Shuru
Apke Nagar Ki App…
MY
Mukesh Yadav Mukesh
More news from Lakhimpur Kheri and nearby areas
- Post by Mukesh Yadav Mukesh1
- पूरनपुर मंडी समिति और मंडी के बाहर धान क्रय केन्द्रो पर राइस मिलर्स और बिचोलियो का धान चढ़ाने का कारोवार जारी है। इसकी जानकारी सभी को है कोई करवाई न होना बड़ा सबाल खड़ा होता है।1
- प्रसून मिश्रा उर्फ दिकू भैया डांस करते हुए नजरआए प्लीज उनके लिएएक लाइक1
- लखनऊ- मड़ियांव पुलिस ने एक ऐसे ऑटो गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो अपने ऑटो में सवारी बैठाकर उन्हें सूनसान इलाकों में ले जाते थे, वहां मारपीट कर मोबाइल से जबरन पैसे ट्रांसफर करवाते थे और जेब में रखे रुपये भी छीन लेते थे। पुलिस की कार्रवाई के बाद गिरोह का पर्दाफाश हुआ और कई वारदातों का खुलासा भी हुआ है।1
- लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर लखीमपुर खीरी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक का नाम टिंकू है और उसका शव नौरंगा बाद में महराज कोठी के पीछे जलकुम्भी युक्त तालाब में मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस को पहले से ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।✍🏻 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।✍🏻✍🏻✍🏻 यह घटना लखीमपुर खीरी में अपराध की बढ़ती घटनाओं को दर्शाती है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की जा रही है ✍🏻✍🏻✍🏻 वज़ू वज़ू पर नजर1
- जैसी करनी वैसी भरनी यम से डन्डे लगवाऊंगा ऐसा हिन्दू राष्ट्र बनाऊंगा1
- 🚨 पीलीभीत पुलिस का बड़ा खुलासा: फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले 3 जालसाज गिरफ्तार 🚨 पीलीभीत, त्रिलोक न्यूज़। जिले में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत घुंघचिहाई थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर लोगों की मेहनत की कमाई उड़ाने वाले तीन शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। एएसपी विक्रम दहिया ने गुरुवार को पुलिस लाइन में इस पूरे मामले का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 💰 बरामदगी और आरोपी * बरामदगी: 9 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, ₹59,500 नकद, और अन्य आपत्तिजनक सामान (दुबई का सिम सहित)। * गिरफ्तार आरोपी: * अमृतपाल (सरगना) * धर्मेंद्र कुमार * प्रियांशु दीक्षित ✈️ दुबई कनेक्शन और ठगी का तरीका पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का सरगना अमृतपाल 2024 में दुबई गया था, जहां उसने एक कॉल सेंटर में काम किया और ठगी का तरीका सीखा। वापस आकर, उसने अपने साथियों के साथ घर से ही अवैध कॉल सेंटर शुरू कर दिया। * गेमिंग ऐप का इस्तेमाल: ये जालसाज गेमिंग ऐप (जैसे एवियेटर और रम्मी) का सहारा लेते थे। * विश्वास जीतना: ये पीड़ितों को कॉल करके गेम खेलने के लिए प्रेरित करते थे। शुरुआत में, वे जानबूझकर उन्हें ऊंची दरों से जितवाते थे और रकम खाते में भेज देते थे। * खाता खाली करना: इस प्रक्रिया में, वे खाताधारक की गोपनीय जानकारी जुटा लेते थे और बाद में उसका पूरा अकाउंट खाली कर देते थे। 🧩 ठगी के नेटवर्क में साथियों की भूमिका * धर्मेंद्र कुमार: यह जनसेवा केंद्र चलाता था और ठगी की रकम निकालने के लिए अपने और श्रमिकों के बैंक खाते (पासबुक और मोबाइल नंबर) मुहैया कराता था। इसके लिए उसे 5% कमीशन मिलता था। * प्रियांशु दीक्षित: यह ब्लैकमार्केट में ₹1,000 में प्री-एक्टिवेटेड सिम उपलब्ध कराता था। वे ग्राहकों से सिम एक्टिवेट करने के बहाने अंगूठा लगवाकर सिम खुद रख लेते थे। 🌏 कई राज्यों से जुड़े तार पुलिस को जेएमआईएस पोर्टल पर पता चला है कि इन जालसाजों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे बैंक खातों पर ओडिशा, तमिलनाडु, बिहार, कर्नाटक, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में साइबर फ्रॉड के मामलों में 'होल्ड' लगा हुआ है। एएसपी विक्रम दहिया ने बताया कि पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य खातों और पहलुओं की गहनता से जाँच कर रही है।1
- अब देख मां की शक्ति ( आत्मां )1