Shuru
Apke Nagar Ki App…
ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ थाना बाजार खाला क्षेत्र में तेज रफ्तार कहर। गुलजार नगर चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार कार जा घुसी डिवाइडर बलीनो कार गुलजार नगर चौकी के पास टकराई डिवाइडर से नशे में धुत्त है कार चालक । कार की इतनी जोरदार डिवाइडर में हुई टक्कर की कार के खुले एयरबैग। बाजार खाला थाना क्षेत्र में नशे ने धुत्त होकर चला रहे थे कार बालबाल बचा बड़ा हादशा । गुलजार नगर चौकी के ऐशबाग स्टेशन के पास डिवाइडर से टकराई कार
Sonu Pal
ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ थाना बाजार खाला क्षेत्र में तेज रफ्तार कहर। गुलजार नगर चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार कार जा घुसी डिवाइडर बलीनो कार गुलजार नगर चौकी के पास टकराई डिवाइडर से नशे में धुत्त है कार चालक । कार की इतनी जोरदार डिवाइडर में हुई टक्कर की कार के खुले एयरबैग। बाजार खाला थाना क्षेत्र में नशे ने धुत्त होकर चला रहे थे कार बालबाल बचा बड़ा हादशा । गुलजार नगर चौकी के ऐशबाग स्टेशन के पास डिवाइडर से टकराई कार
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- *गांजे का वीडियो वायरल, फिर भी जानकीपुरम पुलिस मौन* *लखनऊ।* जानकीपुरम थाना क्षेत्र में अवैध गांजा बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वायरल वीडियो में खुलेआम गांजा बेचे जाने का दावा किया जा रहा है, जिससे इलाके में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित स्थान पर लंबे समय से अवैध गांजे का कारोबार चल रहा है, जिसकी जानकारी पुलिस को कई बार दी गई, लेकिन न तो छापेमारी हुई और न ही किसी की गिरफ्तारी। वीडियो के सामने आने के बाद भी पुलिस की चुप्पी संदेह को और गहरा कर रही है। सूत्रों के अनुसार, गांजा बिक्री का यह धंधा दिनदहाड़े चल रहा है, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। लोगों में नाराज़गी है कि वायरल सबूत होने के बावजूद कार्रवाई न होना कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाता है। अब देखना यह है कि उच्चाधिकारी इस मामले का संज्ञान लेते हैं या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।1
- 🚀 भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि 🚀 ISRO के LVM3-M6 मिशन की सफल लॉन्चिंग के साथ भारत ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है इस मिशन के तहत भारत की धरती से अब तक का सबसे भारी उपग्रह, अमेरिका का BlueBird Block-2, सफलतापूर्वक अपनी निर्धारित कक्षा में स्थापित किया गया 🚀 इससे भारत की हेवी-लिफ्ट लॉन्च क्षमता और मजबूत हुई 🚀 वैश्विक कमर्शियल लॉन्च मार्केट में भारत की भूमिका और सशक्त हुई 🚀 आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम 🚀 अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई भारत अंतरिक्ष की दुनिया में लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रहा है 🌌 *तो मोबाइल नेटवर्क के लिए नहीं लगेंगे टावर?: जानें कैसे इतिहास रचने वाला है इसरो का 101वां मिशन, ये क्यों खास* इसरो का साल का आखिरी मिशन क्या है? कैसे भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि बनेगा? जिस मिशन का भारत ने बीड़ा उठाया है, वह सैटेलाइट क्यों खास है? कैसे इसरो की मदद से आने वाले समय में अमेरिकी कंपनी मोबाइल नेटवर्क का पूरा स्वरूप बदल सकती है और स्टारलिंक जैसी कंपनियों के लिए चुनौती बन सकती है? आइये जानते हैं... भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) इस साल के अपने आखिरी मिशन में इतिहास रचने जा रहा है। 24 दिसंबर (बुधवार) को भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी अमेरिका की कंपनी एएसटी स्पेस मोबाइल के एक अहम सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए काउंटडाउन भी शुरू हो गया। एलवीएम3-एम6 मिशन के जरिए अमेरिकी कंपनी के कम्युनिकेशन सैटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया जाना है। अगर यह मिशन सफल होता है तो भारत से लेकर पूरी दुनिया के लिए यह अहम मौका बनेगा। ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर इसरो का ये मिशन क्या है? कैसे भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि बनेगा? जिस मिशन का भारत ने बीड़ा उठाया है, वह सैटेलाइट क्यों खास है? कैसे इसरो की मदद से आने वाले समय में अमेरिकी कंपनी मोबाइल नेटवर्क का पूरा स्वरूप बदल सकती है और स्टारलिंक जैसी कंपनियों के लिए चुनौती बन सकती है? आइये जानते हैं... पहले जानें- क्या है इसरो का मिशन, क्या इतिहास बनाने की तैयारी? इसरो के इस मिशन का नाम एलवीएम3-एम6 ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 (LVM3-M6 / BlueBird Block-2) है। यह पूरी तरह से कॉमर्शियल लॉन्चिंग है। यह मिशन अमेरिकी कंपनी एएसटी स्पेसमोबाइल के ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रह को पृथ्वी की निचली कक्षा यानी लोअर अर्थ ऑर्बिट में स्थापित करने के लिए है। इसरो इसकी लॉन्चिंग के लिए अपने एलवीएम3 रॉकेट का इस्तेमाल करेगा, जो कि इस लॉन्च व्हीकल की छठवीं उड़ान होगी और वाणिज्यिक मिशन के लिए तीसरी। भारत के इस लॉन्च व्हीकल को पहले ही इसकी क्षमताओं के लिए 'बाहुबली' नाम दिया जा चुका है। कैसे भारत के लिए बड़ी उपलब्धि बनेगा यह मिशन? भारत के लिए यह एक अहम मिशन है, क्योंकि लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (एलवीएम3) रॉकेट की छठी उड़ान सफल होने से कमर्शियल स्पेस सेक्टर में भारत की पकड़ और मजबूत होगी। ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 उपग्रह का वजन लगभग 6,500 किलोग्राम है। भारतीय लॉन्च व्हीकल अगर इस मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम देता है तो यह पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित होने वाला सबसे बड़ा वाणिज्यिक संचार उपग्रह होगा। भारत अपने एलवीएम3 लॉन्च व्हीकल के जरिए चंद्रयान-2, चंद्रयान-3 और वैश्विक स्तर पर सैटेलाइट इंटरनेट मुहैया कराने वाली- वन वेब के सैटेलाइट लॉन्चिंग मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुका है। वन वेब मिशन में इसरो ने एलवीएम से दो बार में कुल 72 सैटेलाइट्स पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित की थीं। मिशन में शामिल सैटेलाइट क्यों खास, दुनिया को क्या हासिल होगा? 1. बिना टावर की रेंज में आए भी मिलता रहेगा सिग्नल ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 उपग्रह एक अगली पीढ़ी (नेक्स्ट जेन) की प्रणाली का हिस्सा है। अगर यह उपग्रह सही कक्षा में स्थापित हो जाता है और कंपनी के परीक्षण सफल होते हैं तो इसके जरिए 4जी और 5जी स्मार्टफोन पर सीधे सेल्युलर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी मिलेगी। उपभोक्ता को किसी अतिरिक्त एंटीना या कस्टमाइज्ड हार्डवेयर की जरूरत नहीं होगी। फिलहाल सेलफोन को 4जी या 5जी नेटवर्क हासिल करने के लिए मोबाइल टावर की जरूरत होती है, लेकिन इस उपग्रह के सफल होने के बाद टावर का काम खत्म हो सकता है। ISRO: अमेरिका की आधुनिक सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजेगा इसरो, 24 दिसंबर को लॉन्च होगा मिशन 2. दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंच चूंकि उपग्रह पृथ्वी की कक्षा में चक्कर लगाने के साथ कुछ सबसे दूरस्थ स्थानों जैसे हिमालय, महासागरों और रेगिस्तानों तक मोबाइल सेवा पहुंचा सकता है, ऐसे में इन क्षेत्रों में 4जी-5जी नेटवर्क सुविधा पहुंचाना आसान हो जाएगा। इससे वैश्विक स्तर पर डिजिटल असमानता को कम भी किया जा सकता है। यह ग्रामीण क्षेत्रों, खुले पानी और उड़ानों के दौरान नेटवर्क कवरेज की खामियों को खत्म कर सकता है। आमतौर पर इन क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति और यहां पहुंच न होने की वजह से पारंपरिक सेल्युलर नेटवर्क यहां फेल हो जाते हैं। इतना ही नहीं आपदा की स्थिति में जब टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर तूफान, बाढ़, भूकंप, भूस्खलन या दूसरी प्राकृतिक आपदाओं में तबाह हो जाते हैं, तब भी सैटेलाइट नेटवर्क बेहतर रहता है। इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेश यूनियन डाटा के मुताबिक, 2025 तक दुनियाभर में 200 करोड़ लोग अब भी इंटरनेट या नेटवर्क कवरेज के बिना रहने को मजबूर हैं। 3. बेहतर स्पीड और क्षमता इस उपग्रह को 5,600 से ज्यादा व्यक्तिगत सिग्नल सेल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह 120 मेगाबाइट्स प्रति सेकंड तक की अधिकतम गति (पीक स्पीड) मुहैया कराने में सक्षम है। यह स्पीड वॉइस कॉलिंग, मैसेजिंग, तेज डाटा ट्रांसफर और बिना रुकावट की वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए काफी है। ISRO: अमेरिका की आधुनिक सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजेगा इसरो, 24 दिसंबर को लॉन्च होगा मिशन लॉन्च सफल हुआ तो आगे क्या संभावनाएं? अगर इसरो इस मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम देता है तो इसके आगे सैटेलाइट कंपनी ऑपरेशनल टेस्टिंग को अंजाम देगी। इसके बाद वैश्विक सेवाओं की शुरुआत होगी और अलग-अलग देशों से लाइसेंस हासिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। 1. परीक्षण का चरण लॉन्च के सफल होने और उपग्रह के स्थापित होने के बाद उपग्रह को पृथ्वी की निचली कक्षा में टेस्ट किया जाएगा। सबसे पहले उपग्रह अपने एंटीना को खोलेगा, जो कि 223 वर्ग मीटर (2400 वर्ग फीट) का होगा। यह पृथ्वी की निचली कक्षा में सबसे बड़ा वाणिज्यिक संचार एंटीना होगा, जिससे बड़े क्षेत्र में डायरेक्ट सिग्नल मुहैया कराए जा सकेंगे। उपग्रह का सही स्थिति में संचालन शुरू होने के बाद वाणिज्यिक सेवाएं शुरू होने से पहले इसका परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए कुछ मोबाइल नेटवर्क पहले से तय किए गए हैं। 2. नेटवर्क फैलाने की शुरुआत कंपनी सबसे पहले अमेरिका में चुनिंदा मोबाइल हैंडसेट में यह सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य रख रही है। हालांकि, बाद में अलग-अलग देशों के नियामकों से मंजूरी मिलने के बाद इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जा सकता है।1
- 🚨*ब्रेकिंग न्यूज़*🚨 *मलिहाबाद तहसील में विकलांगजनों का हंगामा* *कम्बल वितरण को लेकर विकलांगों और एसडीएम के बीच हुई नोक-झोंक* *सुबह से तहसील परिसर में बैठे विकलांगजनों को कम्बल बांटने से एसडीएम ने किया इनकार,* *जिससे नाराज़ होकर विकलांग सड़क पर उतरे।* *मौके पर तनाव का माहौल, प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें।*1
- नेत्रहीन छात्रा से बदतमीजी करते भाजपा उपाध्यक्ष का वीडियो वायरल- एमपी कांग्रेस ने घेरा ◆ जबलपुर महानगर की भाजपा उपाध्यक्ष अंजू भार्गव एक नेत्रहीन छात्रा के साथ अभद्रता करती दिखाई दे रही हैं ◆ नेत्रहीन छात्रा भी विरोध करते हुए कहती है कि "आप मुंह से बात कीजिए"1
- *अधिवक्ताओं के प्रदर्शन मामले में आया नया मोड़, पीड़िता का वीडियो बयान सामने* बाराबंकी : जनपद में बीते दिन जिस प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया था, उस मामले में अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। पीड़िता पत्नी द्वारा जारी किए गए एक वीडियो बयान ने पूरे घटनाक्रम को अलग ही दिशा दे दी है। पीड़िता ने वीडियो में आरोप लगाया है कि उसका पति चंद्रेश कुमार वर्मा, जो पेशे से वकील है, उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करता रहा है। उसका कहना है कि पति आए दिन चार पहिया वाहन लाने की मांग करता था और मांग पूरी न होने पर उसे घर में रखने से इनकार किया जाता था। मानसिक ही नहीं, बल्कि शारीरिक रूप से भी उसे प्रताड़ित किया जाता रहा है। पीड़िता के अनुसार, इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने थाना सफदरगंज में लिखित तहरीर दी थी। मामले में थाना प्रभारी द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन इसी दौरान आरोपी पति अपनी “वकालत" का हवाला देते हुए थाने से चला गया। इसके बाद मामले को लेकर दबाव की राजनीति शुरू हो गई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि चंद्रेश कुमार वर्मा अपनी वकालत की आड़ में पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाते हैं, जिससे कानूनी कार्रवाई बाधित होती है। उसने बताया कि आरोपी के खिलाफ सफदरगंज और बदोसराय थानों में कुल पांच अभियोग पहले से ही पंजीकृत हैं, जिनमें गैंगस्टर जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, पीड़िता का यह भी कहना है कि आरोपी ने अपनी पहली पत्नी को भी दहेज के चलते मारपीट कर घर से निकाल दिया था। जब उसने पुनः अपने साथ हुई प्रताड़ना को लेकर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही, तो इसी दबाव के तहत एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया गया, जिसके चलते उसका मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया। पत्नी ने लगया गंभीर आरोप चंद्रेश कुमार वर्मा का नाम पहले से ही चर्चित अधिवक्ता त्रिपुरारी मिश्रा हत्याकांड में भी शामिल बताया जा रहा है, जिससे उसके आपराधिक इतिहास को लेकर सवाल और गहरे हो गए हैं। फिलहाल पीड़िता का वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर भी प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं। अब देखना होगा कि पीड़िता के आरोपों के बाद प्रशासन निष्पक्ष जांच कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की दिशा में क्या कदम उठाता है।2
- रवि रावत की रिपोर्ट लोकेशन बाराबंकी *बाराबंकी में होटल में युवक ने लगाई फांसी पहली पत्नी के नाम स्टेटस लगाया- मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं, सब लोग मुझे माफ कर देना* बाराबंकी के बड़ेल क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरे में मंगलवार सुबह एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला। युवक की पहचान जलालपुर निवासी आलोक वर्मा (27) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।होटल के कर्मचारी आंशिक ने बताया आलोक वर्मा अक्सर होटल आते-जाते थे। सोमवार रात करीब 9:30 बजे वह होटल पहुंचे और अपने कमरे में चले गए। मंगलवार सुबह काफी देर तक कमरे से कोई हलचल न होने पर उनके मोबाइल पर कॉल की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बड़ेल चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खुलवाया गया, जहां आलोक वर्मा का शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों के अनुसार, घटना से पहले आलोक वर्मा ने अपनी पहली पत्नी की फोटो के साथ व्हाट्सएप स्टेटस पर एक भावुक संदेश लिखा था। संदेश में कहा गया था, "मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं... सब लोग मुझे माफ कर देना।"1
- *नाका थाना, राजेंद्र नगर चौराहे से शनि मंदिर तक सुबह 10:30 बजे का जाम — एक दर्दनाक सच!* क्या आपने महसूस किया है कि कैसे सुबह 10:30 बजे राजेंद्र नगर चौराहे से शनि मंदिर तक का रास्ता जाम के समंदर में बदल जाता है? और उससे भी ज्यादा दुखद बात — पुलिस की नदारदगी! जनता फंसी रहती है, समय बर्बाद होता है, एम्बुलेंस की गाड़ियाँ भी नहीं निकल पातीं।1
- उत्तर प्रदेश में अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश किया था जारी, लापरवाह अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई - सचिव माला श्रीवास्तव LDA के कुछ भ्रष्ट अधिकारी और लखनऊ खनन अधिकारी अभिषेक कुमार पटेल के संरक्षण में खनन माफियाओं से मिली भगत से खनन माफियाओ द्वारा एलडीए वर्क आर्डर की मिट्टी को लगातार बेचा जा रहा है! लखनऊ खनन अधिकारी सूचना देने वाले से मांगते हैं गूगल मैप वीडियो, वीडियो मिलने के बाद कार्रवाई शून्य, वही LDA के जिम्मेदार अधिकारी सूचना देने वाले को अपने सहयोगियों से मैनेजमेंट करवाने के करते हैं बात! राजधानी लखनऊ मे अवैध खनन एवं अवैध परिवहन में शामिल अधिकारीयों पर कब होगी कार्रवाई, लखनऊ मे करप्शन मे शामिल अधिकारीयों पर कब चलेगा योगी सरकार का हंटर !! वर्क आर्डर LDA सेक्टर -O बसंत कुंज| आवेदक का नाम SHREE ENTERPRISES आवेदक का पता State Bank of India, 119GA, Kakon Road, Katra Bazar, Kakori, Lucknow, Uttar Pradesh. 226101 लखनऊ - सदर तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, सदर के गोपरामऊ में नियम के विपरीत चल रहा खनन, वर्क ऑर्डर कहीं का, मिट्टी की सप्लाई कहीं और की जा रही, खनन माफिया निजी प्लॉटिंग करने वालों को बेच रहे मिट्टी, गोपरामऊ गांव में अनुमति से अधिक किया जा रहा है खनन, सरकारी मिट्टी बेचकर सिंडिकेट कर रहा राजस्व का नुकसान !! मिट्टी की सप्लाई की जा रही है थाना दुबग्गा, थाना काकोरी, थाना पारा इलाके मे देखिए वीडियो !!4
- अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करने आयी आशा बहुओ को चारबाग स्टेशन पर रोका गया सरकारी उपेक्षा के विरोध मे प्रदेश भर से आज आशा बहू राजधानी लखनऊ मे प्रदर्शन करने के लिए आयी जहाँ चारबाग स्टेशन में ही उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया हालकि इतनी ठिठुरती ठंडी मे कोई अलाव वगैरह का प्रबंध नहीं था, वहाँ व्याप्त गंदगी में आशा बहुये बैठी थी, सरकारी उपेक्षा की शिकार बहुओं ने अपनी व्यथा बताई जिस पर सरकार को संज्ञान मे लेना घाहिये,1