प्रयोगशाला सहायक संघ की मीटिंग आयोजित धौलपुर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा धौलपुर में प्रयोगशाला सहायक संघ की मीटिंग का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेंद्र सिंह किरार एवं चुनाव अधिकारी के रूप में स्थानीय विद्यालय व्याख्याता रतन सिंह लोधा रहे , जिसमें जिले के प्रयोगशाला सहायकों के द्वारा अपने अपने मुद्दे रखे गये, बैठक में प्रयोगशाला सहायकों को तृतीय श्रेणी अध्यापक के समक्ष, वेतनमान और पे ग्रेड रखा जाए जो पूर्व में प्रयोगशाला सहायक तृतीय श्रेणी अध्यापक समक्ष पे ग्रेड पर ही था. प्रयोगशाला सहायकों का पद नाम प्रयोगशाला शिक्षक किया जावे . प्रयोगशाला सहायकों को डीएल एड , बीएड करने की मान्यता प्रदान की जाए l .प्रयोगशाला सहायकों की सेकंड ग्रेड द्वितीय श्रेणी के पद ब्लॉक लेवल पर तथा फर्स्ट ग्रेड या प्रथम लेवल के जो पद हैं वह जिले लेवल पर विकसित किए जाएं जिससे हमारे साथियों को अधिकतम पदोन्नति में लाभ मिल सकेl साथ ही जिला कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें मुन्नालाल सोलंकी जिला अध्यक्ष ,राजवीर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरसिंह मीना, हिमांशु कुमार उपाध्यक्ष, अरविंद राजौरिया, महामंत्री महिला रेखा शर्मा,मंत्री जितेंद्र शर्मा, संगठन मंत्री चंद्रभान, कोषाध्यक्ष विशाल सिंह बिजावर, मीडिया प्रभारी अंकित शर्मा, प्रवक्ता राजकुमार रावत, महिला संगठन मंत्री सुकृति सिकरवार, संरक्षक देवेश शर्मा ,श्री विजय सिंह आदि बनाए गए।
प्रयोगशाला सहायक संघ की मीटिंग आयोजित धौलपुर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा धौलपुर में प्रयोगशाला सहायक संघ की मीटिंग का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेंद्र सिंह किरार एवं चुनाव अधिकारी के रूप में स्थानीय विद्यालय व्याख्याता रतन सिंह लोधा रहे , जिसमें जिले के प्रयोगशाला सहायकों के द्वारा अपने अपने मुद्दे रखे गये, बैठक में प्रयोगशाला सहायकों को तृतीय श्रेणी अध्यापक के समक्ष, वेतनमान और पे ग्रेड रखा जाए जो पूर्व में प्रयोगशाला सहायक तृतीय श्रेणी अध्यापक समक्ष पे ग्रेड पर ही था. प्रयोगशाला सहायकों का पद नाम प्रयोगशाला शिक्षक किया जावे . प्रयोगशाला सहायकों को डीएल एड , बीएड करने की मान्यता प्रदान की जाए l .प्रयोगशाला सहायकों की सेकंड ग्रेड द्वितीय श्रेणी के पद ब्लॉक लेवल पर तथा फर्स्ट ग्रेड या प्रथम लेवल के जो पद हैं वह जिले लेवल पर विकसित किए जाएं जिससे हमारे साथियों को अधिकतम पदोन्नति में लाभ मिल सकेl साथ ही जिला कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें मुन्नालाल सोलंकी जिला अध्यक्ष ,राजवीर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरसिंह मीना, हिमांशु कुमार उपाध्यक्ष, अरविंद राजौरिया, महामंत्री महिला रेखा शर्मा,मंत्री जितेंद्र शर्मा, संगठन मंत्री चंद्रभान, कोषाध्यक्ष विशाल सिंह बिजावर, मीडिया प्रभारी अंकित शर्मा, प्रवक्ता राजकुमार रावत, महिला संगठन मंत्री सुकृति सिकरवार, संरक्षक देवेश शर्मा ,श्री विजय सिंह आदि बनाए गए।
- प्रयोगशाला सहायक संघ की मीटिंग आयोजित धौलपुर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा धौलपुर में प्रयोगशाला सहायक संघ की मीटिंग का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेंद्र सिंह किरार एवं चुनाव अधिकारी के रूप में स्थानीय विद्यालय व्याख्याता रतन सिंह लोधा रहे , जिसमें जिले के प्रयोगशाला सहायकों के द्वारा अपने अपने मुद्दे रखे गये, बैठक में प्रयोगशाला सहायकों को तृतीय श्रेणी अध्यापक के समक्ष, वेतनमान और पे ग्रेड रखा जाए जो पूर्व में प्रयोगशाला सहायक तृतीय श्रेणी अध्यापक समक्ष पे ग्रेड पर ही था. प्रयोगशाला सहायकों का पद नाम प्रयोगशाला शिक्षक किया जावे . प्रयोगशाला सहायकों को डीएल एड , बीएड करने की मान्यता प्रदान की जाए l .प्रयोगशाला सहायकों की सेकंड ग्रेड द्वितीय श्रेणी के पद ब्लॉक लेवल पर तथा फर्स्ट ग्रेड या प्रथम लेवल के जो पद हैं वह जिले लेवल पर विकसित किए जाएं जिससे हमारे साथियों को अधिकतम पदोन्नति में लाभ मिल सकेl साथ ही जिला कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें मुन्नालाल सोलंकी जिला अध्यक्ष ,राजवीर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरसिंह मीना, हिमांशु कुमार उपाध्यक्ष, अरविंद राजौरिया, महामंत्री महिला रेखा शर्मा,मंत्री जितेंद्र शर्मा, संगठन मंत्री चंद्रभान, कोषाध्यक्ष विशाल सिंह बिजावर, मीडिया प्रभारी अंकित शर्मा, प्रवक्ता राजकुमार रावत, महिला संगठन मंत्री सुकृति सिकरवार, संरक्षक देवेश शर्मा ,श्री विजय सिंह आदि बनाए गए।1
- 😆1
- Sadhi to kar mere bhai #new#trending #reels #viral #video #explore #dholpur rajsthan1
- Post by Dilip bujh1
- धौलपुर1
- धौलपुर के युवा हर्ष तिवारी बने ABVP राजस्थान विश्विद्यालय से इकाई उपाध्यक्ष ।1
- धौलपुर टू जयपुर😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭1