्यक्रम होगा सम्पन्न मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी ने दी जानकारी दिनांक 9 जनवरी की शाम 8:00 बजे के करीब नगर पालिका परिषद बोदरी की मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती भारती साहू से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के नगर पालिका परिषद बोदरी के बस स्टैंड मैदान में दिनांक 10 जनवरी के दोपहर 3 बजे छतीसगढ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के कर कमलों से कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन का कार्य संपन्न होगा जिसे लेकर नगर पालिका प्रशासन पुरी तैयारी में जुटा हुआ है। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिक आधिकारी भारती साहू ने कहा कि यह लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम हमारे नगर के जनताओं के कामकाज को अधिक सुलभ-सहज बनाने की कोशिश है। जानताओ की मेहनत और योगदान को सम्मान देते हुए यह प्रयास उनके कार्य वातावरण को बेहतर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने भविष्य में भी नगर के जनताओ की कल्याण के लिए पूरा सहयोग से निस्पक्षता पूर्वक काम करते रहने की बात कही है। और बताया कि इस दौरान 3 करोड़ 36 लाख के विकास कार्यों का लोकार्णन और भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें मुख्य रुप से नवीन नगर पालिका कार्यालय भवन निर्माण कार्य 98.82 लाख रूपए में उच्च न्यायालय परिसर के पिछे आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 24.79' लाख के लागत में होगा विभिन्न वार्डो में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 23.89 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन पचरी (02 नग) और आर.सी.सी. शेड निर्माण शौचालय निर्माण कुल 05 कार्य 32.09 लाख की लागत से बाइट:- भारती साहू सीएमओ बोदरी
- नगर पालिका परिषद बोदरी में शुक्रवार को 3 करोड़ 36 लाख का भूमि पूजन और लोकार्पण का कार्यक्रम होगा सम्पन्न मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी ने दी जानकारी दिनांक 9 जनवरी की शाम 8:00 बजे के करीब नगर पालिका परिषद बोदरी की मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती भारती साहू से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के नगर पालिका परिषद बोदरी के बस स्टैंड मैदान में दिनांक 10 जनवरी के दोपहर 3 बजे छतीसगढ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के कर कमलों से कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन का कार्य संपन्न होगा जिसे लेकर नगर पालिका प्रशासन पुरी तैयारी में जुटा हुआ है। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिक आधिकारी भारती साहू ने कहा कि यह लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम हमारे नगर के जनताओं के कामकाज को अधिक सुलभ-सहज बनाने की कोशिश है। जानताओ की मेहनत और योगदान को सम्मान देते हुए यह प्रयास उनके कार्य वातावरण को बेहतर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने भविष्य में भी नगर के जनताओ की कल्याण के लिए पूरा सहयोग से निस्पक्षता पूर्वक काम करते रहने की बात कही है। और बताया कि इस दौरान 3 करोड़ 36 लाख के विकास कार्यों का लोकार्णन और भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें मुख्य रुप से नवीन नगर पालिका कार्यालय भवन निर्माण कार्य 98.82 लाख रूपए में उच्च न्यायालय परिसर के पिछे आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 24.79' लाख के लागत में होगा विभिन्न वार्डो में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 23.89 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन पचरी (02 नग) और आर.सी.सी. शेड निर्माण शौचालय निर्माण कुल 05 कार्य 32.09 लाख की लागत से बाइट:- भारती साहू सीएमओ बोदरी1
- लॉस एंजिलिस के जंगलों में आग का तांडव जारी, 7 लोगों की मौत; 1000 से ज्यादा इमारतें हुईं खाक #LosAngelesFire #California #America #Hollywood #hollywoodhillsfire #CaliforniaWildfires #PalisadesFire #विश्व_हिंदी_दिवस #HindiNews #JamesWoods1
- Naintara 💫1
- Wait For End Sameer Mobile- 7000730797 #mobile #shop #secendhand #viral #bilaspur #cgtrending #cgcomedy #cgart #cgartist #cgstar #cgreels #trendingreels #cgviral #cgsong #cgviralvideo #trendingsongs #glovers #cgms #cgi #cgsapport #cgfam #cgtop #cgreels #foryou #explore #raipur #bilaspur #korba #cgsakti #chhattisgarh #lokeshsahug143 J sahug143 • Cg Tremding Cor & sameer_mobil1
- Tag Ur Love 💘😘💕1
- Chhattisgarh bilaspur bhutiya story । छत्तीसगढ़ बिलासपुर भुतिया कहानी। छत्तीसगढ़ी भाषा में1
- देख देख के👰❤️ #chhattisgarh1