बिल्हा थाना क्षेत्र के कक्षा ग्यारहवीं की 17 वर्ष 9 माह की नाबालिक बालिका बिन बताएं हुई लापता परिजनों ने बिल्हा थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट आज शुक्रवार की शाम 6:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा थाना क्षेत्र के 41 वर्षीय पिता ने आज शुक्रवार की दोपहर 3:00 बजे बिल्हा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विववरण मै बिल्हा थाना छेत्र में रहता हूं राज मिस्त्री का काम करता हूं दिनांक 13/01/2026 को मैं काम करने बिलासपुर गया था शाम को मेरी पत्नी ने शाम 06/00 बजे मुझे फोन कर बतायी कि हमारी लडकी स्कुल से अभी तक घर वापस नही आयी है तब मैं ट्रेन से शाम 07/30 बजे घर आया और गांव व आसपास के क्षेत्र में जाकर पता तलाश किया जो कोई पता नही चला मेरा 01 लडका व 02 लडकी है मेरी छोटी लडकी जिसकी जन्म तिथि 08.04.2008 उम्र 17 वर्ष 09 माह की है जो कक्षा 11 वीं में गांव के ही शासकीय हाई स्कूल में पढाई कर रही है । कि दिनांक 13/01/2026 को स्कुल गई थी जो दोपहर खाना खाने घर आयी थी उसके बाद फिर से स्कुल जा रही हूं कहकर गयी थी उसके बाद शाम 4-5 बजे तक मेरी लडकी स्कुल से वापस घर नही आयी तो घर के लोग उसके सहेली व अन्य लोगों से जाकर पुछताछ किये है कोई पता नही चला तथा मैं आसपास व रिश्तेदारों में भी पता तलाश किया कोई पता नही चला मुझे संदेह है कि मेरी नाबालिग लडकी उम्र 17 वर्ष 09 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है पता तलाश के बाद नही मिलने से आज दिनांक 16.01.2026 को रिपोर्ट करने थाना आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 137(2) भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
बिल्हा थाना क्षेत्र के कक्षा ग्यारहवीं की 17 वर्ष 9 माह की नाबालिक बालिका बिन बताएं हुई लापता परिजनों ने बिल्हा थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट आज शुक्रवार की शाम 6:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा थाना क्षेत्र के 41 वर्षीय पिता ने आज शुक्रवार की दोपहर 3:00 बजे बिल्हा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विववरण मै बिल्हा थाना छेत्र में रहता हूं राज मिस्त्री का काम करता हूं दिनांक 13/01/2026 को मैं काम करने बिलासपुर गया था शाम को मेरी पत्नी ने शाम 06/00 बजे मुझे फोन कर बतायी कि हमारी लडकी स्कुल से अभी तक घर वापस नही आयी है तब मैं ट्रेन से शाम 07/30 बजे घर आया और गांव व आसपास के क्षेत्र में जाकर पता तलाश किया जो कोई पता नही चला मेरा 01 लडका व 02 लडकी है मेरी छोटी लडकी जिसकी जन्म तिथि 08.04.2008 उम्र 17 वर्ष 09 माह की है जो कक्षा 11 वीं में गांव के ही शासकीय हाई स्कूल में पढाई कर रही है । कि दिनांक 13/01/2026 को स्कुल गई थी जो दोपहर खाना खाने घर आयी थी उसके बाद फिर से स्कुल जा रही हूं कहकर गयी थी उसके बाद शाम 4-5 बजे तक मेरी लडकी स्कुल से वापस घर नही आयी तो घर के लोग उसके सहेली व अन्य लोगों से जाकर पुछताछ किये है कोई पता नही चला तथा मैं आसपास व रिश्तेदारों में भी पता तलाश किया कोई पता नही चला मुझे संदेह है कि मेरी नाबालिग लडकी उम्र 17 वर्ष 09 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है पता तलाश के बाद नही मिलने से आज दिनांक 16.01.2026 को रिपोर्ट करने थाना आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 137(2) भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
- रात के अंधेरे में साइकिल चला रही युवती को पीछे से कार चालक ने हॉर्न मारा। गुस्से में युवती ने कार वाले को धमकाया, लेकिन मामला बढ़ाने के बजाय ड्राइवर ने अलग ही तरीका अपनाया। उसने बिना बहस या झगड़े के अपनी कार की लाइट बंद कर दी और चुपचाप बदला ले लिया। यह “बिना मारपीट, गांधी स्टाइल बदला” वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। #viralvideo #gandhigiri #nonviolence #roadsafety #cycling #nightdriving #reels #shorts #trending1
- प्रार्थी दुर्गेश लोधी उम्र 27 साल, निवासी ग्राम तोरन, थाना थानखम्हरिया, जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.01.2026 को ग्राम हाटराका मे यज्ञ मेला हो रहा था इसी दौरान रात्रि में झांकी का कार्यक्रम रखे थे जिसे देखने अपने गांव के दोस्तो के साथ रात्रि करीबन 09.30 बजे गये थे। झांकी देखकर ग्राम हाटरांका से दोस्तो के साथ वापस ग्राम तोरन चले गये। प्रार्थी एवं जयसुर्या पटेल ग्राम हाटरांका से झांकी का कार्यक्रम देखकर एक साथ हाटरांका से अपने गांव पैदल वापस आ रहे थे। पीछे-पीछे सोहम निषाद भी आ रहा था कि रात्रि करीबन 11.55 बजे गांव के किराना दुकान तालाब के पास ग्राम मोहतरा, खण्डसरा निवासी अजय लोधी, राहुल महराज एवं अन्य उनके साथी वही पर मिले जिसमें से तीन लोग चले गये। उनके जानें के बाद अजय लोधी को प्रार्थी पूछा की इतने रात को कहा घुम रहे हो बोलने पर अजय लोधी, राहुल महराज एवं एक अन्य उनके साथी तीनों एक राय होकर अश्लील गालियां जान से मारने की धमकी देते हुये अजय लोधी द्वारा अपने हाथ में रखे धारदार चाकू से प्रार्थी को जान से मारनें की नियत से वार कर चोट पहुंचाया है तथा बांस के डण्डा से प्रार्थी के कंघा में मारपीट कर चोट पहुंचाया है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 296, 351(3),115(2),118 (1), 109(1), 3(5), BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *घटना की जानकारी* वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव, एसडीओपी बेमेतरा श्री भूषण एक्का, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खम्हरिया निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा को थाना स्टाफ के साथ प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में लगाया गया। *प्रकरण में विवेचना के दौरान* आरोपी घनश्याम उर्फ अजय पटेल, राहुल पाण्डेय एवं राजा वर्मा को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपने एक और साथी के साथ मिलकर अपना अपराध करना स्वीकार किया। *आरोपी* 01. घनश्याम उर्फ अजय पटेल पिता कपिल पटेल उम्र 22 साल, निवासी ग्राम मोहतरा, पुलिस चौकी खण्डसरा, थाना व जिला बेमेतरा, 02. राहुल पाण्डेय पिता कपिल पाण्डेय उम्र 21 साल, निवासी ग्राम मोहतरा, पुलिस चौकी खण्डसरा, थाना व जिला बेमेतरा, 03. राजा वर्मा पिता पवन वर्मा उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम तेन्दुवा नयापारा, पुलिस चौकी देवरबीजा, थाना व जिला बेमेतरा को आज दिनांक 16.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में फरार एक आरोपी की पता तलाश जारी हैं।1
- Post by Gautam karsh1
- तिल्दा-नेवरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर एक गंभीर घटना हुई। स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की पहचान नहीं हो सकी है और उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।1
- *_हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े🙏_* https://chat.whatsapp.com/BPpMQLgJrtjDsPO4VHm0i8?mode=hqrt31
- Post by Prayas kaiwart1
- राम वेली कॉलोनी में झाड़ू पोछा का काम करने वाली महिलाओं के बीच हुई मारपीट चकरभाठा थाना में मामला दर्ज गुरुवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थीया गुलाबा बाई यादव पति सोनू यादव उम्र 56 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 बोदरी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने बुधवार के दोपहर 15.47 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण- मैं वार्ड क्रमांक 01 बोदरी में रहती हूं रोजी मजदूरी का काम करती हूँ कि दिनांक 15.01.2026 के करीबन 11.00 बजे संजय जैन के घर रामवैली आर 3 से बर्तन धोकर अपने घर बोदरी जा रही थी कि रामावैली आर-2 गली के पास पहूची थी उसी समय बृस्पति यादव वही पास खडी थी जो मुझे देखकर पुरानी बातो को लेकर गाली गलौज कर लडाई झगडा करने लगी जिसे मेरे द्वारा मना करने पर बृस्पति यादव अपनी बहन सहोद्रा यादव, जमुना यादव को फोन कर बुलाई और उनके आने के बाद तीनो मिलकर मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते तीनो मुझे हाथ मुक्का से मारपीट किये मारपीट करने से मेरा माथा, दाहिने हाथ की बांह एवं बाये हाथ की उगंली में चोट लगा है एवं तीनो मुझे जान से मारने की धमकी दिये है। लडाई झगडा कि आवाज सुनकर मेरी लडकी संगीता यादव व पुर्णिमा यादव जो रामवैली बोदरी मे काम करते है जो आयी और बीच बचाव किये है। रिपोर्ट करती हु कार्यवाही कि जाये। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 296,115(2),351(2), 3(5), BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- बेमेतरा जिला के बेरला ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम सरदा एवं लेजवारा धान संग्रहण केंद्र में बड़ी मात्रा में धान घोटाले हुए हैं। इस संबंध में बेमेतरा जिला के पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने आरोप लगाए थे जिसके पास जिला के खाद्य अधिकारियों ने भौतिक सत्यापन के लिए सरदा पहुंचे थे जहां पर 17 करोड रुपए की धान की हेरा फेरी पाई गई है।1
- सोशल मीडिया पर इन दिनों 432 हर्ट्ज़ फ्रीक्वेंसी से जुड़ा एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह ध्वनि मन को शांत करने और तनाव कम करने में मदद करती है। लोग हेडफोन लगाकर इसे सुन रहे हैं और सुकून महसूस करने की बात कह रहे हैं। हालांकि विशेषज्ञ इसे अनुभव-आधारित मानते हैं और हर व्यक्ति पर असर अलग होने की बात कहते हैं। #432hz #SoundHealing #MindRelax #CalmMind #StressRelief #ViralReels #Meditation #InnerPeace1