Shuru
Apke Nagar Ki App…
कवर्धा : स्कूल परिसर में फोटो रखकर तंत्र-मंत्र जैसी संदिग्ध क्रिया किए जाने के संकेत मिले।
Deepesh Jangde
कवर्धा : स्कूल परिसर में फोटो रखकर तंत्र-मंत्र जैसी संदिग्ध क्रिया किए जाने के संकेत मिले।
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- ठाकुरटोला पैलीमेटा मोहगांव धान सोसायटियों में पहुंचे किसान कांग्रेस अध्यक्ष देवराज किशोर दास, 21 जनवरी बुधवार को दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष देवराज किशोर दास ने ग्राम पंचायत ठाकुरटोला, पैलीमेटा और मोहगांव स्थित धान खरीदी सोसायटियों का औचक निरीक्षण किया। किसानों ने धान उठाव में देरी और ट्रैक्टरों की अव्यवस्था की शिकायत की। किसान कांग्रेस अध्यक्ष देवराज किशोर दास ने अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए और धान खरीदी की समय सीमा दो सप्ताह बढ़ाने की मांग की।1
- हिर्री बिल्हा मोड ओव्हर ब्रीज के ऊपर सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत के मर्ग पर से हिर्री थाना में मामला दर्ज बुधवार की रात 10:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी :- सुनील कुमार यादव पिता श्याम लाल यादव उम्र 40 साल साकिन चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. दिनांक घटना समय :– 14.01.2026 के 23.15 बजे मर्ग इंटीमेशन चक कराया था जिस पर जांच पर से बुधवार के 21.42 बजे हिर्री थाना में एफ आई आर दर्ज की गई है विवरण:- मृतक भरत लाल यादव स्व.रामलाल यादव उम्र 40 साल साकिन चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर के मर्ग जांच पीएम रिपोर्ट के अवलोकन गवाहो एवं परिजनो के कथन, घटना स्थल निरीक्षण पर पाया कि दिनांक 14.01.2026 को रात 10.15 बजे भरत लाल यादव अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 पी 6217 से चकरभाठा बस्ती से सरगांव जा रहा था बिल्हा मोड ओव्हर ब्रीज के ऊपर पहुचा था उसी समय बिलासपुर की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BT 4307 का चालक अपने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चला कर मृतक भरत लाल यादव के मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे भरत लाल मोटर सायकल सहित गिर गया जिससे भरत लाल यादव के माथा , दाहिने आंख के ऊपर,नाक सीना कमर मे चोट लगा जिसे एम्बुलेस से ईलाज के लिए सीएचसी बिल्हा लेकर गये जहां डांक्ट द्वारा चेक करने पर मृत्यु होना बताया आरोपी बाइक चालक का कृत्य धारा 106 बी एन एस का अपराध धारा घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबंध्द कर विवेचना मे लिया गया है थाना हिर्री जिला - बिलासपुर छ. ग.मर्ग क्रमांक- 01/2026 धारा - 194 बी एन एस एस नाम सूचक - सुनील कुमार यादव पिता स्व. श्याम लाल यादव उम्र 40 साल साकिन चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. दिनांक घटना समय - 14.01.26 के 23.15 PM घटना स्थल - सीएचसी बिल्हा मुल घटना स्थल बिल्हा मोड ओवर ब्रीज के ऊपर थाना हिर्री दिनांक रिपोर्ट समय - 15.01.26 के 11.59 बजे मृतक का नाम - भरत लाल यादव पिता स्व . राम लाल यादव उम्र 40 साल साकिन चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर - ब्राडडेट कायमीक CHC बिल्हा जिला बिलासपुर से डांक्टर द्वारा लिखित अस्पताली मेमो क्रमांक 4679 दिनांक 14/01/2026 लाकर पेश किया जिसमे मृतक भरत लाल यादव पिता स्वद. राम लाल यादव उम्र 40 साल साकिन चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. को ब्राडडेट से मृत्यु होना लेख किये है1
- #Book #Your #Tickets #Now1
- स्टेज पर पारंपरिक ड्रम बजाते समय एक लड़के से ऐसी चूक हो गई, जिसने पल भर में माहौल बदल दिया। ड्रम बजाते हुए वह गलती से गलत जगह स्टिक मार बैठा। चेहरे पर दर्द साफ दिखा, लेकिन उसने परफॉर्मेंस नहीं रोकी और बजाना जारी रखा। यही मज़ेदार और चौंकाने वाला पल अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Media : zandomstuffz #viral #funny #oops #drum #unexpected #trendingreels #comedy #reels #shortvideo #lol1
- थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र उत्कल नगर एवं रायपुर नाका में संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग दुर्ग जिला के थाना पद्मनाभपुर क्षेत्रांतर्गत उत्कल नगर उड़िया बस्ती एवं रायपुर नाका में संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग एवं 1. चाकू या हथियार रखने वाले 2. मादक पदार्थ रखने वाले 3. सशक्त एप के माध्यम से वाहनो की चेकिंग 4. संदिग्ध लोगो के मकान की तलाशी 5. अवैध अप्रवासियो की जांच 6. मुसाफिरो की फिंगर प्रिंट की जांच हेतु प्रभारी अधिकारी श्री दिलीप सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में थाना पद्मनाभपुर से निरीक्षक राजकुमार लहरे एवं स्टाफ, थाना भिलाई नगर से निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा एवं स्टाफ, थाना उतई से निरीक्षक महेश ध्रुव एवं स्टाफ तथा एसटीएफ बघेरा, रक्षित केन्द्र दुर्ग एवं महिला थाना दुर्ग के बल के द्वारा उत्कल नगर एवं रायपुर नाका क्षेत्र में दिये गये बिन्दु अनुसार चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक वस्तु एवं अवैध अप्रवासियो के संबंध में जानकारी प्राप्त नहीं हुआ।1
- 23 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले को लेकर STUDENT'S को कितने में मिलेगा टिकट? #cg #chhattisgarh #raipur #cgnews1
- केसीजी जिले के कलेक्टर ने की साप्ताहिक समय सीमा बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा, 21 जनवरी बुधवार को दोपहर 2 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि केसीजी जिले के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने जिला कार्यालय में साप्ताहिक समय सीमा बैठक लेकर शासकीय योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में धान खरीदी, धान उठाव, चावल जमा, ई-केवाईसी और मासिक चावल वितरण की स्थिति पर चर्चा की गई तथा फरवरी अंत तक धान उठाव पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग के तहत संस्थागत प्रसव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, टीकाकरण, आभा आईडी और वय वंदन कार्ड की प्रगति की समीक्षा कर लक्ष्य अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने को कहा गया। शिक्षा विभाग से पीएम श्री स्कूलों के निर्माण और अपार आईडी की स्थिति की जानकारी ली गई। अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में कम रैंक वाले विभागों को सुधार के निर्देश दिए गए। साथ ही 26 जनवरी को उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु सूची शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।1
- झूलेलाल मंदिर के संत शाई लाल दास की पूज्य माता धर्मी देवी जसूजा का निधन, चकरभाठा में नम आंखों से अंतिम संस्कार मंगलवार की रात 10:00 बजे सिंधु अमर धाम आश्रम झूलेलाल मंदिर चकरभाठा से मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा/बिलासपुर। ब्रह्मलीन पूज्य बाबा गुरमुख दास साहेब जी की धर्म पत्नी एवं संत सांई लाल दास साहेब जी तथा शोभराज जसूजा-धर्मू जसूजा की पूज्य माता श्रीमती धर्मी देवी जसूजा का सोमवार रात रायपुर में अचानक तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे सिंधी समाज सहित श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई। पूज्य माताजी का पार्थिव शरीर सोमवार रात करीब 11 बजे रायपुर से चकरभाठा लाया गया, जहां उसे झूलेलाल मंदिर में दर्शनार्थ रखा गया। मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में भक्तजन मंदिर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम दर्शन किए। दोपहर 2 बजे विधि-विधान के साथ उनकी अंतिम संस्कार यात्रा संत सांई लाल दास साहेब जी के निवास स्थान से प्रारंभ हुई। अंतिम यात्रा बाबा गुरमुख दास कुटिया पहुंची, जहां पूज्य माताजी को बाबा जी के चरणों में माथा टेकाकर आरती की गई। इसके बाद यात्रा झूलेलाल मंदिर पहुंची, जहां अरदास के उपरांत नगर भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा साहब ले जाया गया। वहां भी श्रद्धापूर्वक माथा टेकने और अरदास के बाद अंतिम यात्रा मुक्तिधाम चकरभाठा पहुंची, जहां पंडित पुराण शर्मा जी द्वारा विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया। अंतिम यात्रा में चकरभाठा सहित आसपास के क्षेत्रों और प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में समाजजन, श्रद्धालु और संत-महात्मा शामिल हुए। नगरवासियों और समाजसेवियों ने मार्ग में फूलों की वर्षा कर पूज्य माताजी को अंतिम विदाई दी। इस दौरान कई श्रद्धालुओं की आंखें नम रहीं और हर कोई माताजी की सादगी, विनम्रता और स्नेहिल मुस्कान को याद करता नजर आया। इस अवसर पर शिवधारा आश्रम अमरावती के संत सांई संतोष कुमार जी, शदाणी दरबार रायपुर से सांई उदय लाल जी विशेष रूप से चकरभाठा पहुंचे और अंतिम संस्कार यात्रा में प्रारंभ से अंत तक साथ रहे। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मां का स्थान कोई नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि पूज्य माताजी ने न केवल दीन-दुखियों की सेवा की, बल्कि अपने पुत्र संत सांई लाल दास साहेब जी को भी सेवा, भक्ति और भगवान झूलेलाल का संदेश घर-घर पहुंचाने की प्रेरणा दी। संतों ने कहा कि आज देश-विदेश में भगवान झूलेलाल का नाम गूंज रहा है, यह सब माताजी के आशीर्वाद और कृपा का ही परिणाम है। कुछ लोग अपने कर्मों और सेवा कार्यों से अमर हो जाते हैं, पूज्य माताजी उन्हीं में से एक थी पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा, दुर्ग, रायगढ़, मुंगेली, बिलासपुर, बिल्हा, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, गोंदिया, राजनांदगांव, शहडोल, पेंड्रा, नागपुर सहित अनेक शहरों की पंचायतों और सामाजिक संस्थाओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर जसूजा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। समस्त श्रद्धालुओं ने भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की कि वे पूज्य माता धर्मी देवी जसूजा की पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।1
- Book Your Tickets Now1