Shuru
Apke Nagar Ki App…
जिला कटनी थानाक्षेत्र ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम कटरिया मैं हुआ बड़ा हादसा सलमा बेगम उम्र 25 वर्ष की साजिश के तहत हुई मौत मौके से आरोपी फरार 2 दिन से सव को परिजनों ने रोड पर रखकर किया रोड स्ट्राइक चक्का जाम नहीं किया जा रहा अंतिम संस्कार क्योंकि पुलिस विभाग द्वारा अभी तक कोई निर्णायक ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसे परिजन हैं बहुत दुखी क्षेत्र में सनसनी का माहौल छाया है मृतका को अभी तक नहीं मिल पा रहा है न्याय कटनी से संवादाता मुकेश कुमार यादव की रिपोर्ट आमजन मानस नही सुरक्षित क्षेत्र में गुंडागर्दी का आसार बढ़ता ही जा रहा है जिम्मेदार फिर भी मोन अभी तक क्या होगा देश के आम नागरिकों का जब कानून व्यवस्था ही ढीली पड़ जाएगी
Mukesh Kuma
जिला कटनी थानाक्षेत्र ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम कटरिया मैं हुआ बड़ा हादसा सलमा बेगम उम्र 25 वर्ष की साजिश के तहत हुई मौत मौके से आरोपी फरार 2 दिन से सव को परिजनों ने रोड पर रखकर किया रोड स्ट्राइक चक्का जाम नहीं किया जा रहा अंतिम संस्कार क्योंकि पुलिस विभाग द्वारा अभी तक कोई निर्णायक ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसे परिजन हैं बहुत दुखी क्षेत्र में सनसनी का माहौल छाया है मृतका को अभी तक नहीं मिल पा रहा है न्याय कटनी से संवादाता मुकेश कुमार यादव की रिपोर्ट आमजन मानस नही सुरक्षित क्षेत्र में गुंडागर्दी का आसार बढ़ता ही जा रहा है जिम्मेदार फिर भी मोन अभी तक क्या होगा देश के आम नागरिकों का जब कानून व्यवस्था ही ढीली पड़ जाएगी
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- 📍जबलपुर। न्यू ईयर से पहले अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उड़ीसा से मध्यप्रदेश लाई जा रही गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। इस कार्रवाई में कुल 599 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक सपोर्ट कार की तलाश जारी है। - ↪️ मुखबिर की सूचना से शुरू हुआ ऑपरेशन - बुधवार सुबह जबलपुर STF को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गांजा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर STF की टीम गठित की गई और छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई। - ↪️ 152 किलोमीटर तक चला फिल्मी पीछा - सूचना के आधार पर जब ट्रक छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश की ओर बढ़ा, तो STF की टीम लगातार उसके पीछे लगी रही। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक को पीछे से खाली दिखाया था, जिससे यह मालवाहक खाली प्रतीत हो रहा था। हालांकि शक के आधार पर STF ने ट्रक का पीछा जारी रखा और करीब 152 किलोमीटर तक हाईवे और जंगल के रास्तों पर ट्रक को फॉलो किया। - ↪️ अनूपपुर में जेसीबी लगाकर रोका गया ट्रक - जैसे ही ट्रक मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले के घने जंगल क्षेत्र में पहुंचा, STF ने पहले से तैयार योजना के तहत सड़क पर जेसीबी लगाकर ट्रक को रोका। ट्रक में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई, लेकिन उनके जवाब संदिग्ध पाए गए। - ↪️ गुप्त चैंबर से बरामद हुआ गांजा - तलाशी के दौरान ट्रक के पीछे बने गुप्त चैंबर को खोला गया, जहां भारी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा गया था। जांच में कुल 599 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि ट्रक को खासतौर पर तस्करी के लिए डिजाइन कराया गया था, ताकि बाहर से वह खाली नजर आए। - ↪️ दो तस्कर गिरफ्तार, सपोर्ट कार फरार - STF ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि ट्रक के पीछे एक सपोर्ट कार चल रही थी, जो पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गई। उसकी तलाश के लिए अलग से टीम गठित की गई है। - ↪️ न्यू ईयर पार्टी के लिए थी सप्लाई - STF अधिकारियों के अनुसार, बरामद किया गया गांजा न्यू ईयर पार्टी के दौरान मध्यप्रदेश के महाकौशल, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र सहित अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाना था। समय रहते कार्रवाई होने से तस्करों की बड़ी योजना नाकाम हो गई। - ↪️ जांच जारी, नेटवर्क खंगाल रही STF - फिलहाल STF तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क, ट्रक मालिक और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और आगे और गिरफ्तारियां भी संभव बताई जा रही हैं। --- 📍 स्थान: जबलपुर / अनूपपुर, मध्यप्रदेश 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 📰 SachTakPatrikaNews1
- जबलपुर सांसद जी के पास समय नहीं खिलाड़ियों की समस्याओ को सुनने का आशीष दुबे जी खिलाड़ियों का भविस्य ख़त्म करने की धमकी दी जा रही है आप इन बच्चो की समस्या का समाधान करें1
- लाडली बहना का हाल बेहाल वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप1
- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 कुमारी के उपचुनाव में ग्राम घोघरा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर महोदय के आश्वासन के बाद किया मतदान1
- मंडला :- वैश्य महासम्मेलन का नववर्ष २०२६ का कैलेंडर का विमोचन हुआ मंडला जिले के गोंडी पब्लिक ट्रस्ट महिष्मति घाट में बैठक आयोजित कर कैलेंडर का विमोचन किया गया एवं आजीवन सदस्यों को वितरित किया गया1
- सच के लिए बोलने का फल मिल गया… धन्यवाद BJP 😡👊 उत्तराखंड के अंकिता भंडारी बलात्कार मामले में जिस रिपोर्टर ने हिम्मत करके सवाल उठाए, उसी के घर FIR का नोटिस भिजवा दिया गया। क्या अब बलात्कारियों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना अपराध बन गया है? क्या लोकतंत्र में सच बोलने वालों को डराकर चुप कराने की यही नीति है? न्याय मांगना जुर्म नहीं है — जुर्म है सत्ता के संरक्षण में अपराधियों को बचाना। #AnkitaBhandari #FreedomOfPress #StopVictimisation #JusticeForAnkita #SpeakTruth Adv Shagufta Praveen Delhi High court District court's1
- क्या पेड़ लगाने के नाम पर आदिवासियों को बेदखल किया जाएगा ??1
- मण्डला कलेक्टर साहब, मैं जिंदा हूँ… लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में मुझे मार दिया गया है! #मंडला जिले के #नैनपुर #विकासखंड से #प्रशासनिक #लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम #पंचायत #हीरापुर #निवासी पीतम रजक को #समग्र #आईडी में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि वे पूरी तरह जीवित हैं। कागजों में मौत के चलते पीतम रजक को पेंशन, राशन और अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। #BreakingNews #MandlaNews #Nainpur #HeerapurPanchayat #AdministrativeNegligence #SamagraID #ZindaHoon #ViralVideo #BreakingNews #ViralNews #Mandla #Nainpur #MPNews #MadhyaPradesh #SamagraID #ZindaHoon #SystemFailure #SarkariLaparwahi #AdministrativeMistake #GroundReality #PublicIssue #CommonMan #JusticeForCitizen #TruthExposed #LocalNewsViral #ReelsIndia #FacebookReels #IndiaNews #NewsUpdate #SocialMediaViral #VoiceOfPeople #SystemFailure #SarkariLaparwahi #CommonManVoice #JusticeForPeetamRajak #MPLocalNews #MPNews #GroundReport #JitendraKumarBhalavi #MediaForTruth1
- ख़बर ap tk1