Shuru
Apke Nagar Ki App…
कांस्टेबल पति ने कांस्टेबल पत्नी को दूसरे कांस्टेबल के साथ पकड़ा |
Satish mishra
कांस्टेबल पति ने कांस्टेबल पत्नी को दूसरे कांस्टेबल के साथ पकड़ा |
- दीवानराम, नैनीताल उत्तराखंडओखलकांडा, नैनीताल, उत्तराखंड😂13 min ago
- User5383Kerakat, Jaunpur😡47 min ago
- दयाशंकर कुशवाहा कुशवाहाTeonthar, Rewa💣1 hr ago
- दयाशंकर कुशवाहा कुशवाहाTeonthar, Rewa👏1 hr ago
- दयाशंकर कुशवाहा कुशवाहाTeonthar, Rewa🙏1 hr ago
- दवलसिगं डावर धुलकोटBurhanpur, Madhya Pradesh🙏1 hr ago
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- *▶️ थानाभवन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो युवक अवैध तमंचे संग गिरफ्तार* 👉 रिपोर्ट, पंकज उपाध्याय *ताज़ा और बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें* *👉 UP Khabar 24 के साथ*1
- कांस्टेबल पति ने कांस्टेबल पत्नी को दूसरे कांस्टेबल के साथ पकड़ा |1
- *सराहनीय कार्य* *जनपद मुजफ्फरनगर* *प्रेस नोट, दिनांक 02.01.2026* *ऑपरेशन सवेरा* *नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर* ❇️ *थाना बुढाना पुलिस द्वारा 01 शातिर वांछित अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 20 किलो 800 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रूपये) तथा तस्करी में प्रयुक्त 01 कैन्टर बरामद।* श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह तथा थाना प्रभारी बुढाना श्री सुभाष अत्री के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा की गया कार्यवाही। *घटना का संक्षिप्त विवरण-* जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थों का क्रय विक्रय करने वाले अभियुक्तगण के विरुद्ध चलाये जा रहे “ऑपरेशन सवेरा अभियान” के अंतर्गत दिनांक 15.12.2025 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा 02 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से 41 किलो गांजा बरामद किया गया था। जिसके संबंध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 517/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0-518/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोगों में अन्य अभियुक्तगण वांछित थे जिसमें से 02 अभियुक्तगण द्वारा माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया तथा थाना बुढाना पुलिस द्वारा अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे। दिनांक 01.01.2026 को थाना बुढाना पुलिस खतौली-बुढाना मार्ग पर चैकिंग कर रही थी इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा एक कैन्टर को चैकिंग हेतु रोका गया तथा तलाशी में कैन्टर से 20.800 किलोग्राम गांजा (अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रूपये) बरामद किया गया तथा कैन्टर चालक को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 06/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-* *1.* रविन्द्र उर्फ नौमान पुत्र रामपाल कश्यप निवासी ग्राम बडौदा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 40 वर्ष *बरामदगी-* 🔹 20 किलो 800 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रूपये) 🔹 तस्करी में प्रयुक्त कैन्टर नं0 UP 12 BT 3983 *गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र उर्फ नौमान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-* *1.* मु0अ0सं0 517/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बुढाना मु0नगर *2.* मु0अ0सं0 518/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बुढाना मु0नगर *3.* मु0अ0सं0 506/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बुढाना मु0नगर *4.* मु0अ0सं0 185/2023 धारा 8/15बी एनडीपीएस एक्ट थाना बुढाना मु0नगर *5.* मु0अ0सं0 503/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बुढाना मु0नगर *6.* मु0अ0सं0 06/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बुढाना मु0नगर *पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी की कार्य करता है। हम लोग पानीपत से कम्बल आदि भरकर उडीसा बेचने जाते हैं तथा वहीं से सस्तों दामों में गांजा खरीदकर उसे कुछ कपडों में छुपाकर ले आते हैं तथा यहां आकर उंचे दामों पर फुटकर में बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते हैं। *गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-* *1.* प्र0नि0 श्री सुभाष अत्री थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *2.* उ0नि0 श्री मोहित तेवतिया थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *3.* उ0नि0 श्री गुलाब तिवारी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *4.* उ0नि0 श्री मंयक प्रताप सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *5.* है0का0 339 महेन्द्र सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *6.* है0का0 481 अमित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *7.* का0 183 पुष्पेन्द्र कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *8.* का0 1015 पवन कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।1
- 9996155100 Full Video Link https://youtu.be/suCGz_HS2e8?si=c5AVXqYF5UBEViOo1
- *बाइट-* *थाना बुढाना पुलिस द्वारा 01 शातिर वांछित अवैध मादक पदार्ध तस्कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व कब्जे से 20.800 कि0ग्रा0 गांजा व तस्करी में प्रयुक्त 01 कैन्टर की बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल की बाइट-*1
- : NH-58 पर बिलासपुर कट के पास जमा हो रहे कूड़े के ढेर से बढ़ रही राहगीरों की मुश्किलें दिल्ली-देहरादून हाईवे के इस व्यस्ततम 'ब्लैक स्पॉट' पर यातायात व स्वास्थ्य दोनों को खतरा मुजफ्फरनगर, 2 जनवरी 2026। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर स्थित मुजफ्फरनगर के बिलासपुर कट इलाके में सड़क किनारे अवैध तरीके से कूड़े का ढेर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों और स्थानीय निवासियों को गंभीर परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य और यातायात, दोहरी समस्या यह इलाका पहले से ही व्यस्त यातायात और दुर्घटनाओं के लिए चर्चित 'ब्लैक स्पॉट' या 'डेथ पॉइंट' के नाम से जाना जाता है। अब यहाँ कूड़े के अंबार ने समस्या को और गंभीर बना दिया है। राहगीरों का कहना है कि इस कूड़े से न सिर्फ बदबू फैल रही है बल्कि यह सड़क के किनारे की जगह घेरकर यातायात को भी प्रभावित कर रहा है। स्थानीय दुकानदार अमित कुमार ने बताया, "कई दिनों से यह कूड़ा यहाँ पड़ा हुआ है। कोई निगम की गाड़ी इसे उठाने नहीं आती। सुबह-शाम जाम के समय तो हालात और खराब हो जाते हैं।" प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार हालांकि, इसी चौराहे पर यातायात सुधार के लिए ओवरब्रिज बनाने की महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और स्थानीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल की पहल पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इसका काम शुरू भी कर दिया है। लेकिन, ठोस कचरे के प्रबंधन और सफाई को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट कार्यवाही नजर नहीं आई है। स्थानीय लोगों की मांग क्षेत्र के निवासी और यात्री नगर निगम और NHAI से तत्काल इस कूड़े के ढेर को हटाने और भविष्य में इसे जमा न होने देने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ सफाई और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन जल्द ही इस ओर ध्यान देगा और इस व्यस्त राजमार्ग को कूड़े के अंबार से मुक्त करवाएगा। क्या आप इस मुद्दे से जुड़ी कोई और जानकारी जानना चाहेंगे, जैसे कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था या NHAI की जिम्मेदारी?2
- राष्ट्रीय महिला एकता संगठन1
- बुढाना में मास्टर कॉलोनी के सामने गाड़ी ई रिक्शा की भिड़ंत बाल बाल बच्चे कई राहगीर वायरल खबर1