Shuru
Apke Nagar Ki App…
श्रीमद् भागवत कथा हिंडालको कॉलोनी प्लांट 2- पंचम दिवस
संजय श्रीवास्तव ( ब्यूरो चीफ)
श्रीमद् भागवत कथा हिंडालको कॉलोनी प्लांट 2- पंचम दिवस
More news from Sonbhadra and nearby areas
- श्रीमद् भागवत कथा हिंडालको कॉलोनी प्लांट 2- पंचम दिवस1
- Post by Men of jharkhand1
- *प्रेस नोट* *जनपद – सोनभद्र* *दिनांक – 15.01.2026* *थाना पन्नूगंज क्षेत्रान्तर्गत देशी शराब व बीयर की दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण, तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से शराब व नगद बरामद* पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर/ऑपरेशन) श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री राज सोनकर तथा प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन में थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में दिनांक 14.01.2026 को थाना पन्नूगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पकरहट में तीन संदिग्ध व्यक्ति नहर के रास्ते इधर-उधर घूमते हुए ग्राम सिकरिया की ओर जा रहे हैं, जो दिनांक 10/11.01.2026 की रात्रि में ग्राम पकरहट स्थित देशी शराब व बीयर की दुकान से हुई चोरी की घटना में संलिप्त प्रतीत हो रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई। पुलिस बल को देखकर तीनों संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि उन्होंने दिनांक 10/11.01.2026 की रात्रि लगभग 12 बजे ग्राम पकरहट स्थित देशी शराब व बीयर की दुकान में चोरी की थी तथा आज पुनः चोरी की नीयत से रेकी कर रहे थे। अभियुक्तों को उनके कृत्य से अवगत कराते हुए नियमानुसार दिनांक 14.01.2026 को समय 21:20 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें मा0 न्यायालय रवाना किया गया। *बरामद का विवरण-* 1. ₹14,160/- नकद 2. 02 पेटी में कुल 90 अदद देशी शराब (बंटी-बबली) 3. एक झोले में 44 पीस देशी शराब (बंटी-बबली) 4. एक झोले में 16 अदद बीयर कैन (TUBORG) *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:* 1. साहिद पुत्र स्व. शमीम, निवासी ग्राम पगिया, थाना करमा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 21 वर्ष। 2. ओमप्रकाश पुत्र जमुना प्रसाद, निवासी ओईनी चौबे, थाना करमा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 19 वर्ष। 3. प्रियांशु जायसवाल पुत्र सुनील जायसवाल, निवासी ग्राम रुस्तमपुर, थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया, हाल पता मिल्लत नगर, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 19 वर्ष। *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:* 1. प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र। 2. उप निरीक्षक शिवबदन यादव थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र। 3. हे0का0 सुशील कुमार सिंह थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र। 4. का0 दीपक गिरी थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र।1
- गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर चिनीयां प्रखंड मुख्यालय में अहम बैठक कल, BDO सुबोध कुमार ने दी जानकारी चिनियां से हेमंत कुमार कीरिपोर्ट चिनीयां प्रखंड में गणतंत्र दिवस को धूमधाम और गरिमापूर्ण तरीके से मनाने की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे चिड़िया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में होगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) सुबोध कुमार ने बताया कि बैठक का उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में भव्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना है। बैठक में अंचल अधिकारी, चिनिया थाना प्रभारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक, आवासीय उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, एस्ट्रोनॉट उच्च विद्यालय, गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय, इंडो इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों को शामिल होने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उप-प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, सभी पंचायतों के मुखिया, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, भाजपा, झामुमो, कांग्रेस एवं राजद के प्रखंड अध्यक्षों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से भी बैठक में भाग लेने की अपील की गई है। BDO सुबोध कुमार ने बताया कि इस संबंध में गुरुवार दोपहर 3:00 बजे लेटर जारी कर जानकारी दी गई, ताकि सभी संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए 1
- Post by The Update Abtak1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- सोनभद्र क्षेत्र विकास खण्ड क्षेत्र के झरियावा नाला पर प्राचिन काल से शिव मंदिर है स्थान पर रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसे कन्याओं द्वारा कलश यात्रा और आदिवासी के द्वारा संगीत का कार्यक्रम किया गया1
- *प्रेस नोट* *जनपद – सोनभद्र* *दिनांक – 15.01.2026* *🔶तेल माफिया पर सोनभद्र पुलिस का बड़ा प्रहार* *🔶SP सोनभद्र के निर्देशन में अवैध तेल कालाबजारी के खिलाफ “डबल एक्शन”* *🔶चोपन व अनपरा में एक ही दिन ताबड़तोड़ छापेमारी, नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में डीजल-पेट्रोल व उपकरण बरामद।* जनपद सोनभद्र में अवैध तेल कालाबजारी पर प्रभावी नियंत्रण एवं जनहित में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अवैध तेल कारोबारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में दिनांक 14.01.2026 को सोनभद्र पुलिस द्वारा दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक साथ सुनियोजित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध तेल कालाबजारी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई है। *👉कार्रवाई संख्या–01 : थाना चोपन क्षेत्र (गुरमुरा)* अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारु द्विवेदी के नेतृत्व में थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत गुरमुरा में अवैध तेल कालाबजारी के विरुद्ध छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 02 ड्रमों में कुल 120 लीटर अवैध डीजल, 20 लीटर अवैध पेट्रोल, एक टैंकर संख्या CG12AQ3258, 200 लीटर क्षमता के 05 खाली ड्रम, 50 लीटर क्षमता के 02 खाली ड्रम, 20 लीटर के 02 खाली जर्केन, 01 मोटर पंप, 02 लोहे के कूपे, बरामद कर, मौके से दो अभियुक्तों 01. राम आशीष कुमार, पुत्र श्मादेव प्रसाद यादव, निवासी केन्दुआ, पोस्ट रजौली, थाना रजौली, जनपद नवादा (बिहार), उम्र लगभग 34 वर्ष व 02. मनीष कुमार, पुत्र राजकुमार पनीका, निवासी गुरमुरा, पोस्ट गुरमुरा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जबकि सोनू जायसवाल पुत्र रामन्द्र, निवासी गुरमुरा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना चोपन पर मु0अ0सं0- 21/2026 धारा 287, 316(3), 303(2), 317(2), 317(4), बीएनएस व धारा 3, 4 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण* 1. राम आशीष कुमार, पुत्र श्मादेव प्रसाद यादव, निवासी केन्दुआ, पोस्ट रजौली, थाना रजौली, जनपद नवादा (बिहार), उम्र लगभग 34 वर्ष । 2. मनीष कुमार, पुत्र राजकुमार पनीका, निवासी गुरमुरा, पोस्ट गुरमुरा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष। *वांछित अभियुक्त का विवरण-* सोनू जायसवाल पुत्र रामन्द्र, निवासी गुरमुरा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र। *बरामदगी का विवरण —* • 02 ड्रमों में कुल 120 लीटर अवैध डीजल • 20 लीटर अवैध पेट्रोल • एक टैंकर संख्या CG12AQ3258 • 200 लीटर क्षमता के 05 खाली ड्रम • 50 लीटर क्षमता के 02 खाली ड्रम • 20 लीटर के 02 खाली जर्केन • 01 मोटर पंप • 02 लोहे के कूपे ________________________________________ *👉कार्रवाई संख्या–02 : थाना अनपरा क्षेत्र (बैरपान)* इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री हर्ष पाण्डेय के नेतृत्व में थाना अनपरा पुलिस द्वारा थाना अनपरा क्षेत्रान्तर्गत बैरपान में अवैध तेल कालाबजारी के विरुद्ध कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान 02 ड्रमों से कुल 180 लीटर अवैध डीजल, 02 जर्केन से कुल 50 लीटर अवैध डिजल, 03 अदद खाली गैलन व एक अदद प्लास्टिक की पाईप बरामद किया गया तथा मौके से एक अभियुक्त अमरेश यादव, पुत्र रामउजागिर यादव, निवासी बैरपान, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जबकि जगत यादव पुत्र रामचरित्र यादव, निवासी बैरपान, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। इस संबंध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0-07/2026 धारा-287, 303(2), 317(2), 317(4) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* अमरेश यादव, पुत्र रामउजागिर यादव, निवासी बैरपान, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 24 वर्ष। *वांछित अभियुक्त का विवरण-* जगत यादव पुत्र रामचरित्र यादव, निवासी बैरपान, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र। *बरामदगी —* 02 ड्रमों से कुल 180 लीटर अवैध डीजल, 02 जर्केन से कुल 50 लीटर अवैध डिजल, 03 अदद खाली गैलन व एक अदद प्लास्टिक की पाईप। *सख्त संदेश-* उक्त प्रकरणों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अवैध तेल कालाबजारी के इस नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है तथा आवश्यकता पड़ने पर गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत भी कार्रवाई की जाएगी। *सोनभद्र पुलिस स्पष्ट करती है कि अवैध कारोबार, कालाबजारी एवं जनविरोधी गतिविधियों के लिए जनपद में कोई स्थान नहीं है। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।*3