Shuru
Apke Nagar Ki App…
सहारनपुर पुलिस ने चोरी और गम म हुए 172 मोबाइलों को कराया वापस
AKS CRIME ALERT NEWS 24
सहारनपुर पुलिस ने चोरी और गम म हुए 172 मोबाइलों को कराया वापस
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- सहारनपुर पुलिस ने चोरी और गम म हुए 172 मोबाइलों को कराया वापस1
- कोरियन सरकार डेट पर जाने के लिए लोगों को 350 डॉलर यानी करीब 31 हजार रुपए देती है.. इससे आप रेस्त्रां में साथ बैठकर खा सकते हैं, फिल्म देखने जा सकते हैं या साथ में कोई भी एक्टिविटी कर सकते हैं. डेट में अगर आपके पेरेंट्स भी मिल रहे हैं तो इसका भी खर्चा अलग से दिया जाएगा.1
- डीजीपी ओ पी सिंह हुए सेवानिवृत्त1
- अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए चाहे कोई ही, कितना ही बड़ा आदमी का नाम हो, उसके खिलाफ़ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि जनता को एक सीख मिले क्योंकि उत्तराखंड में जो रिजॉर्ट बने हैं वह एशगाह बन चुके हैं... बोले बीरेंद्र जुयाल, बीजेपी नेता एवं नेशनल हार्टिकल्चर बोर्ड के निदेशक राजपथ न्यूज़ पर...1
- हरकी पैड़ी पर आज सायंकालीन गंगा आरती के दौरान गुजरात के एक यात्री को हृदयाघात हो गया। जिससे यात्री अचेत हो गया और उसके परिजनों में हाहाकार मच गया। किसी ने पुलिस को सूचना दी तो हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी टीम के साथ वहां पहुंचे और श्रद्धालु को तत्काल अस्पताल भेजकर चिकित्सकीय मदद उपलब्ध कराई गई।समय पर उपचार मिलने से श्रद्धालु की जान बच गई।1
- दर्दनाक हादसा1
- जनहित में विशेष समाचार – ग्रामीण बहुजन सेवा समिति, झबिरण ने नव वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में आयोजित किया भव्य यज्ञ ।। झबिरण (ब्लॉक नारसन), 01 जनवरी 2026 ग्रामीण बहुजन सेवा समिति, ग्राम झबिरण, ब्लॉक नारसन के तत्वावधान में नव वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में एक अत्यंत भव्य एवं ऐतिहासिक यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ सामाजिक एकता और सद्भावना का संदेश दिया। समिति की ओर से सभी देशवासियों, विशेषकर झबिरण व आसपास के ग्रामवासियों को नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। आयोजन का मुख्य उद्देश्य नव वर्ष के आगमन पर समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना, शांति और सौहार्द का वातावरण बनाना तथा सभी को एक मंच पर लाकर सामाजिक एकता की भावना को मजबूत करना था। इस भव्य यज्ञ में सर्व समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन की सफलता में आयोजक मंडल के सदस्यों – श्री देवेंद्र कुमार तोमर , डॉ. संसार सिंह नौटियाल , श्री सुनील तोमर , श्री भूपेंद्र शर्मा , श्री जगदीश धीमान , श्री सतीश प्रजापति ,श्री बृजेश तोमर , श्री कालूराम कश्यप , श्री ओमप्रकाश सैनी , श्री अजीत कुमार सांसी , श्री प्रशांत कुमार (उद्योग व्यापारी) , श्री सतवीर वाल्मीकि , श्री राज सिंह , श्री आरके आजाद (पत्रकार) , श्री आर्यन , ने तन-मन-धन से सहयोग प्रदान किया। यज्ञ स्थल पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने एकता, सद्भावना और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। यज्ञ में वेद मंत्रों के उच्चारण, आभामंडल में धूप-दीप की सुगंध और शंख-घंटों की ध्वनि ने वातावरण को पवित्र और शांतिपूर्ण बना दिया। समिति के अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार तोमर* ने कहा, “यह आयोजन हमारा नव वर्ष का पहला कदम है। हमारा उद्देश्य है कि हर वर्ष ऐसी ही भव्य और सकारात्मक गतिविधियों के माध्यम से समाज को एकजुट करना। इस यज्ञ के माध्यम से हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे हमें सद्बुद्धि, सदाचार और सद्भावना प्रदान करें।” डॉ. संसार सिंह नौटियाल , ने कहा, “यह यज्ञ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और एकता का प्रतीक है। हमारा प्रयास है कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहें और समाज के हर वर्ग को इससे लाभ मिले।” समिति ने सभी सहयोगियों, ग्रामवासियों, पत्रकारों और समाज के प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भविष्य में भी सभी का सहयोग और समर्थन इसी प्रकार मिलता रहेगा। — ।। ॐ शांति, ॐ शांति।। ग्रामीण बहुजन सेवा समिति, झबिरण ब्लॉक – नारसन, जिला – हरिद्वार (उत्तराखंड) — _जनहित में जारी_ _सभी को नव वर्ष 2026 की पुनः हार्दिक शुभकामनाएं!_1
- हरकी पैड़ी पर आज सायंकालीन गंगा आरती के दौरान गुजरात के एक यात्री को हृदयाघात हो गया। जिससे यात्री अचेत हो गया और उसके परिजनों में हाहाकार मच गया। किसी ने पुलिस को सूचना दी तो हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी टीम के साथ वहां पहुंचे और श्रद्धालु को तत्काल अस्पताल भेजकर चिकित्सकीय मदद उपलब्ध कराई गई।समय पर उपचार मिलने से श्रद्धालु की जान बच गई।1