Shuru
Apke Nagar Ki App…
Parashuram gupta Parashuram
More news from Chandauli and nearby areas
- Post by Parashuram gupta Parashuram4
- चंदौली जिला मुख्यालय के संजय नगर वार्ड स्थित स्कूटर हाउस नाम से संचालित बजाज बाइक एजेंसी में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालाांंकि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमररे में चोर के दुकान में घुसने की पूरी घटना कैद हो गई। दुकान के संचालक अमित सिंह उर्फ हलचल के मुताबिक चोर के द्वारा कैश काउंटर से 4.50 लाख रूपये से अधिक के नकद पर हाथ साफ कर दिया। वहीं घटना के बाद से पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हैं। दूसरी तरफ आबादी वाले क्षेत्र में चोरी की घटना होने के बाद से लोगों पुलिस की गस्त और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।आपको बता दें कि जिला मुख्यालय के संजय नगर वार्ड में स्कूटर हाउस नाम से बजाज बाइक की बहुत पुरानी दुकान, शोरूम और वर्कशॉप संचालित हैं। इसी दुकान में गुरूवार की मध्य रात्रि के बाद चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया हैं। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में चोर के दुकान में घुसने की गतिविधि कैद हो गई हैं। दुकान के संचालक अमित सिंह उर्फ हलचल ने बताया कि दुकान के पिछले हिस्से का शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर चोर शटर के उपर खाली जगह ममेें घुसकर अंदर चला गया। इसके बाद शोरूम के काउंटर में रखे 4.50 लाख से अधिक कैश पर हाथ साफ कर दिया। उन्होने बताया कि सीसीटीवी में चोर अपने चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए नजर आया हैं। हालांकि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और प्रकरण की जांच में जुटी हुई हैं। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि जांच के बाद जल्द चोरों को दबोच लिया जाएगा।1
- योगी और मोदी सरकार का स्मार्ट गांव1
- जान जरूरी थी, ट्रक नहीं तमिलनाडु की घटना1
- 🔗 📢 PODCAST रिलीज हो चुका है! 📢* *✨ PODCAST : सृष्टि का असली रचनहार कौन? ✨* यह खास पॉडकास्ट आज दोपहर 12 बजे *SA News Gujarat* के YouTube और Facebook चैनल पर रिलीज हो गया है। 🕔🔥 पॉडकास्ट देखने के लिए अभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरा पॉडकास्ट देखें! 👇👇 *SA News Gujarat* 👇 *Facebook*👇 🔗 https://www.facebook.com/share/v/18B5X7K2rB/ 👇 *Youtube*👇 🔗 https://youtu.be/z1JyXeYCiyo?si=g7r2ApdYH_-dcE8V 🙏 *इस पॉडकास्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और जन-जन तक पहुँचाएं!* 🙏1
- सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- नाती द्वारा फर्जी दस्तावेज़ बनवाकर खुद को बेटा दिखाने का आरोप,उप न्यायाधीश को सौंपा गया पत्रक जनपद चन्दौली के तहसील चकिया अंतर्गत ग्राम बसिनियां, पोस्ट भटरौल निवासी शिवमूरत यादव (पुत्र गोवर्धन यादव) से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि शिवमूरत यादव के नाती ने ग्राम प्रधान एवं कुछ कथित साजिशकर्ताओं के साथ मिलकर जाली व फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर स्वयं को उनका पुत्र दर्शा दिया। पीड़ित लड़कियों ने न्याय की मांग को लेकर उप न्यायाधीश, चकिया को एक लिखित पत्रक सौंपा है। पत्रक में प्रस्तुत साक्ष्यों के अनुसार शिवमूरत यादव की कुल पाँच बेटियाँ थीं, जिनमें से एक बेटी वंदना उर्फ बेबी का विवाह ग्राम मुड़हुआ निवासी धर्मेन्द्र यादव से हुआ था। वंदना उर्फ बेबी की मृत्यु हो चुकी है। वंदना उर्फ बेबी एवं धर्मेन्द्र यादव के पुत्र गोलू यादव हैं। आरोप है कि गोलू यादव ने ग्राम प्रधान व कुछ अन्य लोगों की मिलीभगत से जाली व फर्जी दस्तावेज़ बनवाकर स्वयं को शिवमूरत यादव का बेटा दर्शा दिया, जबकि वास्तविकता में वह उनका नाती है। पीड़िता का आरोप है कि जब तक शिवमूरत यादव जीवित थे, तब तक परिवार रजिस्टर में केवल उनकी बेटियों के नाम दर्ज थे, किंतु उनकी मृत्यु के लगभग सात माह बाद ग्राम बसिनियां के सचिव ने कथित रूप से धन लेकर नियमों को ताक पर रखकर गोलू यादव का नाम परिवार रजिस्टर में पुत्र के रूप में दर्ज कर दिया। पीड़ित पक्ष का यह भी कहना है कि इससे पहले रहे ग्राम प्रधान एवं सचिव के कार्यकाल में ऐसा कोई नाम दर्ज नहीं किया गया था। पीड़िताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जीवित रहते परिवार रजिस्टर में बेटियों के नाम, मृत्यु के सात माह बाद रिश्वत लेकर नाती को पुत्र दर्ज कराने का आरोप—ग्राम प्रधान व सचिव पर गंभीर आरोप ,और पिड़िता के द्वारा 4 माह से उप न्यायाधीश चकिया के आदेशों का ग्राम सचिव ने किया उलंघन संवाददाता पंकज तिवारी चन्दौली1