Shuru
Apke Nagar Ki App…
जिला बिलासपुर बिलासपुर धान खरीदी केंद्र में लापरवाही, किसानों से कराई जा रही बोरी पलटी बिलासपुर जिले के सेवा सरकारी समिति मर्यादित धनिया धान खरीदी केंद्र से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहाँ एक ओर प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि धान की बोरी पलटी के लिए हमाल की व्यवस्था की जाएगी, वहीं दूसरी ओर किसानों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा उनसे ही जबरन बोरी पलटी करवाई जा रही है। इतना ही नहीं, किसानों का यह भी कहना है कि धान तौल के दौरान तय मानक से अधिक वजन लिया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रबंधक की इस लापरवाही से किसानों में भारी नाराज़गी है। अब बड़ा सवाल यह है कि शासन और प्रशासन इस पूरे मामले पर जांच कर क्या कार्रवाई करता है, या फिर किसानों की परेशानी यूँ ही जारी रहेगी।
Rakesh Thakur
जिला बिलासपुर बिलासपुर धान खरीदी केंद्र में लापरवाही, किसानों से कराई जा रही बोरी पलटी बिलासपुर जिले के सेवा सरकारी समिति मर्यादित धनिया धान खरीदी केंद्र से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहाँ एक ओर प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि धान की बोरी पलटी के लिए हमाल की व्यवस्था की जाएगी, वहीं दूसरी ओर किसानों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा उनसे ही जबरन बोरी पलटी करवाई जा रही है। इतना ही नहीं, किसानों का यह भी कहना है कि धान तौल के दौरान तय मानक से अधिक वजन लिया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रबंधक की इस लापरवाही से किसानों में भारी नाराज़गी है। अब बड़ा सवाल यह है कि शासन और प्रशासन इस पूरे मामले पर जांच कर क्या कार्रवाई करता है, या फिर किसानों की परेशानी यूँ ही जारी रहेगी।
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- जिला बिलासपुर के धान खरीदी केंद्र धनिया में भारी लापरवाही प्रबंधक के द्वारा किसानों से कराया जा रहा है धान का बोरी पलटी1
- तुर्की की Rumeysa Gelgi दुनिया की सबसे लंबी महिला हैं, जिनकी लंबाई 7 फीट से अधिक है। वहीं भारत की Jyoti Amge दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं। कद में ज़मीन-आसमान का फर्क होने के बावजूद, दोनों ने अपनी हिम्मत और आत्मविश्वास से दुनिया को दिखाया कि ताकत और खूबसूरती कद से नहीं, हौसले से मापी जाती है। #viral #trending #guinnessworldrecords #worldfacts #dailyfacts #inspiration #reels #explorepage #foryou #short1
- बिल्हा थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्ष 1 माह की नाबालिग बालिका बिन बताएं घर से हुई फरार बिल्हा थाना मे मामला दर्ज आज रविवार के शाम 4:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले 49 वर्षीय पिता ने आज रविवार की दोपहर 2 :46 पर थाना बिल्हा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है – मै बिल्हा थाना छेत्र के एक गांव में रहता हूं खेती किसानी का काम करता हूं मेरे 03 लडकी 01 लडका कुल 04 बच्चे है कि दिनांक 30/12/2025 को सुबह करीब 08/00 बजे मैं काम करने मस्तुरी चला गया था शाम 07/00 बजे मेरे लडका ने मुझे फोन कर बताया कि बहन जिसकी जन्म तिथि 16/11/2009 उम्र 16 वर्ष 1 माह है जो सुबह से बिल्हा गई है वह अभी तक वापस घर नही आयी है बताया तब मैं घर वापस आया और आसपास व रिश्तेदारों में जाकर व फोनकर पता तलाश किया कोई पता नही चला मुझे संदेह है कि मेरी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष 01 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है सुरु मे हमें लगा की नया साल मे मेरी बेटी किसी के साथ कही बाहर घूमने चली गई होंगी जो बाद मे आ जाएगी नही मिलने पर आज रिपोर्ट करने थाना आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवही की जाये प्राथमिक रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 137(2) भान्यासं. केदारनाथ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- humare ghar ka jai shree mahakal 🙏1
- नशा मुक्त भारत खुशहाल भारत नशा मुक्त भारत कुशल भारत 🙏🙏1
- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में छेरछेरा का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया देखिए वीडियो1
- vivahit Ne kaha sasur devar Pati ke samne karte hain ganda kam share video please 😱🥺🥹1
- रहंगी गौठान के पास कार एवं बाइक की टक्कर से घायल हुए बाइक चालक के बेटे ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई रिपोर्ट आज रविवार की दोपहर 2 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी तरूण श्रीवास पिता द्वारिका श्रीवास उम्र 21 साल साकिन रहेंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने रविवार की दोपहर 13.18 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण- मैं ग्राम रहेंगी में रहता हूं चकरभाठा में मेरा सेलून का दुकान है जो द्वारिका प्रसाद श्रीवास मेरे पिताजी है जो मंगल स्पंज प्लांट बिल्हा में काम करते है जो मेरे पिताजी मंगल स्पंज प्लांट जाने के लिये दिनांक 03.01.2026 के सुबह करीबन 06.00 बजे मोटर सायकल हिरो डिलक्स क्रं CG 10 EG 4780 से काम करने प्लांट गया था और प्लॉट से काम करके अपने मोटर सायकल हिरो डिलक्स क्रं CG 10 EG 4780 से अपने घर वापस आ रहा था कि दोपहर करीबन 02.30 बजे रहंगी गोठान के पास पहुंचा था उसी समय सामने की ओर से आ रहे आर्टिका कार क्रं CG 10 BJ 5552 का चालक अपने कार को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर मेरे पिताजी द्वारिका प्रसाद को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया एक्सीडेन्ट से मेरे पिताजी का मोटर सायकल हिरो डिलक्स क्रं CG 10 EG 4780 क्षतिग्रस्त हो गया है एवं पिताजी द्वारिका प्रसाद श्रीवास को चोट आने से ईलाज के लिये शंकरा अस्पताल बिलासपुर मंदिर चौक के पास लेकर भर्ती किए है इलाज चल रहा है घटना को आने जाने वाले लोग देखे है कार्यवाही की जाये प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 281,125(a) बंस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है प्रार्थी ने बताया कि आर्टिका कार चालक चकरभाठा क्षेत्र का रहने वाला है जिसने कल घटना के बाद इलाज करवाने का आश्वासन दिया था जो अब अपने जुबान से मुकर रहा है पिता की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है उन्हें अब तक होश नहीं आया है बहुत पैसे लग रहे हैं उनके सर एवं हाथ पैर में गंभीर चोटे आई हैं और काफी सारा खून बह चुका है1