logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

मां हिंगलाज मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, देवी गीतों पर झूमे श्रद्धालु नव वर्ष पर कालका देवी जागरण ग्रुप की प्रस्तुतियों ने बांधा समां, 15 वर्षों से जारी परंपरा अंबाड़ा। नव वर्ष के पावन अवसर पर अंबाड़ा स्थित मां हिंगलाज मंदिर प्रांगण में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मां कालका देवी जागरण ग्रुप द्वारा आयोजित भव्य देवी जागरण में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देवी गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियों के बीच श्रद्धालुओं ने नव वर्ष का स्वागत पूरे उत्साह और भक्तिभाव के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे हुई, जो शाम 6 बजे तक निरंतर चला। इस दौरान एक से बढ़कर एक भजनों और देवी गीतों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंच से गूंजते माता रानी के जयकारों के बीच श्रद्धालु भावविभोर होकर भक्ति में लीन नजर आए। कई भक्त देवी गीतों पर ठुमके लगाते दिखे, जिससे आयोजन स्थल पर उल्लास और आनंद का माहौल बन गया। आयोजन की विशेष बात यह रही कि यह देवी जागरण लगातार 15 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन में क्षेत्र के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही। मंदिर प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, वहीं आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई थीं। मां कालका देवी जागरण ग्रुप के कलाकारों ने पारंपरिक देवी भजनों के साथ-साथ नए वर्ष के स्वागत से जुड़े भक्तिगीत प्रस्तुत किए, जिन पर श्रोता देर तक तालियां बजाते और जयकारे लगाते रहे। श्रद्धालुओं का कहना था कि इस तरह के आयोजनों से धार्मिक आस्था मजबूत होती है और नव वर्ष की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा के साथ होती है। आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिए सभी श्रद्धालुओं, कलाकारों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही मां हिंगलाज से क्षेत्र में सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की गई।

12 hrs ago
user_Junnardeo express
Junnardeo express
Paint Shop Jamai, Chhindwara•
12 hrs ago

मां हिंगलाज मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, देवी गीतों पर झूमे श्रद्धालु नव वर्ष पर कालका देवी जागरण ग्रुप की प्रस्तुतियों ने बांधा समां, 15 वर्षों से जारी परंपरा अंबाड़ा। नव वर्ष के पावन अवसर पर अंबाड़ा स्थित मां हिंगलाज मंदिर प्रांगण में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मां कालका देवी जागरण ग्रुप द्वारा आयोजित भव्य देवी जागरण में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देवी गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियों के बीच श्रद्धालुओं ने नव

650d728b-8706-4aad-80e8-11249965aab0

वर्ष का स्वागत पूरे उत्साह और भक्तिभाव के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे हुई, जो शाम 6 बजे तक निरंतर चला। इस दौरान एक से बढ़कर एक भजनों और देवी गीतों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंच से गूंजते माता रानी के जयकारों के बीच श्रद्धालु भावविभोर होकर भक्ति में लीन नजर आए। कई भक्त देवी गीतों पर ठुमके लगाते दिखे, जिससे आयोजन स्थल पर उल्लास और आनंद का माहौल बन गया। आयोजन की

f2963d33-f8ca-4e45-9025-410505007953

विशेष बात यह रही कि यह देवी जागरण लगातार 15 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन में क्षेत्र के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही। मंदिर प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, वहीं आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई थीं। मां कालका देवी जागरण ग्रुप के कलाकारों ने पारंपरिक देवी भजनों के साथ-साथ नए वर्ष

29bf14fc-7a01-4fe6-92f6-3794f6eb8d54

के स्वागत से जुड़े भक्तिगीत प्रस्तुत किए, जिन पर श्रोता देर तक तालियां बजाते और जयकारे लगाते रहे। श्रद्धालुओं का कहना था कि इस तरह के आयोजनों से धार्मिक आस्था मजबूत होती है और नव वर्ष की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा के साथ होती है। आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिए सभी श्रद्धालुओं, कलाकारों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही मां हिंगलाज से क्षेत्र में सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की गई।

More news from Chhindwara and nearby areas
  • मां हिंगलाज मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, देवी गीतों पर झूमे श्रद्धालु नव वर्ष पर कालका देवी जागरण ग्रुप की प्रस्तुतियों ने बांधा समां, 15 वर्षों से जारी परंपरा अंबाड़ा। नव वर्ष के पावन अवसर पर अंबाड़ा स्थित मां हिंगलाज मंदिर प्रांगण में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मां कालका देवी जागरण ग्रुप द्वारा आयोजित भव्य देवी जागरण में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देवी गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियों के बीच श्रद्धालुओं ने नव वर्ष का स्वागत पूरे उत्साह और भक्तिभाव के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे हुई, जो शाम 6 बजे तक निरंतर चला। इस दौरान एक से बढ़कर एक भजनों और देवी गीतों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंच से गूंजते माता रानी के जयकारों के बीच श्रद्धालु भावविभोर होकर भक्ति में लीन नजर आए। कई भक्त देवी गीतों पर ठुमके लगाते दिखे, जिससे आयोजन स्थल पर उल्लास और आनंद का माहौल बन गया। आयोजन की विशेष बात यह रही कि यह देवी जागरण लगातार 15 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन में क्षेत्र के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही। मंदिर प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, वहीं आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई थीं। मां कालका देवी जागरण ग्रुप के कलाकारों ने पारंपरिक देवी भजनों के साथ-साथ नए वर्ष के स्वागत से जुड़े भक्तिगीत प्रस्तुत किए, जिन पर श्रोता देर तक तालियां बजाते और जयकारे लगाते रहे। श्रद्धालुओं का कहना था कि इस तरह के आयोजनों से धार्मिक आस्था मजबूत होती है और नव वर्ष की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा के साथ होती है। आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिए सभी श्रद्धालुओं, कलाकारों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही मां हिंगलाज से क्षेत्र में सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की गई।
    4
    मां हिंगलाज मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, देवी गीतों पर झूमे श्रद्धालु
नव वर्ष पर कालका देवी जागरण ग्रुप की प्रस्तुतियों ने बांधा समां, 15 वर्षों से जारी परंपरा
अंबाड़ा।
नव वर्ष के पावन अवसर पर अंबाड़ा स्थित मां हिंगलाज मंदिर प्रांगण में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मां कालका देवी जागरण ग्रुप द्वारा आयोजित भव्य देवी जागरण में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देवी गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियों के बीच श्रद्धालुओं ने नव वर्ष का स्वागत पूरे उत्साह और भक्तिभाव के साथ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे हुई, जो शाम 6 बजे तक निरंतर चला। इस दौरान एक से बढ़कर एक भजनों और देवी गीतों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंच से गूंजते माता रानी के जयकारों के बीच श्रद्धालु भावविभोर होकर भक्ति में लीन नजर आए। कई भक्त देवी गीतों पर ठुमके लगाते दिखे, जिससे आयोजन स्थल पर उल्लास और आनंद का माहौल बन गया।
आयोजन की विशेष बात यह रही कि यह देवी जागरण लगातार 15 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन में क्षेत्र के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही। मंदिर प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, वहीं आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई थीं।
मां कालका देवी जागरण ग्रुप के कलाकारों ने पारंपरिक देवी भजनों के साथ-साथ नए वर्ष के स्वागत से जुड़े भक्तिगीत प्रस्तुत किए, जिन पर श्रोता देर तक तालियां बजाते और जयकारे लगाते रहे। श्रद्धालुओं का कहना था कि इस तरह के आयोजनों से धार्मिक आस्था मजबूत होती है और नव वर्ष की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा के साथ होती है।
आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिए सभी श्रद्धालुओं, कलाकारों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही मां हिंगलाज से क्षेत्र में सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की गई।
    user_Junnardeo express
    Junnardeo express
    Paint Shop Jamai, Chhindwara•
    12 hrs ago
  • गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 7091077898
    1
    गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 7091077898
    user_Tulla tulsi
    Tulla tulsi
    Doctor Chhindwara, Madhya Pradesh•
    2 hrs ago
  • Check This Video: 'छिंदवाड़ा चौरई देवगढ़ की खबरें देखें फटाफट एवं विस्तार से ' https://www.youtube.com/watch?v=T5Ha2e6M4RI
    1
    Check This Video: 
'छिंदवाड़ा चौरई देवगढ़ की खबरें देखें फटाफट एवं विस्तार से '
https://www.youtube.com/watch?v=T5Ha2e6M4RI
    user_मानव अधिकार मिशन मीडिया सेक्रेटरी छिंदवाड़ा
    मानव अधिकार मिशन मीडिया सेक्रेटरी छिंदवाड़ा
    Journalist Chhindwara, Madhya Pradesh•
    9 hrs ago
  • *🛑नव वर्ष पर मां हिंगलाज मंदिर में उमड़ा श्रद्धालु भक्तों का जनसैलाब।* *🛑बड़ी संख्या में मां हिंगलाज के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुभक्तगण।* *🛑लगा मेला, सजी सैकड़ो दुकाने।* *अर्जुन मर्रापे (संवाददाता)मो.9407116408,8989966408* *सच की आंखें न्यूज परासिया:-*----नव वर्ष की शुरुआत नागरिकों के द्वारा पर्यटक स्थलों पर पहुंचकर या फिर पवित्र व धार्मिक जगह पर पहुंचकर पुण्य कार्य करके की जाती है ताकि पूरा वर्ष अच्छा गुजरे इसी क्रम में अंबाड़ा स्थित प्रसिद्ध मां हिंगलाज मंदिर में नव वर्ष के प्रथम दिवस प्रातः काल से ही भक्तों का तांता लगा रहा एवं मां हिंगलाज के दरबार में हाजिरी लगाने व पूजन पाठ करने श्रद्धालु भक्तों की भीड़ दिन भर लगी रही। जो कि मां हिंगलाज के दरबार में पूजन पाठ करने के साथ ही मां हिंगलाज से सुखी जीवन व परिवार की सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगते नजर आए। इस दौरान मंदिर परिसर के पास विशाल मेला भी लगा जहां पर विभिन्न प्रकार के खेल-खिलौने के अलावा अन्य सामग्री की दुकान सजी रही जहां पर भी श्रद्धालु मंदिर में पूजन पाठ करने के पश्चात मेले में खरीदारी करते नजर आए। मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए समिति के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई और दोपहर में 1 घंटे पट बंद करने के समय को कम करके मात्र 20 मिनट ही मंदिर के पट बंद किए गए बाकी समय श्रद्धालु भक्तों के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए जिससे बड़ी संख्या में आने वाले भक्तों ने मां हिंगलाज के दर्शन करने के साथ ही पूजन पाठ किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए *व्यवस्था बनाने के लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश तिवारी, उपाध्यक्ष भगवानदीन यादव, अशोक ठाकर, सचिव नारायण राव सराटकर, कोषाध्यक्ष रमन साहू सहित आशीष यादव, नवीन मोदी, विजय श्रीवास्तव, मनीष सेन,* एवं अन्य समिति के सदस्यो के अलावा *अंबाड़ा चौकी प्रभारी संजय सोनवानी सहित पुलिस स्टाफ* उपस्थित रहा।
    2
    *🛑नव वर्ष पर मां हिंगलाज मंदिर में उमड़ा श्रद्धालु भक्तों का जनसैलाब।* 
*🛑बड़ी संख्या में मां हिंगलाज के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुभक्तगण।* 
*🛑लगा मेला, सजी सैकड़ो दुकाने।* 
*अर्जुन मर्रापे (संवाददाता)मो.9407116408,8989966408*
*सच की आंखें न्यूज परासिया:-*----नव वर्ष की शुरुआत नागरिकों के द्वारा पर्यटक स्थलों पर पहुंचकर या फिर पवित्र व धार्मिक जगह पर पहुंचकर पुण्य कार्य करके की जाती है ताकि पूरा वर्ष अच्छा गुजरे इसी क्रम में अंबाड़ा स्थित प्रसिद्ध मां हिंगलाज मंदिर में नव वर्ष के प्रथम दिवस प्रातः काल से ही भक्तों का तांता लगा रहा एवं मां हिंगलाज के दरबार में हाजिरी लगाने व पूजन पाठ करने श्रद्धालु भक्तों की भीड़ दिन भर लगी रही। जो कि मां हिंगलाज के दरबार में पूजन पाठ करने के साथ ही मां हिंगलाज से सुखी जीवन व परिवार की सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगते नजर आए। इस दौरान मंदिर परिसर के पास विशाल मेला भी लगा जहां पर विभिन्न प्रकार के खेल-खिलौने के अलावा अन्य सामग्री की दुकान सजी रही जहां पर भी श्रद्धालु मंदिर में पूजन पाठ करने के पश्चात मेले में खरीदारी करते नजर आए। मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए समिति के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई और दोपहर में 1 घंटे पट बंद करने के समय को कम करके मात्र 20 मिनट ही मंदिर के पट बंद किए गए बाकी समय श्रद्धालु भक्तों के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए जिससे बड़ी संख्या में आने वाले भक्तों ने मां हिंगलाज के दर्शन करने के साथ ही पूजन पाठ किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए *व्यवस्था बनाने के लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश तिवारी, उपाध्यक्ष भगवानदीन यादव, अशोक ठाकर, सचिव नारायण राव सराटकर, कोषाध्यक्ष रमन साहू सहित आशीष यादव, नवीन मोदी, विजय श्रीवास्तव, मनीष सेन,* एवं अन्य समिति के सदस्यो के अलावा *अंबाड़ा चौकी प्रभारी संजय सोनवानी सहित पुलिस स्टाफ* उपस्थित रहा।
    user_Arjun Marrapeपत्रकार
    Arjun Marrapeपत्रकार
    छिंदवाड़ा नगर, छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश•
    1 day ago
  • बनखेड़ी में अंडरब्रिज निर्माण की हुई स्वीकृति सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का किया आभार व्यक्त नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने लोकसभा सदन के माध्यम से बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडरब्रिज (LHS) निर्माण हेतु लगातार किए गए प्रयासों, पत्राचार एवं जनहितकारी पहल धरातल पर साकार रूप ले लिया है। सांसद कार्यालय से शुक्रवार दोपहर 12 बजे नीति राज पटेल ने बताया कि सांसद ने जनभावनाओं को प्राथमिकता देते हुए यह महत्वपूर्ण विषय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष रखा था जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में रेलवे बोर्ड ने इटारसी–जबलपुर रेलखंड (BKH–JHT के बीच) बनखेड़ी में अंडरब्रिज निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई। यह निर्णय क्षेत्र के विद्यार्थियों, किसानों, व्यापारियों एवं आम नागरिकों के लिए सुरक्षित, सुगम एवं निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करेगा और वर्षों से चली आ रही यातायात समस्या का स्थायी समाधान बनेगा। इसके लिए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।
    1
    बनखेड़ी में अंडरब्रिज निर्माण की हुई स्वीकृति सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का किया आभार व्यक्त 
नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने लोकसभा सदन के माध्यम से बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडरब्रिज (LHS) निर्माण हेतु लगातार किए गए प्रयासों, पत्राचार एवं जनहितकारी पहल  धरातल पर साकार रूप ले लिया  है। सांसद कार्यालय से शुक्रवार दोपहर 12 बजे नीति राज पटेल ने बताया कि सांसद ने जनभावनाओं को प्राथमिकता देते हुए यह महत्वपूर्ण विषय  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  के समक्ष रखा था  जिस पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में रेलवे बोर्ड ने इटारसी–जबलपुर रेलखंड (BKH–JHT के बीच)
बनखेड़ी में अंडरब्रिज निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई।
यह निर्णय क्षेत्र के विद्यार्थियों, किसानों, व्यापारियों एवं आम नागरिकों के लिए सुरक्षित, सुगम एवं निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करेगा और वर्षों से चली आ रही यातायात समस्या का स्थायी समाधान बनेगा। इसके लिए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।
    user_Sandeep Mehra
    Sandeep Mehra
    Journalist Pipariya, Narmadapuram•
    9 hrs ago
  • राजपथ न्यूज़, दिल्ली। नकवी, शाहनवाज हुसैन को पीछे छोड़कर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी बने साल 2025 के सबसे ज्यादा चर्चित बीजेपी मुस्लिम नेता। ए आई गूगल बताता है कि जमाल सिद्दीकी ने देश भर में जो मुसलमान को बीजेपी से जोड़ने के लिए यात्राएं करी है वह यात्राएं सबसे ज्यादा गूगल पर देखी गई है़ं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर सूफी संवाद के जो कार्यक्रम देश भर में किए जा रहे हैं उस मुसलमान का मोदी सरकार में विश्वास बढ़ रहा है। यही नहीं अल्पसंख्यकों के लिए देश में मोदी सरकार के द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका भी फायदा कैसे समाज उठा सके इसके लिए जमाल सिद्दीकी देशभर में यात्राएं करते रहते हैं।
    1
    राजपथ न्यूज़, दिल्ली। नकवी,  शाहनवाज हुसैन को पीछे छोड़कर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी बने साल 2025 के सबसे ज्यादा चर्चित बीजेपी मुस्लिम नेता। ए आई गूगल बताता है कि जमाल सिद्दीकी ने देश भर में जो मुसलमान को बीजेपी से जोड़ने के लिए यात्राएं करी है वह यात्राएं सबसे ज्यादा गूगल पर देखी गई है़ं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर सूफी संवाद के  जो कार्यक्रम देश भर में किए जा रहे हैं उस मुसलमान का मोदी सरकार में विश्वास बढ़ रहा है। यही नहीं अल्पसंख्यकों के लिए देश में मोदी सरकार के द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका भी फायदा कैसे समाज उठा सके इसके लिए जमाल सिद्दीकी देशभर में यात्राएं करते रहते हैं।
    user_Rajpath News
    Rajpath News
    Journalist Prabhatpattan, Betul•
    11 hrs ago
  • विधायक जी का महिलाओं के प्रति सोचने का नजरिया। आप देख सकते हैं
    1
    विधायक जी का महिलाओं के प्रति सोचने का नजरिया। आप देख सकते हैं
    user_Habeeb Khan
    Habeeb Khan
    Chaurai, Chhindwara•
    13 hrs ago
  • सोहागपुर में आदिवासियों ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव, एसडीएम व तहसीलदार उपस्थित न होने पर नाराज थे आदिवासी सोहागपुर में शुक्रवार को आदिवासी एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे परंतु कार्यालय में कोई अधिकारी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे के लगभग एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए सैकड़ो की संख्या में आदिवासी ग्रामीण एसडीम ऑफिस पहुंचे थे। उन्होंने इसकी सूचना पहले अधिकारियों को दी थी लेकिन कोई भी वरिष्ठ अधिकारी ऑफिस में मौजूद नहीं था इससे नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के गेट के सामने बैठ गए, उन्होंने एसडीएम ऑफिस का घेराव कर अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम बारंगी में एक आदिवासी ग्रामीण पर दबंगों द्वारा मारपीट कर जमीन कब्जा करने को लेकर सैकड़ो आदिवासी ज्ञापन देने कार्यालय पहुंचे थे लेकिन कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा लगभग 1 घण्टे तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहा। इसके पश्चात तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े मौके पर पहुंचे और उन्होंने इन आदिवासियों का ज्ञापन लिया।
    1
    सोहागपुर में आदिवासियों ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव, एसडीएम व तहसीलदार उपस्थित न होने पर नाराज थे आदिवासी
सोहागपुर में शुक्रवार को आदिवासी एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे परंतु कार्यालय में कोई अधिकारी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे के लगभग एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए सैकड़ो की संख्या में आदिवासी ग्रामीण एसडीम ऑफिस पहुंचे थे। उन्होंने इसकी सूचना पहले अधिकारियों को दी थी लेकिन कोई भी वरिष्ठ अधिकारी ऑफिस में मौजूद नहीं था इससे नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के गेट के सामने बैठ गए, उन्होंने एसडीएम ऑफिस का घेराव कर अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम बारंगी में एक आदिवासी ग्रामीण पर दबंगों द्वारा मारपीट कर जमीन कब्जा करने को लेकर सैकड़ो आदिवासी ज्ञापन देने कार्यालय पहुंचे थे लेकिन कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा लगभग 1 घण्टे तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहा। इसके पश्चात तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े मौके पर पहुंचे और उन्होंने इन आदिवासियों का ज्ञापन लिया।
    user_सोहागपुर न्यूज़
    सोहागपुर न्यूज़
    Journalist सोहागपुर, नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश•
    3 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.