श्री अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिदेशक, झारखंड ने आगामी त्योहार ईद, सरहुल एवं रामनवमी के मद्देनजर की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड के द्वारा सभी जिलों को राज्य में आगामी त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर निगरानी रखते हुए उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, जुलूस के मार्गों के भौतिक सत्यापन, धार्मिक स्थलों एवं जुलूस का ड्रोन से मॉनिटरिंग करने, वैसे जिले जहाँ पूर्व में सांप्रदायिक घटनाएं घटित हुई हैं, उन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने एवं सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखते हुए किसी तरह की अफवाह फैले तो तत्काल उसका सत्यापन करते हुए अग्रतर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखने, वी०वी०आई०पी० मूवमेंट में प्रभावी सुरक्षा प्रदान करने, जिला नियंत्रण कक्ष को अधिक प्रभावी रूप से कार्य करने तथा हॉट-स्पॉट जगहों को चिन्हित कर उस पर विशेष निगरानी रखने हेतु सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया। #JharkhandPolice #BJPGovernment #रांची #hazaribaghcity #HemantSoren #kalpanaaoren
श्री अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिदेशक, झारखंड ने आगामी त्योहार ईद, सरहुल एवं रामनवमी के मद्देनजर की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड के द्वारा सभी जिलों को राज्य में आगामी त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर निगरानी रखते हुए उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, जुलूस के मार्गों के भौतिक सत्यापन, धार्मिक स्थलों एवं जुलूस का ड्रोन से मॉनिटरिंग करने, वैसे जिले जहाँ पूर्व में सांप्रदायिक घटनाएं घटित हुई हैं, उन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने एवं सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखते हुए किसी तरह की अफवाह फैले तो तत्काल उसका सत्यापन करते हुए अग्रतर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखने, वी०वी०आई०पी० मूवमेंट में प्रभावी सुरक्षा प्रदान करने, जिला नियंत्रण कक्ष को अधिक प्रभावी रूप से कार्य करने तथा हॉट-स्पॉट जगहों को चिन्हित कर उस पर विशेष निगरानी रखने हेतु सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया। #JharkhandPolice #BJPGovernment #रांची #hazaribaghcity #HemantSoren #kalpanaaoren
- नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग। उत्पाद विभाग हजारीबाग चौपारण थाना के सहयोग से छापेमारी कर अवैध देसी और विदेशी शराब घर और बलेनों कार में रखा पकड़ा हजारीबाग: रामनवमी और ईद को नशामुक्त करने के लिए चौपारण थाना और उत्पाद विभाग कि छापेमारी अभियान गम्भीरता से किया जा रहा है। थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर के फुलवरिया ग्राम में अरुण कुमार के घर से छापेमारी किया गया जिसमें अवैध विदेशी शराब एवं घर के सामने से एक boleno वाहन JH 01 DV 2906 में लदा भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। चौपारण थाना के सहयोग और कार्रवाई से अन्य कार्रवाई करने के लिए अरुण कुमार को घर से गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग की टीम हजारीबाग गयी है।2
- मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में मिस इंडिया और झारखंड क्वीन चुनी गई हजारीबाग की बेटी एकता राजहंस, गौरवांवित हुआ झारखंड1
- Today Special Offer हजारीबाग में सभी दुकानों से बिल्कुल अलग कलेक्शन आज के लिए विशेष छूट Sidra Store, Khirgaon In Front of Petrol Pump Mobile Number - 91025836441
- अpna Hazaribagh1
- 2nd Mangla Hazaribag 2k25 🚩1
- Khirgoan Masjid 😍 Hazaribagh1
- Post by Vinay Kumar Sahi1
- पर्यावरण जनकल्याण मिशन की बैठक आयोजित1