* 102 एम्बुलेंस टीम ने तत्परता से गंभीर सिर में चोट के मरीज की बचाई जान!* आज, 27 दिसंबर 2025 को महोबा जिले की 102 एम्बुलेंस टीम ने दोपहिया दुर्घटना में गंभीर सिर चोट ग्रस्त मरीज को उत्कृष्ट प्री हॉस्पिटल देखभाल प्रदान की। CHC जैतपुर (हमीरपुर जिला) के पास हुई दोपहिया बनाम चारपहिया टक्कर के बाद इंटर-फेसिलिटी ट्रांसफर (IFT) को महोबा जिला अस्पताल तक गोल्डन ऑवर में सफलतापूर्वक पूरा किया। प्रीहॉस्पिटल हस्तक्षेप खोपड़ी से रक्तस्राव नियंत्रित करने हेतु बड़े ड्रेसिंग लगाए। साधारण फेस मास्क से 10 लीटर/मिनट ऑक्सीजन दी गई। सक्शनिंग कर मरीज को ट्रॉमा प्रबंधन के लिए लेटरल पोजीशन में रखा (ERCP डॉ. सुरेंद्र के निर्देशानुसार)।कोलैप्सिबल बोर्ड स्ट्रेचर से सुरक्षित निकासी एवं स्पाइनल इमोबिलाइजेशन सुनिश्चित किया। घटना विवरण स्थान: CHC जैतपुर, हमीरपुर जिला। एम्बुलेंस: UP3FG0775 (प्रोजेक्ट: 102, महोबा जिला टीम)। टीम: EMT प्रदीप कुमार, पायलट जमील। केस प्रकार: दोपहिया vs. चारपहिया दुर्घटना - गंभीर सिर चोट। परिणाम मरीज को गोल्डन ऑवर में सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे जीवनरक्षा संभव हुई। 102 सेवा की तत्परता ने फिर सिद्ध किया कि समयबद्ध प्राथमिक उपचार जान बचाता है।
* 102 एम्बुलेंस टीम ने तत्परता से गंभीर सिर में चोट के मरीज की बचाई जान!* आज, 27 दिसंबर 2025 को महोबा जिले की 102 एम्बुलेंस टीम ने दोपहिया दुर्घटना में गंभीर सिर चोट ग्रस्त मरीज को उत्कृष्ट प्री हॉस्पिटल देखभाल प्रदान
की। CHC जैतपुर (हमीरपुर जिला) के पास हुई दोपहिया बनाम चारपहिया टक्कर के बाद इंटर-फेसिलिटी ट्रांसफर (IFT) को महोबा जिला अस्पताल तक गोल्डन ऑवर में सफलतापूर्वक पूरा किया। प्रीहॉस्पिटल हस्तक्षेप खोपड़ी से रक्तस्राव नियंत्रित करने हेतु बड़े ड्रेसिंग लगाए। साधारण फेस मास्क से 10
लीटर/मिनट ऑक्सीजन दी गई। सक्शनिंग कर मरीज को ट्रॉमा प्रबंधन के लिए लेटरल पोजीशन में रखा (ERCP डॉ. सुरेंद्र के निर्देशानुसार)।कोलैप्सिबल बोर्ड स्ट्रेचर से सुरक्षित निकासी एवं स्पाइनल इमोबिलाइजेशन सुनिश्चित किया। घटना विवरण स्थान: CHC जैतपुर, हमीरपुर जिला। एम्बुलेंस: UP3FG0775 (प्रोजेक्ट: 102, महोबा जिला टीम)। टीम:
EMT प्रदीप कुमार, पायलट जमील। केस प्रकार: दोपहिया vs. चारपहिया दुर्घटना - गंभीर सिर चोट। परिणाम मरीज को गोल्डन ऑवर में सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे जीवनरक्षा संभव हुई। 102 सेवा की तत्परता ने फिर सिद्ध किया कि समयबद्ध प्राथमिक उपचार जान बचाता है।
- 📍उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर का मामला❓1
- बैक्टीरिया 🙏1
- जागो इंडियन जागो नहीं तो ऐसे नेता देश को बेच देंगे..1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड घाटमपुर, 9235546395, 87074333291
- कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में नशे को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति की हत्या कर दी. आरोपी महिला ने वारदात को सड़क हादसा बताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई उजागर हो गई. घर से खून सनी कुल्हाड़ी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर हत्या का केस दर्ज किया है.1
- *पुलिस कर्मियों की आंखों पर 13 साल पहले मिर्ची पाउडर डालकर फरार अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार* बाँदा-!पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रण लगाये जाने तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे 13 साल से अधिक वर्षों से पुलिस अभिरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर राइफल लूटकर फरार होने वाले एक लाख के इनामिया अभियुक्त को जनपद बांदा की एसओजी व थाना मटौंध की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया !दिनांक 26.12.2025 थाना मटौंध पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम भूरागढ़ बाईपास थाना मटौंध क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग में मामूर थी । इसी दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति तमंचा लिए सोना खदान के पास बैठकर शराब पी रहा है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दियाबगया आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी स्थिति खतरे से बाहर है । पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम संदीप पुत्र शिव अवतार उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम खोह थाना कोतवाली कर्वी बताया । जो दिनांक 08.08.2012 को मा0 न्यायालय कर्वी से पेशी के उपरान्त जिला कारागार बांदा ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर राइफल लूटकर फरार हो गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना अतर्रा पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 180/12 धारा 222/223/224/225/392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्त पिछले 13 साल से अधिक वर्षों से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था । जिसे आज दिनांक 26.12.2025 को थाना मटौंध पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सोना खदान भूरागढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । *गिरफ्तार अभियुक्त संदीप के पास से पुलिस को01 अवैध तमंचा 315 बोर,02 जिन्दा कारतूस 315 बोर,02 खोखा कारतूस 315 बोर,1140 रु/ नगद बरामद हुए है।1
- उद्योग विभाग के महिला और पुरुष लिपिक निलंबित हमीरपुर। सरकारी कार्यालयों में रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के चलन पर उद्योग विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। जिला उद्योग केंद्र, हमीरपुर में कार्यरत महिला और पुरुष लिपिक को कार्यालय के अंदर रील बनाना भारी पड़ गया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही उनकी आगामी वार्षिक वेतन वृद्धि भी अवरुद्ध कर दी गई है। मामले के अनुसार जिला उद्योग केंद्र मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक चेतनस्वरूप सेन और कनिष्ठ सहायक साधना देवी ने कार्यालय परिसर के भीतर ठुमके लगाते हुए अलग-अलग तीन रीलें बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थीं। इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उद्योग विभाग के उपायुक्त रवी कुमार वर्मा ने दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा था। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद चित्रकूटधाम मंडल, बाँदा के संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने दोनों कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए। आदेश में दोनों पर राजकीय कार्यों में घोर शिथिलता, विभाग की गरिमा के विपरीत आचरण, सरकारी सेवक आचरण नियमावली के उल्लंघन, लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप लगाए गए हैं। संयुक्त आयुक्त ने स्पष्ट किया कि इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है। इसके चलते दोनों कर्मचारियों की वर्ष 2026 में अनुमन्य होने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि अवरुद्ध कर दी गई है। साथ ही निलंबन अवधि के दौरान दोनों कार्मिकों को परिक्षेत्रीय उद्योग कार्यालय, चित्रकूटधाम मंडल बाँदा से संबद्ध किया गया है।1
- गुरुत्वाकर्षण 🙏1
- पश्चिमी तट (वेस्ट बैंक) में एक यहूदी बसने वाले ने सड़क किनारे नमाज़ पढ़ रहे एक फ़िलिस्तीनी युवक को जानबूझकर कार से टक्कर मार दी। यह घटना खुलेआम हुई, जिसमें युवक घायल हो गया।1