Shuru
Apke Nagar Ki App…
Ait
Ramu Soni
Ait
- User10894Orai, Jalaun🤝on 8 June
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- जालौन... दृस्टिहीन बुजुर्ग दम्पति dm जालौन से मिलने उरई पहुंचे छुटटी की वजह से मुलाक़ात नहीं हो पायी दम्पति अन्तोर्दय कार्ड की मांग लेकर आया था1
- हवासपुर गांव के पास दुकानदार पर लाठी-डंडों से हमला, पत्नी समेत बच्चों से मारपीट, तहरीर पर केस दर्ज मंगलपुर थाना क्षेत्र के हवासपुर गांव निवासी महाराज निषाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सेंगुर नदी पुल के पास प्रेशर धुलाई और पान मसाले की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पीड़ित के अनुसार लगभग दो दिन पहले जैतापुर गांव निवासी पुत्तू सिंह उनकी दुकान पर नशे की हालत में आया और गाली-गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। मना करने और यह समझाने पर कि दुकान पर परिवार, पत्नी और छोटे बच्चे रहते हैं, पुत्तू सिंह वहां से चला गया। आरोप है कि गुरुवार रात करीब 10 बजे पुत्तू सिंह अपने साथी देवेंद्र सिंह व कुछ अज्ञात लोगों के साथ लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर पीड़ित के घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने महाराज निषाद के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी बबली के साथ भी मारपीट की गई, जिससे उनके हाथ में चोट आई। आरोपियों ने बच्चों के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में मंगलपुर थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।1
- जिसने भी शराब बनाई होगी बेशक उसने पहले मोहब्बत अजमाई होगी#🥀😱💔🥀#हंसते मुस्कुराते रहो मोहब्बत अपने मां बाप से करो1
- *एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को पकड़ा* *-48 घंटे के अन्दर हुआ घटना का अनावरण* फोटो- सहायल औरैया। थाना सहायल व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शनिवार को करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। हत्याभियुक्तों से आलाकत्ल एक तमंचा .315 बोर व एक खोखा कारतूस .315 बोर, दो अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल भी बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 25 दिसम्बर को थाना सहायल पर सूचना प्राप्त हुई की थाना सहायल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पूर्वबक्शा में सड़क के किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है । प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना सहायल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त पिन्टू कुमार उर्फ सतीश पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर थाना सहार जनपद औरैया के रूप में की तथा थाना सहायल पुलिस व स्वाट/सर्विलांस तथा फॉरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था । तथा मृतक के पिता देवेन्द्र के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सहायल पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीध्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था जिसके क्रम में थाना सहायल व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सबलपुर नहर पुलिया से शनिवार को समय करीब 7:00 बजे अभियुक्तगण अभिषेक उर्फ दीपक कुमार राजपूत पुत्र छविनाथ सिंह राजपूत निवासी फतेहपुर थाना सहार जनपद औरैया उम्र करीब 25 वर्ष व गौरव कठेरिया पुत्र किशन लाल निवासी जीवा सिरसानी थाना सहार जनपद औरैया उम्र करीब 23 वर्ष को हिरासत में लिया गया तथा अभियुक्तगण की निशानदेही पर आलाकत्ल अवैध तमंचा व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद की गयी । पूछताछ एवं बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 3(5) बीएनएस की बढोत्तरी कर अभियुक्त अभिषेक के कब्जे से बरामद एक तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है पूछताछ के दौरान अभियुक्त अभिषेक उर्फ दीपक राजपूत द्वारा बताया गया कि मेरी शादी करीब ढाई साल पहले मृतक पिन्टू उर्फ सतीश ने ही करवाई थी जो रिश्ते में मेरा दूर का साढू लगता था । पिन्टू व मेरी पत्नी के बीच शादी के पूर्व सम्बन्ध थे परन्तु शादी के कुछ दिन बाद से ही पिन्टू मेरी पत्नी के साथ पुनः बातचीत करना व उसके करीब आने की कोशिश करने लगा जिसके सम्बन्ध में मेरी पत्नी नें मुझे बताया था तो मैंने पिन्टू को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नही माना था और मेरी पत्नी से बातचीत करने का निरन्तर प्रयास कर रहा था । जब पिन्टू नही माना तो मैने अपने मित्र गौरव कठेरिया के साथ मिलकर पिन्टू को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से उसकी हत्या की योजना बनायी थी । योजना के तहत मैने गौरव को सहार बुलाया था पिन्टू पहले से ही अपने ई रिक्शा के साथ सहार मे मौजूद था हम दोनो पिन्टू से मिले और उसे पार्टी देने के बहाने से सहार से सौथरा अड्डा सहायल रोड पर ग्राम बक्सापुर में एक खेत में ले गये वहां पर हम दोनों ने पिन्टू के साथ मिलकर शराब पी और मैंने वहीं पर अवैध तमंचे से पिन्टू को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।4
- सहायल पुलिस व एसओजी ने पिंटू कुमार उर्फ सतीश हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। अवैध तमंचा, बाइक व मोबाइल बरामद हुए। पत्नी विवाद में पार्टी के बहाने खेत में बुलाकर हत्या की गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने दी बाइट3
- * 102 एम्बुलेंस टीम ने तत्परता से गंभीर सिर में चोट के मरीज की बचाई जान!* आज, 27 दिसंबर 2025 को महोबा जिले की 102 एम्बुलेंस टीम ने दोपहिया दुर्घटना में गंभीर सिर चोट ग्रस्त मरीज को उत्कृष्ट प्री हॉस्पिटल देखभाल प्रदान की। CHC जैतपुर (हमीरपुर जिला) के पास हुई दोपहिया बनाम चारपहिया टक्कर के बाद इंटर-फेसिलिटी ट्रांसफर (IFT) को महोबा जिला अस्पताल तक गोल्डन ऑवर में सफलतापूर्वक पूरा किया। प्रीहॉस्पिटल हस्तक्षेप खोपड़ी से रक्तस्राव नियंत्रित करने हेतु बड़े ड्रेसिंग लगाए। साधारण फेस मास्क से 10 लीटर/मिनट ऑक्सीजन दी गई। सक्शनिंग कर मरीज को ट्रॉमा प्रबंधन के लिए लेटरल पोजीशन में रखा (ERCP डॉ. सुरेंद्र के निर्देशानुसार)।कोलैप्सिबल बोर्ड स्ट्रेचर से सुरक्षित निकासी एवं स्पाइनल इमोबिलाइजेशन सुनिश्चित किया। घटना विवरण स्थान: CHC जैतपुर, हमीरपुर जिला। एम्बुलेंस: UP3FG0775 (प्रोजेक्ट: 102, महोबा जिला टीम)। टीम: EMT प्रदीप कुमार, पायलट जमील। केस प्रकार: दोपहिया vs. चारपहिया दुर्घटना - गंभीर सिर चोट। परिणाम मरीज को गोल्डन ऑवर में सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे जीवनरक्षा संभव हुई। 102 सेवा की तत्परता ने फिर सिद्ध किया कि समयबद्ध प्राथमिक उपचार जान बचाता है।4
- जालौन के को चौराहा के पास एक ऑटो वाले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया दोनों में विवाद होने लगा 112 ने पहुंचकर मामला शांत कराया तथा उसकी बाइक की मरम्मत कराई जिससे मामला सुलझ गया1
- सिकंदरा क्षेत्र में नहीं थम रहा अवैध खनन दिनदहाड़े मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली फर्राटा भरते दिखे,वीडियो आया सामने सिकंदरा तहसील क्षेत्र में नहीं थम रहा अवैध खनन, दिनदहाड़े मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली फर्राटा भरते दिखे सिकंदरा तहसील क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया बेखौफ होकर नियमों को ताक पर रखकर लगातार अवैध तरीके से मिट्टी का खनन कर रहे हैं, जिससे खनिज विभाग को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे क्षेत्र में मिट्टी से भरे कई ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़कों पर निकलते हुए देखे गए। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर दिनदहाड़े अवैध खनन होते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद जिम्मेदार विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से अवैध खनन का खेल चल रहा है, लेकिन अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। फिलहाल यह देखना होगा कि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और खनन विभाग क्या कार्रवाई करता है, या फिर सिकंदरा तहसील क्षेत्र में अवैध खनन इसी तरह जारी रहेगा।1
- जो लोग मुझसे जलते हैं एक ही बात कहेंगे 🤣 सुनेगा गिरीश का गाना#🥰😄🤪🤣#हंसते मुस्कुराते रहो आप हो आपका परिवार ऐसे ही हंसते रहो हम आपको जरूर हंसाएंगे1