Shuru
Apke Nagar Ki App…
जय श्री महाकाल आज मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर आयोजित मातृ शक्ति मातृ ममता द्वारा कीर्तन प्रार्थना हुई और और धर्म और संस्कृति का संगम हुआ देवरघटा धाम में
Aashutosh kshtriya
जय श्री महाकाल आज मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर आयोजित मातृ शक्ति मातृ ममता द्वारा कीर्तन प्रार्थना हुई और और धर्म और संस्कृति का संगम हुआ देवरघटा धाम में
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- Post by Sateesh Kumar Ray1
- बिल्हा के केशला के गायत्री रईसमिल मे कटस्म मिलिंग में गड़बड़ी,6.86 करोड़ रुपए का धान जब्त वाहन सहित राईस मिल को किया गया सील आज बुधवार की रात 8.21 मिनट पर पी आर ओ द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार आज बुधवार को कलेक्टर बिलासपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 14 जनवरी 2025 को जिले की गठित जॉच दल द्वारा संयुक्त रूप से विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम केसला में संचालित कटस्म मिलिंग हेतु पंजीकृत राईस मिल गायत्री फूड प्रोडक्ट की जाँच की गई। राईस मिलर द्वारा वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में 25300 क्विंटल धान का उठाव किया गया है। जाँच के समय मिल का भौतिक सत्यापन करने पर 22148 क्विंटल धान ही उपलब्ध पाया गया। इस प्रकार राईस मिलर द्वारा समिति से उठाव किये गये 3152 क्विंटल धान मिल परिसर में उपलब्ध नहीं पाया गया। मिल संचालक आयुष अग्रवाल का उपरोक्त कृत्य छत्तीसगढ़ चाँवल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन है। उपरोक्तानुसार अनियमितता पाये जाने एवं धान की रिसायकलिंग की आशंका को मद्देनजर भौतिक रूप से प्राप्त समस्त धान के स्टॉक 22148 क्विटल को जब्त किया गया तथा राईस मिल गायत्री फूड प्रोडक्ट को सील कर दी गई। जप्तशुदा धान की कीमत 6 करोड़ 86लाख 58 हजार 800 रूपये है। संयुक्त जांच टीम में जिले के सहायक खाद्य अधिकारी अजय कुमार मौर्य, खाद्य निरीक्षक आशीष दिवान, श्याम वस्त्रकार और श्रीमती ललिता शर्मा शामिल थीं। गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में मिलर्स द्वारा जिले के समितियों से धान उठाव का कार्य किया जा रहा है। उपरोक्त कार्य की निगरानी हेतु शासन द्वारा आईसीसीसी कमाण्ड सेन्टर का गठन किया गया है। जिसके तहत् धान उठाव के कार्य में लगे वाहनों को जीपीएस के माध्यम से ट्रैक किया जा रहा है। वाहन द्वारा समिति से धान उठाव करने के पश्चात् अधिक समय तक एक स्थान पर रूकने एवं वाहन की निर्धारित क्षमता से अधिक मात्रा में धान का परिवहन करने पर उपरोक्त की सूचना आईसीसीसी पोर्टल पर ऑनलाईन प्रदर्शित होने लगती है, जिसकी जॉच जिला स्तर पर स्थानीय अधिकारियों द्वारा की जाती है। समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के परिवहन एवं रख-रखाव में अनियमितता बरतने वाले मिलर्स के विरूद्ध इसी प्रकार जॉच एवं कार्यवाही जारी रहेगी।1
- एक वायरल वीडियो में मोबाइल की लिथियम-आयन बैटरी को परत-दर-परत खोलते हुए दिखाया गया है। क्लिप में ग्रेफाइट एनोड, कॉपर कलेक्टर और इलेक्ट्रोलाइट से भीगी सेपरेटर लेयर्स नजर आती हैं, जिन्हें छेदने पर आग लगने का खतरा होता है। इस खतरनाक “अनबॉक्सिंग” ने दिखाया कि रोज़मर्रा की टेक्नोलॉजी अंदर से कितनी संवेदनशील होती है। #viralreels #science #tech #battery #lithiumion #smartphone #techfacts #reelsinstagram #danger #donttrythis1
- बालको मे बजरंग दल के तत्वाधान में भव्य सरयू महा आरती श्री राम मंदिर के समीप बजरंग दल बालको प्रखंड मार्गदर्शन में आयोजित हुई। कोरबा :- बालको नगर मे बड़ी धूमधाम के साथ आयोजन कार्यक्रम शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ महा आरती में जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी जी, महापौर नगर निगम कोरबा श्रीमती संजू देवी राजपूत जी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री पवन सिंह जी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MIC सदस्य श्री हितानंद अग्रवाल जी, पार्षद नरेंद्र देवांगन जी, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह जी, कार्यक्रम के संयोजक रश्मि रंजन कश्यप जी, जिला महामंत्री श्री अजय विश्वकर्मा जी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीति स्वर्णकार जी, बालको मंडल अध्यक्ष डीलेंद्र यादव जी महामंत्री जय राठौर जी, पार्षद तरुण राठौर जी बजरंग दल के कार्यकर्ता का भाजपा के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।*1
- सुखा लहर कार्यक्रम चरोदा में 14 जनवरी को कार्यक्रम रखा गया था इसमें विधायक श्रीमान द्वारकाधीश भी पहुंचे थे और कार्यक्रम जरोसारों से मनाया गया ।।4
- कटई सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक पर 166 कट्टी गर्मी धान खपाने का जिला पंचायत सदस्य ने लगाया आरोप कार्रवाई की की मांग1
- Post by Gautam karsh1
- चकरभाटा थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय यूवती बिन बताएं घर से हुई फरार परिजनों ने चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट आज बुधवार की रात 9:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की दोपहर 15:31 बजे गुम यूवती के 50 वर्षीय पिता एवं माता ने थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की मै नगर पालिका बोदरी छेत्र का निवासी हु मेरी लड़की उम्र 22 साल का दिनांक 13/01/2026 दिन मंगलवार की दोपहर करीबन 12/00 बजे घर में बिना बताये कही चली गई है जो अभी तक वापस नहीं आयी है जिसका आसपास रिस्तेदारो में पतासाजी किया कोई पता नहीं चला जिसका हुलिया कद 4 फिट 5 इंच रंग गेहुआ, चेहरा गोल, बाल काला लम्बा भाषा-हिन्दी, छत्तीसगढी बोलती है कक्षा 09 तक पढाई की है, गुलाबी रंग का सलवार सूट व कत्था कलर का स्वेटर पहनी है अपने साथ अपना मोबाईल लेकर गयी है जो बंद बता रहा है सूचक की सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 04/2026 कायम कर पतासाजी में लिया गया गुम इसान कायमी की सूचना जरिये RM सर्व थाना चौकी प्रभारी DCRB को भेजी जाती है1
- पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने सरदा लेंजवारा धान संग्रहण केंद्र की जांच किए जाने को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र1