*छत्तीसगढ़ में न्यायिक अधोसंरचना का विस्तार* *छ.ग. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने किया वर्चुअल भूमि पूजन* रिपोर्टर -शिवनाथ बघेल दिनांक,14/01/2026, लोकेशन, सूरजपुर छत्तीसगढ़,, *सूरजपुर दिनांक 14 जनवरी 2026* को छत्तीसगढ़ के न्यायिक क्षेत्र में आज एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गई है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा ने आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में नए सिविल कोर्ट (व्यवहार न्यायालय) भवन के निर्माण के लिए ऑनलाइन माध्यम से भूमि पूजन और शिलान्यास किया। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा के साथ न्यायमूर्ति श्री राधाकिशन अग्रवाल, पोर्टफोलियो जज सूरजपुर इस महत्वपूर्ण शुभ अवसर पर शामिल रहे *बिलासपुर उच्च न्यायालय* से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने अपने संबोधन में प्रतापपुर की जनता और न्यायिक अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें आधुनिक कोर्ट रूम, रीडर रूम, बिटनेस रूम, चौम्बर, वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग हॉल, नजारत, सेन्ट्रल फाइलिंग रूम, बार रूम, वीआईपी वेटिंग एरिया आदि होने से उसका लाभ आमजन मानस एवं न्यायालय आ रहे प्रत्येक व्यक्ति को होगा। *उन्होनें पीडब्ल्यू डी विभाग* को नवीन भवन निर्माण को समय पर पूरा करने एवं बेस्ट क्वालिटी मैटेरियल का उपयोग करने के निर्देश दिए तथा साथ ही साथ उन्होनें प्रधान जिला न्यायाधीश सूरजपुर को इस कार्य की निगरानी का भी जिम्मा दिया। प्रतापपुर के अधिवक्तागण और आम जनता के लिए यह सालों पुराना सपना सच होने जैसा है। नए हाईटेक भवन से न केवल अदालती कार्यवाही तेज होगी, बल्कि गवाहों और पक्षकारों को भी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। *इस अवसर पर श्रीमती विनीता वार्नर* , प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूरजपुर, श्रीमती प्रज्ञा पचौरी, न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर, श्री मानवेन्द्र सिंह, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सूरजपुर, श्री ओम प्रकाश सिंह चौहान, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रतापपुर, श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर, श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर, न्यायाधीशगण, सूरजपुर बार अध्यक्ष श्री बलराम शर्मा समेत सूरजपुर व प्रतापपुर के अधिवक्तागण एवं कर्मचारिगण प्रत्यक्ष एवं वर्चुअल रूप से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल हुए।
*छत्तीसगढ़ में न्यायिक अधोसंरचना का विस्तार* *छ.ग. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने किया वर्चुअल भूमि पूजन* रिपोर्टर -शिवनाथ बघेल दिनांक,14/01/2026, लोकेशन, सूरजपुर छत्तीसगढ़,, *सूरजपुर दिनांक 14 जनवरी 2026* को छत्तीसगढ़ के न्यायिक क्षेत्र में आज एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गई है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा ने आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में नए सिविल कोर्ट (व्यवहार न्यायालय) भवन के निर्माण के लिए ऑनलाइन माध्यम से भूमि पूजन और शिलान्यास किया। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा के साथ न्यायमूर्ति श्री राधाकिशन अग्रवाल, पोर्टफोलियो जज सूरजपुर इस महत्वपूर्ण शुभ अवसर पर शामिल रहे *बिलासपुर उच्च न्यायालय* से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने अपने संबोधन में प्रतापपुर की जनता और न्यायिक अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें आधुनिक कोर्ट रूम, रीडर रूम, बिटनेस रूम, चौम्बर, वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग हॉल, नजारत, सेन्ट्रल फाइलिंग रूम, बार रूम, वीआईपी वेटिंग एरिया आदि होने से उसका लाभ आमजन मानस एवं न्यायालय आ रहे प्रत्येक व्यक्ति को होगा। *उन्होनें पीडब्ल्यू डी विभाग* को नवीन भवन निर्माण को समय पर पूरा करने एवं बेस्ट क्वालिटी मैटेरियल का उपयोग करने के निर्देश दिए तथा साथ ही साथ उन्होनें प्रधान जिला न्यायाधीश सूरजपुर को इस कार्य की निगरानी का भी जिम्मा दिया। प्रतापपुर के अधिवक्तागण और आम जनता के लिए यह सालों पुराना सपना सच होने जैसा है। नए हाईटेक भवन से न केवल अदालती कार्यवाही तेज होगी, बल्कि गवाहों और पक्षकारों को भी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। *इस अवसर पर श्रीमती विनीता वार्नर* , प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूरजपुर, श्रीमती प्रज्ञा पचौरी, न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर, श्री मानवेन्द्र सिंह, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सूरजपुर, श्री ओम प्रकाश सिंह चौहान, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रतापपुर, श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर, श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर, न्यायाधीशगण, सूरजपुर बार अध्यक्ष श्री बलराम शर्मा समेत सूरजपुर व प्रतापपुर के अधिवक्तागण एवं कर्मचारिगण प्रत्यक्ष एवं वर्चुअल रूप से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल हुए।
- Post by Shivnath bagheL1
- अवैध गिट्टी खदानों को खनिज विभाग की मौन सहमति?1
- gram Kotwali ward Nagar jila Balrampur chachi road hai total kharab ho chuka hai1
- *मकर संक्रांति के अवसर पर धार्मिक पर्यटन स्थल लखनघाट में जनजागरण के तत्वावधान में लोककला संस्कृति की शैला नाच का भव्य आयोजन,लोगों की उमड़ी भीड़* *स्वदेश न्यूज MP/CG(सबसे पहले देश)* *visite:www.sawdesnews.com* *गौरेला पेंड्रा मरवाही* *संवाददाता -प्रयास कैवर्त* *खबरे एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे* *मो.न.📲9755324209* *आप देख सकते है* *videocon d2h - 4087* *dish tv-4079* *free dish-115* *jio tv*1
- स्वास्थ्य और शिक्षा पर कलेक्टर अजीत वसंत का बड़ा फैसला: नवापारा अस्पताल में जल्द शुरू होंगी सर्जरी सुविधाएं,’सरगुजा 30′ में बढ़ेगी छात्रों की संख्या, मेधावियों को रायपुर में मिलेगी NEET-JEE की कोचिंग अंबिकापुर : कलेक्टर अजीत वसंत ने बुधवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार अग्रवाल के साथ जिले की स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं का सघन औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जहां स्वास्थ्य केंद्र में सर्जरी सुविधाएं जल्द शुरू करने की डेडलाइन तय की, वहीं जिले के मेधावी छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े निवेश की घोषणा की। नवापारा अस्पताल का कायाकल्प: 2 माह में शुरू होगा ऑपरेशन थिएटर ज़्यादा जाये कलेक्टर अजीत वसंत सबसे पहले शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा पहुंचे और वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का बारीक जायजा लिया। उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण, लैब, फिजियोथेरेपी, किमोथेरेपी, टीकाकरण, सोनोग्राफी, मनोरोग (स्पर्श क्लिनिक) और सिकलिंग कक्ष सहित सभी विभागों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि आगामी 2 माह के भीतर अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर (OT) शुरू किया जाए, ताकि स्थानीय मरीजों को सर्जरी के लिए अन्यत्र न भटकना पड़े। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विभागों में स्पष्ट सूचना पटल और बैनर-फ्लेक्स लगाए जाएं ताकि मरीजों को भटकना न पड़े। कलेक्टर ने स्वयं मरीजों से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली और अस्पताल प्रबंधन को दवाइयों की उपलब्धता व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। ‘सरगुजा 30’ का विस्तार: मेधावी बच्चों के लिए रायपुर के कोचिंग संस्थानों के खुलेंगे द्वार स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के बाद कलेक्टर ने मल्टीपरपज स्कूल में संचालित “सरगुजा 30” कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पढ़ रहे विद्यार्थियों से सीधा संवाद कर उनकी शिक्षा की गुणवत्ता और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। कलेक्टर ने बच्चों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षा की गुणवत्ता को और व्यापक बनाने के लिए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी सत्र से कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाकर 50-50 (कुल 100) की जाए। उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि इन्हीं बच्चों में से चयनित मेधावी विद्यार्थियों को NEET और JEE जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा रायपुर के उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों में प्रवेश दिलाकर तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए उन्होंने आवश्यक कार्ययोजना बनाने और पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए। घुमन्तु छात्रावासों में व्यवस्थाओं का अवलोकन निरीक्षण की इसी कड़ी में कलेक्टर ने गंगापुर स्थित घुमन्तु बालिका छात्रावास और गांधीनगर स्थित बालक छात्रावास का भी जायजा लिया। उन्होंने छात्रावास परिसर, शयनकक्ष और भोजन व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने जिला मिशन समन्वयक को निर्देशित किया कि घुमन्तु बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और छात्रावासों का संचालन पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित हो।1
- बालको मे बजरंग दल के तत्वाधान में भव्य सरयू महा आरती श्री राम मंदिर के समीप बजरंग दल बालको प्रखंड मार्गदर्शन में आयोजित हुई। कोरबा :- बालको नगर मे बड़ी धूमधाम के साथ आयोजन कार्यक्रम शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ महा आरती में जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी जी, महापौर नगर निगम कोरबा श्रीमती संजू देवी राजपूत जी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री पवन सिंह जी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MIC सदस्य श्री हितानंद अग्रवाल जी, पार्षद नरेंद्र देवांगन जी, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह जी, कार्यक्रम के संयोजक रश्मि रंजन कश्यप जी, जिला महामंत्री श्री अजय विश्वकर्मा जी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीति स्वर्णकार जी, बालको मंडल अध्यक्ष डीलेंद्र यादव जी महामंत्री जय राठौर जी, पार्षद तरुण राठौर जी बजरंग दल के कार्यकर्ता का भाजपा के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।*1
- श्रीमद् भागवत कथा हिंडालको कॉलोनी प्लांट 2- पंचम दिवस1
- Post by Men of jharkhand1