🚨 जबलपुर STF ने 152 KM पीछा कर ₹1.8 करोड़ का गांजा पकड़ा - 📍 जबलपुर | मध्यप्रदेश - 🚨 STF की बड़ी कार्रवाई ➡️ जबलपुर STF ने नशे की तस्करी पर बड़ा वार किया - 🚛 152 KM तक पीछा ➡️ उड़ीसा से MP आ रहे ट्रक का 152 किलोमीटर तक पीछा - 🛣️ MP–CG बॉर्डर पर ऑपरेशन ➡️ छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी - 🌲 अनूपपुर के जंगल में नाकाबंदी ➡️ जेसीबी लगाकर ट्रक को रोका गया - 🔍 गुप्त चैंबर का खुलासा ➡️ ट्रक के पीछे बने सीक्रेट चैंबर से गांजा बरामद - 🌿 599 KG गांजा जब्त ➡️ बाजार कीमत करीब ₹1.8 करोड़ - 👮 दो तस्कर गिरफ्तार ➡️ सपोर्ट कार मौके से फरार, तलाश जारी - 🎉 न्यू ईयर सप्लाई का प्लान ➡️ गांजा कई जिलों और राज्यों में खपाने की तैयारी थी - ⚖️ कानूनी कार्रवाई जारी ➡️ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, नेटवर्क की जांच - 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 SachTakPatrikaNews
🚨 जबलपुर STF ने 152 KM पीछा कर ₹1.8 करोड़ का गांजा पकड़ा - 📍 जबलपुर | मध्यप्रदेश - 🚨 STF की बड़ी कार्रवाई ➡️ जबलपुर STF ने नशे की तस्करी पर बड़ा वार किया - 🚛 152 KM तक पीछा ➡️ उड़ीसा से MP आ रहे ट्रक का 152 किलोमीटर तक पीछा - 🛣️ MP–CG बॉर्डर पर ऑपरेशन ➡️ छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी - 🌲 अनूपपुर के जंगल में नाकाबंदी ➡️ जेसीबी लगाकर ट्रक को रोका गया - 🔍 गुप्त चैंबर का खुलासा ➡️ ट्रक के पीछे बने सीक्रेट चैंबर से गांजा बरामद - 🌿 599 KG गांजा जब्त ➡️ बाजार कीमत करीब ₹1.8 करोड़ - 👮 दो तस्कर गिरफ्तार ➡️ सपोर्ट कार मौके से फरार, तलाश जारी - 🎉 न्यू ईयर सप्लाई का प्लान ➡️ गांजा कई जिलों और राज्यों में खपाने की तैयारी थी - ⚖️ कानूनी कार्रवाई जारी ➡️ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, नेटवर्क की जांच - 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 SachTakPatrikaNews
- बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के आरोपी कुलदीप सेंगर को जमानत दिए जाने के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रचंड विरोध ✊ युवा कांग्रेस मंडला जिला अध्यक्ष संजू अहिरवार जी के नेतृत्व में महाराजपुर रेलवे स्टेशन चौराहे पर आरोपी का पुतला दहन कर न्याय की आवाज बुलंद की गई। यह लड़ाई सिर्फ एक आरोपी के खिलाफ नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान और न्याय के हक की है। बलात्कारियों को संरक्षण देने वाली सोच के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। जमानत रद्द करो — दोषी को सख्त सजा दो! न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और तेज होगा। @highlight #Mandla #Sanjuahirwar #Congress #UnnaoCase #KuldeepSinghSengar #YouthCongress #sanjuahirwar #india #rape #viral #JusticeForVictim #युवा_कांग्रेस #बलात्कार_के_खिलाफ #कुलदीप_सेंगर #मंडला #न्याय_की_लड़ाई #WomenSafety1
- आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के सामूहिक गायन के साथ की गई। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने पार्टी के संस्थापक नेताओं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश की आज़ादी से लेकर लोकतंत्र की मजबूती, सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। कांग्रेस सदैव गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं की आवाज़ बनकर संघर्ष करती रही है। कार्यक्रम के दौरान संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया गया तथा देश में भाईचारा, सद्भाव और समानता बनाए रखने का आह्वान किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश देखने को मिला।अमित शुक्ला ने कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के संकल्प, संगठनात्मक मजबूती और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के संदेश के साथ कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा,वरिष्ठ नेता राजा जगवानी,युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव अंशु मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता सौम्या राधेलिया, आफताब अहमद,मारूफ अहमद ,तुलाराम गोटिया,जितेंद्र गुप्ता,अजय जैसवानी,इस्तियाक अहमद,कैयूम,शेख मुश्ताक,माया चौधरी,कल्पना पाठक,रंजीत सिंह,संजय गुप्ता, दिग्विजय सिंह, अजय कोल, विनीत जायसवाल, कैलाश कन्नौजिया, प्रशांत पांडे, माधवेंद्र सिंह,सुरेन्द्र राणा , ओमप्रकाश कुशवाहा,रमेश प्यासी,राजेश कन्नौजिया,रमेश अहिरवार,अजय खटीक,भारत विश्वकर्मा,अभय खरे,भगवानदास, अखिलेश वर्मा,घनश्याम रजक,प्रहलाद यादव,अखिलेश वर्मा, हर्षित मिश्रा एवं सभी कांग्रेसजन उपस्थित रहे।3
- ख़बर ap tk1
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वादिष्ट भोजन कर रहे हैं मप्र के बच्चों के लिए भोजन के लिए थाली भी नहीं आखिर इस तरह का पक्षपात क्यों1
- शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या हॉस्टल बिल्डिंग गौरझामर ग्राम में 2017 में बनी अब 2025 की स्थिति में हालत बदतर1
- सागर में बाघ टाइगर का शव मिलने से मचा हड़कंप।1
- हिंदू लड़की के बर्थडे पार्टी में आए Muslim दोस्त, Bareilly में Bajrang Dal का ऐसा बवाल || Ajit Anjum #bajrangdal #uttarpradesh #pmmodi #yogiadityanath #bareilly #uppolice #hindumuslim #religion #hate #christmas #christian #ajitanjum #bjp #vhp #church #cathedral #cathedralchurch #rahulgandhi #sanjaysingh #jesus #jesuschrist #christian #rss #bjpgovernment #hindutva #muslim #chhattisgarh #merrychristmas #viral #viralvideo #ajitanjum1
- ग्राम सुना में लोग तराश रहे मूलभूत सुविधाओं को नहीं हे सीसी रोड न नली निर्माण,बच्चे स्कूल को जाते समय गंदगी का हो रहे शिकार , किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली फंस रहे रस्ते में अनाज मंडी लाते समय3
- हटा विधायक एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में थाना परिसर में दिव्यांग जनों को वितरित किए निशुल्क कंबल1