*शीलादेही में बड़ादेव स्थापना दिवस वर्षगांठ के रूप में मनाया गया* *अर्जुन मर्रापे (संवाददाता)* *परासिया* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शीलादेही में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ बड़े देव स्थापना दिवस वर्षगांठ के रूप में मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई गोंडी गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम गोंडी जागरण ग्रुप के द्वारा गोंडी सिंगर गोंडी गीतों से आदिवासी भाई बहनों का मन मोह लिया गोंडी गीत को सुनकर आदिवासी भाई झूम उठे बड़ादेव प्रांगण तालिया की गूंज से गूंज उठा जहाँ जो उनकी आस्था और प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक है, जिसमें सामूहिक पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर जोर दिया गया, गोंड समाज ने अपने आराध्य देव,बड़ादेव (जो प्रकृति और पूर्वजों की आत्मा का प्रतिनिधित्व करते हैं), केस्थापना दिवस पर भव्य आयोजन किए,जिसमें गोंडी गायन, डीजे के साथ और पूजा शामिल थी यह उत्सव गोंड समुदाय की संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक है, जहाँ बड़ादेव को सत्य, प्रकृति और कुलदेवता के रूप में पूजा जाता है. जहाँ स्थानीय गोंड समाजों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया विधि-विधान: बड़ादेव की स्थापना आमतौर पर चबूतरे (चौरा) पर की जाती है और उनकी पूजा सामूहिक रूप से होती है, जिसमें साज वृक्ष का विशेष महत्व है, क्योंकि माना जाता है कि बड़ादेव उस पर निवास करते हैं यह समारोह गोंड जनजाति की गहरी आस्था और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है कार्यक्रम में रामप्रसाद कुमरे भाजपा मंडल अध्यक्ष उमरेठ माया धुर्वे दीदी अखिल आदिवासी विकास परिषद महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष धनु धुर्वे कामगार जिला अध्यक्ष राहुल सराठी (उपाध्यक्ष) अर्जुन मर्रापे मिडिया संगठन तहसील अध्यक्ष निलेश मर्सकोले ब्लॉक अध्यक्ष बड़कुही बृजकुमारी सरेयाम वार्ड नंबर 1 पार्षद चांदामेटा एवं पदाधिकारी व आसपास के सैकड़ो आदिवासी भाई बहने उपस्थित हुए
*शीलादेही में बड़ादेव स्थापना दिवस वर्षगांठ के रूप में मनाया गया* *अर्जुन मर्रापे (संवाददाता)* *परासिया* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शीलादेही में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ बड़े देव स्थापना दिवस वर्षगांठ के रूप में मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई गोंडी गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम गोंडी जागरण ग्रुप के द्वारा गोंडी सिंगर गोंडी गीतों से आदिवासी भाई बहनों का मन मोह लिया गोंडी गीत को सुनकर आदिवासी भाई झूम उठे बड़ादेव प्रांगण तालिया की गूंज से गूंज उठा जहाँ जो उनकी आस्था और प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक है, जिसमें सामूहिक पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर जोर दिया गया, गोंड समाज ने अपने आराध्य देव,बड़ादेव (जो प्रकृति और पूर्वजों की आत्मा का प्रतिनिधित्व करते हैं), केस्थापना दिवस पर भव्य आयोजन किए,जिसमें गोंडी गायन, डीजे के साथ और पूजा शामिल थी यह उत्सव गोंड समुदाय की संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक है, जहाँ बड़ादेव को सत्य, प्रकृति और कुलदेवता के रूप में पूजा जाता है. जहाँ स्थानीय गोंड समाजों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया विधि-विधान: बड़ादेव की स्थापना आमतौर पर चबूतरे (चौरा) पर की जाती है और उनकी पूजा सामूहिक रूप से होती है, जिसमें साज वृक्ष का विशेष महत्व है, क्योंकि माना जाता है कि बड़ादेव उस पर निवास करते हैं यह समारोह गोंड जनजाति की गहरी आस्था और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है कार्यक्रम में रामप्रसाद कुमरे भाजपा मंडल अध्यक्ष उमरेठ माया धुर्वे दीदी अखिल आदिवासी विकास परिषद महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष धनु धुर्वे कामगार जिला अध्यक्ष राहुल सराठी (उपाध्यक्ष) अर्जुन मर्रापे मिडिया संगठन तहसील अध्यक्ष निलेश मर्सकोले ब्लॉक अध्यक्ष बड़कुही बृजकुमारी सरेयाम वार्ड नंबर 1 पार्षद चांदामेटा एवं पदाधिकारी व आसपास के सैकड़ो आदिवासी भाई बहने उपस्थित हुए
- राधे राधे राधे राधे कृष्णा1
- Dhurni Malani Domni Patalkot 480559 कीकेट मेचा हैं यहां पर1
- मेरठ में हुई हत्या कांड के परिजनों से मिलने जा रहे आजाद समाज पार्टी के संसद चंद्रशेखर आजाद को यूपी पुलिस के रोका जिससे चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों मैं आक्रोश1
- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सिर्फ पार्टी नहीं, एक मिशन हैं। गांव,किसान,मजदूर,जल,जंगल,जमीन को बचाने का मिशन। हमारे लिए राजनीति एक धंधा नहीं, शुभ को सच में बदलने का कर्मयोग हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 34वीं वर्षगांठ पर आप सभी गोंडवाना के जागरूक, भविष्य व प्रकृति के प्रति सचेत/संवेदनशील नागरिकों को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई…💐💐💐💐💐 अनिल सिंह धुर्वे युवा मोर्चा राष्टीय अध्यक्ष गोगपा भारत2
- राष्ट्रीय युवा दिवस पर शासकीय महाविद्यालय में भव्य युवा कार्यक्रम, स्वदेशी व राष्ट्रनिर्माण का दिया संदेश बनखेड़ी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच, बनखेड़ी के तत्वावधान में शासकीय महाविद्यालय, बनखेड़ी में भव्य युवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, स्वदेशी भावना एवं सकारात्मक व्यक्तित्व विकास का संचार करना रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता तुलसीराम रघुवंशी ने कहा कि स्वदेशी अपनाकर ही देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने, अनुशासित जीवन जीने तथा अपने व्यक्तित्व को सशक्त बनाने का आह्वान किया। उनके प्रेरणादायक उद्बोधन से विद्यार्थियों में उत्साह और जागरूकता का संचार हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार दिलावरे ने की। इस अवसर पर छोटेलाल बढ़कुर, डॉ. आशीष बिल्लोरो सहित शिक्षक कलीराम अहिरवार, अर्जुन पटेल, ध्रुव उरहा, हेमराज सराठे एवं प्रदीप वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित और स्वदेशी संकल्प के साथ किया गया।1
- Post by Pykkyg2
- Post by Voice of the common man1
- पूर्व विधायक राम गुलाम उइके करने का मंडला नाम बदला जा रहा है हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों के नाम की जा रहे हैं जिसकी जांच होनी चाहिए छपारा में आदिवासी महिला के ऊपर वन विभाग के अधिकारियों ने सीची कीटनाशक1