Shuru
Apke Nagar Ki App…
धौलपुर सर मथुरा की न्यूज़ खबर। सर मथुरा में आवारा जानवर ने एक व्यक्ति की समान चीनी जबरदस्ती छीन ली
Bharat SING Meena
धौलपुर सर मथुरा की न्यूज़ खबर। सर मथुरा में आवारा जानवर ने एक व्यक्ति की समान चीनी जबरदस्ती छीन ली
- Bharat SING Meenaसरमथुरा, धौलपुर, राजस्थान🙏2 hrs ago
More news from राजस्थान and nearby areas
- धौलपुर सरमथुरा की न्यूज़ खबर सर मथुरा में अस्पताल में पूजा जाट अपने धमकी दी के सभी मेडिकल डॉक्टर पर बलात्कार का केस लगाया या झूठ कैसे लग रही है मुकदमा डॉक्टर गोरेलाल जी ने उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कर दी1
- भारतीय सैना से सूबेदार सुबरन सिंह बेनीवाल के सेवानिवृत प्रोग्राम काचरौली में जिले के कई गांवों से पहुंचे लोगों ने दीं शुभकामनाएं4
- Post by Sameer1
- जन्मदिन समारोह में फायरिंग, 7 वर्षीय बच्ची समेत दो घायल धौलपुर जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुरा गांव में जन्मदिन समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना सामने आई है। घर में महिलाएं जन्मदिन के मौके पर नृत्य कर रही थीं, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। इस घटना में 7 वर्षीय मासूम बच्ची गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि एक महिला भी घायल हुई है। बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची के कंधे में गोली लगी, जो आर-पार निकल गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही नादनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फायरिंग करने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में यह मामला लापरवाही से की गई हर्ष फायरिंग का बताया जा रहा है। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।1
- Episode- WW-11 💥 Happy new year 2026 💥 नववर्ष की हार्दिक बधाई आप सभी को....4
- चंबल कला एवं साहित्य संस्थान तुम मेरे स्वच्छ मन से मिलो तो सही,राधिका बन कर तुम्हारे कदम चूम लूं नव वर्ष पर हुआ कवि सम्मेलन कवि विकल फर्रुखाबादी का हुआ सम्मान1
- चंबल कला एवं साहित्य संस्थान तुम मेरे स्वच्छ मन से मिलो तो सही,राधिका बन कर तुम्हारे कदम चूम लूं..... नव वर्ष पर हुआ कवि सम्मेलन कवि विकल फर्रुखाबादी का हुआ सम्मान धौलपुर- चंबल कला एवं साहित्य संस्थान के तत्वाधान में नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। स्थानीय एवीएम कन्वेंट स्कूल में आयोजित कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवियों ने राजनीति, भ्रष्टाचार, श्रृंगार एवं ओज सहित अन्य विषयों पर काव्य पाठ किया। आयोजन में संस्था की ओर से वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार विकल फर्रुखाबादी का "साहित्य भूषण" के रूप में सम्मान भी किया गया। कवि सम्मेलन के आरंभ में चंबल कला एवं साहित्य संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने आमंत्रित कवि तथा अतिथियों का माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। कवि सम्मेलन का आगाज कवि बाबूलाल सागर ने मां शारदे की वंदना से किया। भरतपुर से आई कवयित्री प्रिया शुक्ला ने नारी के सम्मान और राष्ट्र में नारी की स्थिति का वर्णन करते हुए अपनी प्रतिनिधि रचना " रिश्तो की पावन डोर में गुथी हुई एक माला हूं मैं..." प्रस्तुत की। शुक्ला ने श्रंगार के कई मनोहारी छंद एवं मुक्तक सुनाकर खूब समां बांधा। कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए वरिष्ठ कवि एवं गीतकार विकल फर्रुखाबादी ने अपनी रचना "तुम मेरे स्वच्छ मन से मिलो तो सही,राधिका बन कर तुम्हारे कदम चूम लूं......." प्रस्तुत की, जिसे श्रोताओं ने करतल ध्वनि से सराहा। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद वीरेंद्र त्यागी ने अपनी रचना हम आवारा स्वर प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि डाॅ. राकेश दीक्षित ने श्रंगार की रचना तुम्हारी प्रीत में पल-पल संवरते जा रहे हैं हम प्रस्तुत की। कवि राम पटसारिया ने मां की महिमा पर रचना दिल मेरा रोना चाहता है,जब कोई मां की बात करता है प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन में कवयित्री नंदिनी शर्मा ने श्रृंगार, आकाश परमार ने धौलपुर की संस्कृति,प्रेम प्रसून ने भगवान श्रीराम की महिमा,प्रेम शंकर करेला ने वंदेमातर,श्रीराम गोस्वामी ने श्रंगार एवं बाड़मेर के कवि योगेंद्र रघुवंशी ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हुए काव्य पाठ किया।1
- धौलपुर सर मथुरा की न्यूज़ खबर। सर मथुरा में आवारा जानवर ने एक व्यक्ति की समान चीनी जबरदस्ती छीन ली1