Shuru
Apke Nagar Ki App…
All india indore News/ Rakesh yadav
More news from Indore and nearby areas
- Post by Mo.Shahid Lala1
- कलयुगी बेटे का कारनामा, जिन्दा पिता को ले गए श्मशान, ऐसे लोगों को क्या कहेंगे आप? ...सत्य खबर कलयुगी बेटे का कारनामा वायरल बाप के जीवित होते हुए भी ले गए शमशान1
- Post by All india indore News/ Rakesh yadav1
- Post by Neetesh Borasi1
- *👉 इंदौर के बेटमा में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित---✍️* *👉 लोगों ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे✍️* *👉 देखें खबर ab न्यूज़ पर✍️* *👉 टीम प्रेस क्लब बेटमा ✍️*1
- *MMS NEWS24* *एमडी ड्रग पकड़ा।। मध्य प्रदेश और राजस्थान में करते थे सप्लाई।। पुलिस ने इस तरह पकड़ा अपराधी* https://youtu.be/ur9r2pL8iNA?si=cMAQQRocev4PlSRz https://www.facebook.com/share/v/1DRFcGzEby/ https://www.instagram.com/reel/DSXVd9QjOJp/?igsh=NDZna3k0aGtiZXV01
- देवास बहादुर आवाज़ ✍️ राज्य मध्यप्रदेश देवास “ऑपरेशन सायबर” के तहत देवास पुलिस कप्तान के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता देवास : स्थानीय जनता को प्रलोभन देकर उनके खाते खरीदने के उपरांत उनका प्रयोग सायबर फ्रॉड की ठगी राशि के हस्तांतरण में मदद करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश। • मात्र 03 माह में 78 बैंक खातों के माध्यम से करोड़ों रुपये की सायबर ठगी जिसमें लगभग 7.5 करोड़ आंशिक रुपये का लेन–देन सामने आया । • 12 आरोपी गिरफ्तार । • NCRP पोर्टल पर की गई सतत मॉनिटरिंग से मिली अहम सूचनाएं। • थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 897/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध। देवास। थाना कोतवाली देवास पर फरियादी रवि पिता अशोक चौहान उम्र 38 वर्ष निवासी 31/1 भवानी सागर देवास हाल मुकाम गोपाल नगर इटावा जिला देवास द्वारा थाना कोतवाली में आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि उसके नाम से खुलवाए गए बैंक खाते, एटीएम कार्ड, पासबुक एवं चैकबुक का धोखाधड़ी पूर्वक दुरुपयोग किया गया है । उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए देवास पुलिस द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन सायबर" के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा प्रभावी कार्यवाही हेतू निर्देषित किया गया था जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में एवं जिला सायबर सेल द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन किया । उक्त सायबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । उक्त सायबर ठग स्थानीय जनता से उनके बैंक खाते चंद रूपये देकर उन बैंक खातो का उपयोग देश के विभिन्न के क्षेत्रो के नागरिकों से हुये सायबर ठगी के पैसो के लेनदेन के लिए करते थे, इस संबध में अभी तक की जांच में कुल 78 बैंक खातो की जानकारी संबधित बैंक से प्राप्त करते उक्त खातो में सायबर ठगी का करोडो रूपयो का लेन-देन हुआ है अन्य राज्यो के आवेदको द्वारा भी उक्त बैंक खातो की शिकायत NCRP पोर्टल पर की गई है जिनमें करोडो रूपयो की सायबर ठगी होना एवं उक्त खातो में सायबर ठगी की राशि का आंशिक भाग प्राप्त हुआ है । आरेापीगणो के विरूद्व थाना कोतवाली देवास पर अपराध क्रं. 897/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। तरीका -ए-वारदात: आरोपी इरशाद एवं आशीम द्वारा स्थानीय जनता को प्रलोभन देकर युको बैंक एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नए खाते खुलवाए जाते थे ।खाता खुलवाने के उपरांत खाताधारकों से पासबुक,एटीएम कार्ड एवं सिम प्राप्त कर इन्हें आरोपी अकबर व हर्ष को बेचा जाता था । अकबर व हर्ष के द्वारा BINANCE एवं BYBIT एप्लिकेशन के माध्यम से डिजिटल करेंसी खरीदते थे । उसके उपरांत उक्त डिजिटल करेंसी को टेलीग्राम पर काफी महेंगे दामों पर सायबर ठगों को बेचा जाता था और सायबर ठगों से प्राप्त बढी धनराशि के उपयोग देवास से खरीदे गया खातों में पैसा ट्रांसफर कराया जाता था । अकबर और हर्ष को भलीभाति यह ज्ञान था कि बाजार मुल्य से अत्याधिक राशि पर डिजिटल करेसी खरीदने वाले सायबर ठगी का पैसे उसमे इस्तमाल करते है ।इसी वजह से खाते होल्ड होने से पहले यह गिरोह राशि ट्रांसफर होते ही तत्काल कैश विथड्राल कर लेता था । गिरोह ने अधिकांश खाते बैंक ऑफ महाराष्ट्र एवं युको बैंक मे भी इसी कारण खुलवाये थे क्योकि इन बैंको मे प्रतिदिन की विड्रॉल लिमिट अन्य बैंको की अपेक्षा अधिक थी । गिरफ्तार आरोपीः- ठगी करने वाले आरोपी के नामः- 1.मो. इरशाद पिता असलम शेख उम्र 35 साल निवासी 68 GDC कालेज के सामने इटावा । 2.आसिम पिता आमीन शेख उम्र 30 साल निवासी 114 पुष्पकुंज कालोनी इटावा । 3.हर्ष पिता दिनेश प्रजापति उम्र 23 साल निवासी 88 पुष्पकुंज कालोनी इटावा देवास । 4.अकबर पिता शमशुददीन खान उम्र 23 साल निवासी ग्राम जामगोद नई आबादी देवास । 5.मोईन पिता अंसार खान उम्र 22 साल निवासी 2/8 नई आबादी देवास । 6.साहिल अली पिता सराफत अली उम्र 22 साल निवासी 195 विनायक नगर इटावा देवास । 7.मोईन उर्फ मोनु पिता रउफ खान उम्र 23 साल निवासी 198 विनायक नगर इटावा देवास खाता बेचने वाले आरेापी के नामः- 1.आफरीन पिता जाकीर अब्बासी उम्र 28 साल निवासी कर्मचारी कालोनी देवास । 2.रेहान शेख पिता ईरफान शेख उम्र 20 साल निवासी 21 कर्मचारी कालोनी देवास । 3.रेहान पिता जाहीद नागौरी उम्र 18 साल निवासी पुष्पकुंज कालोनी देवास । 4.इस्तियाक पिता इकबाल शेख उम्र 32 साल निवासी पुष्पकुंज कालोनी इटावा देवास । 5.तालिब पिता जानिब शेख उम्र 28 साल निवासी पुष्पकुंज कालोनी इटावा जिला देवास । जप्त मश्रुका: • 01 सुजुकी एक्सेस स्कूटी • बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 05 किट • युको बैंक की 01 किट • वोडाफोन–आइडिया की 02 सिम • 78 बैंक खाते जिसमे बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 71 एवं युको बैंक के 07 खाते । देवास पुलिस की आमजनों से अपील करती हैं कि - 1. कुछ रूपयों के लालच में किसी के कहने पर ना ही बैंक खाता खुलवाए और ना ही अपने बैंक खातो का उपयोग किसी अन्य व्यक्ति को करने दे। 2. अपनी बैंक पासबुक, एटीएम, सिम कार्ड व पर्सनल जानकारी किसी भी अन्य व्यक्ति से साझा न करे। 3. POS मशीन संचालक किसी अनजान व्यक्ति से कमीशन के लालच में अपनी POS मशीन का दुरूपयोग न करने दे। सराहनीय कार्यः-उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली श्यामचंद्र शर्मा,उनि जीवन भिण्डोरे,प्रआर सुनील देथलिया,हेमंत डाबी,रवि गरोड़ा,आर नवीन देथलिया,सुजीत,वैभव,मनीष देथलिया एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह,गितिका कानुनगो,मआर आरती सिंह,नैना खान,निशा पाटोरिया,आर मोनु राणावत,राहुल बडोले की सराहनीय भूमिका रही ।1
- Post by Neetesh Borasi1