Shuru
Apke Nagar Ki App…
जिला झालावाड़ तहसील रायपुर की खबर जिला झालावाड़ से होकर रायपुर सोयत आगर मालवा उज्जैन के लिए रेल लाइन मंजूरी हो चुकी है अब इसमें दृश्य देख सकते हो
जय बाबा री सा
जिला झालावाड़ तहसील रायपुर की खबर जिला झालावाड़ से होकर रायपुर सोयत आगर मालवा उज्जैन के लिए रेल लाइन मंजूरी हो चुकी है अब इसमें दृश्य देख सकते हो
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- शहर के अशोक नगर और नारायण नगर क्षेत्र में गुरुवार को बिजली आपूर्ति बाधित रही। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अति आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक करीब 4 घंटे तक बिजली कटौती की गई।1
- Post by विजय रेटूदिया1
- Kishan ko pyaaz, ke, come daam, Milne, se kisaan naraj.2
- डायनामिक मैडिटेशन1
- रावतभाटा नगरपालिका ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए हाट चौक में दुकानों के बाहर हो रहें अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर। रावतभाटा नगरपालिका ने गुरुवार को सुबह 11 बजे के लमसम नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मुकेश नागर के नेतृत्व में की बड़ी कारवाई। मुकेश नागर ने बताया कि अतिक्रमण के संबंध में पूर्व में ही विक्रेताओं को आम सूचना के माध्यम से सूचित कर दिया गया था। उसके उपरांत भी विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकान के आगे ठेले, बोर्ड, छप्पर, पलंग आदि सामान रख कर अतिक्रमण कर रखा था। जिससे मुख्य मार्ग एवं हाट चौक में बने मार्ग अवरुद्ध हो रहे थे। जिसको देखते हुए नगरपालिका प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण दल द्वारा हाट चौक में अव्यवस्थित रूप से लगी दुकाने, ठेले, छप्पर आदि के कारण सफाई कार्य करने में भी काफी असुविधा उत्पन्न हो रही थी। जिसके चलते अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन व रावतभाटा नगरपालिका जाप्ता रहा मोजूद।1
- #anarchy राजस्थान पुलिस का हाल: इज्जत, इकबाल सब खत्म, कमजोरों और गरीबों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को दबाना और ताकतवर लोगों की चाकरी करना, यहां ईमानदार के साथ ही अन्याय हो रहा है...1
- समुन्द्र मथन योगा1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- नगर पालिका सफाई कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने पर राजगढ़ कलेक्टर को दिया ज्ञापन सारंगपुर// नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने उपभोक्ता दो माह की सैलरी नहीं मिली जब हम नगर पालिका सीएमओ के पास जाते हैं तो आश्वासन देते हैं कहते हैं मिल जाएगी सैलरी समस्त कर्मचारियों की सैलरी दिनांक एक से दस के बीच में नियमित रूप से देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन समस्त कर्मचारियों की सैलरी नवंबर दिसंबर माह की सैलरी दिनांक छे एक दोहरा छबिस तक नहीं दी गई है यदि हमारी सैलरी समय पर नहीं दी गई तो समस्त सफाई कर्मचारी दिनांक 11 एक 2026 से काम बंद हड़ताल पर जाएंगे जवाबदारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी होगी इसको देखते हुए सफाई कर्मचारियों ने राजगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन दिया कहा कि समय से समस्त कर्मचारियों की सैलरी समय पर भुगतान करने की कृपा करें समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे1