चकरभाटा थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय यूवती बिन बताएं घर से हुई फरार परिजनों ने चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट आज बुधवार की रात 9:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की दोपहर 15:31 बजे गुम यूवती के 50 वर्षीय पिता एवं माता ने थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की मै नगर पालिका बोदरी छेत्र का निवासी हु मेरी लड़की उम्र 22 साल का दिनांक 13/01/2026 दिन मंगलवार की दोपहर करीबन 12/00 बजे घर में बिना बताये कही चली गई है जो अभी तक वापस नहीं आयी है जिसका आसपास रिस्तेदारो में पतासाजी किया कोई पता नहीं चला जिसका हुलिया कद 4 फिट 5 इंच रंग गेहुआ, चेहरा गोल, बाल काला लम्बा भाषा-हिन्दी, छत्तीसगढी बोलती है कक्षा 09 तक पढाई की है, गुलाबी रंग का सलवार सूट व कत्था कलर का स्वेटर पहनी है अपने साथ अपना मोबाईल लेकर गयी है जो बंद बता रहा है सूचक की सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 04/2026 कायम कर पतासाजी में लिया गया गुम इसान कायमी की सूचना जरिये RM सर्व थाना चौकी प्रभारी DCRB को भेजी जाती है
चकरभाटा थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय यूवती बिन बताएं घर से हुई फरार परिजनों ने चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट आज बुधवार की रात 9:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की दोपहर 15:31 बजे गुम यूवती के 50 वर्षीय पिता एवं माता ने थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की मै नगर पालिका बोदरी छेत्र का निवासी हु मेरी लड़की उम्र 22 साल का दिनांक 13/01/2026 दिन मंगलवार की दोपहर करीबन 12/00 बजे घर में बिना बताये कही चली गई है जो अभी तक वापस नहीं आयी है जिसका आसपास रिस्तेदारो में पतासाजी किया कोई पता नहीं चला जिसका हुलिया कद 4 फिट 5 इंच रंग गेहुआ, चेहरा गोल, बाल काला लम्बा भाषा-हिन्दी, छत्तीसगढी बोलती है कक्षा 09 तक पढाई की है, गुलाबी रंग का सलवार सूट व कत्था कलर का स्वेटर पहनी है अपने साथ अपना मोबाईल लेकर गयी है जो बंद बता रहा है सूचक की सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 04/2026 कायम कर पतासाजी में लिया गया गुम इसान कायमी की सूचना जरिये RM सर्व थाना चौकी प्रभारी DCRB को भेजी जाती है
- बिल्हा के केशला के गायत्री रईसमिल मे कटस्म मिलिंग में गड़बड़ी,6.86 करोड़ रुपए का धान जब्त वाहन सहित राईस मिल को किया गया सील आज बुधवार की रात 8.21 मिनट पर पी आर ओ द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार आज बुधवार को कलेक्टर बिलासपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 14 जनवरी 2025 को जिले की गठित जॉच दल द्वारा संयुक्त रूप से विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम केसला में संचालित कटस्म मिलिंग हेतु पंजीकृत राईस मिल गायत्री फूड प्रोडक्ट की जाँच की गई। राईस मिलर द्वारा वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में 25300 क्विंटल धान का उठाव किया गया है। जाँच के समय मिल का भौतिक सत्यापन करने पर 22148 क्विंटल धान ही उपलब्ध पाया गया। इस प्रकार राईस मिलर द्वारा समिति से उठाव किये गये 3152 क्विंटल धान मिल परिसर में उपलब्ध नहीं पाया गया। मिल संचालक आयुष अग्रवाल का उपरोक्त कृत्य छत्तीसगढ़ चाँवल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन है। उपरोक्तानुसार अनियमितता पाये जाने एवं धान की रिसायकलिंग की आशंका को मद्देनजर भौतिक रूप से प्राप्त समस्त धान के स्टॉक 22148 क्विटल को जब्त किया गया तथा राईस मिल गायत्री फूड प्रोडक्ट को सील कर दी गई। जप्तशुदा धान की कीमत 6 करोड़ 86लाख 58 हजार 800 रूपये है। संयुक्त जांच टीम में जिले के सहायक खाद्य अधिकारी अजय कुमार मौर्य, खाद्य निरीक्षक आशीष दिवान, श्याम वस्त्रकार और श्रीमती ललिता शर्मा शामिल थीं। गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में मिलर्स द्वारा जिले के समितियों से धान उठाव का कार्य किया जा रहा है। उपरोक्त कार्य की निगरानी हेतु शासन द्वारा आईसीसीसी कमाण्ड सेन्टर का गठन किया गया है। जिसके तहत् धान उठाव के कार्य में लगे वाहनों को जीपीएस के माध्यम से ट्रैक किया जा रहा है। वाहन द्वारा समिति से धान उठाव करने के पश्चात् अधिक समय तक एक स्थान पर रूकने एवं वाहन की निर्धारित क्षमता से अधिक मात्रा में धान का परिवहन करने पर उपरोक्त की सूचना आईसीसीसी पोर्टल पर ऑनलाईन प्रदर्शित होने लगती है, जिसकी जॉच जिला स्तर पर स्थानीय अधिकारियों द्वारा की जाती है। समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के परिवहन एवं रख-रखाव में अनियमितता बरतने वाले मिलर्स के विरूद्ध इसी प्रकार जॉच एवं कार्यवाही जारी रहेगी।1
- Post by Sateesh Kumar Ray1
- एक वायरल वीडियो में मोबाइल की लिथियम-आयन बैटरी को परत-दर-परत खोलते हुए दिखाया गया है। क्लिप में ग्रेफाइट एनोड, कॉपर कलेक्टर और इलेक्ट्रोलाइट से भीगी सेपरेटर लेयर्स नजर आती हैं, जिन्हें छेदने पर आग लगने का खतरा होता है। इस खतरनाक “अनबॉक्सिंग” ने दिखाया कि रोज़मर्रा की टेक्नोलॉजी अंदर से कितनी संवेदनशील होती है। #viralreels #science #tech #battery #lithiumion #smartphone #techfacts #reelsinstagram #danger #donttrythis1
- प्राप्त करे ! #वायरल #ट्रेडिंग #रील्सै IP #2025 समाप्तहो है, और यह वर्ष #santrampaljimaharajkasatsang1
- 12 साल की उम्र में मां बनी मासूम दरिंदों की हैवानियत उजागर1
- पलारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ओटगन में शासन के द्वारा मिलने वाले मूलभूत सुविधा से कई सालों से गांव के महिलाए अभी तक वंचित है| पलारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ओटगन मे कई सालों से सरकार के द्वारा जो मूलभूत सुविधा मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है जिससे महिलाओं में काफी आक्रोशित नजर आया और बताया गया कि दो तीन पंचवर्षीय से महिलाओं को आवास सेप्टिक नल कनेक्शन और अधिक बिजली बिल गांव की गलियों में जर्जर रोड होने के कारण आने-जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और बताया गया कि बरसात के दिनों में रोड में पानी भर जाने से और गलियों में भी पानी भर जाने के कारण मलेरीया,डेंगु,जैसे कई प्रकार के बीमारियो से जुझना पड़ता है बरसात के दिनों में स्कूल बच्चे आने जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई बार खराब रोड होने के कारण ग्रामीण गिर चुका है और बड़े हादसा से बार-बार बचा और गांव के महिलाओं ने बताया कि दो-तीन पंचवर्षीय से सरकार के द्वारा जो मूलभूत सुविधा मिलना चाहिए वहां वह नहीं मिल पा रहा है पंचायत में कई बार नामांकन फॉर्म जमा करने के बाद भी नहीं मिल पाया और कई बार पलारी जनपद पंचायत में भी आवेदन दिया गया था फिर भी शासन प्रशासन अभी तक महिलाओं की जो मूलभूत सुविधा है वह नहीं मिल पा रहा है जिससे वह अभी तक वंचित है पंचायत और सरकार से कई बार को गोहार लगा कर थक चुका है फिर भी शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे पा रहा है जिससे महिलाओं में बहुत ही आक्रोशित नजर आया और गांव में अवैध शराब के खिलाफ पलारी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुआ और आज भी अवैध शराब भेजा जा रहा है और कलेक्ट्रेट में भी आवेदन देने गए हुए थे फिर भी आवेध शराब बंद नहीं हुआ जिसे छोटे-छोटे बच्चों में दुष्प्रभाव पड़ रहा हैं और शाम को चौक चौराहा पर नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ रहता है और गाली गलौज भी करते रहते हैं जिससे महिला बच्चे घर से बाहर निकलने में डर बना हुआ रहता है और महिलाओं ने बताया कि इनके ऊपर उचित कार्रवाई होनी चाहिए जिससे गांव के विकास और शांतिपूर्ण बना रहे अगर सरकार और शासन प्रशासन पंचायत प्रतिनिधि ध्यान नहीं देते हैं तो उनके ऊपर फिर से उचित कार्रवाई के लिए उग्र आंदोलन किया जा सकता है | महिलाओं के नाम दुलारी वर्मा रामायण चंद्राकर कौशल्या विश्वकर्मा फातिमा बाई खान प्रमिला चंद्राकर प्रमिला वर्मा यशोदा धीवार लीला चंद्राकर मीना वर्मा रजवंतीन चंद्राकर फुलेश्वरी ध्रुव दुकलहिन ध्रुव और गांव के सभी महिलाओं ने शासन प्रशासन के खिलाफ को निंदा करते हुए अपने दुख और पीड़ा को बताया |1
- नवा बिहान छत्तीसगढ़ 24 के खबर का असर, प्रशाशन ने की कार्यवाही1
- चकरभाटा थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय यूवती बिन बताएं घर से हुई फरार परिजनों ने चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट आज बुधवार की रात 9:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की दोपहर 15:31 बजे गुम यूवती के 50 वर्षीय पिता एवं माता ने थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की मै नगर पालिका बोदरी छेत्र का निवासी हु मेरी लड़की उम्र 22 साल का दिनांक 13/01/2026 दिन मंगलवार की दोपहर करीबन 12/00 बजे घर में बिना बताये कही चली गई है जो अभी तक वापस नहीं आयी है जिसका आसपास रिस्तेदारो में पतासाजी किया कोई पता नहीं चला जिसका हुलिया कद 4 फिट 5 इंच रंग गेहुआ, चेहरा गोल, बाल काला लम्बा भाषा-हिन्दी, छत्तीसगढी बोलती है कक्षा 09 तक पढाई की है, गुलाबी रंग का सलवार सूट व कत्था कलर का स्वेटर पहनी है अपने साथ अपना मोबाईल लेकर गयी है जो बंद बता रहा है सूचक की सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 04/2026 कायम कर पतासाजी में लिया गया गुम इसान कायमी की सूचना जरिये RM सर्व थाना चौकी प्रभारी DCRB को भेजी जाती है1