logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

23 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले को लेकर STUDENT'S को कितने में मिलेगा टिकट? #cg #chhattisgarh #raipur #cgnews

1 hr ago
user_ABC NEWS
ABC NEWS
Journalist Raipur, Chhattisgarh•
1 hr ago

23 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले को लेकर STUDENT'S को कितने में मिलेगा टिकट? #cg #chhattisgarh #raipur #cgnews

More news from Chhattisgarh and nearby areas
  • बेमेतरा जिले में 15 नवंबर से धान खरीदी का महापर्व शुरू हो चुका है इस प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने और बिचौलियों पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने सख्त तेवर अपनाए हैं। उन्होंने राजस्व, मंडी और खाद्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जिले की सीमाओं या किसी भी संग्रहण केंद्र पर अवैध धान का प्रवेश न हो पाए इसी कड़ी में प्रशासन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां गाडाडीह में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध धान जप्त किया गया है परपोडी थाना मे गाडी को खडा किया गया है।बेमेतरा प्रशासन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गाडाडीह में एक कोठार (खलिहान) में बड़े पैमाने पर धान खाली किया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी पिंकी मनहर और जिला खाद्य अधिकारी ओंकार ठाकुर के नेतृत्व में तत्काल एक संयुक्त टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया गया राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की इस संयुक्त टीम ने गाडाडीह में दबिश दीकार्रवाई के दौरान वहां वाहन क्रमांक CG 07 BP 9327 में लदा हुआ धान मिला। जांच करने पर कुल 611 कट्टा धान बरामद हुआ,दुर्ग से जो दीप भुवाल (निवासी गाड़ाडीह) के कोठार में उतारा जा रहा था धान के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे धान को जप्त कर लिया इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में साजा तहसीलदार उस्यानी मानकर, नायब तहसीलदार उमेश लहरी, खाद्य निरीक्षक अमित तिवारी और मंडी विभाग से तौफीक मेमन मुख्य रूप से शामिल रहे प्रशासन की इस सक्रियता से अवैध धान का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है जिले में धान खरीदी के दौरान निगरानी और सख्त कर दी गई हैं।
    1
    बेमेतरा जिले में 15 नवंबर से धान खरीदी का महापर्व शुरू हो चुका है इस प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने और बिचौलियों पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने सख्त तेवर अपनाए हैं। उन्होंने राजस्व, मंडी और खाद्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जिले की सीमाओं या किसी भी संग्रहण केंद्र पर अवैध धान का प्रवेश न हो पाए इसी कड़ी में प्रशासन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां गाडाडीह में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध धान जप्त किया गया है परपोडी थाना मे गाडी को खडा किया गया है।बेमेतरा प्रशासन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गाडाडीह में एक कोठार (खलिहान) में बड़े पैमाने पर धान खाली किया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी पिंकी मनहर और जिला खाद्य अधिकारी ओंकार ठाकुर के नेतृत्व में तत्काल एक संयुक्त टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया गया राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की इस संयुक्त टीम ने गाडाडीह में दबिश दीकार्रवाई के दौरान वहां वाहन क्रमांक CG 07 BP 9327 में लदा हुआ धान मिला। जांच करने पर कुल 611 कट्टा धान बरामद हुआ,दुर्ग से जो दीप भुवाल (निवासी गाड़ाडीह) के कोठार में उतारा जा रहा था धान के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे धान को जप्त कर लिया इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में साजा तहसीलदार उस्यानी मानकर, नायब तहसीलदार उमेश लहरी, खाद्य निरीक्षक अमित तिवारी और मंडी विभाग से तौफीक मेमन मुख्य रूप से शामिल रहे प्रशासन की इस सक्रियता से अवैध धान का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है जिले में धान खरीदी के दौरान निगरानी और सख्त कर दी गई हैं।
    user_Rameshwar sahu
    Rameshwar sahu
    Journalist Bemetara, Chhattisgarh•
    20 hrs ago
  • खैरागढ़ में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान, NCC कैडेट्स ने निभाई अहम भूमिका, 21 जनवरी बुधवार को सुबह 8 बजे जिला पुलिस मुख्यालय खैरागढ़ से प्राप्त मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला केसीजी पुलिस द्वारा खैरागढ़ शहर में विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में NCC के कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के तहत खैरागढ़ के प्रमुख सड़कों और चौक चौराहों पर वाहन चालकों को रोककर सड़क सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी गई। NCC कैडेट्स और पुलिसकर्मियों ने मिलकर चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग जैसे जरूरी नियमों के बारे में समझाया। इस दौरान बैनर और पोस्टर भी वितरित किए गए, जिन्हें वाहनों पर चस्पा कर लोगों को सतत रूप से सड़क सुरक्षा संदेश दिया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ इस अभियान में भाग लेकर समाज को सुरक्षित यातायात के प्रति प्रेरित किया। जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
    1
    खैरागढ़ में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान, NCC कैडेट्स ने निभाई अहम भूमिका,
21 जनवरी बुधवार को सुबह 8 बजे जिला पुलिस मुख्यालय खैरागढ़ से प्राप्त मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला केसीजी पुलिस द्वारा खैरागढ़ शहर में विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में NCC के कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के तहत खैरागढ़ के प्रमुख सड़कों और चौक चौराहों पर वाहन चालकों को रोककर सड़क सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी गई। NCC कैडेट्स और पुलिसकर्मियों ने मिलकर चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग जैसे जरूरी नियमों के बारे में समझाया।
इस दौरान बैनर और पोस्टर भी वितरित किए गए, जिन्हें वाहनों पर चस्पा कर लोगों को सतत रूप से सड़क सुरक्षा संदेश दिया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ इस अभियान में भाग लेकर समाज को सुरक्षित यातायात के प्रति प्रेरित किया।
जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
    user_इशिका जी
    इशिका जी
    Journalist खैरागढ़, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, छत्तीसगढ़•
    6 hrs ago
  • झूलेलाल मंदिर के संत शाई लाल दास की पूज्य माता धर्मी देवी जसूजा का निधन, चकरभाठा में नम आंखों से अंतिम संस्कार मंगलवार की रात 10:00 बजे सिंधु अमर धाम आश्रम झूलेलाल मंदिर चकरभाठा से मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा/बिलासपुर। ब्रह्मलीन पूज्य बाबा गुरमुख दास साहेब जी की धर्म पत्नी एवं संत सांई लाल दास साहेब जी तथा शोभराज जसूजा-धर्मू जसूजा की पूज्य माता श्रीमती धर्मी देवी जसूजा का सोमवार रात रायपुर में अचानक तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे सिंधी समाज सहित श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई। पूज्य माताजी का पार्थिव शरीर सोमवार रात करीब 11 बजे रायपुर से चकरभाठा लाया गया, जहां उसे झूलेलाल मंदिर में दर्शनार्थ रखा गया। मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में भक्तजन मंदिर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम दर्शन किए। दोपहर 2 बजे विधि-विधान के साथ उनकी अंतिम संस्कार यात्रा संत सांई लाल दास साहेब जी के निवास स्थान से प्रारंभ हुई। अंतिम यात्रा बाबा गुरमुख दास कुटिया पहुंची, जहां पूज्य माताजी को बाबा जी के चरणों में माथा टेकाकर आरती की गई। इसके बाद यात्रा झूलेलाल मंदिर पहुंची, जहां अरदास के उपरांत नगर भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा साहब ले जाया गया। वहां भी श्रद्धापूर्वक माथा टेकने और अरदास के बाद अंतिम यात्रा मुक्तिधाम चकरभाठा पहुंची, जहां पंडित पुराण शर्मा जी द्वारा विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया। अंतिम यात्रा में चकरभाठा सहित आसपास के क्षेत्रों और प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में समाजजन, श्रद्धालु और संत-महात्मा शामिल हुए। नगरवासियों और समाजसेवियों ने मार्ग में फूलों की वर्षा कर पूज्य माताजी को अंतिम विदाई दी। इस दौरान कई श्रद्धालुओं की आंखें नम रहीं और हर कोई माताजी की सादगी, विनम्रता और स्नेहिल मुस्कान को याद करता नजर आया। इस अवसर पर शिवधारा आश्रम अमरावती के संत सांई संतोष कुमार जी, शदाणी दरबार रायपुर से सांई उदय लाल जी विशेष रूप से चकरभाठा पहुंचे और अंतिम संस्कार यात्रा में प्रारंभ से अंत तक साथ रहे। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मां का स्थान कोई नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि पूज्य माताजी ने न केवल दीन-दुखियों की सेवा की, बल्कि अपने पुत्र संत सांई लाल दास साहेब जी को भी सेवा, भक्ति और भगवान झूलेलाल का संदेश घर-घर पहुंचाने की प्रेरणा दी। संतों ने कहा कि आज देश-विदेश में भगवान झूलेलाल का नाम गूंज रहा है, यह सब माताजी के आशीर्वाद और कृपा का ही परिणाम है। कुछ लोग अपने कर्मों और सेवा कार्यों से अमर हो जाते हैं, पूज्य माताजी उन्हीं में से एक थी पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा, दुर्ग, रायगढ़, मुंगेली, बिलासपुर, बिल्हा, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, गोंदिया, राजनांदगांव, शहडोल, पेंड्रा, नागपुर सहित अनेक शहरों की पंचायतों और सामाजिक संस्थाओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर जसूजा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। समस्त श्रद्धालुओं ने भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की कि वे पूज्य माता धर्मी देवी जसूजा की पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
    1
    झूलेलाल मंदिर के संत शाई लाल दास की पूज्य माता धर्मी देवी जसूजा का निधन, चकरभाठा में नम आंखों से अंतिम संस्कार
मंगलवार की रात 10:00 बजे सिंधु अमर धाम आश्रम झूलेलाल मंदिर चकरभाठा से मिली जानकारी के अनुसार
चकरभाठा/बिलासपुर।
ब्रह्मलीन पूज्य बाबा गुरमुख दास साहेब जी की धर्म पत्नी एवं संत सांई लाल दास साहेब जी तथा शोभराज जसूजा-धर्मू जसूजा की पूज्य माता श्रीमती धर्मी देवी जसूजा का सोमवार रात रायपुर में अचानक तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे सिंधी समाज सहित श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई। पूज्य माताजी का पार्थिव शरीर सोमवार रात करीब 11 बजे रायपुर से चकरभाठा लाया गया, जहां उसे झूलेलाल मंदिर में दर्शनार्थ रखा गया। मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में भक्तजन मंदिर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम दर्शन किए। दोपहर 2 बजे विधि-विधान के साथ उनकी अंतिम संस्कार यात्रा संत सांई लाल दास साहेब जी के निवास स्थान से प्रारंभ हुई।
अंतिम यात्रा बाबा गुरमुख दास कुटिया पहुंची, जहां पूज्य माताजी को बाबा जी के चरणों में माथा टेकाकर आरती की गई। इसके बाद यात्रा झूलेलाल मंदिर पहुंची, जहां अरदास के उपरांत नगर भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा साहब ले जाया गया। वहां भी श्रद्धापूर्वक माथा टेकने और अरदास के बाद अंतिम यात्रा मुक्तिधाम चकरभाठा पहुंची, जहां पंडित पुराण शर्मा जी द्वारा विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया।
अंतिम यात्रा में चकरभाठा सहित आसपास के क्षेत्रों और प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में समाजजन, श्रद्धालु और संत-महात्मा शामिल हुए। नगरवासियों और समाजसेवियों ने मार्ग में फूलों की वर्षा कर पूज्य माताजी को अंतिम विदाई दी। इस दौरान कई श्रद्धालुओं की आंखें नम रहीं और हर कोई माताजी की सादगी, विनम्रता और स्नेहिल मुस्कान को याद करता नजर आया।
इस अवसर पर शिवधारा आश्रम अमरावती के संत सांई संतोष कुमार जी, शदाणी दरबार रायपुर से सांई उदय लाल जी विशेष रूप से चकरभाठा पहुंचे और अंतिम संस्कार यात्रा में प्रारंभ से अंत तक साथ रहे। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मां का स्थान कोई नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि पूज्य माताजी ने न केवल दीन-दुखियों की सेवा की, बल्कि अपने पुत्र संत सांई लाल दास साहेब जी को भी सेवा, भक्ति और भगवान झूलेलाल का संदेश घर-घर पहुंचाने की प्रेरणा दी।
संतों ने कहा कि आज देश-विदेश में भगवान झूलेलाल का नाम गूंज रहा है, यह सब माताजी के आशीर्वाद और कृपा का ही परिणाम है। कुछ लोग अपने कर्मों और सेवा कार्यों से अमर हो जाते हैं, पूज्य माताजी उन्हीं में से एक थी
पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा, दुर्ग, रायगढ़, मुंगेली, बिलासपुर, बिल्हा, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, गोंदिया, राजनांदगांव, शहडोल, पेंड्रा, नागपुर सहित अनेक शहरों की पंचायतों और सामाजिक संस्थाओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर जसूजा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। समस्त श्रद्धालुओं ने भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की कि वे पूज्य माता धर्मी देवी जसूजा की पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
    user_Patrkar Sarthi
    Patrkar Sarthi
    Reporter Bilha, Bilaspur•
    2 hrs ago
  • Post by Pramod Yadav
    1
    Post by Pramod Yadav
    user_Pramod Yadav
    Pramod Yadav
    Mungeli, Chhattisgarh•
    20 hrs ago
  • बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लेंझाखार के पास एक बाइक सवार व्यक्ति सड़क हादसे में घायल हो गया था इसके बाद व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था तत्पश्चात व्यक्ति घटना स्थल से अपने बाइक को महीना भर से अपने कब्जे में नहीं लिया था लावारिस हालत में पड़े देखा चोरों ने मौके का फायदा उठाकर बाइक की कई पार्ट्स को चोरी कर लिया जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने बोड़ला थाना पुलिस को दी बोड़ला थाना पुलिस मंगलवार की दोपहर 12:00 की आसपास घटनास्थल मौके पर पहुंचकर लावारिस हालत में पड़े बाइक को अपनी कब्जे में लेकर थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया है।
    1
    बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लेंझाखार के पास एक बाइक सवार व्यक्ति सड़क हादसे में घायल हो गया था इसके बाद व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था तत्पश्चात व्यक्ति घटना स्थल से अपने बाइक को महीना भर से अपने कब्जे में नहीं लिया था लावारिस हालत में पड़े देखा चोरों ने मौके का फायदा उठाकर बाइक की कई पार्ट्स को चोरी कर लिया जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने बोड़ला थाना पुलिस को दी बोड़ला थाना पुलिस मंगलवार की दोपहर 12:00 की आसपास घटनास्थल मौके पर पहुंचकर लावारिस हालत में पड़े बाइक को अपनी कब्जे में लेकर थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया है।
    user_Jeevan Yadav
    Jeevan Yadav
    Journalist Kawardha, Kabirdham•
    22 hrs ago
  • कवर्धा : धान उपार्जन केन्द्र कुकदूर में गबन प्रकरण में प्रभारी गिरफ्तार, 15 लाख रुपए के धान का किया था गबन।
    1
    कवर्धा : धान उपार्जन केन्द्र कुकदूर में गबन प्रकरण में प्रभारी गिरफ्तार, 15 लाख रुपए के धान का किया था गबन।
    user_Deepesh Jangde
    Deepesh Jangde
    Journalist कवर्धा, कबीरधाम, छत्तीसगढ़•
    23 hrs ago
  • *• जिला बेमेतरा, थाना परपोडी पुलिस टीम की कार्यवाही।* *• पत्नी की संदिग्ध मौत प्रकरण में आरोपी पति गिरफ्तार।* ----------------------------------- *थाना परपोडी में* मर्ग सदर धारा 194 बीएनएसएस कायम किया गया है मर्ग सदर में मृतिका दमयन्ति सिन्हा के मायके पक्ष और अन्य लोगो से पुछताछ कर बयान लिया गया। जिसमें बताये कि 19 सितम्बर 2025 को दमांद किशुन सिन्हा फोन कर बताया है कि दमयन्ति सिन्हा को उल्टी दस्त हो रहा है। तबियत ज्यादा शराब हो गयी है। जिसको डॉक्टर के पास दिखवाया हूं। बताया तब जानकारी होने पर मासूलगोदी आने के लिये निकले थे। रास्ते में किशुन सिन्हा को फोन कर पूछा तब बताया कि दमयन्ति को परपोडी के प्राईवेट अस्पताल में ईलाज हेतू लाया हूँ। दमयन्ति सिन्हा बेहोसी की हालत में थी कुछ देर बाद दमयन्ति को परपोडी से रिफर कराकर एंबुलेंस से उपचार हेतु भिलाई के अस्पताल लेकर गये जहां दमयन्ति की मृत्यु हो गई। *मर्ग सदर जांच में मृतिका* दमयन्ति सिन्हा के मायके पक्ष और अन्य लोगो से पुछताछ कर बयान लिया गया। पीएम रिपोर्ट, परिजनों के बयान एवं अन्य साक्ष्य के अनुसार आरोपी किशुन सिन्हा के द्वारा दमयन्ति सिन्हा को दिनांक 19.09.2025 के सुबह एवं उसके पहले रात्रि में मारपीट करने से शरीर में कई जगह गंभीर चोट आने से मृत्यु होना तथा किशुन सिन्हा के द्वारा परिजनों को उल्टी दस्त होने की झूठी बात बता कर षडयंत्र पूर्वक गुमराह करना तथा साक्ष्य छुपाने हेतू उल्टी दस्त होने से मृत्यु होने की बात बोल कर साक्ष्य छुपाना पाये जाने से आरोपी किशुन सिन्हा के विरूद्ध अपराध सदर धारा 103 (1) 238, 61(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *घटना की जानकारी* वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक अलील चंद को थाना स्टाफ के साथ प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में लगाया गया। *प्रकरण में विवेचना के दौरान* आरोपी किशुन सिन्हा उम्र 37 वर्ष, निवासी मासुलगोंदी थाना परपोडी जिला बेमेतरा को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना अपराध करना स्वीकार किया। *आरोपी* किशुन सिन्हा पिता प्यारेलाल सिन्हा उम्र 37 वर्ष, निवासी मासुलगोंदी थाना परपोडी जिला बेमेतरा को दिनांक 18.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। *इस संपूर्ण कार्यवाही में* थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक अलील चंद, सहायक उप निरीक्षक पुरूषोत्तम कुलार्य, प्रधान आरक्षक येमन बघेल, डामेश्वर सिंह, आरक्षक पियुष सिंह, राहुल सिंह सहित थाना परपोडी के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
    1
    *• जिला बेमेतरा, थाना परपोडी पुलिस टीम की कार्यवाही।* 
*• पत्नी की संदिग्ध मौत प्रकरण में आरोपी पति गिरफ्तार।* 
-----------------------------------
*थाना परपोडी में* मर्ग सदर धारा 194 बीएनएसएस कायम किया गया है मर्ग सदर में मृतिका दमयन्ति सिन्हा के मायके पक्ष और अन्य लोगो से पुछताछ कर बयान लिया गया।  जिसमें बताये कि 19 सितम्बर 2025 को दमांद किशुन सिन्हा फोन कर बताया है कि दमयन्ति सिन्हा को उल्टी दस्त हो रहा है। तबियत ज्यादा शराब हो गयी है। जिसको डॉक्टर के पास दिखवाया हूं। बताया तब जानकारी होने पर मासूलगोदी आने के लिये निकले थे। रास्ते में किशुन सिन्हा को फोन कर पूछा तब बताया कि दमयन्ति को परपोडी के प्राईवेट अस्पताल में ईलाज हेतू लाया हूँ। दमयन्ति सिन्हा बेहोसी की हालत में थी कुछ देर बाद दमयन्ति को परपोडी से रिफर कराकर एंबुलेंस से उपचार हेतु भिलाई के अस्पताल लेकर गये जहां दमयन्ति की मृत्यु हो गई। 
*मर्ग सदर जांच में मृतिका* दमयन्ति सिन्हा के मायके पक्ष और अन्य लोगो से पुछताछ कर बयान लिया गया। पीएम रिपोर्ट, परिजनों के बयान एवं अन्य साक्ष्य के अनुसार आरोपी किशुन सिन्हा के द्वारा दमयन्ति सिन्हा को दिनांक 19.09.2025 के सुबह एवं उसके पहले रात्रि में मारपीट करने से शरीर में कई जगह गंभीर चोट आने से मृत्यु होना तथा किशुन सिन्हा के द्वारा परिजनों को उल्टी दस्त होने की झूठी बात बता कर षडयंत्र पूर्वक गुमराह करना तथा साक्ष्य छुपाने हेतू उल्टी दस्त होने से मृत्यु होने की बात बोल कर साक्ष्य छुपाना पाये जाने से आरोपी किशुन सिन्हा के विरूद्ध अपराध सदर धारा 103 (1) 238, 61(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
*घटना की जानकारी* वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक अलील चंद को थाना स्टाफ के साथ प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में लगाया गया। 
*प्रकरण में विवेचना के दौरान* आरोपी किशुन सिन्हा उम्र 37 वर्ष, निवासी मासुलगोंदी थाना परपोडी जिला बेमेतरा को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना अपराध करना स्वीकार किया। 
*आरोपी* किशुन सिन्हा पिता प्यारेलाल सिन्हा उम्र 37 वर्ष, निवासी मासुलगोंदी थाना परपोडी जिला बेमेतरा को दिनांक 18.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।
*इस संपूर्ण कार्यवाही में* थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक अलील चंद, सहायक उप निरीक्षक पुरूषोत्तम कुलार्य, प्रधान आरक्षक येमन बघेल, डामेश्वर सिंह, आरक्षक पियुष सिंह, राहुल सिंह सहित थाना परपोडी के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
    user_Rameshwar sahu
    Rameshwar sahu
    Journalist Bemetara, Chhattisgarh•
    21 hrs ago
  • खैरागढ़ में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान, NCC कैडेट्स ने निभाई अहम भूमिका, 21 जनवरी बुधवार को सुबह 8 बजे जिला पुलिस मुख्यालय खैरागढ़ से प्राप्त मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला केसीजी पुलिस द्वारा खैरागढ़ शहर में विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में NCC के कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के तहत खैरागढ़ के प्रमुख सड़कों और चौक चौराहों पर वाहन चालकों को रोककर सड़क सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी गई। NCC कैडेट्स और पुलिसकर्मियों ने मिलकर चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग जैसे जरूरी नियमों के बारे में समझाया। इस दौरान बैनर और पोस्टर भी वितरित किए गए, जिन्हें वाहनों पर चस्पा कर लोगों को सतत रूप से सड़क सुरक्षा संदेश दिया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ इस अभियान में भाग लेकर समाज को सुरक्षित यातायात के प्रति प्रेरित किया। जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
    1
    खैरागढ़ में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान, NCC कैडेट्स ने निभाई अहम भूमिका,
21 जनवरी बुधवार को सुबह 8 बजे जिला पुलिस मुख्यालय खैरागढ़ से प्राप्त मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला केसीजी पुलिस द्वारा खैरागढ़ शहर में विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में NCC के कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के तहत खैरागढ़ के प्रमुख सड़कों और चौक चौराहों पर वाहन चालकों को रोककर सड़क सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी गई। NCC कैडेट्स और पुलिसकर्मियों ने मिलकर चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग जैसे जरूरी नियमों के बारे में समझाया।
इस दौरान बैनर और पोस्टर भी वितरित किए गए, जिन्हें वाहनों पर चस्पा कर लोगों को सतत रूप से सड़क सुरक्षा संदेश दिया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ इस अभियान में भाग लेकर समाज को सुरक्षित यातायात के प्रति प्रेरित किया।
जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
    user_इशिका जी
    इशिका जी
    Journalist खैरागढ़, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, छत्तीसगढ़•
    6 hrs ago
  • ग्राम कडार एन एच सडक पर दुर्घटना मे घायल की इलाज के दौरान मौत चकरभाठा थाना मे मामला दर्ज मंगलवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम प्रार्थी प्रहलाद सुर्यवंशी पिता दशरथ लाल सुर्यवंशी उम्र 45 साल निवासी आवासपारा नगोई थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर की ओर से मंगलवार की साम 19.57 मिनट पर थाना चकरभाठा मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है की थाना चकरभाठा के मंर्ग क्रमांक 01/2026 धारा 194 BNSS के मृतक प्रहलाद सुर्यवंशी पिता दशरथ लाल सुर्यवंशी उम्र 45 साल निवासी आवासपारा नगोई थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर का मंर्ग डायरी थाना प्रभारी महोदय से जांच हेतु प्राप्त होने पर मृतक प्रहलाद सुर्यवंशी पिता दशरथ लाल सुर्यवंशी उम्र 45 साल निवासी आवासपारा नगोई बाना सरकण्डा जिला बिलासपुर के गवाह जयराम सुर्यवंशी, कबल राम लहरे, बलराम सुर्यवंशी एवं मोगराबाई सुर्यवंशी का कथन लिया गया जो कथनो मे बताये की दिनांक 09/08/2025 के शाम करीबन 05.00 बजे मृतक प्रहलाद सुर्यवंशी मोटर सायकल क्रमांक CG 10 EE 6234 से ग्राम किरारी जाते समय ग्राम कडार नेशनल हाईवे मेन रोड थाना चकरभाठा के पास पहुंचा था तभी मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BS 2875 का चालक हेमंत उर्फ श्रीराम बघेल के द्वारा अपनी मोटर सायकल को काफी तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेट करने से मृतक को उपचार हेतू CHC बिल्हा से प्राथमिक उपचार कराकर सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराकर उपचार कराना ठिक नहीं होने पर वंदना अस्पताल बिलासपुर एवं DKS अस्पताल रायपुर मे भर्ती कराना जो उपचार के दौरान दिनांक 28/08/2025 के शाम करीबन 04.00 बजे मृतक का मृत्यु होना बताये एवं चालक के विरूद्ध मंर्ग जांच दौरान अपराध पंजीबद्ध करने संबंधी मृतक के परिजन द्वारा लिखित आवेदन पत्र भी पेश किया है संपूर्ण जांच पर परिजनों व गवाहो का कथन घटना स्थल निरीक्षण, अस्पताली मेमो नक्शा पंचायतनामा, PM रिपोर्ट के आधार पर आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BS 2875 का चालक हेमंत उर्फ श्रीराम बघेल के द्वारा अपनी मोटर सायकल को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर मृतक को एक्सीडेट करने से मृत्यु होना पाये जाने एवं आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध घटित कराना पाये जाने से बीएनएस की धारा 106 (1) के तहत अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
    1
    ग्राम कडार एन एच सडक पर दुर्घटना मे घायल की इलाज के दौरान मौत चकरभाठा थाना मे मामला दर्ज
मंगलवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 
नाम प्रार्थी
प्रहलाद सुर्यवंशी पिता दशरथ लाल सुर्यवंशी उम्र 45 साल निवासी आवासपारा नगोई थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर की ओर से मंगलवार की साम 19.57 मिनट पर थाना चकरभाठा मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है की थाना चकरभाठा के मंर्ग क्रमांक 01/2026 धारा 194 BNSS के मृतक प्रहलाद सुर्यवंशी पिता दशरथ लाल सुर्यवंशी उम्र 45 साल निवासी आवासपारा नगोई थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर का मंर्ग डायरी थाना प्रभारी महोदय से जांच हेतु प्राप्त होने पर मृतक प्रहलाद सुर्यवंशी पिता दशरथ लाल सुर्यवंशी उम्र 45 साल निवासी आवासपारा नगोई बाना सरकण्डा जिला बिलासपुर के गवाह जयराम सुर्यवंशी, कबल राम लहरे, बलराम सुर्यवंशी एवं मोगराबाई सुर्यवंशी का कथन लिया गया जो कथनो मे बताये की दिनांक 09/08/2025 के शाम करीबन 05.00 बजे मृतक प्रहलाद सुर्यवंशी मोटर सायकल क्रमांक CG 10 EE 6234 से ग्राम किरारी जाते समय ग्राम कडार नेशनल हाईवे मेन रोड थाना चकरभाठा के पास पहुंचा था तभी मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BS 2875 का चालक हेमंत उर्फ श्रीराम बघेल के द्वारा अपनी मोटर सायकल को काफी तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेट करने से मृतक को उपचार हेतू CHC बिल्हा से प्राथमिक उपचार कराकर सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराकर उपचार कराना ठिक नहीं होने पर वंदना अस्पताल बिलासपुर एवं DKS अस्पताल रायपुर मे भर्ती कराना जो उपचार के दौरान दिनांक 28/08/2025 के शाम करीबन 04.00 बजे मृतक का मृत्यु होना बताये एवं चालक के विरूद्ध मंर्ग जांच दौरान अपराध पंजीबद्ध करने संबंधी मृतक के परिजन द्वारा लिखित आवेदन पत्र भी पेश किया है संपूर्ण जांच पर परिजनों व गवाहो का कथन घटना स्थल निरीक्षण, अस्पताली मेमो नक्शा पंचायतनामा, PM रिपोर्ट के आधार पर आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BS 2875 का चालक हेमंत उर्फ श्रीराम बघेल के द्वारा अपनी मोटर सायकल को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर मृतक को एक्सीडेट करने से मृत्यु होना पाये जाने एवं आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध घटित कराना पाये जाने से बीएनएस की धारा 106 (1) के तहत अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
    user_Patrkar Sarthi
    Patrkar Sarthi
    Reporter Bilha, Bilaspur•
    14 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.