Shuru
Apke Nagar Ki App…
बहराइच : रेलवे ज़मीन पर सालों का कब्ज़ा, - रेलवे का सख़्त संदेश है - अब कब्ज़ा नहीं, सिर्फ कानून चलेगा,,,, रेलवे की कीमती ज़मीन पर वर्षों से चल रहा खुला खेल अब जाकर सामने आया, जब रेलवे प्रशासन ने जेसीबी से अवैध दुकानों की झोपड़पट्टियों को जमींदोज़ किया। #DMBahraich #SPBahraich #UttarPradeshNews #nanfollowers #bahraich #loqnews_new #live_official_qadri_news_ #official_qadri_news_ #trendingreels #vairl #Bahraichnews #newyear2026 #TollPlazaProtest #bahraich #BahraichPolice #bahraichforest #forest #CMO #UttarPradesh #DM #SDM #co #sp
ALI SHER QADRI (OFFICIAL QADRI NEWS EDITOR IN CHIEF
बहराइच : रेलवे ज़मीन पर सालों का कब्ज़ा, - रेलवे का सख़्त संदेश है - अब कब्ज़ा नहीं, सिर्फ कानून चलेगा,,,, रेलवे की कीमती ज़मीन पर वर्षों से चल रहा खुला खेल अब जाकर सामने आया, जब रेलवे प्रशासन ने जेसीबी से अवैध दुकानों की झोपड़पट्टियों को जमींदोज़ किया। #DMBahraich #SPBahraich #UttarPradeshNews #nanfollowers #bahraich #loqnews_new #live_official_qadri_news_ #official_qadri_news_ #trendingreels #vairl #Bahraichnews #newyear2026 #TollPlazaProtest #bahraich #BahraichPolice #bahraichforest #forest #CMO #UttarPradesh #DM #SDM #co #sp
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- 12534.2
- Post by Boy Editor2
- आपरेशन ब्लैक आउट डीएम एसपी के नेतृत्व में मॉकड्रिल कर किया सफल आयोजन2
- ग्राम पंचायत ओझापुरवा जिला लखीमपुर-खीरी वर्ड नंबर (64)से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी भैय्या शिवपाल यादव मोo77540275871
- मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को दिलायी शपथ श्रावस्ती!मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा पुलिस लाइन श्रावस्ती में पुलिस अधीक्षक कार्यालय,पुलिस लाइन में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी व रिक्रूट आरक्षियों को शपथ दिलायी गई। साथ ही समस्त थाना/चौकी/कार्यालय में कर्मचारियों को प्रभारी अधिकारियों द्वारा मतदाता शपथ दिलायी गयी। "हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।पुलिस अधीक्षक ने शपथ के उपरान्त स्वयं मतदान करने तथा आम जन मानस को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान बताया कि 18 वर्ष या उसके उपर के लोग मतदान अवश्य करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम, क्षेत्राधिकारी सतीश कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान, क्षेत्राधिकारी लाइन आलोक कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।1
- ♥️😂♥️1
- बहराइच : रेलवे ज़मीन पर सालों का कब्ज़ा, - रेलवे का सख़्त संदेश है - अब कब्ज़ा नहीं, सिर्फ कानून चलेगा,,,, रेलवे की कीमती ज़मीन पर वर्षों से चल रहा खुला खेल अब जाकर सामने आया, जब रेलवे प्रशासन ने जेसीबी से अवैध दुकानों की झोपड़पट्टियों को जमींदोज़ किया। #DMBahraich #SPBahraich #UttarPradeshNews #nanfollowers #bahraich #loqnews_new #live_official_qadri_news_ #official_qadri_news_ #trendingreels #vairl #Bahraichnews #newyear2026 #TollPlazaProtest #bahraich #BahraichPolice #bahraichforest #forest #CMO #UttarPradesh #DM #SDM #co #sp1
- जिले में भव्यतापूर्ण ढंग से मनाया गया ’’उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस’’ जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया भव्य शुभारंभ श्रावस्ती! 24 से 26 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले ’’उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस’’ का जिले में भव्यतापूर्ण ढंग से शुभारम्भ किया गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आयी अध्यक्ष, बिरजू महाराज कथक संस्थान, लखनऊ श्रीमती कुमकुम धर एवं अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 मिश्रीलाल वर्मा, जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष कुमकुम , अध्यक्ष जिला पंचायत, जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने ’’उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में सहभागिता हस्ताक्षर किया तथा सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई। तत्पश्चात् उन्होने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं निबन्ध प्रतियोगिता में पीएम श्री विद्यालय जमुनहा की छात्रा सुधा वर्मा प्रथम, वन्दना वर्मा द्वितीय, महिमा गुप्ता तृतीय एवं लेखन प्रतियोगिता में आकाश यादव प्रथम, अर्जुन कुमार द्वितीय व सना तृतीय स्थान पर रहीं, जिन्हें अतिथियों एवं जिलाधिकारी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष, श्रीमती कुमकुम धर ने कहा कि “उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस’’ हमें अपने राज्य की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आर्थिक समृद्धि का उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करता है।अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने अपनी स्थापना के बाद से विकास और प्रगति के कई नए आयाम हासिल किए हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मुख्यमंत्री के विजन को धरातल पर उतरने का एक सशक्त माध्यम बना है। जो आज उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दिला रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि “उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस’’ हमें यह याद दिलाता है कि हम सभी मिलकर इस प्रदेश की प्रगति में योगदान दे सकते हैं। उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर और प्रगतिशील बनाना हमारा लक्ष्य है/इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने ’’उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस’’ के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न संस्कृति के लोगों द्वारा इसे नई पहचान दी गई है। उत्तर प्रदेश हमारे हिंदू तीर्थ स्थलों में सबसे प्रमुख माना जाता है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पर्यटन और प्रमुख तीर्थ स्थल आदि यहां की प्रमुख विशेषताएं है। सबसे बड़ी लोगों की आस्था का केंद्र बहुत अधिक धार्मिक स्थान इस राज्य में स्थित है, जो कि अपने आप में गर्व की बात हैं।1
- *थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रिछौना में हुई चोरी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी महोली श्री नागेन्द्र चौबे द्वारा दी गयी बाइट1