चकरभाठा बस्ती के गुलमोहर ढाबा के पास गड्ढे में गिरकर अनियंत्रित बाइक चालक युवक हुआ गंभीर रूप से घायल जिसे पहुंचाया गया सिम अस्पताल गुरुवार की रात 10:00 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के शाम 5:13 पर डायल 112 को एक कालर से फोन से सूचना प्राप्त हुई की एयरपोर्ट रोड पर धमनी जाने वाले मार्ग पर गुलमोहर ढाबा के पास एक अनियंत्रित बाइक चालक सड़क से नीचे गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है जो बेहोशी की हालत में है सांस चल रही है चेहरा में चोट आया है खून बह रहा है तत्काल अस्पताल देकर जाना होगा सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पहुंची जहां गुलमोहर ढाबा के आगे खनिज जांच केंद्र के पीछे सड़क के नीचे गड्ढे में एक बाइक क्रमांक सीजी 10 भी 1786 का चालक अनियंत्रित होकर बेहोशिका में पड़ा हुआ था जिसके चेहरे में गंभीर चोटे आई थी और काफी सारा खून बह रहा था एवं आहट बाइक चालक की सांसे चल रही थी मगर उसकी आंखें खुली हुई थी शायद ओ बेहोश था और वह अचेत हालत में पड़ा हुआ था जिसे तत्काल डायल 112 वाहन से सिम्स अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है घायल युवक कौन है कहां का रहने वाला है इसकी अब तक जानकारी नहीं हो पाई है घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि शायद घायल युवक शराब के नशे में था जो अनियंत्रित बाइक चलाते हुए सड़क के नीचे उतर गया जिसकी वजह से यह दुर्घटना घटित हुई है फिलहाल घायल कौन है और कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है एवं घायल को बेहोशी की हालत में सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है आहत युवक की उम्र 25 साल के करीब है जो दिखाने में कला मुझ रखा हुबा हे जो गुरुवार की साम 5 बजे एक बाइक से ग्राम धमनी की ओर से चकरभाठा मार्केट की ओर जा रहा था जिसने कला हरा कालर मे टी शर्ट और कला जींस पहना हुवा था इस घटना से एक चीज तो साफ की अत्यधिक तेज गति में वाहन चलाना घातक सिद्ध हो सकता है एवं शराब के नशे में वाहन चलाना तो उससे भी ज्यादा अधिक घातक सिद्ध हो सकता है इसलिए इस घटना में भी बाइक चालक की जान हेलमेट न लगाने की वजह से खतरे में आई है शायद अगर बाइक चालक हेलमेट लगाया होता तो उसके चेहरे में जो गंभीर चोटे आई है उससे वह बचा होता लेकिन बाइक चालक बिना हेलमेट लगाए चलते हुए दुर्घटना का शिकार हुआ है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है
चकरभाठा बस्ती के गुलमोहर ढाबा के पास गड्ढे में गिरकर अनियंत्रित बाइक चालक युवक हुआ गंभीर रूप से घायल जिसे पहुंचाया गया सिम अस्पताल गुरुवार की रात 10:00 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के शाम 5:13 पर डायल 112 को एक कालर से फोन से सूचना प्राप्त हुई की एयरपोर्ट रोड पर धमनी जाने वाले मार्ग पर गुलमोहर ढाबा के पास एक अनियंत्रित बाइक चालक सड़क से नीचे गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है जो बेहोशी की हालत में है सांस चल रही है चेहरा में चोट आया है खून बह रहा है तत्काल अस्पताल देकर जाना होगा सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पहुंची जहां गुलमोहर ढाबा के आगे खनिज जांच केंद्र के पीछे सड़क के नीचे गड्ढे में एक बाइक क्रमांक सीजी 10 भी 1786 का चालक अनियंत्रित होकर बेहोशिका में पड़ा हुआ था जिसके चेहरे में गंभीर चोटे आई थी और काफी सारा खून बह रहा था एवं आहट बाइक चालक की सांसे चल रही थी मगर उसकी आंखें खुली हुई थी शायद ओ बेहोश था और वह अचेत हालत में पड़ा हुआ था जिसे तत्काल डायल 112 वाहन से सिम्स अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है घायल युवक कौन है कहां का रहने वाला है इसकी अब तक जानकारी नहीं हो पाई है घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि शायद घायल युवक शराब के नशे में था जो अनियंत्रित बाइक चलाते हुए सड़क के नीचे उतर गया जिसकी वजह से यह दुर्घटना घटित हुई है फिलहाल घायल कौन है और कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है एवं घायल को बेहोशी की हालत में सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है आहत युवक की उम्र 25 साल के करीब है जो दिखाने में कला मुझ रखा हुबा हे जो गुरुवार की साम 5 बजे एक बाइक से ग्राम धमनी की ओर से चकरभाठा मार्केट की ओर जा रहा था जिसने कला हरा कालर मे टी शर्ट और कला जींस पहना हुवा था इस घटना से एक चीज तो साफ की अत्यधिक तेज गति में वाहन चलाना घातक सिद्ध हो सकता है एवं शराब के नशे में वाहन चलाना तो उससे भी ज्यादा अधिक घातक सिद्ध हो सकता है इसलिए इस घटना में भी बाइक चालक की जान हेलमेट न लगाने की वजह से खतरे में आई है शायद अगर बाइक चालक हेलमेट लगाया होता तो उसके चेहरे में जो गंभीर चोटे आई है उससे वह बचा होता लेकिन बाइक चालक बिना हेलमेट लगाए चलते हुए दुर्घटना का शिकार हुआ है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है
- चकरभाठा बस्ती के गुलमोहर ढाबा के पास गड्ढे में गिरकर अनियंत्रित बाइक चालक युवक हुआ गंभीर रूप से घायल जिसे पहुंचाया गया सिम अस्पताल गुरुवार की रात 10:00 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के शाम 5:13 पर डायल 112 को एक कालर से फोन से सूचना प्राप्त हुई की एयरपोर्ट रोड पर धमनी जाने वाले मार्ग पर गुलमोहर ढाबा के पास एक अनियंत्रित बाइक चालक सड़क से नीचे गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है जो बेहोशी की हालत में है सांस चल रही है चेहरा में चोट आया है खून बह रहा है तत्काल अस्पताल देकर जाना होगा सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पहुंची जहां गुलमोहर ढाबा के आगे खनिज जांच केंद्र के पीछे सड़क के नीचे गड्ढे में एक बाइक क्रमांक सीजी 10 भी 1786 का चालक अनियंत्रित होकर बेहोशिका में पड़ा हुआ था जिसके चेहरे में गंभीर चोटे आई थी और काफी सारा खून बह रहा था एवं आहट बाइक चालक की सांसे चल रही थी मगर उसकी आंखें खुली हुई थी शायद ओ बेहोश था और वह अचेत हालत में पड़ा हुआ था जिसे तत्काल डायल 112 वाहन से सिम्स अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है घायल युवक कौन है कहां का रहने वाला है इसकी अब तक जानकारी नहीं हो पाई है घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि शायद घायल युवक शराब के नशे में था जो अनियंत्रित बाइक चलाते हुए सड़क के नीचे उतर गया जिसकी वजह से यह दुर्घटना घटित हुई है फिलहाल घायल कौन है और कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है एवं घायल को बेहोशी की हालत में सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है आहत युवक की उम्र 25 साल के करीब है जो दिखाने में कला मुझ रखा हुबा हे जो गुरुवार की साम 5 बजे एक बाइक से ग्राम धमनी की ओर से चकरभाठा मार्केट की ओर जा रहा था जिसने कला हरा कालर मे टी शर्ट और कला जींस पहना हुवा था इस घटना से एक चीज तो साफ की अत्यधिक तेज गति में वाहन चलाना घातक सिद्ध हो सकता है एवं शराब के नशे में वाहन चलाना तो उससे भी ज्यादा अधिक घातक सिद्ध हो सकता है इसलिए इस घटना में भी बाइक चालक की जान हेलमेट न लगाने की वजह से खतरे में आई है शायद अगर बाइक चालक हेलमेट लगाया होता तो उसके चेहरे में जो गंभीर चोटे आई है उससे वह बचा होता लेकिन बाइक चालक बिना हेलमेट लगाए चलते हुए दुर्घटना का शिकार हुआ है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है1
- रात के अंधेरे में साइकिल चला रही युवती को पीछे से कार चालक ने हॉर्न मारा। गुस्से में युवती ने कार वाले को धमकाया, लेकिन मामला बढ़ाने के बजाय ड्राइवर ने अलग ही तरीका अपनाया। उसने बिना बहस या झगड़े के अपनी कार की लाइट बंद कर दी और चुपचाप बदला ले लिया। यह “बिना मारपीट, गांधी स्टाइल बदला” वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। #viralvideo #gandhigiri #nonviolence #roadsafety #cycling #nightdriving #reels #shorts #trending1
- good evening all2
- कटई सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक पर 166 कट्टी गर्मी धान खपाने का जिला पंचायत सदस्य ने लगाया आरोप कार्रवाई की की मांग1
- खैरा धान मंडी में समिति प्रबंधक के द्वारा किसानों से मानक से अधिक मात्रा में धान खरीदी किया जा रहा था जिसकी शिकायत के बाद जांच दल के द्वारा पुष्टि की गई और शिकायत सत्य पाया गया जीस पर देखते हैं सरकार शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करती है वैसे भी कार्यवाही करती है वैसे भी धान को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में सरकार की किरकिरी फैली हुई है, और वैसे में समिति प्रबंधक के द्वारा किसानों से अधिक मात्रा में धान खरीदना कहां तक उचित है सभी अपना राय कमेंट जरूर देवे@1
- परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की चुनौती 🙏🙏🙏1
- जय श्री महाकाल आज मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर आयोजित मातृ शक्ति मातृ ममता द्वारा कीर्तन प्रार्थना हुई और और धर्म और संस्कृति का संगम हुआ देवरघटा धाम में4
- परशुराम भवन, चकरभाटा में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक बिल्हा की रणनीतिक बैठक संपन्न 17 जनवरी जिला स्तरीय आंदोलन को सफल करने बनी रणनीति आज गुरुवार की शाम 6:00 बजे शिक्षक रितेश दीक्षित जी से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की साम 5 बजे दक्षिण बिल्हा स्थित परशुराम भवन, चकरभाटा में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक बिल्हा की एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक 17 जनवरी 2026 को बिलासपुर के नेहरू चौक में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय महाआंदोलन को सफल बनाने के उद्देश्य से संपन्न हुई। बैठक में ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने संगठन की एकता, मजबूती एवं अनुशासन पर जोर देते हुए पूर्व की सभी मतभेदों को भुलाकर आंदोलन को पूर्ण सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में संकुल अध्यक्षों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं ताकि अधिक से अधिक साथियों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। ब्लॉक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक साथी से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर कम से कम 20 अन्य साथियों को आंदोलन में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करें। जिला पदाधिकारियों द्वारा भी प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया। आज चल रहे FLN प्रशिक्षण स्थल पर भी आंदोलन की जानकारी दी गई, जहां प्रशिक्षण में उपस्थित 65 साथियों ने सामूहिक रूप से आवेदन प्रस्तुत कर 17 जनवरी के प्रशिक्षण को स्थगित करने की मांग की। इस संबंध में बीईओ ,बी आर सी महोदय से फोन पर चर्चा भी की गई। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सलाहकार रंजीत बनर्जी , जिला अध्यक्ष सुनील पांडे, कार्यकारी जिला अध्यक्ष विकास कायरवार, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुजूर, ब्लॉक सचिव आशुतोष राजपूत, एवं पदाधिकारी तामेश्वर सनाडय, देवेंद्र कुमार साहू, महेंद्र कुमार कौशिक, बालेश्वर बंजारे, रितेश दीक्षित, इंद्रमण मरावी, सुरेंद्र वर्मा, आलोक कुमार त्रिपाठी, मोतीलाल सेन, राजेश कुमार यादव, कृष्णा कौशिक, दिनेश दिवाकर, परमेश्वर बांधे,दिनेश कुमार चेलके सहित सैकड़ों की संख्या में ब्लॉक एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की संपूर्ण व्यवस्था जिला टीम के सक्रिय सदस्य रितेश दीक्षित जी द्वारा की गई, जिसके लिए सभी सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त किया।1