रवि रावत की रिपोर्ट लोकेशन बाराबंकी *बाराबंकी में होटल में युवक ने लगाई फांसी पहली पत्नी के नाम स्टेटस लगाया- मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं, सब लोग मुझे माफ कर देना* बाराबंकी के बड़ेल क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरे में मंगलवार सुबह एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला। युवक की पहचान जलालपुर निवासी आलोक वर्मा (27) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।होटल के कर्मचारी आंशिक ने बताया आलोक वर्मा अक्सर होटल आते-जाते थे। सोमवार रात करीब 9:30 बजे वह होटल पहुंचे और अपने कमरे में चले गए। मंगलवार सुबह काफी देर तक कमरे से कोई हलचल न होने पर उनके मोबाइल पर कॉल की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बड़ेल चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खुलवाया गया, जहां आलोक वर्मा का शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों के अनुसार, घटना से पहले आलोक वर्मा ने अपनी पहली पत्नी की फोटो के साथ व्हाट्सएप स्टेटस पर एक भावुक संदेश लिखा था। संदेश में कहा गया था, "मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं... सब लोग मुझे माफ कर देना।"
रवि रावत की रिपोर्ट लोकेशन बाराबंकी *बाराबंकी में होटल में युवक ने लगाई फांसी पहली पत्नी के नाम स्टेटस लगाया- मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं, सब लोग मुझे माफ कर देना* बाराबंकी के बड़ेल क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरे में मंगलवार सुबह एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला। युवक की पहचान जलालपुर निवासी आलोक वर्मा (27) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।होटल के कर्मचारी आंशिक ने बताया आलोक वर्मा अक्सर होटल आते-जाते थे। सोमवार रात करीब 9:30 बजे वह होटल पहुंचे और अपने कमरे में चले गए। मंगलवार सुबह काफी देर तक कमरे से कोई हलचल न होने पर उनके मोबाइल पर कॉल की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बड़ेल चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खुलवाया गया, जहां आलोक वर्मा का शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों के अनुसार, घटना से पहले आलोक वर्मा ने अपनी पहली पत्नी की फोटो के साथ व्हाट्सएप स्टेटस पर एक भावुक संदेश लिखा था। संदेश में कहा गया था, "मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं... सब लोग मुझे माफ कर देना।"
- रवि रावत की रिपोर्ट लोकेशन बाराबंकी *बाराबंकी में होटल में युवक ने लगाई फांसी पहली पत्नी के नाम स्टेटस लगाया- मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं, सब लोग मुझे माफ कर देना* बाराबंकी के बड़ेल क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरे में मंगलवार सुबह एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला। युवक की पहचान जलालपुर निवासी आलोक वर्मा (27) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।होटल के कर्मचारी आंशिक ने बताया आलोक वर्मा अक्सर होटल आते-जाते थे। सोमवार रात करीब 9:30 बजे वह होटल पहुंचे और अपने कमरे में चले गए। मंगलवार सुबह काफी देर तक कमरे से कोई हलचल न होने पर उनके मोबाइल पर कॉल की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बड़ेल चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खुलवाया गया, जहां आलोक वर्मा का शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों के अनुसार, घटना से पहले आलोक वर्मा ने अपनी पहली पत्नी की फोटो के साथ व्हाट्सएप स्टेटस पर एक भावुक संदेश लिखा था। संदेश में कहा गया था, "मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं... सब लोग मुझे माफ कर देना।"1
- *अधिवक्ताओं के प्रदर्शन मामले में आया नया मोड़, पीड़िता का वीडियो बयान सामने* बाराबंकी : जनपद में बीते दिन जिस प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया था, उस मामले में अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। पीड़िता पत्नी द्वारा जारी किए गए एक वीडियो बयान ने पूरे घटनाक्रम को अलग ही दिशा दे दी है। पीड़िता ने वीडियो में आरोप लगाया है कि उसका पति चंद्रेश कुमार वर्मा, जो पेशे से वकील है, उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करता रहा है। उसका कहना है कि पति आए दिन चार पहिया वाहन लाने की मांग करता था और मांग पूरी न होने पर उसे घर में रखने से इनकार किया जाता था। मानसिक ही नहीं, बल्कि शारीरिक रूप से भी उसे प्रताड़ित किया जाता रहा है। पीड़िता के अनुसार, इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने थाना सफदरगंज में लिखित तहरीर दी थी। मामले में थाना प्रभारी द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन इसी दौरान आरोपी पति अपनी “वकालत" का हवाला देते हुए थाने से चला गया। इसके बाद मामले को लेकर दबाव की राजनीति शुरू हो गई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि चंद्रेश कुमार वर्मा अपनी वकालत की आड़ में पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाते हैं, जिससे कानूनी कार्रवाई बाधित होती है। उसने बताया कि आरोपी के खिलाफ सफदरगंज और बदोसराय थानों में कुल पांच अभियोग पहले से ही पंजीकृत हैं, जिनमें गैंगस्टर जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, पीड़िता का यह भी कहना है कि आरोपी ने अपनी पहली पत्नी को भी दहेज के चलते मारपीट कर घर से निकाल दिया था। जब उसने पुनः अपने साथ हुई प्रताड़ना को लेकर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही, तो इसी दबाव के तहत एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया गया, जिसके चलते उसका मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया। पत्नी ने लगया गंभीर आरोप चंद्रेश कुमार वर्मा का नाम पहले से ही चर्चित अधिवक्ता त्रिपुरारी मिश्रा हत्याकांड में भी शामिल बताया जा रहा है, जिससे उसके आपराधिक इतिहास को लेकर सवाल और गहरे हो गए हैं। फिलहाल पीड़िता का वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर भी प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं। अब देखना होगा कि पीड़िता के आरोपों के बाद प्रशासन निष्पक्ष जांच कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की दिशा में क्या कदम उठाता है।2
- क्या लखनऊ में RSS का राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल स्थापित होने के बाद लखनऊ नवाबी शहर पहचान रख पाएगा संघ की राजनीति मायने क्या बहुआयामी दल मांग व अपील1
- उत्तर प्रदेश में अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश किया था जारी, लापरवाह अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई - सचिव माला श्रीवास्तव LDA के कुछ भ्रष्ट अधिकारी और लखनऊ खनन अधिकारी अभिषेक कुमार पटेल के संरक्षण में खनन माफियाओं से मिली भगत से खनन माफियाओ द्वारा एलडीए वर्क आर्डर की मिट्टी को लगातार बेचा जा रहा है! लखनऊ खनन अधिकारी सूचना देने वाले से मांगते हैं गूगल मैप वीडियो, वीडियो मिलने के बाद कार्रवाई शून्य, वही LDA के जिम्मेदार अधिकारी सूचना देने वाले को अपने सहयोगियों से मैनेजमेंट करवाने के करते हैं बात! राजधानी लखनऊ मे अवैध खनन एवं अवैध परिवहन में शामिल अधिकारीयों पर कब होगी कार्रवाई, लखनऊ मे करप्शन मे शामिल अधिकारीयों पर कब चलेगा योगी सरकार का हंटर !! वर्क आर्डर LDA सेक्टर -O बसंत कुंज| आवेदक का नाम SHREE ENTERPRISES आवेदक का पता State Bank of India, 119GA, Kakon Road, Katra Bazar, Kakori, Lucknow, Uttar Pradesh. 226101 लखनऊ - सदर तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, सदर के गोपरामऊ में नियम के विपरीत चल रहा खनन, वर्क ऑर्डर कहीं का, मिट्टी की सप्लाई कहीं और की जा रही, खनन माफिया निजी प्लॉटिंग करने वालों को बेच रहे मिट्टी, गोपरामऊ गांव में अनुमति से अधिक किया जा रहा है खनन, सरकारी मिट्टी बेचकर सिंडिकेट कर रहा राजस्व का नुकसान !! मिट्टी की सप्लाई की जा रही है थाना दुबग्गा, थाना काकोरी, थाना पारा इलाके मे देखिए वीडियो !!4
- घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बूंदावा गांव में कलयुगी बेटे पैसे के लिए मां की करी हत्या गांव वालों को एवं रिश्तेदारों भी दे रहा जान से मारने की धमकी1
- #प्रयागराज गोली मारी करछना कारोबारी को गोली मारी लाखों के गहने लूट लिए करछना के घोड़ेडीह गांव के पास वारदात पेट और पैर में लगी गोली भीरपुर भिटरिया थाना करछना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक आभूषण कारोबारी को गोली मारकर लूट लिया यह घटना घोड़ेडीह गांव के पास हुई जहां बदमाशों ने कारोबारी चंदन सोनी को निशाना बनाया उन्हें पेट और पैर में गोली लगी है जिसके बाद बदमाश आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गए चंदन सोनी जो राधेश्याम सोनी के पुत्र हैं भीरपुर में आभूषण का कारोबार करते हैं घटना उस समय हुई जब वह शाम करीब 7:30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे बदमाश कारोबारी के इंतजार में थे उन्हें रास्ते में रोका और गोली मार दी चंदन को पेट और पैर में गोली लगी है वारदात कोअंजाम देने के बाद #हमलावर उसके पास से आभूषणों से भरा बैग छीन कर भाग गए घायल कारोबारी को तत्काल #अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी होगी4
- चौंकाने वाला खुलासा! ! *✳️हसीन मस्तान मिर्ज़ा का बड़ा खुलासा..!* १. 1996 में जब मेरे पिता हाजी मस्तान का निधन हुआ तब मैं 12 साल की थी... २. उस समय मेरे ममेरे भाई ने मेरा रेप किया था। *जिसे मैंने रखी बांधी थी, उसने ही मेरा रेप किया।*1
- ग्राम प्रधान की हो रही सराहना: जाड़े को देखते हुए ग्राम प्रधान ने गौ शाला में लगवाया अलाव जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता बाराबंकी जनपद के सिरौलीगौसपुर अन्तर्गत ग्राम बिरौली में ग्राम प्रधान अनिल वर्मा की चारों ओर हो रही सराहना जानवरों के प्रति प्यार देख कर लोगों ने किया सराहना जाड़े को देखते हुए उन्होंने जानवरों के लिए गौ शाला में जलवाया अलाव जो आप फोटो में साफ साफ देख सकते हैं की अलाव के पास जाड़े से निजात पाते कितने जानवर खड़े ग्राम प्रधान ने बताया कि अलाव की लकड़ी के लिए जब उन्होंने सुखी लकड़ी खरिदा और कटवाने लगे तो वन विभाग को शिकायत पहुंचने लगी की ग्राम प्रधान कही लकड़ी बेच तो नहीं रहें हैं लेकिन "जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी" जब वह गौ शाला में जानवरों की रक्षा के लिए लकड़ी कटवा रहे थे । लेकिन सभी गलत व्यक्ति को गलत ही लगते हैं गौ सेवा करना भी पाप लग रहा है1