Shuru
Apke Nagar Ki App…
More news from राजस्थान and nearby areas
- *नदबई में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, शीतलहर का प्रकोप:* कोहरे और ठंड से जनजीवन प्रभावित, लोग घरों में कैद4
- छह दिन से राजगढ़ के बाजार बंद, तीन दिन से आमरण अनशन जारी, दो स्थानों से आक्रोशित लोगों ने निकाला जुलूस केन्द्रीय विद्यालय के लिए साढ़े आठ बीघा जमीन दान में देने की घोषणा राजगढ़ राजगढ़ क्षेत्र के लिए स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय को रैणी क्षेत्र के दलालपुरा गांव में शिफ्ट करने के विरोध में सोमवार को भी राजगढ़ कस्बे के बाजार बंद रहे। लगातार छह दिन से बाजार बंद होने की वजह से अब स्थानीय लोगों को परेशानी होने लगी है। इधर, राजगढ़ आवाज मंच 13 के बैनर तले चल रहे आंदोलन के तहत कस्बे के गोल सर्किल पर मंच के मुकेश जैमन तीसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे रहे। उनके साथ सात आंदोलनकारी ब्राह्मण समाज राजगढ़ के अध्यक्ष राजेश शर्मा ठेकेदार, कृष्ण कान्त भारद्वाज भैरुघाटी, प्रहलाद वर्मा, जितेन्द्र गुप्ता बल्लूपुरा, अशोक शर्मा भैरूघाटी, पार्षद धर्मचन्द सैनी, मुकेश शर्मा भी क्रमिक अनशन पर बैठे। मुकेश जैनन का मेडिकल टीम ने तीन बार स्वास्थ्य जुलूस निकालते आक्रोशित लोग। परीक्षण किया। तहसीलदार भी आमरण स्थल पर पहुंचे। कस्बे के टहला बायपास सहित दो स्थानों से आक्रोशित लोगों ने जुलूस भी निकाला। जुलूस में शामिल लोग नारेबाजी करते हुए गोल सर्किल स्थित आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे। इधर आमरण व क्रमिक अनशन के दौरान नीमला गांव निवासी रामजीलाल शर्मा कोठीवाला व उसके छोटे भाई छाजूराम शर्मा ने नीमला के मेगा हाईवे के पास करीब 15 करोड़ रुपए कीमत की साढ़े आठ बीघा भूमि केन्द्रीय विद्यालय के लिए दान करने की घोषणा की। इसी भूमि के पास 60 एक्यवार सिवायचक सरकारी जमीन है। इस संबंध में रामजीलाल ने एसडीएम, नीमला सरपंच, कलक्टर तथा राजगढ़ आवाज मंच को लिखकर दिया है। नीमला गांव के ही धर्मसिंह गुर्जर ने बताया कि प्रेमपुरा गांव में साढ़े छह बीघा सिवायचक तथा इसके अलावा - पटेला के बंजड़ में करीब 84 बीघा सिवायचक भूमि है। जाम लगाने वाले करीब 250 लोगों के खिलाफ मामला दर्जः शनिवार को कोठी नारायणपुर मेगा हाईवे पर जाम लगाकर यातायात अवरूद्ध करने का पुलिस ने करीब 250 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। 13 तेरह नामजद सहित अन्य लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। एडीएम प्रथम व प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता विफलः केन्द्रीय4
- सिर्फ एक दिन के लिए खुला वो द्वार, जहाँ से गुजरने पर मिलता है 'बैकुंठ'!1
- यूपी | जिला मुजफ्फरनगर में एक मकान में सिलेंडर फटने से आग लग गई। अग्निकांड में कानूनगो अमित गौड़, मां और भाई की जिंदा जलकर मौत हुई। ब्लास्ट से सड़क पर चल रहे लोग सहम गए1
- #छाता में ग्राम सुपना के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन पुलिस ने किया गिरफ्तार1
- Post by हेमराज ठेकेदार1
- विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में राजेंद्र राठौड़ वरिष्ठ नेता भाजपा का जयपुर-पावटा दौरे के दौरान त्रिवेणी मंडल अध्यक्ष प्रमोद सैनी के नेतृत्व में आतेला पुलिया निजी होटल पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत । भाजपा कार्यकर्ताओं ने होटल हॉलीडे फन रिसोर्ट पावटा में पहुंचे , पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव कोटपुतली, विधायक कुलदीप धनकड़, त्रिवेणी मंडल अध्यक्ष प्रमोद सैनी, सरदामल यादव किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष,जयसिंह पारीक पूर्व जिला पार्षद, राकेश सैनी पंचायत समिति सदस्य, श्यामलाल पूर्व महामंत्री, मुकेश प्रजापत,सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग मौजूद थे1
- दही खाने के फायदे। https://amzn.to/4jiVoCt1