*स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार *"सेवा पखवाड़ा एवं मिशन शक्ति 5.0"* *जनपद अमेठी, दिनांक 23 सितम्बर 2025* के क्रम में आज दिनांक 23/09/2025 को नवरात्रि के द्वितीय दिवस *"मिशन शक्ति अभियान 5.0" एवं "सेवा पखवाड़ा"* के अंतर्गत उपजिलाधिकारी/ प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सात्विक श्रीवास्तव महोदय के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग अमेठी द्वारा व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड बहादुरपुर के न्याय पंचायत जमालपुर मे महिलाओं एवं आम जनमानस को महिला सुरक्षा, अधिकारों, स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता एवं सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। तथा हेल्पलाइन नंबर यथा- महिला हेल्पलाइन 181,एंबुलेंस सेवा 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्प लाइन 1930 , वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112 तथा अधिनियमों यथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम,बाल विवाह,घरेलू हिंसा अधिनियम और कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा योजनाओ का प्रचार - प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान ए.डी.ओ. पंचायत प्रवीण कुमार, वन स्टॉप सेंटर अमेठी से सेंटर मैनेजर गायत्री देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरीश सिंह, बैंक सखी ब्यूटी सिंह, सानू शर्मा , पंचायत सहायक सरिता यादव उपस्थित रहे ।
*स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार *"सेवा पखवाड़ा एवं मिशन शक्ति 5.0"* *जनपद अमेठी, दिनांक 23 सितम्बर 2025* के क्रम में आज दिनांक 23/09/2025 को नवरात्रि के द्वितीय दिवस *"मिशन शक्ति अभियान 5.0" एवं "सेवा पखवाड़ा"* के अंतर्गत उपजिलाधिकारी/ प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सात्विक श्रीवास्तव महोदय के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग अमेठी द्वारा व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड बहादुरपुर के न्याय पंचायत जमालपुर मे महिलाओं एवं आम जनमानस को महिला सुरक्षा, अधिकारों, स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता एवं सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। तथा हेल्पलाइन नंबर यथा- महिला हेल्पलाइन
181,एंबुलेंस सेवा 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्प लाइन 1930 , वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112 तथा अधिनियमों यथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम,बाल विवाह,घरेलू हिंसा अधिनियम और कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा योजनाओ का प्रचार - प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान ए.डी.ओ. पंचायत प्रवीण कुमार, वन स्टॉप सेंटर अमेठी से सेंटर मैनेजर गायत्री देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरीश सिंह, बैंक सखी ब्यूटी सिंह, सानू शर्मा , पंचायत सहायक सरिता यादव उपस्थित रहे ।
- रायबरेली जनपद के गुरुबक्शगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को मिल रहा नया बल आज दिनांक को भीतरगांव ग्राम सभा में महिला सशक्तिकरण एवं साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान दरोगा सर्वेश यादव, महिला सिपाही मिनी द्विवेदी एवं सिपाही रजनीश कुमार ने ग्रामीण महिलाओं व नागरिकों को जागरूक किया। कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों,आत्मनिर्भरता, सुरक्षा उपायों तथा ऑनलाइन ठगी व साइबर अपराध से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने स्पष्ट संदेश दिया कि महिला सुरक्षा और डिजिटल सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समाज को सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं।#महिला_सशक्तिकरण #साइबर_अपराध_से_सुरक्षा #गुरुबक्शगंज_पुलिस #जनसंपर्क #सुरक्षित_समाज #पुलिसधीक्षक #साहब #रायबरेली SP Raebareli #उत्तर #प्रदेश #सरकार #की #अच्छी #पहल #जागरूकता #हठी #दुर्घटना #घटी #जागो #जागरूक #हो #जाओ #अभियान1
- रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलकी गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शादी से इनकार किए जाने से आहत एक युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया। जानकारी के अनुसार हरदी गांव, थाना गुड़ निवासी युवक संदीप कोल बीते तीन वर्षों से युवती के साथ प्रेम संबंध में था और उससे शादी का भरोसा देता रहा। लेकिन बाद में युवक द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद युवती गहरे मानसिक तनाव में चली गई। परिजनों के मुताबिक युवती ने घटना से दो दिन पहले अपने पिता को पूरी बात बताई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।1
- पंजाब रामपुरा फूल बठिंडा1
- Post by Jagram1
- यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा देखे पूरी खबर जर्नलिस्ट दिवाकर सिन्हा के साथ1
- यह सब क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा है, हमारी आंख नहीं है। मैं अंधा हूं।1
- रायबरेली: अपने पति व ससुराली जनो को बचाने की पीड़िता ने लगाई गुहार दो वर्ष पूर्व इंस्ट्राग्राम से हुई दोस्ती और फिर हुआ प्यार दोनो ने एक साथ मिलकर कर लिया निकाह उत्तराखंड की रहने वाली रिफा को रायबरेली के रहने वाले मो इरफान से किया प्यार दोनो ने बीते दिनों मिलकर कर लिया निकाह पीड़िता का आरोप उसके मायके वाले उसके शौहर व ससुराली जनो को कर रहे परेशान पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार पीड़िता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई पीड़िता ने कहा हम लोग बालिग है हम साथ रहेंगे- पीड़िता डीह थाना क्षेत्र के बहरिया गांव का रहने वाला है पीड़िता का शौहर1
- हरचंदपुर के विकास पर ख़ास बात चीत मे बेबाक बोले विकास पुरुष राकेश सिंह जनता की हर समस्या का समाधान ही है मेरा लक्ष्य1