हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं मिली ज्वाइनिंग -जेके लोन अस्पताल में संविदा नर्सिंग कर्मचारियों का मामला -कंटेंप्ट याचिका के बाद पुनः अधीक्षक के समक्ष हाजिर कोटा। जेके लोन अस्पताल, कोटा में उच्च कुशल श्रेणी के संविदा (निविदा) नर्सिंग कर्मचारियों काे बिना कारण बताए हटाने और तीन माह के मानदेय का भुगतान नहीं करने का मामला एक बार फिर गरमा गया है। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेश के बावजूद नर्सिंग संविदा कर्मियों की बहाली नहीं की जा रही है। जानकारी के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा SB सिविल रिट पिटीशन संख्या 14040/2025 में 28 जुलाई 2025 को कर्मचारियों के पक्ष में स्थगन (रिप्रेजेंटेशन) के रूप में फैसला दिए जाने के बावजूद उन्हें ज्वाइनिंग नहीं दी गई। इसके विरोध में कर्मचारियों ने कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट की याचिका दायर की। जिसके तहत WCP 1672/2025 के अनुसार अस्पताल अधीक्षक को हाईकोर्ट से नोटिस प्राप्त हो चुका है। सोमवार को सभी प्रभावित नर्सिंग कर्मचारी अस्पताल परिसर में एक बार पुनः उपस्थित हुए और अधीक्षक से व्यक्तिगत रूप से मिलकर पुनः ज्वाइनिंग की मांग की। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना या उचित कारण बताए तीन माह का वेतन रोककर सेवा से हटा दिया गया, जो निविदा शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है। कर्मचारियों ने निवेदन किया कि उन्हें तत्काल ज्वाइनिंग प्रदान की जाए ताकि चल रही कानूनी कार्रवाई को रोका जा सके और अनावश्यक मुकदमेबाजी से बचा जा सके। समस्त प्रभावित नर्सिंग कर्मचारी (उच्च कुशल श्रेणी) ने अधीक्षक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे न्यायपूर्ण समाधान की प्रतीक्षा में हैं।
हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं मिली ज्वाइनिंग -जेके लोन अस्पताल में संविदा नर्सिंग कर्मचारियों का मामला -कंटेंप्ट याचिका के बाद पुनः अधीक्षक के समक्ष हाजिर कोटा। जेके लोन अस्पताल, कोटा में उच्च कुशल श्रेणी के संविदा (निविदा) नर्सिंग कर्मचारियों काे बिना कारण बताए हटाने और तीन माह के मानदेय का भुगतान नहीं करने का मामला एक बार फिर गरमा गया है। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर
के आदेश के बावजूद नर्सिंग संविदा कर्मियों की बहाली नहीं की जा रही है। जानकारी के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा SB सिविल रिट पिटीशन संख्या 14040/2025 में 28 जुलाई 2025 को कर्मचारियों के पक्ष में स्थगन (रिप्रेजेंटेशन) के रूप में फैसला दिए जाने के बावजूद उन्हें ज्वाइनिंग नहीं दी गई। इसके विरोध में कर्मचारियों ने कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट की याचिका दायर की।
जिसके तहत WCP 1672/2025 के अनुसार अस्पताल अधीक्षक को हाईकोर्ट से नोटिस प्राप्त हो चुका है। सोमवार को सभी प्रभावित नर्सिंग कर्मचारी अस्पताल परिसर में एक बार पुनः उपस्थित हुए और अधीक्षक से व्यक्तिगत रूप से मिलकर पुनः ज्वाइनिंग की मांग की। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना या उचित कारण बताए तीन माह का वेतन रोककर सेवा से
हटा दिया गया, जो निविदा शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है। कर्मचारियों ने निवेदन किया कि उन्हें तत्काल ज्वाइनिंग प्रदान की जाए ताकि चल रही कानूनी कार्रवाई को रोका जा सके और अनावश्यक मुकदमेबाजी से बचा जा सके। समस्त प्रभावित नर्सिंग कर्मचारी (उच्च कुशल श्रेणी) ने अधीक्षक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे न्यायपूर्ण समाधान की प्रतीक्षा में हैं।
- User1315Sangod, Kota👏1 day ago
- User1315Sangod, Kota🙏1 day ago
- कोटा शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट: गुंजल -राज्य सरकार के 2 साल पूरे: कांग्रेस ने निकाली पोल खोल रैली कोटा। राज्य की भाजपा सरकार के 2 साल पूरे होने पर कांग्रेस की ओर से बुधवार को पोल खोल रैली निकाली गई। रैली नयापुरा स्थित लाडपुरा पंचायत समिति कार्यालय के पास से रवाना होकर कलक्ट्री चौराहे पर पहुंची। वहां सभा को मुख्य वक्ता कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने संबोधित किया। गुंजल ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार 2 साल का जश्न मना रही है, जबकि हकीकत में सरकार पर ब्यूरोक्रेसी हावी हो चुकी है। जिसके कारण राजस्थान हर क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है। ब्यूरोक्रेसी के हावी होने के कारण राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों में कर्मचारियों को पेंशन व वेतन देने का बजट भी कर्जा लेकर देना पड़ रहा है। अरावली पर कुठाराघात किया गया तो देश के जागरूक नागरिकों, संस्थाओं के संगठित आंदोलन के चलते सुप्रीम कोर्ट को स्वयं हलफनामा लेकर अरावली के मामले में रोक लगानी पड़ी। जबकि भाजपा नेताओं द्वारा अरावली की गोद में पल रही बनास नदी से अत्यधिक मात्रा में खनन कर रेत निकालने से हो रहे नुकसान को नजर अंदाज कर दिया गया। गुंजल ने आरोप लगाया कि कोटा शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। अपराधी आए दिन अपराध कर रहे हैं। केडीए के आयोजन में नहीं बुलाए कांग्रेस नेता शहर कांग्रेस महामंत्री विपिन बरथुनिया ने कहा कि कोटा शहर में भाजपा सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद भी किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया गया है। 2 साल से कामों की घोषणा ही होती रही है, पर अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है। पर्यटन के नाम पर अभी कुछ दिनों पहले कोटा में केडीए का आयोजन हुआ। उसमें कांग्रेस नेताओं को नहीं बुलाया गया। जबकि जिन जगह पर आयोजन हुआ था वह सब कांग्रेस की देन है। रैली को इन्होंने भी किया संबोधित रैली को शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह बिल्लू, अजय भान सिंह शक्तावत, राजू पहाडिया, विनोद शर्मा,, गोपाल महेश्वरी, राजेंद्र भारद्वाज व अब्दुल हमीद गौड़ ने भी संबोधित किया। रैली में ये रहे मौजूद रैली में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद इसरार अहमद, सेवादल प्रदेश सचिव अमित सूद, महासचिव प्रशांत सक्सेना, बीटा स्वामी, चेतन मेवाड़ा, गुलाम हुसैन, दीपक नामदेव, पूर्व पार्षद इंद्र जैन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मंजू चौधरी ने किया।4
- आज का यह स्पेशल बुलेटिन हमारे लाडले बेटे अग्निवेश के चरणों में समर्पित। आत्मिक श्रद्धांजलि पुष्पांजलि शत शत नमन। आत्मक श्रद्धांजलि पुष्पांजलि शत-शत नमन। आज मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक दिन है। मेरा अग्निवेश, बेटा 49 साल का आज हमारे बीच नहीं रहा। एक बाप के कंधे पर बेटे की अर्थी जाये इससे बुरा और क्या हो सकता है। अग्निवेश अपने दोस्त के साथ अमेरिका में skiing करने गया था। वहां accident हो गया। वो Mount Sinai Hospital, New York में ठीक हो रहा था। हमें लगा सब ठीक हो जाएगा... लेकिन अचानक cardiac arrest हो गया। और हमारा वच्चा हमें छोड़कर चला गया। 3 जून 1976 को पटना में जब अग्निवेश हमारी दुनिया में आया, वो पल आज भी आंखों के सामने है। एक middle class Bihari परिवार में जन्मा था अग्नि। तुम्हारे साथ बिताया गया हर एक पल आज बहुत याद आ रहा है बेटा। अपनी माँ का दुलारा अग्नि बचपन में बेहद चंचल और शरारती था। हमेशा हँसता, हमेशा मुस्कुराता| यारों का यार था। वो, और अपनी बहन Priya को लेकर सबसे प्रोटेक्टिव भी। उसने Mayo College, Ajmer में पढ़ाई की। बेहद strong personality थी अग्नि की - boxing champion, horse riding का शौकीन, और कमाल का musician। उसने Fujeirah Gold जैसी शानदार कंपनी खड़ी की, और Hindustan Zinc का Chairman भी बना। लेकिन इन सबसे ऊपर अग्नि बेहद simple था। हमेशा अपने friends और colleagues के बीच में ही रहता था। जिससे भी मिलता, उसे अपना बना लेता था। वो हमेशा ज़मीन से जुड़ा रहा सीधा, सच्चा, जिंदादिली और इंसानियत से भरा अग्नि का जीवन था। वो सिर्फ बेटा नहीं था - वो मेरा दोस्त था, मेरी शान था, मेरी पूरी दुनिया था। मैं और किरन टूट से गए हैं। बस यही सोच रहे हैं कि हमारा बेटा तो चला गया। लेकिन जो लोग हमारे वेदांता में काम करते हैं, वो सब अग्निवेश ही तो हैं। वो सब हमारे बेटे-बेटियां हैं। मेरा और अग्नि का सपना था, हिंदुस्तान को आत्मनिर्भर बनाना। वो हमेशा कहता था - "पापा, हमारे देश में क्या नहीं है? फिर हम किसी से पीछे क्यों रहें?” हमारी दिली इच्छा यही रही कि देश का कोई बच्चा भूखा न सोए, कोई बच्चा अनपढ़ न रहे।, हर महिला अपने पैरों पर खड़ी हो, और सभी युवाओं को रोज़गार मिले। मैंने अग्निवेश से वादा किया था हमारे पास जितना भी धन आएगा, उसका 75% से ज्यादा समाज के काम में लगायेंगे। आज फिर वो वादा दोहराता हूँ। अब और भी सादगी से जीवन जीऊंगा। और अपनी बाकी जिंदगी इसी में लगा दूंगा। हम उन सभी मित्रों, सहकर्मियों और शुभचिंतकों का दिल से धन्यवाद करते हैं जो हमेशा अग्निवेश के साथ रहे। अभी तो साथ मिलकर बहुत कुछ करना था अग्नि। तुम्हें पूरी जिंदगी जीनी थी। कितने सपने थे, कितने अरमान थे, सब कुछ अधूरा ही रह गये। समझ नहीं आता, तुम्हारे बिना अब ज़िन्दगी कैसे कटेगी बेटा। तुम्हारे बिना ज़िंदगी हमेशा अधूरी रहेगी, लेकिन तुम्हारे सपने अधूरे नहीं रहने दूंगा। वेदांत के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल अग्रवाल जी को इस दुख धडी में ढांढस वधारहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पीकर ओमबिरला गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सड़क मंत्री नितिन गडकरी। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। हजारों डॉक्टर इंजीनियर पत्रकार सभी अनिल जी के सुपुत्र के निधन पर गाहन शोक जाता रहे हैं। और उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। और परमात्मा से प्रार्थना कर रहे हैं कि अग्निवेश को अपने श्री चरणों में उचित स्थान दें। और अनिल जी के परिवार पर आए इस भीषण दुख को उन्हें सहन करने की शक्ति दे। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हैड रमेश गांधी ने अनिल जी को सांत्वना देते हुए कहा है। कि आपका बेटा अजर है अमर है मात्र उसका शरीर पंचतत्व में विलीन हुआ है। प्रदेश के करोड़ों युवकों की आश बनकर आपके साथ खड़ा है।1
- आज दोपहर दिन में बीरज माता दी के दर्शन करने गया युवक की मौत नाम है देशराज बेरवा ग्राम डॉलर जोकि अपना घर बार छोड़ के पीपल्दा काम करता था बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने से मौत हुई है1
- 📍चौथ का बरवाड़ा दर्शन1
- रामगंज मंडी बाबा बागेश्वर की राम कथा को लेकर तैयारीउ तेज कथा स्थल पर भव्य पंडाल का आयोजन मंगलवार को एसपी राम कल्याण मीणा ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश जी मेडतवाल वाल लगातार कथा के आयोजन में प्रयासरत2
- Kishan ko pyaaz, ke, come daam, Milne, se kisaan naraj.2
- जिला झालावाड़ से होकर रायपुर सोयत आगर मालवा उज्जैन के लिए रेल लाइन मंजूरी हो चुकी है अब इसमें दृश्य देख सकते हो1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। मुख्यमंत्री भजनलाल की दिल्ली यात्रा ने उड़ाये भूतपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के होश कोर कमेटी की मीटिंग की वीडियो राष्ट्रीय अध्यक्ष को थमाई। आज कांग्रेस के गुट के लोगो ने हल्ला बोल रैली निकाल। और प्रहलाद गुंजन ने निकाली भडास मुख्यमंत्री और किरोड़ी लाल मीणा स्पीकर ओम बिरला पर। लगाऐ भ्रष्टाचार के आरोप। कोटा और हाडोती के कई जिले कोहरे के आगोश में भीषण ठंड में जीना हुआ दुर्लभ। सूवे में एक व्यक्ति की ठंड से मौत।1