Shuru
Apke Nagar Ki App…
कवर्धा : धान उपार्जन केन्द्र कुकदूर में गबन प्रकरण में प्रभारी गिरफ्तार, 15 लाख रुपए के धान का किया था गबन।
Deepesh Jangde
कवर्धा : धान उपार्जन केन्द्र कुकदूर में गबन प्रकरण में प्रभारी गिरफ्तार, 15 लाख रुपए के धान का किया था गबन।
More news from Kabirdham and nearby areas
- बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लेंझाखार के पास एक बाइक सवार व्यक्ति सड़क हादसे में घायल हो गया था इसके बाद व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था तत्पश्चात व्यक्ति घटना स्थल से अपने बाइक को महीना भर से अपने कब्जे में नहीं लिया था लावारिस हालत में पड़े देखा चोरों ने मौके का फायदा उठाकर बाइक की कई पार्ट्स को चोरी कर लिया जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने बोड़ला थाना पुलिस को दी बोड़ला थाना पुलिस मंगलवार की दोपहर 12:00 की आसपास घटनास्थल मौके पर पहुंचकर लावारिस हालत में पड़े बाइक को अपनी कब्जे में लेकर थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया है।1
- कवर्धा : धान उपार्जन केन्द्र कुकदूर में गबन प्रकरण में प्रभारी गिरफ्तार, 15 लाख रुपए के धान का किया था गबन।1
- बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम तूमा की होटल में काम कर रही महिला से गांव के उपसरपंच ने किया जर्बदस्ती बलात्कार किया कोशिश। दरअसल पूरा मामला बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थाना चंदनू ग्राम तुमा की है जहां सुबह महिला होटल में काम कर रही थी इसी बीच गांव के उप सरपंच वीरेंद्र साहू पहुंचा और महिला से बदतमीजी करते हुए। महिला के साथ अनैतिक कार्य करने की असफल कोशिश करने लगे। महिला ने आसपास के लोगों को आवाज़ लगाई भीड़ इकट्ठा होते देख। मौके से आरोपी वीरेंद्र साहू फरार हो गए। महिला का कहना है कि यह पूरी घटना 7 जनवरी की है जहां सुबह होटल में काम कर रही थी इसी बीच वीरेंद्र साहू होटल पहुंचे और जबरदस्ती मेरे ब्लाउज को पढ़ने की नाकाम कोशिश करने लगे।1
- Post by Pramod Yadav1
- खैरागढ़ में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान, NCC कैडेट्स ने निभाई अहम भूमिका, 21 जनवरी बुधवार को सुबह 8 बजे जिला पुलिस मुख्यालय खैरागढ़ से प्राप्त मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला केसीजी पुलिस द्वारा खैरागढ़ शहर में विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में NCC के कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के तहत खैरागढ़ के प्रमुख सड़कों और चौक चौराहों पर वाहन चालकों को रोककर सड़क सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी गई। NCC कैडेट्स और पुलिसकर्मियों ने मिलकर चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग जैसे जरूरी नियमों के बारे में समझाया। इस दौरान बैनर और पोस्टर भी वितरित किए गए, जिन्हें वाहनों पर चस्पा कर लोगों को सतत रूप से सड़क सुरक्षा संदेश दिया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ इस अभियान में भाग लेकर समाज को सुरक्षित यातायात के प्रति प्रेरित किया। जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।1
- ग्राम कडार एन एच सडक पर दुर्घटना मे घायल की इलाज के दौरान मौत चकरभाठा थाना मे मामला दर्ज मंगलवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम प्रार्थी प्रहलाद सुर्यवंशी पिता दशरथ लाल सुर्यवंशी उम्र 45 साल निवासी आवासपारा नगोई थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर की ओर से मंगलवार की साम 19.57 मिनट पर थाना चकरभाठा मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है की थाना चकरभाठा के मंर्ग क्रमांक 01/2026 धारा 194 BNSS के मृतक प्रहलाद सुर्यवंशी पिता दशरथ लाल सुर्यवंशी उम्र 45 साल निवासी आवासपारा नगोई थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर का मंर्ग डायरी थाना प्रभारी महोदय से जांच हेतु प्राप्त होने पर मृतक प्रहलाद सुर्यवंशी पिता दशरथ लाल सुर्यवंशी उम्र 45 साल निवासी आवासपारा नगोई बाना सरकण्डा जिला बिलासपुर के गवाह जयराम सुर्यवंशी, कबल राम लहरे, बलराम सुर्यवंशी एवं मोगराबाई सुर्यवंशी का कथन लिया गया जो कथनो मे बताये की दिनांक 09/08/2025 के शाम करीबन 05.00 बजे मृतक प्रहलाद सुर्यवंशी मोटर सायकल क्रमांक CG 10 EE 6234 से ग्राम किरारी जाते समय ग्राम कडार नेशनल हाईवे मेन रोड थाना चकरभाठा के पास पहुंचा था तभी मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BS 2875 का चालक हेमंत उर्फ श्रीराम बघेल के द्वारा अपनी मोटर सायकल को काफी तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेट करने से मृतक को उपचार हेतू CHC बिल्हा से प्राथमिक उपचार कराकर सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराकर उपचार कराना ठिक नहीं होने पर वंदना अस्पताल बिलासपुर एवं DKS अस्पताल रायपुर मे भर्ती कराना जो उपचार के दौरान दिनांक 28/08/2025 के शाम करीबन 04.00 बजे मृतक का मृत्यु होना बताये एवं चालक के विरूद्ध मंर्ग जांच दौरान अपराध पंजीबद्ध करने संबंधी मृतक के परिजन द्वारा लिखित आवेदन पत्र भी पेश किया है संपूर्ण जांच पर परिजनों व गवाहो का कथन घटना स्थल निरीक्षण, अस्पताली मेमो नक्शा पंचायतनामा, PM रिपोर्ट के आधार पर आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BS 2875 का चालक हेमंत उर्फ श्रीराम बघेल के द्वारा अपनी मोटर सायकल को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर मृतक को एक्सीडेट करने से मृत्यु होना पाये जाने एवं आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध घटित कराना पाये जाने से बीएनएस की धारा 106 (1) के तहत अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया1
- Post by Anju dhruv1
- दहेज के लिए पत्नी की हत्या पति ने पहले पिटाई की फिर जहर पिलाकर उतारा मौत के घाट मायके पक्ष ने लगाया गंभीर आरोप लोहारा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात लोहारा थाना क्षेत्र के महाराटोला गांव में दहेज की आग ने एक और विवाहिता की जान ले ली। आरोप है कि पति ने दहेज को लेकर पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, फिर उसे ज़हर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी पति जोहन साहू ने अपने जुर्म को छिपाने के लिए लोकेश्वरी को लोहारा अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और हत्या के आरोप में आरोपी पति जोहन साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर, मायके पक्ष के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर लोकेश्वरी के साथ मारपीट की और ज़हर पिलाकर उसकी हत्या की। परिजनों ने आरोपी के माता-पिता की भी घटना में संलिप्तता होने का आरोप लगाया है। मामले पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने परिजनों की शिकायत सुनी और बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। महाराटोला गांव में इस हृदयविदारक घटना के बाद मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।1