#तालाब में शव मिलने से #परिजनों ने जताई #हत्या की आशंका चारो एक ही परिवार के सगे भाई। एक परिवार के दो चिराग बुझने से गांव में मचा #कोहराम। रिपोर्ट सुनील कुमार आर्य Sunil Kumar Indian National News " सच की खोज " ( भारतीय राष्ट्रीय समाचार ) किसी भी प्रकार कि घटनाएं होने पर एवं खबर चलवाने के लिए संपर्क करें - 7388108188 प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसुवां फाटक के पास बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक गहरे तालाबनुमा गड्ढे से चार सगे व चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही बच्चों के शव पानी में उतराते दिखे, हुसैनपुर पावन गांव में चीख-पुकार मच गई और मातम पसर गया। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे घर से खेलने निकले 👉 प्रिंस (10) 👉 प्रतीक (12) 👉 करण (19) 👉 प्रियांशु (11) शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने पूरी रात तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों की नजर जब गांव से करीब 200 मीटर दूर स्थित गहरे गड्ढे पर पड़ी, तो वहां बच्चों के शव पानी में तैरते मिले। यह मंजर देख हर किसी की रूह कांप उठी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से चारों शव बाहर निकलवाए। पुलिस के अनुसार, नहाने के दौरान गहराई का अंदाजा न लग पाने और एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ। 💔 दो परिवार उजड़ गए प्रिंस और प्रतीक सगे भाई थे। वहीं प्रियांशु पहले ही पिता को खो चुका था। इस हादसे ने परिजनों को पूरी तरह तोड़ दिया है। गांव की हर आंख नम है। 👮♂️ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। 📢 ग्रामीणों ने प्रशासन से खुले और गहरे गड्ढों को तत्काल भरवाने की मांग की है। ⚠️ यह हादसा चेतावनी है— लापरवाही बन सकती है मौत की वजह। #प्रयागराज #दर्दनाक_हादसा #चार_मासूम #तालाब_बना_मौत_का_कुआं #HeartBreaking #JusticeForChildren
#तालाब में शव मिलने से #परिजनों ने जताई #हत्या की आशंका चारो एक ही परिवार के सगे भाई। एक परिवार के दो चिराग बुझने से गांव में मचा #कोहराम। रिपोर्ट सुनील कुमार आर्य Sunil Kumar Indian National News " सच की खोज " ( भारतीय राष्ट्रीय समाचार ) किसी भी प्रकार कि घटनाएं होने पर एवं खबर चलवाने के लिए संपर्क करें - 7388108188 प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसुवां फाटक के पास बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक गहरे तालाबनुमा गड्ढे से चार सगे व चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही बच्चों के शव पानी में उतराते दिखे, हुसैनपुर पावन गांव में चीख-पुकार मच गई और मातम पसर गया। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे घर से खेलने निकले 👉 प्रिंस (10) 👉 प्रतीक (12) 👉 करण (19) 👉 प्रियांशु (11) शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने पूरी रात तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों की नजर जब गांव से करीब 200 मीटर दूर स्थित गहरे गड्ढे पर पड़ी, तो वहां बच्चों के शव पानी में तैरते मिले। यह मंजर देख हर किसी की रूह कांप उठी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से चारों शव बाहर निकलवाए। पुलिस के अनुसार, नहाने के दौरान गहराई का अंदाजा न लग पाने और एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ। 💔 दो परिवार उजड़ गए प्रिंस और प्रतीक सगे भाई थे। वहीं प्रियांशु पहले ही पिता को खो चुका था। इस हादसे ने परिजनों को पूरी तरह तोड़ दिया है। गांव की हर आंख नम है। 👮♂️ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। 📢 ग्रामीणों ने प्रशासन से खुले और गहरे गड्ढों को तत्काल भरवाने की मांग की है। ⚠️ यह हादसा चेतावनी है— लापरवाही बन सकती है मौत की वजह। #प्रयागराज #दर्दनाक_हादसा #चार_मासूम #तालाब_बना_मौत_का_कुआं #HeartBreaking #JusticeForChildren
- बेनीराम कटरा चौराहा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कीर्तन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। भंडारे के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर परिसर के साथ-साथ आने-जाने वाले राहगीरों को भी श्रद्धापूर्वक प्रसाद वितरित किया गया। कीर्तन व भक्ति संगीत से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा। यह आयोजन राष्ट्रीय हनुमान दल के जिला अध्यक्ष राजनाथ सोनी, उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा (कौशाम्बी) एवं सौरभ गुप्ता, तथा राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद केसरवानी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। भंडारे के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मंझनपुर वीरेंद्र फौजी, निवर्तमान विधायक संजय गुप्ता, आरएसएस अहमदाबाद से सेवा प्रमुख हितेश व्यास, पांड्या साहब (सेवानिवृत्त SPM) एवं गुजरात से आए विपिन (विश्व हिंदू परिषद) सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मंदिर परिसर पहुंचे। सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। आयोजकों व उपस्थित जनों ने कहा कि यह आयोजन श्रद्धा, सेवा और समर्पण का प्रतीक है, जिसने क्षेत्र में आपसी सौहार्द व सामाजिक समरसता का संदेश दिया। #हैशटैग (Twitter/X): #MakarSankranti #HanumanMandir #Bhandara #Kirtan #SaraiAkeel #Kaushambi #Bajrangbali #JaiHanuman #SanatanDharma #Bhakti #Seva #Samarpan #SocialHarmony #NationalHanumanDal #RajNathSoni #RahulMishra #ArvindKesarwani #VirendraFauji #SanjayGupta #RSS #VHP1
- #तालाब में शव मिलने से #परिजनों ने जताई #हत्या की आशंका चारो एक ही परिवार के सगे भाई। एक परिवार के दो चिराग बुझने से गांव में मचा #कोहराम। रिपोर्ट सुनील कुमार आर्य Sunil Kumar Indian National News " सच की खोज " ( भारतीय राष्ट्रीय समाचार ) किसी भी प्रकार कि घटनाएं होने पर एवं खबर चलवाने के लिए संपर्क करें - 7388108188 प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसुवां फाटक के पास बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक गहरे तालाबनुमा गड्ढे से चार सगे व चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही बच्चों के शव पानी में उतराते दिखे, हुसैनपुर पावन गांव में चीख-पुकार मच गई और मातम पसर गया। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे घर से खेलने निकले 👉 प्रिंस (10) 👉 प्रतीक (12) 👉 करण (19) 👉 प्रियांशु (11) शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने पूरी रात तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों की नजर जब गांव से करीब 200 मीटर दूर स्थित गहरे गड्ढे पर पड़ी, तो वहां बच्चों के शव पानी में तैरते मिले। यह मंजर देख हर किसी की रूह कांप उठी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से चारों शव बाहर निकलवाए। पुलिस के अनुसार, नहाने के दौरान गहराई का अंदाजा न लग पाने और एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ। 💔 दो परिवार उजड़ गए प्रिंस और प्रतीक सगे भाई थे। वहीं प्रियांशु पहले ही पिता को खो चुका था। इस हादसे ने परिजनों को पूरी तरह तोड़ दिया है। गांव की हर आंख नम है। 👮♂️ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। 📢 ग्रामीणों ने प्रशासन से खुले और गहरे गड्ढों को तत्काल भरवाने की मांग की है। ⚠️ यह हादसा चेतावनी है— लापरवाही बन सकती है मौत की वजह। #प्रयागराज #दर्दनाक_हादसा #चार_मासूम #तालाब_बना_मौत_का_कुआं #HeartBreaking #JusticeForChildren1
- कौशाम्बी में पर्यटन परियोजनाओं पर जिलाधिकारी की सख़्त नज़र काम ठप मिला तो अफसरों–ठेकेदारों पर बरसे डीएम अमित पाल शर्मा कौशाम्बी। पर्यटन विकास के नाम पर लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं — यही संदेश आज जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में दे दिया। ग्राम कोसम इनाम उपरहार में निर्माणाधीन गेट कॉम्प्लेक्स, टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर एवं बौद्ध थीम पार्क के औचक निरीक्षण के दौरान जब ज़मीनी हकीकत सामने आई, तो प्रशासनिक सख़्ती भी पूरी तरह दिखी। निरीक्षण के समय निर्माण कार्य पूरी तरह ठप, न मजदूर मौजूद, न ही कार्यदायी संस्था का कोई अधिकारी। डीएम ने मौके पर ही गहरी नाराज़गी जताई। मकर संक्रांति का हवाला देकर दी गई सफाई को उन्होंने स्वीकार तो किया, लेकिन काम में देरी को किसी भी कीमत पर जायज़ नहीं माना। सीधे अधिकारियों से बात, साफ़ निर्देश जिलाधिकारी ने मौके से ही पर्यटन अधिकारी और सहायक अभियंता (यूपीपीसीएल) से दूरभाष पर वार्ता कर प्रगति की स्थिति जानी और दो टूक कहा— > “निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ और समयबद्ध पूरा होना चाहिए, लापरवाही की कीमत चुकानी पड़ेगी।” लंबित कार्य पर ठेकेदारों पर कार्रवाई के संकेत गेट कॉम्प्लेक्स, टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर और बौद्ध थीम पार्क के निर्माण में हो रही देरी पर जिलाधिकारी ने ठेकेदारों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी तलब की और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तीन वरिष्ठ अधिकारियों की जाँच टीम गठित डीएम ने साफ़ किया कि अब सिर्फ रिपोर्ट नहीं, ज़मीनी सच्चाई की जाँच होगी। इसके लिए अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग वरिष्ठ कोषाधिकारी की संयुक्त टीम गठित कर निर्माण कार्य की प्रगति व गुणवत्ता की जाँच कर विस्तृत आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए। पर्यटन परियोजनाएं सिर्फ फाइलों में नहीं, धरातल पर दिखनी चाहिए। जिलाधिकारी अमित पाल शर्मा की यह कार्रवाई न सिर्फ ठेकेदारों के लिए चेतावनी है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कौशाम्बी में विकास कार्य अब जवाबदेही के साथ होंगे।1
- गोरखपुर महोत्सव में VIP सीट से हटाई गई महिला का फूटा गुस्सा— बोलीं: “वोट मांगते वक्त चाची-बुआ, जीत के बाद हम बेकार? क्या सिर्फ VIP के वोट से बाबा जीतेंगे?” #GorakhpurMahotsav #VIPCulture #PublicAnger #VoteKiTakat #Loktantra #AamJanta1
- *न्यूज/प्रयागराज* *रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू, मनोज सोनी खबरें उत्तर प्रदेश* *पुलिस कमिश्नर जोगेन्द्र कुमार ने मकर संक्रांति स्नान पर्व पर संगम क्षेत्र का भ्रमण कर, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा...* *प्रयागराज : माघ मेला-2026 के मुख्य स्नान पर्व एकादशी व मकर संक्रांति के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डा० अजय पाल, पुलिस अधीक्षक माघ मेला मनीष कुमार पांडेय एवं अन्य अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र में निरन्तर निरीक्षण/भ्रमण किया जा रहा है एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है।*1
- Big breaking news पुरामुफ्ती/प्रयागराज... चार नाबालिक बच्चों की तालाब में डूबकर मौत, थाना पुरामुफ्ती अंतर्गत कुशवा ग्राम सभा के कुशुवा फाटक का मामला। पुरामुफ्ती पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गौरतलब हो कि ये चारों बच्चे कल दोपहर से ही घर से गायब थे। चारों बच्चों की उम्र लगभग 7 वर्ष,9 वर्ष 13 वर्ष और 16 वर्ष बताई जा रही थी। पुरामुफ्ती पुलिस ने की जांच शुरू। तालाब से निकालने पर चारों बच्चों की नग्न अवस्था में मिली लाश। कपड़े तालाब के बाहर पड़े थे। बता दु कि ये चारों बच्चे पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के केशवपुर ग्राम सभा के रहने वाले थे। और एक ही परिवार के चारों बच्चे थे। ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू PRIME 18 NEWS1
- ब्लॉक होलागढ़ में आता है सर्व गुहान उर्फ सिंहगढ़ प्रयागराज जिला उत्तर प्रदेश इस गांव के रास्ते की हालत बहुत खराब है सरकार से और जो यहां के विधायक हैं मंत्री हैं उनसे मेरा अनुरोध है एक बार इस गांव का सर्वेक्षण कारण और इस पर 500 मीटर कीआईसीसी की मेरी मांग है हरिजन और ऐसीकी बस्ती है यह सरकार से मेरा अनुरोध है कि इस पर कृपया करके कम करें सभी पदाधिकारी को बिना राम-राम और यहां के प्रधान वगैरा कोई भी विकास नहीं करता है1
- #प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना अंतर्गत केशवपुर मनौरी के रहने वाले सुरजीत कुमार सोनकर पुत्र कृष्ण प्रकाश सोनकर को #कौशाम्बी के लोगों ने फाइनेंस में प्लाट देने के नाम पर कर लिया पचास हजार रुपए की ठगी । पीड़ित ने #कौशाम्बी_पुलिस_अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार । रिंकू राज Rinku Raaz Founder : Indian National News " सच की खोज " ( भारतीय राष्ट्रीय समाचार ) #uppolice #myogiadityanathji #Manjhanpur #kaushambipolice #viralpost2026シ #trendingvideo #viralvideoシ #dmkaushambi1