21 दिसंबर को यश कॉलेज बदनावर में युवाचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरिश्वर जी म.सा. की निश्रा में होगा महा मंगलिक का आयोजक नागदा (धार) बदनावर के यश कॉलेज में होने वाली महा मंगलिक हेतु परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरिश्वर जी महाराज साहब के शिष्य युवाचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरिश्वर जी महाराज साहब आदि मूनी मंडल का मंगल प्रवेश गुरुवार को प्रातः होने जा रहा है। आपका प्रवेश जुलूस स्थानीय श्री बैजनाथ महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए श्री भोयरा वाला मंदिर पहुंचेगा, जहां दर्शन वंदन कर धर्मशाला पहुंचेगा वहीं आचार्य श्री के प्रवचन होंगे प्रवचन के पश्चात मूर्ति पूजक श्री संघ की नवकारसी रहेगी आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि आप श्री की निश्रा में दिनांक 21 दिसंबर को यश कॉलेज के प्रांगण में माह में एक बार होने वाली महा मंगलिक होगी इस सेतु आयोजक परिवार एवं श्री संघ के सदस्यों द्वारा नगर के समस्त समाज के अध्यक्षों, गणमान्य नागरिकों एवं आसपास के शहरों में निमंत्रण दिए जा रहे हैं वही आयोजक अमित जैन (विक्की जैन) एवं श्री संघ के अध्यक्ष राजमल सूर्या एवं ट्रस्ट मंडल के सदस्य महेंद्र सुंदेचा, पारस भटेवर, महेंद्र चोपड़ा, अभय सुंदेचा, अनोखी लाल सिसोदिया, राजेंद्र सराफ, दीपक रुनवाल, विनोद तातेड, मुकेश कोठारी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की विनंती की है।
21 दिसंबर को यश कॉलेज बदनावर में युवाचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरिश्वर जी म.सा. की निश्रा में होगा महा मंगलिक का आयोजक नागदा (धार) बदनावर के यश कॉलेज में होने वाली महा मंगलिक हेतु परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरिश्वर जी महाराज साहब के शिष्य युवाचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरिश्वर जी महाराज साहब आदि मूनी मंडल का मंगल प्रवेश गुरुवार को प्रातः होने जा रहा है। आपका प्रवेश जुलूस स्थानीय
श्री बैजनाथ महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए श्री भोयरा वाला मंदिर पहुंचेगा, जहां दर्शन वंदन कर धर्मशाला पहुंचेगा वहीं आचार्य श्री के प्रवचन होंगे प्रवचन के पश्चात मूर्ति पूजक श्री संघ की नवकारसी रहेगी आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि आप श्री की निश्रा में दिनांक 21 दिसंबर को यश कॉलेज के प्रांगण में माह में एक बार होने वाली महा मंगलिक होगी इस सेतु आयोजक
परिवार एवं श्री संघ के सदस्यों द्वारा नगर के समस्त समाज के अध्यक्षों, गणमान्य नागरिकों एवं आसपास के शहरों में निमंत्रण दिए जा रहे हैं वही आयोजक अमित जैन (विक्की जैन) एवं श्री संघ के अध्यक्ष राजमल सूर्या एवं ट्रस्ट मंडल के सदस्य महेंद्र सुंदेचा, पारस भटेवर, महेंद्र चोपड़ा, अभय सुंदेचा, अनोखी लाल सिसोदिया, राजेंद्र सराफ, दीपक रुनवाल, विनोद तातेड, मुकेश कोठारी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की विनंती की है।
- Post by प्रेस क्लब अध्यक्ष बेटमा रणजीत मंडलोई1
- किसी भाई को जब के लिए अप्लाई करना हो किसी भी राज्य का प्ले कर सकता है जब 100% मिलेगी सुरक्षा जवान 1000 पद सुपरवाइजर 300 पद अधिकारी 200 पद खाली है अप्लाई कर सकते हैं सैलरी 14000 से 32000 रुपए दिए गए नंबर पर संपर्क करें मोबाइल नंबर 90091680794
- इंदौर। विधायक गोलू शुक्ला के बड़े बेटे-बहू ने तोड़ा नियम, खजराना गणेश के गर्भगृह में एक-दूसरे को माला पहनाई। छोटा बेटा भी तोड़ता रहा प्रोटोकॉल #indorelocal3
- Post by Mo.Shahid Lala1
- कलयुगी बेटे का कारनामा, जिन्दा पिता को ले गए श्मशान, ऐसे लोगों को क्या कहेंगे आप? ...सत्य खबर कलयुगी बेटे का कारनामा वायरल बाप के जीवित होते हुए भी ले गए शमशान1
- Post by All india indore News/ Rakesh yadav1
- Post by Neetesh Borasi1
- *👉 इंदौर के बेटमा में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित---✍️* *👉 लोगों ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे✍️* *👉 देखें खबर ab न्यूज़ पर✍️* *👉 टीम प्रेस क्लब बेटमा ✍️*1