क्या सनातन सरकार में मंदिर और संतों को न्याय मिलेगा क्या माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार में सिद्ध पीठ मुड़िया बाबा कुटी श्रावस्ती उत्तर प्रदेश और वहां के महन्त तथा सनातन धर्म को न्याय मिल पाएगा 4 साल से हम जनता दर्शन में भी 50 बार जा चुके हैं मंदिर पर कब्जा किया हुआ है जो 90 दिन भूख हड़ताल के बाद 50% फैसला हुआ डिम कप्तान ने बताया कि यह आप की जमीन आपके नाम है और आपके पुरखा की समाधि है इसलिए ढाई सौ साल से आपकी देखरेख में पूजा पाठ हो रही है और होती रहेगी उसके बावजूद भी गुंडे भूमाफिया का दान पात्र वहां पर रखा हुआ है भंडार खाने पर कब्जा किया हुआ है क्या ऐसे ही दान पत्र इन लोगों के मुख्यमंत्री महोदय जी अयोध्या राम मंदिर गोरखपुर मंदिर देवीपाटन मंदिर व अन्य मंदिरों पर भी रखवा सकते हैं ताकि वहां से भी पैसा निकालते रहें क्या न्याय की कोई उम्मीद है हम 4 साल से प्रयास करके थक चुके हैं
क्या सनातन सरकार में मंदिर और संतों को न्याय मिलेगा क्या माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार में सिद्ध पीठ मुड़िया बाबा कुटी श्रावस्ती उत्तर प्रदेश और वहां के महन्त तथा सनातन धर्म को न्याय मिल पाएगा 4 साल से हम जनता दर्शन में भी 50 बार जा चुके हैं मंदिर पर कब्जा किया हुआ है जो 90 दिन भूख हड़ताल के बाद 50% फैसला हुआ डिम कप्तान ने बताया कि यह आप की जमीन आपके नाम है और आपके पुरखा की समाधि है इसलिए ढाई सौ साल से आपकी देखरेख में पूजा पाठ हो रही है और होती रहेगी उसके बावजूद भी गुंडे भूमाफिया का दान पात्र वहां पर रखा हुआ है भंडार खाने पर कब्जा किया हुआ है क्या ऐसे ही दान पत्र इन लोगों के मुख्यमंत्री महोदय जी अयोध्या राम मंदिर गोरखपुर मंदिर देवीपाटन मंदिर व अन्य मंदिरों पर भी रखवा सकते हैं ताकि वहां से भी पैसा निकालते रहें क्या न्याय की कोई उम्मीद है हम 4 साल से प्रयास करके थक चुके हैं
- अपना सन्त-समाज सनातनी अखाड़ा TV (योगी वासुकीनाथ)भिंगा, श्रावस्ती, उत्तर प्रदेशजो लगातार ढाई सौ सालो से चला आ रहा है मीडिया वाले से मेरी प्रार्थना है कृपा इस बात को सीरियस लेना यह बहुत बड़ा मामला है यदि सनातन सरकार में भी साधु संत मंदिरों की रक्षा ना हो तो बहुत बड़ा अन्याय है आज से पहले इतना बड़ा अन्य कभी ना हुआ दो-तीन बार यहां बड़ी-बड़ी पर मैच हो चुकी है चकबंदी हो चुकी है आज तक किसी सरकार की हिम्मत ना हुई कि मुड़िया बाबा बगिया को हाथ लगे आज योगी सरकार में मुड़िया बाबा की प्रॉमिस करते हैं उन्हीं के आदमी कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं5 hrs ago
- क्या माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार में सिद्ध पीठ मुड़िया बाबा कुटी श्रावस्ती उत्तर प्रदेश और वहां के महन्त तथा सनातन धर्म को न्याय मिल पाएगा 4 साल से हम जनता दर्शन में भी 50 बार जा चुके हैं मंदिर पर कब्जा किया हुआ है जो 90 दिन भूख हड़ताल के बाद 50% फैसला हुआ डिम कप्तान ने बताया कि यह आप की जमीन आपके नाम है और आपके पुरखा की समाधि है इसलिए ढाई सौ साल से आपकी देखरेख में पूजा पाठ हो रही है और होती रहेगी उसके बावजूद भी गुंडे भूमाफिया का दान पात्र वहां पर रखा हुआ है भंडार खाने पर कब्जा किया हुआ है क्या ऐसे ही दान पत्र इन लोगों के मुख्यमंत्री महोदय जी अयोध्या राम मंदिर गोरखपुर मंदिर देवीपाटन मंदिर व अन्य मंदिरों पर भी रखवा सकते हैं ताकि वहां से भी पैसा निकालते रहें क्या न्याय की कोई उम्मीद है हम 4 साल से प्रयास करके थक चुके हैं2
- विशेष बूथ दिवस के अवसर पर डीएम ने किया कई बूथों का निरीक्षण बीएलओ से संवाद कर दिए आवश्यक निर्देश श्रावस्ती!विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज विशेष बूथ दिवस के अवसर पर 289-भिनगा विधानसभा अन्तर्गत मतदान केन्द्र अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा के बूथ संख्या-170, 171, 172, 173, 174, 175, 176 व 177 का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित बी0एल0ओ0 को नए अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण, अपात्र का विलोपन एवं संशोधन, बी0एल0ओ0 एप पर क्वालिटी चेक ऑफ इलेक्टर फोटो आप्शन में मतदाता की फोटो को चेक करने व संशोधन हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित बी0एल0ओ0 से वार्ता की तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ससमय कार्य को सम्पादित किया जाए। इस अवसर पर सम्बंधित बूथ के बीएलओ उपस्थित रहे।1
- *बहराइच में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: 45 वाहनों का चालान* बहराइच में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 11वें दिन सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। यात्री कर अधिकारी अवधराज गुप्ता के नेतृत्व में विभागीय टीम ने विभिन्न प्रमुख मार्गों पर चेकिंग की। इस दौरान 45 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने और मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले चालक शामिल थे। यात्री कर अधिकारी ने वाहन चालकों से अपील की कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अपने और दूसरों के जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।1
- यहाँ वीडियो मेरे संज्ञान में आया है,इसमें जो प्रधान आमिर है उसने समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता के विरोध में अपने निजी स्वार्थ के कारण भाजपा में आया था की हम हिंदुओं का सम्मान करेंगे व अगले वर्ष दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन भी करेंगे! लेकिन इस वीडियो के माध्यम से इसकी संकीर्ण मानसिकता और हिंदू विरोधी होने का प्रमाण मिलता है, मेरा व मेरी पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है और मैंने अपने किसी भी कार्यकर्ताओं को इसके पास नहीं भेजा है,ऐसे आस्तीन के सांपों से हम सबको और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सावधान एवं सजग रहने की आवश्यकता है, प्रशासन से अपील करता हूँ की इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए हिंदू विरोधी और धार्मिक उन्माद फैलाने वालो के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाए MYogiAdityanath Balrampur Police UP Police1
- मनरेगा बचाव संग्राम के तहत कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर बोला हमला कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गयी मनरेगा योजना को लेकर शहर के कांग्रेस भवन में कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा की शीर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत इस प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।1
- ग्राम समाज जमीन ना हवा परसोरा पड़ता है कब्जा हटाया नहीं गया 1962 चकबंदी हुआ था तब से लेकर अभी तक रास्ता ज्वाइन करना चाहते हैं तहसील दिवस कर्नलगंज में दर्ज कराई गई मौके डीएम साहब जांच करने वालेअधिकारी नहीं आते हैं नक्शा लेकर जांच क्यों करते हैं हम लोग कहते हैं कि सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन है लेखपाल कानून गो रिश्वत खाकर जांच ग़लत क्यों किया गया है जब हम लोग कहते हैं कि चेक मार्ग चौहद्दी से नाप कराया जाए तो लेख पाल कानून गो नक्शा लेकर जांच करते हुए अब गांव सोनवारा जाने वाले रोड में ज्वाइन करना चाहते हैं सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन में रास्ता मांगते हुए बुजुर्ग लोगों स्वर्ग चले गए लेकिन रास्ता ज्वाइन नहीं होने देते हैं कब्जा हटाया नहीं गया गोंडा डीएम साहब जांच करने क्यों नहीं आते हैं नक्शा लेकर जांच क्यों करते हैं चेक मार्ग चौहद्दी से नाप क्यों नहीं किया जाता है खेतों में पानी भरा जाता है औरत लड़की को पूरा गांव घूमना पड़ता है पुराने रास्ता मांगते हैं गांव के लोग उसी रास्ते पर आते जाते थे लेकिन कब्जा करने वाले लोग दत्त नगर के निवासी हैं केशव राम मिश्रा श्री राम राम ग्राम समाज जमीन पर भूमाफिया लोग कब्जा करके बैठे हैं सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन खाली कराया जाए लखनऊ सेटीम भेजा जाए यह लोग सरवरिया ब्राह्मण हैं हम लोग शक्ल दीप ब्राह्मण हूं हम लोग को सत्या जाता है योगी आदित्यनाथ जी तक मेरा संदेश पहुंचा दीजिए केशव नन्द मिश्रा कटरा विधानसभा क्षेत्र दत्त नगर कर्नल गंज हलदर मऊ ब्लाक जिला गोंडा यूपी उत्तर प्रदेश कोड नंबर 271502संदेश भेजा जाए यह लोग धमकी देते हैं कब्जा करने वाले लोग कि शक्ल दीप तुम लोग को गांव से निकल देगे हम लोग को जान औरत लड़की घर में डर रहता कि यह लोग कुछ भी कर सकते हैं गुप्ता लोग हैं हम लोग के साथ रास्ता मांगते हुए4
- राम मंदिर की सुरक्षा में चूक। कश्मीरी व्यक्ति ने पड़ी नमाज पुलिस ने किया गिरफ्तार1
- साप्ताहिक बाजार में जेबकतरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, रूपये व आधार कार्ड बरामद श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के पर्यवेक्षण में थाना सोनवा पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष सोनवा विसुनदेव पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शाहपुर कठौतिया साप्ताहिक बाजार लक्ष्मननगर से संगठित गिरोह बनाकर जेबकटी करने वाले अभियुक्त काजिम, अरमान उर्फ गुड्डू व अंकुल को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा। अभियुक्तों के पास से ₹22,650 नकद व एक आधार कार्ड बरामद किया गया। घटना 10 जनवरी 2026 की है, जब साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदते समय वादी विद्याराम व उनके साथियों की जेब से रुपये व दस्तावेज चोरी किए गए थे। इस संबंध में थाना सोनवा पर मु0अ0सं0 003/2026 धारा 112(2), 303(2), 317(2) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में से कुछ का पूर्व आपराधिक इतिहास भी दर्ज है। आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।1