राम वेली कॉलोनी में झाड़ू पोछा का काम करने वाली महिलाओं के बीच हुई मारपीट चकरभाठा थाना में मामला दर्ज गुरुवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थीया गुलाबा बाई यादव पति सोनू यादव उम्र 56 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 बोदरी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने बुधवार के दोपहर 15.47 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण- मैं वार्ड क्रमांक 01 बोदरी में रहती हूं रोजी मजदूरी का काम करती हूँ कि दिनांक 15.01.2026 के करीबन 11.00 बजे संजय जैन के घर रामवैली आर 3 से बर्तन धोकर अपने घर बोदरी जा रही थी कि रामावैली आर-2 गली के पास पहूची थी उसी समय बृस्पति यादव वही पास खडी थी जो मुझे देखकर पुरानी बातो को लेकर गाली गलौज कर लडाई झगडा करने लगी जिसे मेरे द्वारा मना करने पर बृस्पति यादव अपनी बहन सहोद्रा यादव, जमुना यादव को फोन कर बुलाई और उनके आने के बाद तीनो मिलकर मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते तीनो मुझे हाथ मुक्का से मारपीट किये मारपीट करने से मेरा माथा, दाहिने हाथ की बांह एवं बाये हाथ की उगंली में चोट लगा है एवं तीनो मुझे जान से मारने की धमकी दिये है। लडाई झगडा कि आवाज सुनकर मेरी लडकी संगीता यादव व पुर्णिमा यादव जो रामवैली बोदरी मे काम करते है जो आयी और बीच बचाव किये है। रिपोर्ट करती हु कार्यवाही कि जाये। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 296,115(2),351(2), 3(5), BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
राम वेली कॉलोनी में झाड़ू पोछा का काम करने वाली महिलाओं के बीच हुई मारपीट चकरभाठा थाना में मामला दर्ज गुरुवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थीया गुलाबा बाई यादव पति सोनू यादव उम्र 56 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 बोदरी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने बुधवार के दोपहर 15.47 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण- मैं वार्ड क्रमांक 01 बोदरी में रहती हूं रोजी मजदूरी का काम करती हूँ कि दिनांक 15.01.2026 के करीबन 11.00 बजे संजय जैन के घर रामवैली आर 3 से बर्तन धोकर अपने घर बोदरी जा रही थी कि रामावैली आर-2 गली के पास पहूची थी उसी समय बृस्पति यादव वही पास खडी थी जो मुझे देखकर पुरानी बातो को लेकर गाली गलौज कर लडाई झगडा करने लगी जिसे मेरे द्वारा मना करने पर बृस्पति यादव अपनी बहन सहोद्रा यादव, जमुना यादव को फोन कर बुलाई और उनके आने के बाद तीनो मिलकर मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते तीनो मुझे हाथ मुक्का से मारपीट किये मारपीट करने से मेरा माथा, दाहिने हाथ की बांह एवं बाये हाथ की उगंली में चोट लगा है एवं तीनो मुझे जान से मारने की धमकी दिये है। लडाई झगडा कि आवाज सुनकर मेरी लडकी संगीता यादव व पुर्णिमा यादव जो रामवैली बोदरी मे काम करते है जो आयी और बीच बचाव किये है। रिपोर्ट करती हु कार्यवाही कि जाये। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 296,115(2),351(2), 3(5), BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
- राम वेली कॉलोनी में झाड़ू पोछा का काम करने वाली महिलाओं के बीच हुई मारपीट चकरभाठा थाना में मामला दर्ज गुरुवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थीया गुलाबा बाई यादव पति सोनू यादव उम्र 56 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 बोदरी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने बुधवार के दोपहर 15.47 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण- मैं वार्ड क्रमांक 01 बोदरी में रहती हूं रोजी मजदूरी का काम करती हूँ कि दिनांक 15.01.2026 के करीबन 11.00 बजे संजय जैन के घर रामवैली आर 3 से बर्तन धोकर अपने घर बोदरी जा रही थी कि रामावैली आर-2 गली के पास पहूची थी उसी समय बृस्पति यादव वही पास खडी थी जो मुझे देखकर पुरानी बातो को लेकर गाली गलौज कर लडाई झगडा करने लगी जिसे मेरे द्वारा मना करने पर बृस्पति यादव अपनी बहन सहोद्रा यादव, जमुना यादव को फोन कर बुलाई और उनके आने के बाद तीनो मिलकर मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते तीनो मुझे हाथ मुक्का से मारपीट किये मारपीट करने से मेरा माथा, दाहिने हाथ की बांह एवं बाये हाथ की उगंली में चोट लगा है एवं तीनो मुझे जान से मारने की धमकी दिये है। लडाई झगडा कि आवाज सुनकर मेरी लडकी संगीता यादव व पुर्णिमा यादव जो रामवैली बोदरी मे काम करते है जो आयी और बीच बचाव किये है। रिपोर्ट करती हु कार्यवाही कि जाये। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 296,115(2),351(2), 3(5), BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- Post by Sateesh Kumar Ray1
- रात के अंधेरे में साइकिल चला रही युवती को पीछे से कार चालक ने हॉर्न मारा। गुस्से में युवती ने कार वाले को धमकाया, लेकिन मामला बढ़ाने के बजाय ड्राइवर ने अलग ही तरीका अपनाया। उसने बिना बहस या झगड़े के अपनी कार की लाइट बंद कर दी और चुपचाप बदला ले लिया। यह “बिना मारपीट, गांधी स्टाइल बदला” वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। #viralvideo #gandhigiri #nonviolence #roadsafety #cycling #nightdriving #reels #shorts #trending1
- good evening all2
- जांजगीर चांपा; चांपा नगर पालिका के ठेकेदार के बनाए हुए, जानलेवा नाली मे गिरी गाय, भारी मशक्कत के बाद, पार्षद एवं मीडिया कर्मी के सहयोग से गाय की बचाई गई जान, नगर पालिका के कर्मचारी बुलाने से भी नहीं पहुंचे,,,,1
- https://youtube.com/shorts/hlSfIXxEWUg?si=b_N5c4hddTUKSVPK https://rvkdnews.in/?p=3209 📺 RVKD न्यूज़ – हर पल की खबर 🌍 देश का नम्बर 1 हिन्दी न्यूज चैनल ⚡ सबसे तेज़ और सटीक खबरें अब RVKD News पर ✍️ सम्पर्क करें – प्रकाश जोशी 📞 मोबाइल: 87705641961
- Post by Umendi sahu1
- चकरभाठा बस्ती के गुलमोहर ढाबा के पास गड्ढे में गिरकर अनियंत्रित बाइक चालक युवक हुआ गंभीर रूप से घायल जिसे पहुंचाया गया सिम अस्पताल गुरुवार की रात 10:00 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के शाम 5:13 पर डायल 112 को एक कालर से फोन से सूचना प्राप्त हुई की एयरपोर्ट रोड पर धमनी जाने वाले मार्ग पर गुलमोहर ढाबा के पास एक अनियंत्रित बाइक चालक सड़क से नीचे गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है जो बेहोशी की हालत में है सांस चल रही है चेहरा में चोट आया है खून बह रहा है तत्काल अस्पताल देकर जाना होगा सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पहुंची जहां गुलमोहर ढाबा के आगे खनिज जांच केंद्र के पीछे सड़क के नीचे गड्ढे में एक बाइक क्रमांक सीजी 10 भी 1786 का चालक अनियंत्रित होकर बेहोशिका में पड़ा हुआ था जिसके चेहरे में गंभीर चोटे आई थी और काफी सारा खून बह रहा था एवं आहट बाइक चालक की सांसे चल रही थी मगर उसकी आंखें खुली हुई थी शायद ओ बेहोश था और वह अचेत हालत में पड़ा हुआ था जिसे तत्काल डायल 112 वाहन से सिम्स अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है घायल युवक कौन है कहां का रहने वाला है इसकी अब तक जानकारी नहीं हो पाई है घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि शायद घायल युवक शराब के नशे में था जो अनियंत्रित बाइक चलाते हुए सड़क के नीचे उतर गया जिसकी वजह से यह दुर्घटना घटित हुई है फिलहाल घायल कौन है और कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है एवं घायल को बेहोशी की हालत में सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है आहत युवक की उम्र 25 साल के करीब है जो दिखाने में कला मुझ रखा हुबा हे जो गुरुवार की साम 5 बजे एक बाइक से ग्राम धमनी की ओर से चकरभाठा मार्केट की ओर जा रहा था जिसने कला हरा कालर मे टी शर्ट और कला जींस पहना हुवा था इस घटना से एक चीज तो साफ की अत्यधिक तेज गति में वाहन चलाना घातक सिद्ध हो सकता है एवं शराब के नशे में वाहन चलाना तो उससे भी ज्यादा अधिक घातक सिद्ध हो सकता है इसलिए इस घटना में भी बाइक चालक की जान हेलमेट न लगाने की वजह से खतरे में आई है शायद अगर बाइक चालक हेलमेट लगाया होता तो उसके चेहरे में जो गंभीर चोटे आई है उससे वह बचा होता लेकिन बाइक चालक बिना हेलमेट लगाए चलते हुए दुर्घटना का शिकार हुआ है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है1