Shuru
Apke Nagar Ki App…
बारसूर में महादेव जी के दर्शन🕉️🛕
Chandrashekhar rana
बारसूर में महादेव जी के दर्शन🕉️🛕
More news from Barsur and nearby areas
- बारसूर में महादेव जी के दर्शन🕉️🛕1
- bastar olampik 2024 गीदम जिला दंतेवाड़ा1
- 22 नवंबर 2024 बस्तरिया कोया करसाड़ ब्लॉक बास्तानार ग्राम साडरा बोदेनार Koya karsad1
- दंतेवाड़ा l रेलवे के दोहरीकरण काम में ठेकेदारो को अधिकारियो का सरंक्षण दिखा साफ़,1
- दंतेवाड़ा के भांसी क्षेत्र के लोग दहशत में! पालतू पशुओं को शिकार बना रहा अनजान जानवर!1
- एमडी अकरम कच्ची की रिपोर्ट जिला कोंडागांव केशकाल अनुविभाग में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद।पत्रकारों को घेरकर जान से मारने की कोशिश हुई नाकाम। केशकाल–पिछले कुछ सालों से केशकाल अनुविभाग में रेत माफियाओ के हौसले बुलंद है केशकाल के कुछ पत्रकारों के द्वारा अवैध रेत उत्खनन का मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता रहा है लेकिन प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेंगती। खनिज विभाग के अधिकारियों का फोन शाम 6:00 बजे के बाद अक्सर बंद मिलता है।और रेत रात को ही उत्खनन की जाती है, और बड़े प्रशासनिक अधिकारी जानकर भी इस विषय पर अनजान बन जाते हैं नगर क्षेत्र में चर्चा विषय है कि रेत माफियाओं के द्वारा मोटे मोटे लिफाफे बड़े अधिकारियों को हर महीने भेजें जाते हैं । केशकाल अनुविभाग के मांडोकी खारगांव नदी से रेत माफिया के द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार रेत निकालकर भारत माला प्रोजेक्ट एवं उड़ीसा राज्य में बेची जा रही है पत्रकारों ने जब न्यूज़ करने के उद्देश्य से खरगांव नदी पर लगी हुई चैन jcb एवं गाड़ियों की फोटो वीडियो फुटेज लेने की कोशिश की तो रेत माफिया ने अपने गुंडों को इकट्ठा कर पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दी एवं गाली-गलौच किया विवाद बढ़ता गया करीब 12- 15 की संख्या में जाओ की ब्लैक थार और 4 या 5 बाइक मैं रेत माफियो ने 3 घंटे तक पत्रकारों को बंधक बनाकर रखा अधिकारियों को सूचना देने पर तहसीलदार विश्रामपूरी एवं थाना प्रभारी खरगांव नदी पर पहुंचकर बीच बचाओ किया रेत माफियाओं के गुंडे पैसों की मांग भी कर रहे थे। पूर्व में केशकाल sdm श्री अंकित चौहान को पत्रकारों के द्वारा बहुत बार मौखिक रूप से सूचना दी जाती रही है कि रेत माफिया के द्वारा बड़े पैमाने पर रेत का उत्खनन कर दूसरे प्रदेशों में बेचा जा रहा है लेकिन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल के द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की गई है रेत माफियाओं ने धामनपुरी ग्राम में रेत का बड़ा ढेर जमा कर रखा था ।जिस पर अनुविभागीय अधिकारी एवं खनिज विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर छापेमारी कर रेत को जप्त किया था लेकिन कुछ दिनों में उस सारी रेत माफियाओं ने डंपर लोड कर उड़ीसा के राज्यों एवं भारत माता प्रोजेक्ट में बेच दिया अब माफियाओं के हौसले इतने बढ़ चुके हैं कि वह पत्रकारों को घेर कार जान से मारने की असफल कोशिश कर रहे है। पत्रकारों को घेर कर गाली गलौज एवं जान से मारने की कोशिश का मामला अब गर्माने लगा है एवं प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन किया है कि रेत माफिया के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई कर उनकी गाड़ियों को जप्त कर राजसात की कार्यवाही की जावे।3
- 24 नवंबर बैलाडीला छत्तीसगढ़ की बेटी अनुश्री ने जापान में मनवाया अपना लोहा रिपोर्ट /रवि सरकार अनुश्री कृष्णा किरंदुल केंद्रीय विधायक की 12 कक्षा की छात्रा है इन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने स्कूल के प्राचार्य शिक्षक और अपने अभिभावक को दिया भारत और जापान के बीच बच्चो के बौद्धिक विकास को लेकर होता है सकुरा प्रोग्राम, सकूरा साइंस हाई स्कूल प्रोग्राम के तहत भारत और जापान की जो सरकारें हैं उनके सहयोग से ये कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित होता हैं, और इसमें केंद्रीय विद्यालय संगठन के आलावा देश भर के अन्य स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं उनके वैज्ञानिक अभिरूचि के विकास के लिए और दोनों देशो के बीच साइंटिफिक प्रोग्रेस उसको जानने का ये बहुत अच्छा मंच हैं, बेसकली केंद्रीय विद्यालय संगठन और भारत सरकार बधाई के पात्र हैं जो विद्यार्थियों की सोंच को विकसित करने के लिए कृत संकल्प हैं वर्तमान में भारत में केंद्रीय विद्यालय संगठन में कुल 1256 केंद्रीय विद्यालय हैं इनमे से जो इस वर्ष पांचवां ग्रुप जापान की यात्रा करने गया था इसमें केंद्रीय विद्यालय के पूरे देश से 9 विद्यार्थी चयनित हुए थे, और रायपुर संभाग से किरंदुल केंद्रीय विद्यालय की अनुश्री कृष्णा एक मात्र छात्रा ने छत्तीसगढ़ राज्य को गौरन्वित करने का कार्य किया हैं।सकुरा साइंस हाई स्कूल प्रोग्राम 10 से 16 नवंबर तक चला, जापान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जी 20 की होती है तारीफ,ये सुनकर भारत से गये बच्चो का सीना चौड़ा हो गया, अनुश्री कृष्णा ने हमारे संवाददाता से खास बातचीत करते हुए अपना जापान का अनुभव बताया, अनुश्री ने कहा कि हम जब दिल्ली पहुचे वहां हमसे मिलने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के सचिव संजय कुमार आये, दिल्ली से 9 को निकलकर हम 10 नवंबर को जापान पहुचे वहा हमको काफी कुछ देखने और सिखाने को मिला।भारत और जापान की शिक्षा काफी अलग है वहाँ किताबो को ज्यादा महत्व नही दिया जाता, प्रेक्टिकल पर ज्यादा जोर देते है,हमारे यहां किताबों पर , वहां खानपान में सीफूड ज्यादा खाते है क्योंकि मैं नॉन वेजिटेरियन थी इसलिए मुझको दिक्कत नहीं आई, जापान में हम लोगों को कई यूनिवर्सिटी लेकर गए जहाँ हमको काफी कुछ सीखने को मिला, हमने डीएनए टेस्ट करना भी सीखा किस प्रकार क्राइम करने वाले अपराधियों को पकड़ा जाता है, जापान में भारत के एम्बेसडर सीबीजोर्ग से मिले उनसे बात हुई उन्होंने भारत और जापान के मधुर संबंध के बारे मे बताया,हम लोगो को शाम 7 बजे तक खाना खा लेना होता था जापान में रात 8 बजे तक सब सो जाते है उसके बाद सभी रेस्टोरेंट बंद वहां के लोग सुबह जल्द उठते है, टाइम का बहुत ज्यादा महत्व है अनुश्री ने कहा कि हम भारत के अलग अलग राज्यों से 47 बच्चे गए थे और छत्तीसगढ़ से सिर्फ अकेले मैं गई थी, वहां उस वक़्त हमारा गर्व से सीना चौड़ा हो गया जब वहां के लोगो ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जी 20 की तारीफ की वहाँ के स्कूल के बच्चो के भी मोदी जी हीरो है ये हम सबके लिए गर्व की बात थी,इंडियन रेस्टोरेंट में हमारी मुलाकात बहुत से भारतीयों से हुई उस वक़्त ऐसा लगा कि हम अपने देश मे है वो अपना पन सिर्फ भारत के लोगो मे ही मिल सकता है, सिर्फ भारत एक पहचान फिर विदेश में देश की माटी की खुश्बू का एहसासआख़री दिन भारत के अलग अलग राज्यों से आये बच्चो ने अपने अपने राज्यों कि भेषभूषा पहन कर ट्रेडिशनल डांस किया, किरंदुल केंद्रीय विधायक के शिक्षक जिन्होंने अनुश्री को इस मुकाम तक पहुचाया और इस कामयाबी की बधाई दी उसमें प्रभारी प्राचार्य बलजींदर सिंह,शिक्षक जगदीश नारायण,विनोद कुमार, अनिता,अमित दहिया,अभिषेक सिंह,अनुश्री के पिता डॉ राम कृष्णा और माता मीनाक्षी चक्रवर्ती मुख्य रूप से शामिल हुई, ब्लॉक 01,अनुश्री कृष्णा ने कहा कि भारत आज पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना कर उभरा है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहा के हीरो है बच्चे बच्चे की जुबा पर उनका नाम है और ये हमारे और हमारे देश के लिए गर्व की बात है, ब्लॉक 02, प्रचार्य बलजिंदर सिंह ने कहा कि हमारे प्रदेश की बेटी ने वो मुकाम हासिल किया वो भी किरंदुल जैसे प्रदेश के अंतिम छोर पर रह कर अनुश्री ने कॉम्पिटिशन फाइट की और अकेली छत्तीसगढ़ से उसका चयन सकुरा प्रोग्राम के लिए हुआ,बच्चो की प्रतिभा को निखारने भारत और जापान सरकार का बहुत सराहनीय प्रयास है4