राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का संध्य कालीन ताजा अपडेट। पूर्व कृषि मंत्री और विधायक संदीप शर्मा कल्पना देवी ने आज। एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी द्वारा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में महानरेगा का स्वरूप बदला है। उसको विस्तार से बताया औरकहा कि कांग्रेस के खाते में ही नाम बदलना भ्रष्टाचार करना रहा है । हमारे प्रधानमंत्री हैं तो इस योजना के माध्यम से ग्रामीण अंचल के युवा महिला और दलित लोगों के लिए 125 रुपए की मजदूरी का प्रवधान और 100 दिन का रोजगार देने का नया कानून बनाया है। जो ग्रामीण जनता के हित में है। आज भास्कर के वरिष्ठ फोटोग्राफर जितेंद्र जोशी के बेटे विशाल जोशी की तीए की सभा में विधायक संदीप शर्मा लाडपुरा की विधायक कल्पना देवी भूतपूर्व विधायक प्रहलाद गुर्जर सैकड़ो पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल के पत्रकार। कांग्रेस पार्टी की शहर अध्यक्ष राखी गौतम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी समाजसेवी डॉक्टर इंजीनियर सभी लोगों ने नम आंखों से अपने लाडले बेटे विशाल जोशी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। और पुत्र के गम के सागर में डूबे जितेंद्र जोशी को ढांढस बंधाया । 3:00 बजे गीता भवन में पत्रकार हरिमोहन शर्मा के पिता श्री हनुमान शर्मा की तीए की श्रद्धांजलि सभा की बैठक थी। उसमें भी विधायक संदीप शर्मा कल्पना देवी पूर्व विधायक प्रहलाद गुर्जर और सैकड़ों पत्रकार कांग्रेस पार्टी की राखी गौतम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी तथा डॉक्टर इंजीनियर समाजसेवी व्यापारियों ने उस महान पुण्य आत्मा के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर। उन्हें नमन किया। वही 2:30 पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सेबादल के जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेश पारीक की भी आज तीए की बैठक थी। उन्हें भी कांग्रेस पार्टी की शहर अध्यक्ष राखी गौतम कांग्रेस पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी पारीक समाज के समाज बंधु पत्रकार सभी ने अपने महबूब नेता महेश पारीक को पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी।
राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का संध्य कालीन ताजा अपडेट। पूर्व कृषि मंत्री और विधायक संदीप शर्मा कल्पना देवी ने आज। एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी द्वारा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में महानरेगा का स्वरूप बदला है। उसको विस्तार से बताया औरकहा कि कांग्रेस के खाते में ही नाम बदलना भ्रष्टाचार करना रहा है । हमारे प्रधानमंत्री हैं तो इस योजना के माध्यम से ग्रामीण अंचल के युवा महिला और दलित लोगों के लिए 125 रुपए की मजदूरी का प्रवधान और 100 दिन का रोजगार देने का नया कानून बनाया है। जो ग्रामीण जनता के हित में है। आज भास्कर के वरिष्ठ फोटोग्राफर जितेंद्र जोशी के बेटे विशाल जोशी की तीए की सभा में विधायक संदीप शर्मा लाडपुरा की विधायक कल्पना देवी भूतपूर्व विधायक प्रहलाद गुर्जर सैकड़ो पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल के पत्रकार। कांग्रेस पार्टी की शहर अध्यक्ष राखी गौतम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी समाजसेवी डॉक्टर इंजीनियर सभी लोगों ने नम आंखों से अपने लाडले बेटे विशाल जोशी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। और पुत्र के गम के सागर में डूबे जितेंद्र जोशी को ढांढस बंधाया । 3:00 बजे गीता भवन में पत्रकार हरिमोहन शर्मा के पिता श्री हनुमान शर्मा की तीए की श्रद्धांजलि सभा की बैठक थी। उसमें भी विधायक संदीप शर्मा कल्पना देवी पूर्व विधायक प्रहलाद गुर्जर और सैकड़ों पत्रकार कांग्रेस पार्टी की राखी गौतम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी तथा डॉक्टर इंजीनियर समाजसेवी व्यापारियों ने उस महान पुण्य आत्मा के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर। उन्हें नमन किया। वही 2:30 पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सेबादल के जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेश पारीक की भी आज तीए की बैठक थी। उन्हें भी कांग्रेस पार्टी की शहर अध्यक्ष राखी गौतम कांग्रेस पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी पारीक समाज के समाज बंधु पत्रकार सभी ने अपने महबूब नेता महेश पारीक को पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी।
- Ramesh Gandhiसंझू, नागौर, राजस्थान🙏1 hr ago
- * *जिला डीडवाना कुचामन* * *सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती शिविर (केम्प) 21 जनवरी 2026 से 27 जनवरी 2026 तक.* भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में एसआईएस सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर नीमच के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन 21 जनवरी से 27 जनवरी तक भारती आई टी आई लाडनु रोड एच पी पैन्ट्रोल पंम्प के पास डीडवाना *21 जनवरी को तहसील लाडनू व नावा* *22 जनवरी तहसील परबतसर व मोलासर* *23 जनवरी तहसील कुचामनसिटी व छोटी खाटू* *24जनवरी तहसील नावा व डिडवाना* *25 जनवरी तहसील मकराना व कुचामनसिटी* *27 जनवरी तहसील डिडवाना व समस्त राजस्थान के युवाओ की भर्ती आयोजित होगे* किसी भी तहसील के अभ्यर्थी इस भर्ती मे भाग ले सकते हैं भर्ती केम्प का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा। कमांडेंट कार्यालय नीमच से महिपाल सिह ने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवा की उम्र 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी की ऊँचाई 168 से 170 सेमी एवं वजन 55 से 90 किलोग्राम होना आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी 10 वीं व 12 वीं सहित समस्त शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड की फोटोकॉपी एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो व 350/- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ भर्ती कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। चयनित युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा,इसके पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ भारत सरकार एवं राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्रो में जैसे जोधपुर एम्स,जोधपुर आईटीआई, बाड़मेर माइंस, जेके सीमेंट निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ किला, कुंभलगढ़ किला, जे के सीमेंट नाथद्वारा, जे के राजसमंद, डबॉक एयरपोर्ट,जेसीबी जयपुर, ताज होटल ग्रुप, जाबर माइंस, सिंघानिया यूनिवर्सिटी उदयपुर, राफेल होटल ग्रुप,मारुति गुजरात, हिंदुस्तान जिंक, मेट्रो, एयरपोर्ट,जेके लक्ष्मी सीमेंट जैतारण, अस्पताल,धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक धरोहरों के साथ निजी क्षेत्र में नियुक्ति दी जाएगी l सुरक्षा जवान को 14 हजार से 25 हजार व सुरक्षा सुपरवाईजर को 18 हजार से 28 हजार मासिक वेतन के साथ 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पीएफ , पेंशन, जीवन बीमा, मेडिकल, सालाना वेतन में वृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं भी दी जाएगी। *अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें * 9783706656, 7089869892 #trending #trendingreels1
- Post by Chauthmal Verma1
- श्री डारेसिया माता जी मन्दिर डेहरू लालाप मेडास #डेहरू #लालाप #मेडास #मां #मा #माँ #माता #मातारानी♥️👑 #मन्दिर #daarsiya #temples #trending #lalap #dharu #medaas #viral #video #foryou #instagram #facebook #god #temples #trending #viral #video #foryou #instagram #facebook #moj #x #explurger #jaymatadi #navratri #jaymataji #matarani #maa #durga #maadurga1
- नसीराबाद में श्री यादे माता जयंती पर भव्य शोभायात्रा, आस्था-भक्ति से सराबोर हुआ शहर1
- आज हमारे गांव पीपलीनगर में विराट हिंदू संगठन महासम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें समस्त पंचायत के व्यक्तियों ने भाग लिया एवं सभी ग्राम वासियों के द्वारा 1100 कलश यात्रा का कार्यक्रम प्रारंभ जो कि छपरा पहले बढ़िया एवं पीपली नगर कुंभारों का मोहल्ला एवंशेरिया का मुंडा होते हुए पिपली नगर पंचायत तक पहुंची रैली एवं जारेला थोरिया दूंगा गुड़ा सिरोड़ी लंबा चौड़ा एवं वेर नया कुआ के समस्त ग्रामीण के द्वारा कलश यात्रा में शामिल हुए मंच एवं समस्त ग्रामीणों द्वारा किया गया प्रोग्राम हिंदू संगठन के प्रवक्ता महाराज हरि शंकर जी महाराज के सानिध्य में प्रारंभ हुआ एवं कई शिक्षाओं पर जोर दिया तो कहीं बलिदानों का विशेष बातों का विश्लेषण बताया गया जिसमें महाराणा प्रताप पन्नाधाय एवं लक्ष्मीबाई जीजाबाई छत्रपति महाराज का सभी का आवान किया नाम लेकर जयकारे गूंजे परिसर में एक हिंदूवादी का विशेष लहर गूंज उठी सभी पंचायत के समूह में पहुंचकर खुशी की लहर जताई एवं सर्व समाज संगठन एवं लड़कियों को आत्मरक्षा एवं शिक्षा की ओर जोर दिया शिक्षा की ओर बढ़ने की शपथ ली जिसमें मंच सुमन कुमारी ने तलवारबाजी का शानदार प्रदर्शन किया साथी हमारे रिटायर्ड फौजी सरवन नाथ द्वारा कहीं विराट हिंदू सनातन धर्म के उद्बोधन प्रस्तुत किया4
- Post by Firoz Ali2
- Post by Chauthmal Verma1
- नसीराबाद छावनी परिषद द्वारा लॉरी रोड पर नवनिर्मित पेवर ब्लॉक सड़क का उद्घाटन1
- जोधपुर में हिन्दूओं का न्यु जोधाणा ओटो रिक्शा टैक्सी समिति जोधपुर2