Shuru
Apke Nagar Ki App…
श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व पर कोटि-कोटि नमन। #गुरुगोविंदसिंह #प्रकाशपर्व #श्रीगुरु #karnisena #bkuloksakti
Yogendra singh dodiya
श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व पर कोटि-कोटि नमन। #गुरुगोविंदसिंह #प्रकाशपर्व #श्रीगुरु #karnisena #bkuloksakti
More news from Shajapur and nearby areas
- श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व पर कोटि-कोटि नमन। #गुरुगोविंदसिंह #प्रकाशपर्व #श्रीगुरु #karnisena #bkuloksakti1
- आष्टा नगर के श्री मानस भवन में आयोजित पांच दिवसीय भव्य मानस सम्मेलन में धर्म सभा में अपनी ओजस्वी वाणी से श्रीराम कथा का श्रवण परम पूज्य जगतगुरू रामस्वरूपचार्य जी महाराज (कामतानाथ, चित्रकूट)जी सहित आमंत्रित वक्ताओं ने अध्यात्म मयी बनाया l2
- कांग्रेस नेता विधानसभा प्रत्याशी रह चुके कमल सिंह चौहान की अपील, बोले आष्टा की प्रगति और विकास के लिए शांति जरूरी, शहर में शांति और भाईचारा बना रहे1
- शाजापुर जिले तहसील शुजालपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खाटसूर1
- अंतर्राष्ट्रीय पंचनाम जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मोहन जी भारती को वाट्सअप पर मिली जान से मारने की धमकी।। शिवरात्रि का कार्यक्रम नहीं करने का दिया संदेश।।। माकड़ौन से रिपोर्टर पत्रकार विजय देवड़ा तराना - मां अहिल्या की पावन धरा में बाबा तिलभांडेश्वर मंदिर के पीठाधीश महंत मोहन जी भारती को वाट्सअप के माध्यम से जान से मारने की धमकी भरा मैसेज प्राप्त हुआ।।तराना के गलियारों में हलचल शुरू हो गई।।ज्ञात हो कि महंत मोहन जी भारती श्री पंचनाम जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है जिस अखाड़े को सिंहस्थ में प्रथम स्नान की मान्यता प्राप्त है।।जैसे ही यह सूचना नगर में फैली महंत श्री के पास उनके भक्तों का तांता सा लग गया।।।जब पत्रकारों द्वारा महंत श्री से बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि आने वाली शिवरात्रि पर तिलभांडेश्वर मंदिर प्रांगण में प्रसिद्ध गायक प्रकाश माली के भजनों की प्रस्तुति के उपलक्ष्य में एक बहुत ही विशाल कार्यक्रम होना है जिसमें लाखों की संख्या में भक्तों का आना तय है।।इस कार्यक्रम को नहीं करने को लेकर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वाट्सअप नम्बर 821057626568 से जान से मारने की धमकी महंत श्री को दी गई।।ओर उस पर साफ साफ लिखा गया कि आपके द्वारा अगर इस प्रकार के कार्यक्रम किए गए तो हम आपको नहीं छोड़ेंगे।। इस प्रकार की धमकी उनको पूर्व में भी दान पेटी में एक चिट्ठी के माध्यम से मिल चुकी है।।।महंत जी के द्वारा स्थानीय थाने पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दी गई धमकी के लिए आवेदन दिया गया।।।साइबर के माध्यम से इस व्यक्ति की ओर नंबर की जांच की जाएगी और जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।।।।मोहन जी भारती के द्वारा के पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन जी यादव को भी इस बारे में अवगत करा दिया गया है।।ओर सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस जवानों की भी मांग उनके द्वारा की गई है और जल्दी ही ऐसे अपराधी को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजने की अपील की।जिससे नगर में इस प्रकार के धर्म के कार्य होने पर कोई भी व्यक्ति विशेष की आगे ऐसे कृत्य करने की हिम्मत ना हो।।।महंत श्री ने ये भी अपील की है आने वाले कार्यक्रम में ओर भी संख्या बढ़ चढ़कर भाग ले ।।ओर यह संख्या लाखों तक पहुंचे। जिससे इस प्रकार की धमकी देने वालों को भी ये संदेश मिले कि सनातन पर उंगली उठाने से सनातनी दबने वाले नहीं है हम ओर भी बढ़चढ़कर इस कार्य को करेंगे।।।। महंत जी के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है इसके लिए हमने साइबर टीम को जिस नंबर से मैसेज आया है भेज दिया है उनके द्वारा मोबाइल नंबर के ip एड्रेस को निकाल कर आरोपी की तलाश की जाएगी। रामनारायण जी भदौरिया थाना प्रभारी तराना2
- अमित शर्मा मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रवक्ता ने मध्य प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 20-22 साल की भाजपा सरकार में, भाजपा का बिल्ला लगाये बैठे सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों का भ्रष्टाचार का बोलबाला है।1
- भोपाल टिंबर मार्केट में फिर लगी आगः आरा मशीन की दीवार गिरी, 4 लोग घायल; 22 दमकल वाहनों ने 5 घंटे बाद काबू पाया1
- जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज पुराने बस स्टैंड पर हजारों की संख्या में हुआ जमा, शहर काजी के नेतृत्व में 4 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष कार्यवाही की उठाई मांग,21 तारीख की घटना को बताया निंदनीय आष्टा शहर काजी जनाब फजले वारी आरिफ ने 21 दिसंबर को अलीपुर में हुई घटना को लेकर समाज की ओर से चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जैन धर्मशाला के सामने पुराने बस स्टैंड पर एसडीएम श्री नितिन कुमार टाले को सौंपा। ज्ञापन के दौरान पुराना बस स्टैंड की मस्जिद के समीप तक हजारों मुस्लिम उपस्थित थे।1