Shuru
Apke Nagar Ki App…
वाह रे निर्दयी मां_ अपने 24 घंटे के नवजात को फेंक दिया जंगलों में रजपुरा थाना क्षेत्र का मामला
Vikas Soni
वाह रे निर्दयी मां_ अपने 24 घंटे के नवजात को फेंक दिया जंगलों में रजपुरा थाना क्षेत्र का मामला
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- पन्ना में खिलाड़ियों के लिए अपार संभावनाएं हैं/ दुर्गा प्रसाद खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर निश्चित ही पन्ना के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक जाएंगे /शशांक सिंह खेल प्रेमियों के लिए विधायक कप एक अच्छा अवसर /बीडी शर्मा पन्ना को खेल प्रेमियों को समस्त सुविधाएं देने का प्रयास करूंगा /बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना/आज विधायक कप का भव्य समापन छत्रसाल स्टेडियम में हजारों खेल प्रेमियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जनजाति राज्य मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद जी विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रिकेटर शशांक सिंह कार्यक्रम के अध्यक्षता लोकप्रिय सांसद श्री बी डी शर्मा तथा कार्यक्रम के संयोजक के रूप में बृजेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वागत भाषण में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन निश्चित हि यहां के खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री दुर्गा प्रसाद ने कहा की निश्चित ही पन्ना में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है आज उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर लगता है कि इनमें से अधिकांश खिलाड़ी राज्य और नेशनल की शोभा बढ़ाएंगे इन खिलाड़ियों के आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए मैं दोबारा पन्ना आने की इच्छा रखता हूं । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खजुराहो लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री बी डी शर्मा ने कहा कि अभी भी सांसद खेल महोत्सव संपन्न हुआ इसके बाद विधायक कप का समापन है हमारे द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी तथा तथा इनको उचित मंच प्रदान करने के लिए सरकार के द्वारा सभी प्रयास किए जाएंगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्रिकेटर शशांक सिंह ने कहा की निश्चित ही राष्ट्रीय खिलाड़ी भी इसी तरह के मैदान में खेले हैं धीरे-धीरे कोई भी खिलाड़ी जिला स्तर से संभाग स्तर संभाग स्तर से राज्य स्तर से नेशनल स्तर पर जाता है और इन सब को आगे बढ़ने के लिए नींव जरूरत पड़ती है और मैं आप लोगों के सामने गर्व से कह सकता हूं कि आपके विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह आपको आगे बढ़ाने के लिए नींव का काम कर रहे हैं जिससे क्षेत्र का विकास और खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल होगा विधायक कप के समापन अवसर पर विधायक ब्रिजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कि हम आगे भी ऐसे आयोजन करवाते रहेंगे जिससे खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन हो पाएगा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के अवसर हमारे द्वारा प्रदान किए जाएंगे और और इनमें से उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हमारे द्वारा हर संभव मदद की जाएगी क्रिकेट टूर्नामेंट के परिणाम ** **पन्ना सिटी–2 ने 17 रनों से जीतकर विधायक कप 2026 का खिताब किया अपने नाम** नज़रबाग स्टेडियम, पन्ना में आज प्रातः आयोजित **विधायक कप 2026 (फाइनल मुकाबला)** में पन्ना सिटी–2 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पन्ना ग्रामीण–1 को **17 रनों** से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पन्ना सिटी–2 की टीम ने निर्धारित **15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 98 रन** बनाए। टीम की ओर से **विक्रम** ने 28 गेंदों में 23 रन, **रितिक** ने 17 गेंदों में 19 रन तथा **शुभम शर्मा (गोलू शर्मा)** ने 11 गेंदों में तेज़तर्रार 18 रनों का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में **गुड्डू** ने नाबाद 17 रन बनाकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुँचाया। पन्ना ग्रामीण–1 की ओर से **चंदन सिंह यादव** ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए मात्र 12 रन देकर **4 विकेट** झटके। 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पन्ना ग्रामीण–1 की टीम शुरुआत से ही दबाव में नज़र आई और पूरी टीम **15 ओवर में 7 विकेट पर 81 रन** ही बना सकी। टीम की ओर से **मनु** ने 14 गेंदों में 24 रन और **राहुल** ने 15 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। पन्ना सिटी–2 की ओर से **गुलाम मोइन** ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए **4 विकेट**, जबकि **अब्दुल शमी** और **शुभम शर्मा** ने महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इस प्रकार पन्ना सिटी–2 ने फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए **17 रनों से जीत** दर्ज की और विधायक कप 2026 की विजेता बनी। मैच के समापन पर खिलाड़ियों, आयोजकों एवं दर्शकों ने विजेता टीम को बधाई दी और खेल भावना की सराहना की। भारतीय जनता पार्टी पन्ना4
- छतरपुर महाराजपुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वच्छता को लेकर दिन शनिवार को वार्ड क्रमांक 2 मैं स्थित तालाब कमल तलैया तालाब की जलकुंभी निकालकर की गई सफाई,,,,,1
- 🙏🙏🙏🙏🙏 💯🇮🇳🎈🌹💐💐🌹🌹1
- मिनी वृंदावन धाम पन्ना जुगल किशोर महाराज जी के दर्शन 10/01/2026🥀🥀🥀🥀🥀🥀1
- नौगांव में निर्माण अधीन गेट गिरने से निर्दोष मजदूर की मौत का जिम्मेदार कौन प्रशासन कब दोषियों के खिलाफ करेगा कार्यवाही यह ठंडी वेस्ट में सिमट कर रह जाएगी घटना1
- तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, टमाटर से भरी ट्रॉली पलटी, 4 लोग घायल, टीकमगढ़ के अस्पताल चौराहे की घटना।1
- आँखों मे सपने लेकर बच्चों ने दिखाए विज्ञान प्रदर्शनी मे अपने अपने मॉडल नगर परिषद अध्यक्ष सहित कई जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक हुए सम्मलित अजयगढ़:-अजयगढ़ के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मे विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025-26 का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्वलित करके की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्ष सीता सरोज गुप्ता,मुख्य अथिति के रूप मे नगर परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार खटीक,विकासखंड स्रोत समन्वयक अरविन्द सिंह व उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य रागिनी नामदेव उपस्थित रहे।प्रदर्शनी में विज्ञान,गणित,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान के विभिन्न मॉडल बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किये गए।साथ-साथ स्वागत गीत,लघुनाटक का प्रदर्शन भी किया गया।सभी विधाओं से चयनित छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।जबकि शेष सहभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम के विषय मे विकासखंड श्रोत समन्वययक ने बताया की प्रत्येक वर्ष पहले विद्यालय स्तर पर,इसके बाद जनशिक्षा केंद्र स्तर पर और उसके बाद विकास खंड स्तर पर विज्ञानं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।पिछले वर्ष 14 छात्र संभाग व 3 राज्य स्तर पर गए थे और उसमे से इंदौर मे आयोजित प्रतियोगिता मे झिन्ना के बच्चे ने पहला स्थान प्राप्त कर हमारे अजयगढ़ का नाम रोशन किया था।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राघवेद्र सिंह राठौर,देशराज पटेल, रामपाल पाल,रामरुप पटेल,मुकेश धूरिया,दीपा सेन,संगीता गुप्ता,बाबूलाल केवट,धर्मेंद्र सहित विभिन्न विद्यालयों से आये हुए शिक्षक,छात्र व अभिभावक सम्मलित हुए। प्रदर्शनी में विज्ञान,गणित,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान के विभिन्न मॉडल बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किये गए।साथ-साथ स्वागत गीत,लघुनाटक का प्रदर्शन भी किया गया।सभी विधाओं से चयनित छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।जबकि शेष सहभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम के विषय मे विकासखंड श्रोत समन्वययक ने बताया की प्रत्येक वर्ष पहले विद्यालय स्तर पर,इसके बाद जनशिक्षा केंद्र स्तर पर और उसके बाद विकास खंड स्तर पर विज्ञानं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।पिछले वर्ष 14 छात्र संभाग व 3 राज्य स्तर पर गए थे और उसमे से इंदौर मे आयोजित प्रतियोगिता मे झिन्ना के बच्चे ने पहला स्थान प्राप्त कर हमारे अजयगढ़ का नाम रोशन किया था।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राघवेद्र सिंह राठौर,देशराज पटेल, रामपाल पाल,रामरुप पटेल,मुकेश धूरिया,दीपा सेन,संगीता गुप्ता,बाबूलाल केवट,धर्मेंद्र सहित विभिन्न विद्यालयों से आये हुए शिक्षक,छात्र व अभिभावक सम्मलित हुए।2
- महाराजपुर से हुआ रास्ता परिवर्तित1
- ककरहटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल मुकाबला ककरहटी vs गुनौर ककरहटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दिनांक पहला सेमीफाइनल मुकाबला ककरहटी वर्सेस गुनौर के बीच खेला गया जिसमें प्रथम बल्लेबाजी ककरहटी टीम के द्वारा खेली गई जिसमें ककरहटी टीम के द्वारा 16 ओवर में 155 रनों का लक्ष्य रखा गया दूसरी पारी गुनौर टीम के द्वारा खेली गई गुनौर टीम के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया और ककरहटी टीम ने गुनौर टीम को 93रनो से हराकर ककरहटी टीम विजेता टीम रही इसी सेमीफाइनल मैच जीतने पर ककरहटी टीम फाइनल में प्रवेश कर गई सेमीफाइनल मैच में रन स्कोरिंग अंशुल पांडे एवं कंमपटेटर अनुपम पांडे के द्वारा किया गया1