Shuru
Apke Nagar Ki App…
भारत की संस्कृति और हिंदी भाषा ने अंतरिक्ष में ऐतिहासिक पहचान बनाई 🇮🇳🚀।1931 की फ़िल्म आलम आरा का गीत “जात कहाँ हो” दुनिया का एकमात्र हिंदी गीत है, जो धरती से निकलकर हमारे सौरमंडल के बाहर पहुंच चुका है। यह गीत वॉयेजर-1 के गोल्डन रिकॉर्ड के साथ आज भी अंतरतारकीय अंतरिक्ष में तैर रहा है, जहां भारत की आवाज़ सितारों के बीच गूंज रही है 🎵🌌। #HindiPride #IndianCulture #Voyager1 #GoldenRecord #SpaceHistory #DesiPride #IndiaInSpace #MusicInSpace #Explore
द संक्षेप
भारत की संस्कृति और हिंदी भाषा ने अंतरिक्ष में ऐतिहासिक पहचान बनाई 🇮🇳🚀।1931 की फ़िल्म आलम आरा का गीत “जात कहाँ हो” दुनिया का एकमात्र हिंदी गीत है, जो धरती से निकलकर हमारे सौरमंडल के बाहर पहुंच चुका है। यह गीत वॉयेजर-1 के गोल्डन रिकॉर्ड के साथ आज भी अंतरतारकीय अंतरिक्ष में तैर रहा है, जहां भारत की आवाज़ सितारों के बीच गूंज रही है 🎵🌌। #HindiPride #IndianCulture #Voyager1 #GoldenRecord #SpaceHistory #DesiPride #IndiaInSpace #MusicInSpace #Explore
More news from Udam Singh Nagar and nearby areas
- भारत की संस्कृति और हिंदी भाषा ने अंतरिक्ष में ऐतिहासिक पहचान बनाई 🇮🇳🚀।1931 की फ़िल्म आलम आरा का गीत “जात कहाँ हो” दुनिया का एकमात्र हिंदी गीत है, जो धरती से निकलकर हमारे सौरमंडल के बाहर पहुंच चुका है। यह गीत वॉयेजर-1 के गोल्डन रिकॉर्ड के साथ आज भी अंतरतारकीय अंतरिक्ष में तैर रहा है, जहां भारत की आवाज़ सितारों के बीच गूंज रही है 🎵🌌। #HindiPride #IndianCulture #Voyager1 #GoldenRecord #SpaceHistory #DesiPride #IndiaInSpace #MusicInSpace #Explore1
- jab bujurg sar per hath rakhe Aashirwad deta Hai to bahut achcha lagta hai aur Aisa kam har vyakti ko karna chahie bujurgon ka Aashirwad Lena chahie Jay Hind Jay Bharat hare ke sahare ki Jay1
- सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल स्योहारा में 26 जनवरी पर नन्ने मुन्ने बच्चों ने लिया भाग। बिजनौर के स्योहारा में 26 जनवरी 2026 77 वा गणतंता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल स्योहारा में देश भक्ति गीत पर बच्चे ने भाग लिया, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों और संस्थानों में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य और भाषण के माध्यम से अपनी शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों ने तिरंगे के रंगों में सजे परिधानों के साथ देशभक्ति की भावना को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों की प्रस्तुति की जमकर सराहना की। आयोजकों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में देशप्रेम और संस्कारों का विकास होता है। पूरे कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से माहौल गूंज उठा। ज़ुबैर हसन अर्शी की खास रिपोर्ट1
- जिला बिजनोर क्षेत्र नूरपुर कार्यक्रम में पहुचे जिला अध्यक्ष mim पार्टी से उनके द्वारा कार्यालय का उद्घाटन की किया गया नूरपुर में। ताकि 2027 का चुनाव उत्तर प्रदेश में पार्टी जीते।1
- गणतंत्र दिवस पर दुष्यंत नर्सिंग होम में लहराया तिरंगा ध्वजारोहण के बाद प्रसाद वितरण, चिकित्सक व स्टाफ हुए सम्मानित धामपुर। जनपद बिजनौर के दुष्यंत नर्सिंग होम, सुहागपुर में पहली बार 77वां गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार को हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर दक्ष लोक के संपादक एवं राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार दक्ष ने ध्वजारोहण किया। पंकज कुमार दक्ष दुष्यंत नर्सिंग होम सुहागपुर के एमडी डॉ. अशोक कुमार प्रजापति एवं देव दक्ष मेडिकल स्टोर के एमडी डॉ. आकाश कुमार दक्ष के विशेष निवेदन पर कार्यक्रम में शामिल हुए। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया तथा भारत माता की जय और वंदे मातरम् जैसे देशभक्ति नारों से नर्सिंग होम परिसर गूंज उठा। इसके बाद गुलदाने का प्रसाद वितरण किया गया तथा दुष्यंत नर्सिंग होम के चिकित्सकों एवं स्टाफ को पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग होम के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, अन्य कर्मचारी एवं मरीजों के तीमारदार भी उपस्थित रहे। सभी ने गणतंत्र दिवस की गरिमा को बनाए रखते हुए संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।1
- Mashiyat Fatima ने 3 km रेस में भाग लिया और पूरी की। मशीयत फातिमा अंडर 14 हॉकी गर्ल्स टीम यूपी स्कूल टीम की सदस्य रही हैं। यूपी टीम ने देश में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया है।1
- बिजनौर में अंडरपास की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन बिजनौर में अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर कई गांवों के बंगाली समाज के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते नजर आए। ग्रामीण बीते नौ महीनों से हेमराज कॉलोनी चौराहा, बैराज रोड पर शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे। आरोप है कि दो दिन पहले एनएचआई की टीम ने प्रशासन और पुलिस बल के साथ मिलकर धरना दे रहे लोगों को जबरन हटा दिया, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी फैल गई। इसी के विरोध में आज सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी शामिल रहे। बच्चों और ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास बनने से गांवों को आने-जाने में सुविधा होगी और आए दिन होने वाले सड़क हादसों से भी निजात मिलेगी। साथ ही खेतों तक पहुंचना भी आसान होगा। ग्रामीणों का आरोप है कि तीन हजार से अधिक आबादी की मांग को एनएचआई और प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है। फिलहाल प्रदर्शनकारी अपनी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में डटे हुए हैं। मामला कोतवाली शहर क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रेट का है।1
- बिजनोर क्षेत्र नगीने से अयान मुदस्सिर नगर अध्यक्ष किसी कार्य से घर से 24 घण्टे पहले निकले थे परंतु अभी तक घर नही पहुचे जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही पार्टी के लोग भी तलाश में निकल पड़े है शोसल मीडिया का इस्तेमाल भी किया जा रहा है फ़ोटो डाल कर।1