छह दिन से राजगढ़ के बाजार बंद, तीन दिन से आमरण अनशन जारी, दो स्थानों से आक्रोशित लोगों ने निकाला जुलूस केन्द्रीय विद्यालय के लिए साढ़े आठ बीघा जमीन दान में देने की घोषणा राजगढ़ राजगढ़ क्षेत्र के लिए स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय को रैणी क्षेत्र के दलालपुरा गांव में शिफ्ट करने के विरोध में सोमवार को भी राजगढ़ कस्बे के बाजार बंद रहे। लगातार छह दिन से बाजार बंद होने की वजह से अब स्थानीय लोगों को परेशानी होने लगी है। इधर, राजगढ़ आवाज मंच 13 के बैनर तले चल रहे आंदोलन के तहत कस्बे के गोल सर्किल पर मंच के मुकेश जैमन तीसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे रहे। उनके साथ सात आंदोलनकारी ब्राह्मण समाज राजगढ़ के अध्यक्ष राजेश शर्मा ठेकेदार, कृष्ण कान्त भारद्वाज भैरुघाटी, प्रहलाद वर्मा, जितेन्द्र गुप्ता बल्लूपुरा, अशोक शर्मा भैरूघाटी, पार्षद धर्मचन्द सैनी, मुकेश शर्मा भी क्रमिक अनशन पर बैठे। मुकेश जैनन का मेडिकल टीम ने तीन बार स्वास्थ्य जुलूस निकालते आक्रोशित लोग। परीक्षण किया। तहसीलदार भी आमरण स्थल पर पहुंचे। कस्बे के टहला बायपास सहित दो स्थानों से आक्रोशित लोगों ने जुलूस भी निकाला। जुलूस में शामिल लोग नारेबाजी करते हुए गोल सर्किल स्थित आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे। इधर आमरण व क्रमिक अनशन के दौरान नीमला गांव निवासी रामजीलाल शर्मा कोठीवाला व उसके छोटे भाई छाजूराम शर्मा ने नीमला के मेगा हाईवे के पास करीब 15 करोड़ रुपए कीमत की साढ़े आठ बीघा भूमि केन्द्रीय विद्यालय के लिए दान करने की घोषणा की। इसी भूमि के पास 60 एक्यवार सिवायचक सरकारी जमीन है। इस संबंध में रामजीलाल ने एसडीएम, नीमला सरपंच, कलक्टर तथा राजगढ़ आवाज मंच को लिखकर दिया है। नीमला गांव के ही धर्मसिंह गुर्जर ने बताया कि प्रेमपुरा गांव में साढ़े छह बीघा सिवायचक तथा इसके अलावा - पटेला के बंजड़ में करीब 84 बीघा सिवायचक भूमि है। जाम लगाने वाले करीब 250 लोगों के खिलाफ मामला दर्जः शनिवार को कोठी नारायणपुर मेगा हाईवे पर जाम लगाकर यातायात अवरूद्ध करने का पुलिस ने करीब 250 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। 13 तेरह नामजद सहित अन्य लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। एडीएम प्रथम व प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता विफलः केन्द्रीय
छह दिन से राजगढ़ के बाजार बंद, तीन दिन से आमरण अनशन जारी, दो स्थानों से आक्रोशित लोगों ने निकाला जुलूस केन्द्रीय विद्यालय के लिए साढ़े आठ बीघा जमीन दान में देने की घोषणा राजगढ़ राजगढ़ क्षेत्र के लिए स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय को रैणी क्षेत्र के दलालपुरा गांव में शिफ्ट करने के विरोध में सोमवार को भी राजगढ़ कस्बे के बाजार बंद रहे। लगातार छह दिन से बाजार बंद होने की वजह से अब स्थानीय लोगों को परेशानी होने लगी है। इधर, राजगढ़ आवाज मंच 13 के बैनर तले
चल रहे आंदोलन के तहत कस्बे के गोल सर्किल पर मंच के मुकेश जैमन तीसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे रहे। उनके साथ सात आंदोलनकारी ब्राह्मण समाज राजगढ़ के अध्यक्ष राजेश शर्मा ठेकेदार, कृष्ण कान्त भारद्वाज भैरुघाटी, प्रहलाद वर्मा, जितेन्द्र गुप्ता बल्लूपुरा, अशोक शर्मा भैरूघाटी, पार्षद धर्मचन्द सैनी, मुकेश शर्मा भी क्रमिक अनशन पर बैठे। मुकेश जैनन का मेडिकल टीम ने तीन बार स्वास्थ्य जुलूस निकालते आक्रोशित लोग। परीक्षण किया। तहसीलदार भी आमरण स्थल पर पहुंचे। कस्बे के टहला बायपास सहित दो स्थानों से आक्रोशित लोगों ने
जुलूस भी निकाला। जुलूस में शामिल लोग नारेबाजी करते हुए गोल सर्किल स्थित आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे। इधर आमरण व क्रमिक अनशन के दौरान नीमला गांव निवासी रामजीलाल शर्मा कोठीवाला व उसके छोटे भाई छाजूराम शर्मा ने नीमला के मेगा हाईवे के पास करीब 15 करोड़ रुपए कीमत की साढ़े आठ बीघा भूमि केन्द्रीय विद्यालय के लिए दान करने की घोषणा की। इसी भूमि के पास 60 एक्यवार सिवायचक सरकारी जमीन है। इस संबंध में रामजीलाल ने एसडीएम, नीमला सरपंच, कलक्टर तथा राजगढ़ आवाज मंच
को लिखकर दिया है। नीमला गांव के ही धर्मसिंह गुर्जर ने बताया कि प्रेमपुरा गांव में साढ़े छह बीघा सिवायचक तथा इसके अलावा - पटेला के बंजड़ में करीब 84 बीघा सिवायचक भूमि है। जाम लगाने वाले करीब 250 लोगों के खिलाफ मामला दर्जः शनिवार को कोठी नारायणपुर मेगा हाईवे पर जाम लगाकर यातायात अवरूद्ध करने का पुलिस ने करीब 250 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। 13 तेरह नामजद सहित अन्य लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। एडीएम प्रथम व प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता विफलः केन्द्रीय
- दही खाने के फायदे। https://amzn.to/4jiVoCt1
- mobile repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449 #hkitjaipur @hkitjaipur #jaipur1
- मोर का अंदर का भेद1
- जयपुर के बड़ पीपली बालाजी मन्दिर के महंत श्रीमत परमिंद्र महाराज जी का झाडा, लोगों के कस्ट निवारण के साथ साथ कई मामलों में वरदान साबित हो रहा है, शनिवार, और मंगलवार को यहाँ बड़ी संख्या में लोगों आते हैं, यहाँ पर सामाजिक बुराइयों को छोड़कर लोग, भजन कीर्तन में ध्यान लगाते है,1
- जैसलमेर के मखमली रेत के धोरे न केवल राजस्थान की शान हैं, बल्कि हजारों स्थानीय परिवारों की रोजी-रोटी का आधार भी हैं। प्रशासन का स्पष्ट नियम है कि इन धोरों की संवेदनशील भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहाँ केवल रजिस्टर्ड और प्रमाणित सफारी गाड़ियाँ ही जा सकती हैं। इन गाड़ियों को चलाने वाले स्थानीय चालक रेगिस्तान की रग-रग से वाकिफ होते हैं, जो पर्यटकों को सुरक्षित रोमांच का अनुभव कराते हैं। आजकल यह देखा जा रहा है कि कई पर्यटक अपने 'रौब और रुतबे' का प्रदर्शन करने के लिए अपनी निजी गाड़ियाँ लेकर धोरों के बीच पहुँच जाते हैं। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि एक अत्यंत खतरनाक कदम भी है। पिछले दिनों हुए टोयोटा हाइलक्स जैसे भीषण हादसे इस बात का प्रमाण हैं कि रेगिस्तान की रेत को कम आंकना जानलेवा हो सकता है। हैरानी की बात यह है कि सब कुछ जानते हुए भी प्रशासन अक्सर मौन रहता है। धोरों के इको-सिस्टम और स्थानीय लोगों के हक की रक्षा के लिए सख्त निगरानी की जरूरत है। पर्यटकों से गुजारिस है कि जैसलमेर की खूबसूरती का आनंद लें, लेकिन यहाँ की परंपरा और नियमों का सम्मान करें। स्थानीय रजिस्टर्ड सफारी का ही उपयोग करें— यह सुरक्षित भी है और इससे यहाँ के युवाओं को संबल भी मिलता है।1
- PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना Update: 300 यूनिट तक बिजली अब मिलेगी मुफ्त। जानिए आवेदन प्रक्रिया और ₹78,000 तक की सब्सिडी का लाभ कैसे लें।1
- आज का पंचांग https://amzn.to/4jiVoCt1
- शोरूम के बाहर अपना ही ई-रिक्शा फूंका... जोधपुर में बजाज शोरूम के बाहर एक युवक मोहन सोलंकी ने खुद के ई-रिक्शा को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस दौरान मोहन की पत्नी दहाड़ें मार मार कर रोती रही। भाई वीडियो बनाता रहा। मोहन का आरोप है कि ई-रिक्शा की बैटरी खराब थी और कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। एवरेज घट गया था। कुछ दिन पहले वह गधे से खिंचवाकर भी ई-रिक्शा को सर्विस सेंटर ले गया था। दूसरी ओर बजाज शोरूम के संचालक हरीश भंडारी ने कहा कि मोहन बेवजह ई-रिक्शा बदलने का दबाव बना रहा था जबकि जांच में सब कुछ ठीक था।1
- Post by ATV INDIA (Ajeet chauhan)1