शाहपुरा त्रिवेणी धाम की तपोभूमि शुक्रवार को आध्यात्मिक, भक्ति और श्रद्धा से गुंज उठी, यहां बाबा नारायण देवाचार्च महाराज और उनके बाबा भगवान दास महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय संत समागम अमृत महोत्सव का शुभारंभ हुआ, शुभारंभ सुबह डिप्टी सीएम दिया कुमारी व संत शिरोमणि रामरिछपालदासजी महाराज की उपस्थिति में हुई, श्रीधाम में पहले से चल रही श्रीमद् भागवत कथा की सुदामा चरित्र प्रसंग व खोजीद्वाराचार्य रामरिछपालदेवाचार्य महाराज की महाआरती से कथा की पूर्णाहुति हुई इसके साथ ही महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम शुरू हुएके तहत आज भागवत कथा की पूर्णाहुति के साथ ही दो दिवसीय संत अमृत समागम हुआ, ब्रह्मालीन बाबा नारायण देवाचार्च महाराज व उनके गुरु बाबा भगवान दास महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव के कार्यक्रम का शुक्रवार राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी की उपस्थिति में अमृत महोत्सव की भव्यता को देखते हुए प्रसादी की तैयारी बड़े स्तर पर की जा रही है
शाहपुरा त्रिवेणी धाम की तपोभूमि शुक्रवार को आध्यात्मिक, भक्ति और श्रद्धा से गुंज उठी, यहां बाबा नारायण देवाचार्च महाराज और उनके बाबा भगवान दास महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय संत समागम अमृत महोत्सव का शुभारंभ हुआ, शुभारंभ सुबह डिप्टी सीएम दिया कुमारी व संत शिरोमणि रामरिछपालदासजी महाराज की उपस्थिति में हुई, श्रीधाम में पहले से चल रही श्रीमद् भागवत कथा की सुदामा चरित्र प्रसंग व खोजीद्वाराचार्य रामरिछपालदेवाचार्य महाराज की महाआरती से कथा की पूर्णाहुति हुई इसके साथ ही महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम शुरू हुएके तहत आज भागवत कथा की पूर्णाहुति के साथ ही दो दिवसीय संत अमृत समागम हुआ, ब्रह्मालीन बाबा नारायण देवाचार्च महाराज व उनके गुरु बाबा भगवान दास महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव के कार्यक्रम का शुक्रवार राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी की उपस्थिति में अमृत महोत्सव की भव्यता को देखते हुए प्रसादी की तैयारी बड़े स्तर पर की जा रही है
- Raj.JANTA SEVA-84 NEWSJaipur, Rajasthan🙏on 18 September
- @nilesh Verma-1997Jaipur, Rajasthan🙏on 16 September
- best mobile repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449@Hkitjaipur #Hkitjaipur1
- सरपंच चुनाव की गिनती 500 से नहीं एक से चालू होगी1
- Post by शालिम खान1
- भाबरू में असामाजिक तत्वों ने अटल पथ की शिलान्यास पट्टीका तोड़ी#विराटनगर#कोटपुतली-बहरोड़#घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश#कुछ दिन पहले विधायक कुलदीप धनकड़ ने किया था शिलान्यास, घटना कि सुचना पर भाबरू पुलिस मौके पर पहुंची#आसपास में लगे CCTV फूटेज खंगाल रही पुलिस विराटनगर स्थित भाबरू गांव का मामला#1
- श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक संपन्न, जल प्रहरी नेहपाल सिंह का हुआ भव्य सम्मान जन जागरण संदेश राजगढ़ (नेमी नीमला)। श्रमजीवी पत्रकार संघ उपशाखा राजगढ़-रैणी की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को संघ के स्थानीय कार्यालय में आयोजित की गई। उपशाखा अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान संघ के विधि सलाहकार नेहपाल सिंह को 'जिला जल प्रहरी' सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की गई। संघ की ओर से उनका साफा और दुपट्टा पहनाकर भव्य अभिनंदन किया गया। उपस्थित सदस्यों ने उनकी इस उपलब्धि को पत्रकारिता जगत के लिए गौरव का विषय बताया। संगठन मंत्री अमन जैन और मीडिया प्रभारी नेमी नीमला ने बताया कि बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जनवरी माह में नववर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को श्रमजीवी पत्रकार संघ के आधिकारिक सदस्यता कार्ड सौंपे गए।पत्रकारों को फील्ड में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं और उनके निराकरण पर विस्तार से चर्चा की गई।इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के साथ उपाध्यक्ष नागपाल शर्मा, सचिव महेंद्र मीना, महासचिव रतन तिवाड़ी, संगठन मंत्री अमन जैन, विधि सलाहकार नेहपाल सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा और मीडिया प्रभारी नेमी नीमला सहित क्षेत्र के कई गणमान्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।2
- *प्रभु सैनी S/O नारायण सैनी ने अपने बयानों में स्वीकार किया है की खसरा नंबर 403 मैंने बेच दिया है। इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। ना ही मेरा लड़का राजू सैनी का कोई अधिकार नहीं है।* *मनोहर शर्मा S/O राम प्रताप शर्मा ने अवैध रूप से किया है कब्जा* सविनय निवेदन है कि मेरे द्वारा राजस्व न्यायालय SDO राजगढ़ अलवर। वाद संख्या 02/57/2023 में वादी हरिओम धामाणी बनाम जितेन्द्र सैनी वगैरह प्रतिवादी के प्रकरण में दिनांक 17/04/2023 को माननीय न्यायालय द्वारा Stay आदेश पारित किया गया है, जिसकी प्रमाणित प्रति संलग्न है। कोर्ट के स्पष्ट Stay आदेश के बावजूद प्रतिवादीगणः । मनोहर लाल शर्मा S/O रामप्रताप, पटवारी द्वारा प्रतिबन्धित किये जाने के वावजूद चार दिवारी करना टीन शेड डालना। मुख्यत सरकारी अवकाश का फायदा उठाते हुए। अतिक्रमण करता है। राजू सैनी so प्रभूदयाल वगैरह द्वारा गोवर का ढेर लगाना एवं पेड काटना। द्वारा अतिक्रमण। मेरे भूमि/प्लॉट जमीन पर जबरदस्ती प्रवेश कर रहे हैं। कच्चा निर्माण कार्य कर रहे हैं। कब्जा करने का प्रयास कर रहे है कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। कानून का मजाक बनाया जाकर अतिक्रमियो कि हौसलाहफजाई की जा रही है। इनका वेखौफ होकर अतिक्रमण करना सन्देहास्पद है। जिसे रोकना एवं अतिक्रमियो में भय व्याप्त करने कि सख्त आवश्यकता है। कानून की अवहेलना जो कि एक दंडनीय अपराध है और IPC धारा 188 न्यायालय सार्वजनिक अधिकारी के आदेश की अवज्ञा के अंतर्गत दंडनीय है। बौने प्रतिवादी को आदेशा की जानकारी भी दे दी है लेकिन वह जानबूझकर कोर्ट आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। मौके की फोटो वीडियो एवं गवाह भी उपलब्ध हैं। अन आपसे विनम्र निवेदन है कि. न्यायालय के Stay आदेश के उल्लंघन पर प्रतिवादीगण के खिलाफ IPC धारा 188 सहित उपयुक्त धाराओं में FIR दर्ज की जाए। 2 मौके पर पुलिस भेजकर तत्काल अवैध निर्माण कब्जा रोका जाए। 3. भविष्य में किसी भी विवाद या हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। कार्यवाही में तत्कतता कि आपसे आशा करते है। प्रतिवादीगण को उनके 4 कुकृत्य के लिये दंडित करने की कृपा करे।4
- #गंगापुरसिटी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आत्मरक्षा नवचेतना पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता का भी दिया संदेश ,,अंजना रावत1
- ac frige wahing machine repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449@hkitjaipur #Hkitjaipur1