Shuru
Apke Nagar Ki App…
BHADOHI REPUBLIC NEWS (BRN BHARAT)
More news from Chandauli and nearby areas
- Post by Parashuram gupta Parashuram4
- छुप-छुपकर रामलला के दर्शन करता दिखा बंदर🐒😱| #RamMandir #Ayodhya #ayodhyarammandir #Monkey #ViralMonkey1
- ♦️मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं मा0 केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी, दिनांक 31 दिसंबर 2025 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर, अयोध्या में श्रीरामलला के विराजमान होने पर द्वितीय वार्षिकोत्सव (प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह) एवं मां अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा के आरोहण कार्यक्रम के अवसर पर।♦️♦️♦️1
- चंदौली जिला मुख्यालय के संजय नगर वार्ड स्थित स्कूटर हाउस नाम से संचालित बजाज बाइक एजेंसी में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालाांंकि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमररे में चोर के दुकान में घुसने की पूरी घटना कैद हो गई। दुकान के संचालक अमित सिंह उर्फ हलचल के मुताबिक चोर के द्वारा कैश काउंटर से 4.50 लाख रूपये से अधिक के नकद पर हाथ साफ कर दिया। वहीं घटना के बाद से पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हैं। दूसरी तरफ आबादी वाले क्षेत्र में चोरी की घटना होने के बाद से लोगों पुलिस की गस्त और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।आपको बता दें कि जिला मुख्यालय के संजय नगर वार्ड में स्कूटर हाउस नाम से बजाज बाइक की बहुत पुरानी दुकान, शोरूम और वर्कशॉप संचालित हैं। इसी दुकान में गुरूवार की मध्य रात्रि के बाद चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया हैं। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में चोर के दुकान में घुसने की गतिविधि कैद हो गई हैं। दुकान के संचालक अमित सिंह उर्फ हलचल ने बताया कि दुकान के पिछले हिस्से का शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर चोर शटर के उपर खाली जगह ममेें घुसकर अंदर चला गया। इसके बाद शोरूम के काउंटर में रखे 4.50 लाख से अधिक कैश पर हाथ साफ कर दिया। उन्होने बताया कि सीसीटीवी में चोर अपने चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए नजर आया हैं। हालांकि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और प्रकरण की जांच में जुटी हुई हैं। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि जांच के बाद जल्द चोरों को दबोच लिया जाएगा।1
- प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के बलडीह गांव में प्रेमी से शादी की मांग को लेकर एक युवती टावर पर चढ़ गई। सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। पंचायत और बातचीत के बाद दोनों परिवार शादी को राजी हुए, तब युवती नीचे उतरी। घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। #PrayagrajNews #Mauaima #LoveMarriage #UPNews1
- कौशांबी के बसुहार ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान श्री निर्भय मिश्रा जी ने नव वर्ष 2026 की शुरुआत मानवता की अनोखी मिसाल से की! कड़ाके की ठंड में गरीब, असहाय बुजुर्गों, विधवाओं व जरूरतमंदों को कंबल बांटकर दिल जीत लिया। हर साल की तरह इस बार भी स्वयं उपस्थित होकर सेवा की। सच्ची जनसेवा की मिसाल! 👏❤️ #निर्भयमिश्रा #कौशांबी #बसुहार #कंबलवितरण #मानवता #जनसेवा #नववर्ष2026 #उत्तरप्रदेश #ग्रामपंचायत #सामाजिककार्य #ठंडसेराहत #बुजुर्गसेवा #गरीबकल्याण #राजनीतिनहींसेवा #Ka्टा #Humanity #Charity #WinterRelief #UPNews #Kaushambi1
- *लखनऊ — नशे में धुत एक दरोगा ने जमकर हंगामा किया। पहले बैरिकेडिंग पर कार चढ़ा दी, फिर सब-इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद डीसीपी ट्रैफिक ने जब फटकार लगाई तो दरोगा उनसे भी उलझ गया। इसके बाद डीसीपी ट्रैफिक ने नशेबाज दरोगा को पुलिस जीप में बैठवाकर थाने भिजवाया।*1
- नाती द्वारा फर्जी दस्तावेज़ बनवाकर खुद को बेटा दिखाने का आरोप,उप न्यायाधीश को सौंपा गया पत्रक जनपद चन्दौली के तहसील चकिया अंतर्गत ग्राम बसिनियां, पोस्ट भटरौल निवासी शिवमूरत यादव (पुत्र गोवर्धन यादव) से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि शिवमूरत यादव के नाती ने ग्राम प्रधान एवं कुछ कथित साजिशकर्ताओं के साथ मिलकर जाली व फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर स्वयं को उनका पुत्र दर्शा दिया। पीड़ित लड़कियों ने न्याय की मांग को लेकर उप न्यायाधीश, चकिया को एक लिखित पत्रक सौंपा है। पत्रक में प्रस्तुत साक्ष्यों के अनुसार शिवमूरत यादव की कुल पाँच बेटियाँ थीं, जिनमें से एक बेटी वंदना उर्फ बेबी का विवाह ग्राम मुड़हुआ निवासी धर्मेन्द्र यादव से हुआ था। वंदना उर्फ बेबी की मृत्यु हो चुकी है। वंदना उर्फ बेबी एवं धर्मेन्द्र यादव के पुत्र गोलू यादव हैं। आरोप है कि गोलू यादव ने ग्राम प्रधान व कुछ अन्य लोगों की मिलीभगत से जाली व फर्जी दस्तावेज़ बनवाकर स्वयं को शिवमूरत यादव का बेटा दर्शा दिया, जबकि वास्तविकता में वह उनका नाती है। पीड़िता का आरोप है कि जब तक शिवमूरत यादव जीवित थे, तब तक परिवार रजिस्टर में केवल उनकी बेटियों के नाम दर्ज थे, किंतु उनकी मृत्यु के लगभग सात माह बाद ग्राम बसिनियां के सचिव ने कथित रूप से धन लेकर नियमों को ताक पर रखकर गोलू यादव का नाम परिवार रजिस्टर में पुत्र के रूप में दर्ज कर दिया। पीड़ित पक्ष का यह भी कहना है कि इससे पहले रहे ग्राम प्रधान एवं सचिव के कार्यकाल में ऐसा कोई नाम दर्ज नहीं किया गया था। पीड़िताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जीवित रहते परिवार रजिस्टर में बेटियों के नाम, मृत्यु के सात माह बाद रिश्वत लेकर नाती को पुत्र दर्ज कराने का आरोप—ग्राम प्रधान व सचिव पर गंभीर आरोप ,और पिड़िता के द्वारा 4 माह से उप न्यायाधीश चकिया के आदेशों का ग्राम सचिव ने किया उलंघन संवाददाता पंकज तिवारी चन्दौली1
- UP, ग़ाज़ियाबाद के SHO अजय शर्मा साहब के पास एक अद्भुत “नागरिकता स्कैनर” है। बस मोबाइल पीठ पर रखिए और सेकंडों में फैसला— “मशीन बता रही है: बांग्लादेशी!” भले ही सामने वाला खुद को बिहार के अररिया ज़िले का निवासी बता रहा हो, काग़ज़ दिखा रहा हो, पहचान बता रहा हो— लेकिन अब इन सब की ज़रूरत ही क्या है? के.चु.आ. जी SIR, काग़ज़, जाँच-पड़ताल, कानून, संविधान… सब रहने दीजिए। बस एक मोबाइल दीजिए, पीठ पर टिकाइए और न कोर्ट चाहिए, न सुनवाई—सीधे फैसला ऑन द स्पॉट! वाह! देश में नई टेक्नोलॉजी आ गई है— एक फोन और पूरा सिस्टम ऑन #नागरिकता_स्कैनर #मोबाइल_न्याय #संविधान_विराम_पर #कानून_की_नई_परिभाषा #व्यंग्य #सवाल_ज़रूरी_हैं #लोकतंत्र1