नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व धर्म परिवर्तन कराने से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ़्तार पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही साथ ही महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोनवा विसुनदेव पाण्डेय के नेतृत्व मे थाना सोनवा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 250/2025 धारा 137(2) , 87,65(1) बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट, 3/5 उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संप्रवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021, व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट थाना सोनवा में वांछित/नामजद अभियुक्त समीर अहमद पुत्र गुलाम सैय्यद निवासी ग्राम सतरही थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती को चौगोई नहर मोड़ बहदग्राम सोनवा के पास से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाई पूर्ण कर नियमानुसार मा0 न्यायालय भिनगा रवाना किया गया। *घटना का संक्षिप्त विवरण* जनपद श्रावस्ती के थाना सोनवा क्षेत्र में दिनांक 24 दिसंबर 2025 को ग्राम सतरही निवासी वादी की 13 वर्षीय पुत्री को गाँव के ही निवासी समीर पुत्र गुलाम सैय्यद द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में पीड़ित पिता ने दिनांक 25 दिसंबर 2025 को थाना सोनवा पर तहरीर दी। इस पर तत्काल मु0अ0सं0 250/2025 धारा 137(2) BNS के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया था। विवेचना, साक्ष्य संकलन व बयानात से मुकदमा उपरोक्त में 87,65(1) बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट, 3/5 उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संप्रवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021, व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट की बढोत्तरी की गयी । पीड़िता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता* समीर अहमद पुत्र गुलाम सैय्यद निवासी ग्राम सतरही थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व धर्म परिवर्तन कराने से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ़्तार पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही साथ ही महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोनवा विसुनदेव पाण्डेय के नेतृत्व मे थाना सोनवा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 250/2025 धारा 137(2) , 87,65(1) बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट, 3/5 उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संप्रवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021, व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट थाना सोनवा में वांछित/नामजद अभियुक्त समीर अहमद पुत्र गुलाम सैय्यद निवासी ग्राम सतरही थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती को चौगोई नहर मोड़ बहदग्राम सोनवा के पास से गिरफ्तार किया
गया विधिक कार्यवाई पूर्ण कर नियमानुसार मा0 न्यायालय भिनगा रवाना किया गया। *घटना का संक्षिप्त विवरण* जनपद श्रावस्ती के थाना सोनवा क्षेत्र में दिनांक 24 दिसंबर 2025 को ग्राम सतरही निवासी वादी की 13 वर्षीय पुत्री को गाँव के ही निवासी समीर पुत्र गुलाम सैय्यद द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में पीड़ित पिता ने दिनांक 25 दिसंबर 2025 को थाना सोनवा पर तहरीर दी। इस पर तत्काल मु0अ0सं0 250/2025 धारा 137(2) BNS के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया था। विवेचना, साक्ष्य संकलन व बयानात से मुकदमा उपरोक्त में 87,65(1) बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट, 3/5 उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संप्रवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021, व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट की बढोत्तरी की गयी । पीड़िता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता* समीर अहमद पुत्र गुलाम सैय्यद निवासी ग्राम सतरही थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
- नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व धर्म परिवर्तन कराने से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ़्तार पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही साथ ही महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोनवा विसुनदेव पाण्डेय के नेतृत्व मे थाना सोनवा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 250/2025 धारा 137(2) , 87,65(1) बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट, 3/5 उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संप्रवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021, व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट थाना सोनवा में वांछित/नामजद अभियुक्त समीर अहमद पुत्र गुलाम सैय्यद निवासी ग्राम सतरही थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती को चौगोई नहर मोड़ बहदग्राम सोनवा के पास से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाई पूर्ण कर नियमानुसार मा0 न्यायालय भिनगा रवाना किया गया। *घटना का संक्षिप्त विवरण* जनपद श्रावस्ती के थाना सोनवा क्षेत्र में दिनांक 24 दिसंबर 2025 को ग्राम सतरही निवासी वादी की 13 वर्षीय पुत्री को गाँव के ही निवासी समीर पुत्र गुलाम सैय्यद द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में पीड़ित पिता ने दिनांक 25 दिसंबर 2025 को थाना सोनवा पर तहरीर दी। इस पर तत्काल मु0अ0सं0 250/2025 धारा 137(2) BNS के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया था। विवेचना, साक्ष्य संकलन व बयानात से मुकदमा उपरोक्त में 87,65(1) बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट, 3/5 उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संप्रवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021, व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट की बढोत्तरी की गयी । पीड़िता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता* समीर अहमद पुत्र गुलाम सैय्यद निवासी ग्राम सतरही थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती2
- 🚨ब्रेकिंग विपक्षी ने घर तोड़ दिए जान से मारने की धमकी पीड़ित कई बार थाने में प्रार्थना पत्र दिए सुनवाई नहीं हुई पीड़ित से पुलिसकर्मी संतोष कुमार 5500 रुपये लेने का आरोप एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार खरगूपुर थाना क्षेत्र के तुमनदापुरवा1
- #बलरामपुर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका घर के बाहर चारपाई पर घायल अवस्था में मिला शव... See more1
- बहराइच के नानपारा के पिपरा इलाके में उसे समय हड़कंप मच गया जब देखते हैं तेंदुआ गांव में लोगों को दिखा लोगों का सच सुनकर और दौड़ने पर यह तेंदुआ सेमल के पेड़ पर चढ़ गया सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची है और पिंजरा लगाकर और जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कावड़ कर रही है1
- Post by Mr ramraseele sonkar1
- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष में क्रमशः सरस्वती विद्या मंदिर राम कृष्ण नगर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई इस दौरान पूर्व तहसील संयोजक ने कहा **उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो** सरस्वती विद्या मंदिर रूपईडीहा कक्षा 6 के विद्यार्थी द्वारा भ्रमण में चीनी मिल का जिसमे विद्यार्थी को चीनी मिल के प्रभारी जी के द्वारा चीनी बनाने की पूरी प्रोसेस की जानकारी दी गई । इसके उपरांत नानपारा तहसील में उप जिलाधिकारी महोदया जी के द्वारा बच्चो को तहसील की कार्यप्रणाली तथा विद्यार्थी जीवन के बारे में जानकारी दी इसके बाद बच्चो के साथ प्रश्नोत्तरी में भी भाग लिया व बच्चों के विचारो को अच्छे से समझाकर विचार को साझा किया कार्यक्रम की अगले श्रृंखला में खंड विकास अधिकारी महोदया जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तदुपरांत काली कुंडा मंदिर में दर्शन व स्वच्छता अभियान के निमित्त मंदिर परिसर में साफ सफाई किया गया जिसमें एबीवीपी कार्यकर्ता व आचार्य अंकुर मिश्रा , तहसील संयोजक सत्यम मिश्रा , इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवासी कार्यकर्ता विवेक जायसवाल , जिला प्रवासी हिमांशु मिश्रा , अनिकेत मिश्रा निलेश चौरसिया व रीना दीदी जी के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #DMBahraich #SPBahraich #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #sports1
- 100 गा जमीन बिकाऊ है जिला बहराइच तहसील नानपारा 80000 रुपया प्रति बीघा जिस भाई को लेना संपर्क करें 80902910791
- Post by Laljeet1