रायबरेली जनपद के गुरुबक्शगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को मिल रहा नया बल आज दिनांक को भीतरगांव ग्राम सभा में महिला सशक्तिकरण एवं साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान दरोगा सर्वेश यादव, महिला सिपाही मिनी द्विवेदी एवं सिपाही रजनीश कुमार ने ग्रामीण महिलाओं व नागरिकों को जागरूक किया। कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों,आत्मनिर्भरता, सुरक्षा उपायों तथा ऑनलाइन ठगी व साइबर अपराध से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने स्पष्ट संदेश दिया कि महिला सुरक्षा और डिजिटल सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समाज को सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं।#महिला_सशक्तिकरण #साइबर_अपराध_से_सुरक्षा #गुरुबक्शगंज_पुलिस #जनसंपर्क #सुरक्षित_समाज #पुलिसधीक्षक #साहब #रायबरेली SP Raebareli #उत्तर #प्रदेश #सरकार #की #अच्छी #पहल #जागरूकता #हठी #दुर्घटना #घटी #जागो #जागरूक #हो #जाओ #अभियान
रायबरेली जनपद के गुरुबक्शगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को मिल रहा नया बल आज दिनांक को भीतरगांव ग्राम सभा में महिला सशक्तिकरण एवं साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान दरोगा सर्वेश यादव, महिला सिपाही मिनी द्विवेदी एवं सिपाही रजनीश कुमार ने ग्रामीण महिलाओं व नागरिकों को जागरूक किया। कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों,आत्मनिर्भरता, सुरक्षा उपायों तथा ऑनलाइन ठगी व साइबर अपराध से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने स्पष्ट संदेश दिया कि महिला सुरक्षा और डिजिटल सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समाज को सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं।#महिला_सशक्तिकरण #साइबर_अपराध_से_सुरक्षा #गुरुबक्शगंज_पुलिस #जनसंपर्क #सुरक्षित_समाज #पुलिसधीक्षक #साहब #रायबरेली SP Raebareli #उत्तर #प्रदेश #सरकार #की #अच्छी #पहल #जागरूकता #हठी #दुर्घटना #घटी #जागो #जागरूक #हो #जाओ #अभियान
- रायबरेली जनपद के गुरुबक्शगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को मिल रहा नया बल आज दिनांक को भीतरगांव ग्राम सभा में महिला सशक्तिकरण एवं साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान दरोगा सर्वेश यादव, महिला सिपाही मिनी द्विवेदी एवं सिपाही रजनीश कुमार ने ग्रामीण महिलाओं व नागरिकों को जागरूक किया। कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों,आत्मनिर्भरता, सुरक्षा उपायों तथा ऑनलाइन ठगी व साइबर अपराध से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने स्पष्ट संदेश दिया कि महिला सुरक्षा और डिजिटल सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समाज को सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं।#महिला_सशक्तिकरण #साइबर_अपराध_से_सुरक्षा #गुरुबक्शगंज_पुलिस #जनसंपर्क #सुरक्षित_समाज #पुलिसधीक्षक #साहब #रायबरेली SP Raebareli #उत्तर #प्रदेश #सरकार #की #अच्छी #पहल #जागरूकता #हठी #दुर्घटना #घटी #जागो #जागरूक #हो #जाओ #अभियान1
- रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलकी गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शादी से इनकार किए जाने से आहत एक युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया। जानकारी के अनुसार हरदी गांव, थाना गुड़ निवासी युवक संदीप कोल बीते तीन वर्षों से युवती के साथ प्रेम संबंध में था और उससे शादी का भरोसा देता रहा। लेकिन बाद में युवक द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद युवती गहरे मानसिक तनाव में चली गई। परिजनों के मुताबिक युवती ने घटना से दो दिन पहले अपने पिता को पूरी बात बताई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।1
- पंजाब रामपुरा फूल बठिंडा1
- Post by Jagram1
- सरकारी तालाब पर कब्जे का खेल: लेखपाल की निष्क्रियता से फल-फूल रहे भूमाफिया, प्रशासनिक संरक्षण के गंभीर आरोप सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम करेटी में सरकारी तालाब की भूमि पर चल रहा अवैध कब्जे का खेल अब प्रशासनिक व्यवस्था की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। गाटा संख्या 265, जो राजस्व अभिलेखों में स्पष्ट रूप से सरकारी जलमग्न (तालाब) भूमि दर्ज है, उस पर दबंग भूमाफियाओं द्वारा खुलेआम कब्जा किया जा रहा है, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से जिम्मेदार लेखपाल की भूमिका अब तक पूरी तरह निष्क्रिय नजर आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सतीश पुत्र रामभवन द्वारा तालाब की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। इस संबंध में लेखपाल और कानूनगो को बार-बार अवगत कराया गया, बावजूद इसके न तो मौके पर कोई सख्त कार्रवाई हुई और न ही कब्जा रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए। इससे ग्रामीणों के बीच यह चर्चा आम हो चली है कि क्या राजस्व अमले की चुप्पी भूमाफियाओं को परोक्ष संरक्षण दे रही है? स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला केवल जमीन कब्जाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सरकारी संपत्ति की लूट, पर्यावरण के विनाश और ग्रामीण भविष्य के साथ खिलवाड़ है। तालाब को पाटे जाने से गांव की जल निकासी व्यवस्था चरमरा गई है और आने वाले समय में गंभीर जल संकट की आशंका गहरा गई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि लेखपाल की भूमिका की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तथा भूमाफियाओं के साथ-साथ लापरवाह अथवा संदिग्ध भूमिका निभाने वाले अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए। लोगों का साफ कहना है कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो यह मामला प्रशासनिक संरक्षण का जीता-जागता उदाहरण बन जाएगा। अब सवाल प्रशासन के सामने सीधा और तीखा है— सरकारी तालाब बचेगा या लेखपाल की खामोशी में भूमाफियाओं का कब्जा स्थायी रूप ले लेगा?1
- *थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बिहारगंज बाजार, प्रकरण में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की विधिक कार्यवाही के संबंध में-* *सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज हुड्डा की बाइट ।*1
- कौशाम्बी | बड़ी पुलिस कार्रवाई थाना सराय अकिल क्षेत्र के ग्राम फकीराबाद में गाय काटने की घटना का पुलिस ने मुठभेड़ के बाद खुलासा किया है। दिनांक 14/15 दिसंबर 2025 की रात शिव प्रसाद की गाय को अज्ञात लोगों ने खोलकर काट दिया था, जिसकी खाल व सिर कुएं में फेंक दिए गए थे। मामले में मु.अ.सं. 346/25 धारा 325 बीएनएस व 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया। दिनांक 19.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उस्मानपुर–हसनपुर लिंक मार्ग स्थित आम की बाग में घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में सरताज उर्फ ताज गोली लगने से घायल हो गया, जबकि निहाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने साथियों कैश उर्फ मोनू व खालिद उर्फ गांठे के साथ मिलकर गाय काटने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल भेजा गया है। शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है। बरामदगी: 🔹 अवैध तमंचा 315 बोर 🔹 जिंदा व खोखा कारतूस 🔹 चापड़, नायलॉन रस्सी 🔹 नकद ₹1340 सहित अन्य सामग्री --- 🔴 Twitter Hashtags #Kaushambi #SaraiAkil #PoliceEncounter #CowSlaughter #GauVadhNivaranAdhiniyam #UPPolice #CrimeNews #Encounter #LawAndOrder #UPNews #BreakingNews #HindiNews #PoliceAction #CrimeControl1
- हरचंदपुर के विकास पर ख़ास बात चीत मे बेबाक बोले विकास पुरुष राकेश सिंह जनता की हर समस्या का समाधान ही है मेरा लक्ष्य1