एक विशेष सुचना हर वर्ष की तरह इस बार भी एक भाई अपनी इकलौती पियारी बहन बेबी को 9 अगस्त को सुबह 10 बजे से साम को 5 बजे तक जोधपुर शहर सिटी में मेरा पर्सनल CNG ओटो सवरी टेक्सी जोधपुर की सारी महिलाओ के लिए रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जोधपुर की सारी बहनों को अपनी बहने मानता हूं इस लिए जोधपुर शहर सिटी में मेरा पर्सनल ओटो टेकसी नि शुल्क व फ्री सेवा दुऊगा जिस किसी बहन को अपने भाई के कलाई पर राखी बांधने जाना हो तो बहन के घर से टेक्सी मे पुरी इज्जत से उसके भाई साहब के घर तक छोड़ कर आऊंगा जिस किसी बहन को अपने भाई साहब के घर राखी बांधने जाना हो तो जोधपुर मदेरणा कोलोनी उत्तर वार्ड नंबर 65 श्री महालक्ष्मी नारायण मंदिर के पिछे गली में सम्पर्क मोबाइल फोन नम्बर 9799726768 है ज्यादा से ज्यादा आगे भेजे या शेयर करे आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपका भाई धनसा दाधीच केवल महिलाओं के लिए फ्री और नि शुल्क सेवा देता हूं हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर जय जय श्री राम आगे से आगे भेजे शेयर करे ज्यादा से ज्यादा तक बहनों तक यह सेवा का लाभ पहुंच सके
एक विशेष सुचना हर वर्ष की तरह इस बार भी एक भाई अपनी इकलौती पियारी बहन बेबी को 9 अगस्त को सुबह 10 बजे से साम को 5 बजे तक जोधपुर शहर सिटी में मेरा पर्सनल CNG ओटो सवरी टेक्सी जोधपुर की सारी महिलाओ के लिए रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जोधपुर की सारी बहनों को अपनी बहने मानता हूं इस लिए जोधपुर शहर सिटी में मेरा पर्सनल ओटो टेकसी नि शुल्क व फ्री सेवा दुऊगा जिस किसी बहन को अपने भाई के कलाई पर राखी बांधने जाना हो तो बहन के घर से टेक्सी मे पुरी इज्जत से उसके भाई साहब के घर तक छोड़ कर आऊंगा जिस किसी बहन को अपने भाई साहब के घर राखी बांधने जाना हो तो जोधपुर मदेरणा कोलोनी उत्तर वार्ड नंबर 65 श्री महालक्ष्मी नारायण मंदिर के पिछे गली में सम्पर्क मोबाइल फोन नम्बर 9799726768 है ज्यादा से ज्यादा आगे भेजे या शेयर करे आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपका भाई धनसा दाधीच केवल महिलाओं के लिए फ्री और नि शुल्क सेवा देता हूं हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर जय जय श्री राम आगे से आगे भेजे शेयर करे ज्यादा से ज्यादा तक बहनों तक यह सेवा का लाभ पहुंच सके
- Arun KumarKarchhana, Prayagraj🙏on 4 August
- Arun KumarKarchhana, Prayagraj🙏on 4 August
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री मान् भजनलाल जी शर्मा जोधपुर के राम लीला मैदान पश्चिमी राजस्थान हस्त शिल्प उद्योग 2026 समारोह में पहुंच चुके हैं ।1
- बहुत ही अच्छी जानकारी यह देखो वीडियो1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- जालौर भीनमाल पुलिस थाना कोतवाली द्वारा अवैध बजरी का खनन करने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा अवैध रूप से बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर जप्त किए हैं आपको बता दे की जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार अवैध रूप से खनन करने वाले माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जारी1
- सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात इंडियन आइडल रेनू नागर की सुमधुर प्रस्तुति ने वातावरण को संगीतमय बना दिया।1
- सुमेरपुर के जवाई बांध रेलवे स्टेशन से अब प्रतिदिन दौलतपुर एक्सप्रेस का ठहराव होगा। यह ट्रेन अजमेर, जयपुर वाया जवाई बांध से आबू रोड और मेहसाणा के लिए आएगी-जाएगी। सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि नए कैलेंडर वर्ष की शुरुआत से जवाई बांध स्टेशन पर प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की घोषणा की गई है। जोशी ने बताया कि 1 जनवरी, 2026 से दौलतपुर एक्सप्रेस का जवाई बांध स्टेशन पर प्रतिदिन ठहराव रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया है। इससे जवाई बांध से अजमेर, जयपुर होते हुए चंडीगढ़, हिमाचल तक तथा वापसी में जवाई बांध से आबू रोड, मेहसाणा और गांधीनगर तक आवागमन की सुविधा मिलेगी। इससे आसपास के शहरवासियों को दिन में आने-जाने की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। ट्रेन का समय बताते हुए उन्होंने कहा कि दौलतपुर एक्सप्रेस सुबह करीब 10 बजे आबूरोड साइड से और दोपहर करीब 2 बजे अजमेर-जयपुर-चंडीगढ़ की ओर प्रस्थान करेगी। प्रतिदिन ठहराव से स्टेशन के राजस्व में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस उपलब्धि पर सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान की ओर से पाली सांसद पी.पी. चौधरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया गया। जोशी ने बताया कि 1 जनवरी को दोपहर 2 बजे जवाई बांध स्टेशन पर दौलतपुर एक्सप्रेस के प्रथम ठहराव के अवसर पर सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान व शहर के गणमान्य लोगों द्वारा ट्रेन पायलट एवं लोको पायलट का स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा।2
- Post by रमेश सिंह1
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री मान् भजनलाल जी शर्मा आज जोधपुर के रामलीला मैदान पहुंचेंगे, 11:15 से 12:45 तक पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प 2026 उत्सव में होंगे शामिल ।2